करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 हिंदी में | Current Affairs 2023 in Hindi

Daily Current Affairs in Hindi
करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 हिंदी में (Daily Current Affairs)- अगर आपको इस साल किसी भी गवर्नमेंट जॉब को क्रेक करना है। तो आपका सबसे पहला कदम होना चाहिए–करेंट अफेयर्स में अपनी स्थिति मजबूत करना। आप चाहे यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि किसी की भी तैयारी में जुटे हो, उसमें करेंट अफेयर्स से संबंधित 10 से 25 प्रश्नों का आना निश्चित है। नीचे दी क्विज के माध्यम से आप अपनी तैयारी को भलि भांति जांच सकते है।



प्रश्न 1. किस राज्य ने शिक्षा सेवा चयन आयोग स्थापित करने की घोषणा की है?
  • (A) ओडिशा
  • (B) कर्नाटक
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) बिहार
प्रश्न 2. नया 'ऑफेक-13' जासूसी सैटेलाइट किस देश ने अंतरिक्ष में लांच किया है?
  • (A) चीन
  • (B) फ्रांस
  • (C) इजराइल
  • (D) स्पेन
प्रश्न 3. किस राज्य के मिर्ची चावल को GI टैग मिला है?
  • (A) असम
  • (B) बिहार
  • (C) मेघालय
  • (D) नागालैंड
प्रश्न 4. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है?
  • (A) 03 अप्रैल
  • (B) 05 अप्रैल
  • (C) 04 अप्रैल
  • (D) 07 अप्रैल
प्रश्न 5. FICCI महिला संगठन की 40वीं अध्यक्ष का पदभार किसने संभाला है?
  • (A) नंदिनी दास
  • (B) प्रमिला सिन्हा
  • (C) सुधा शिवकुमार
  • (D) कविता शर्मा
प्रश्न 6. गर्मी को मात देने के लिए 'कूल रूफ' पॉलिसी किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
  • (A) तेलंगाना
  • (B) राजस्थान
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) कर्नाटक
प्रश्न 7. किस राज्य की विश्व प्रसिद्ध 'बसोहली पेंटिंग' को GI टैग मिला है?
  • (A) ओडिशा
  • (B) कर्नाटक
  • (C) जम्मू कश्मीर
  • (D) राजस्थान
प्रश्न 8. पहले रक्षा सहयोग समझौते पर भारत और किस देश ने हस्ताक्षर किये हैं?
  • (A) ताजिकिस्तान
  • (B) रोमानिया
  • (C) अफगानिस्तान
  • (D) भूटान
प्रश्न 9. अनुमानित TB मामलों के लिए खुद का मॉडल विकसित करने वाला दुनियां का पहला देश कौनसा बना है?
  • (A) भारत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) भूटान
प्रश्न 10. अंतर्राष्ट्रीय खान जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
  • (A) 02 अप्रैल
  • (B) 04 अप्रैल
  • (C) 03 अप्रैल
  • (D) 08 अप्रैल
प्रश्न 11. 2023 के लिए TIME 100 रीडर पोल का विजेता किसे चुना गया है?
  • (A) अक्षय कुमार
  • (B) रणवीर सिंह
  • (C) शाहरुख़ खान
  • (D) अमिताभ बच्चन
प्रश्न 12. वर्ष 2023 में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'कवच' कहां आयोजित किया गया है?
  • (A) अंडमान & निकोबार
  • (B) राजस्थान
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 13. भगवान हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया गया?
  • (A) असम
  • (B) गुजरात
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) उत्तराखंड
प्रश्न 14. 'राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया' के नये अध्यक्ष कौन बने है?
  • (A) प्रतीक मित्तल
  • (B) विमल कपूर
  • (C) कलिकेश नारायण
  • (D) संजय शर्मा
प्रश्न 15. किस राज्य सरकार ने पहली महिला सहकारी निधि 'महिला निधि' शुरू की है?
  • (A) ओडिशा
  • (B) राजस्थान
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) उत्तराखंड

Post a Comment

0 Comments