भारत के राष्ट्रपतियों की सूची (1947-2021)



भारतीय संघ की कार्यपालिका का प्रधान 'राष्ट्रपति' कहलाता है। यह कार्यपालिका का औपचारिक प्रधान होता है और वास्तविक कार्यकारी मंत्रिमंडल होती है। राष्ट्रपति, भारतीय गणराज्य का संवैधानिक अध्यक्ष होता है। राष्ट्रपति का कार्यकाल पद ग्रहण की तिथि से पांच वर्ष का होता है।




अबतक रहे भारत के राष्ट्रपतियों की सूची इस प्रकार है–

राष्ट्रपति जन्म / मृत्यु अवधि
राम नाथ कोविन्द 1945 25 जुलाई, 2017–पदस्थ
प्रणब मुखर्जी 1935 25 जुलाई, 2012–25 जुलाई, 2017
प्रतिभा पाटिल
1934
25 जुलाई, 2007 – 25 जुलाई, 2012
ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम 1931-2015 25 जुलाई, 2002 – 25 जुलाई, 2007
के. आर. नारायणन 1920-2005 25 जुलाई, 1997 – 25 जुलाई, 2002
शंकरदयाल शर्मा 1918-1999 25 जुलाई, 1992 – 25 जुलाई, 1997
रामास्वामी वेंकटरमण 1910-2009 25 जुलाई, 1987 – 25 जुलाई, 1992
ज्ञानी जैल सिंह 1916-1994 25 जुलाई, 1982 – 25 जुलाई, 1987
नीलम संजीव रेड्डी
1913-1996 25 जुलाई, 1977 – 25 जुलाई, 1982
बासप्पा दनप्पा जत्ती 1912-2002 11 फरवरी, 1977 – 25 जुलाई, 1977
फ़ख़रुद्दीन अली अहमद 1905-1977 24 अगस्त, 1974 – 11 फरवरी, 1977
वराहगिरि वेंकट गिरि 1894-1980
24 अगस्त, 1969 – 24 अगस्त, 1974
मुहम्मद हिदायतुल्लाह 1905-1992 20 जुलाई, 1969 – 24 अगस्त, 1969
वराहगिरि वेंकट गिरि 1894-1980 03 मई, 1969 – 20 जुलाई, 1969
ज़ाकिर हुसैन 1897-1969 13 मई, 1967 – 03 मई, 1969
डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1888-1975 13 मई, 1962 – 13 मई, 1967
डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद 1884-1963 26 जनवरी, 1950 – 13 मई, 1962