डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ 2023 (Daily Current Affairs)- अगर आप किसी भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है। तो उसमें सबसे पहला कदम करेंट अफेयर्स में अपनी स्थिति मजबूत करना है। आप चाहे यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि किसी की भी तैयारी में जुटे हो, करेंट अफेयर्स के 10 से 25 प्रश्नों का आना निश्चित होता है। इसलिए इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।
प्रश्न 1. कौन से शहर में भिखारी मुक्त पहल की शुरूआत की गयी है?
- (A) नागपुर
- (B) बेंगलुरु
- (C) नई दिल्ली
- (D) जयपुर
प्रश्न 2. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के नए MD & CEO कौन नियुक्त किये गये हैं?
- (A) बी. गोपकुमार
- (B) तेजपाल मेहता
- (C) रोहित जावा
- (D) हर्ष शर्मा
प्रश्न 3. किस राज्य को देश का पहला 'इलेक्ट्रिक तीर्थयात्रा गलियारा' मिलेगा?
- (A) ओडिशा
- (B) उत्तराखंड
- (C) राजस्थान
- (D) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 4. 19वीं BIMSTEC मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की गयी?
- (A) भारत
- (B) थाईलैंड
- (C) बांग्लादेश
- (D) सिंगापुर
प्रश्न 5. कौनसा राज्य चौथी 'महिला नीति' को पेश करेगा?
- (A) बिहार
- (B) मेघालय
- (C) महाराष्ट्र
- (D) तमिलनाडु
प्रश्न 6. किस राज्य ने सबसे बड़े हस्तलिखित नोट्स का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
- (A) केरल
- (B) त्रिपुरा
- (C) असम
- (D) बिहार
प्रश्न 7. EME इकाई की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनीं हैं?
- (A) रश्मि शुक्ला
- (B) गीता राणा
- (C) शिवांगी सिंह
- (D) वैष्णवी शर्मा
प्रश्न 8. किस देश ने International Big Cat Alliance बनाने का प्रस्ताव दिया है?
- (A) भारत
- (B) चीन
- (C) जापान
- (D) ईरान
प्रश्न 9. एक्सिस म्यूचुअल फंड का नया MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है?
- (A) शालिजा धामी
- (B) तेजल मेहता
- (C) बी. गोपकुमार
- (D) ओ. पी. शर्मा
प्रश्न 10. भारत का पहला कौनसा राज्य ऑर्गनाइज्ड लीकोरिस (मुलेठी) की खेती करने वाला
बना है?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) हिमाचल प्रदेश
- (C) राजस्थान
- (D) पश्चिम बंगाल
प्रश्न 11. CISF का 54वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है?
- (A) 08 मार्च
- (B) 10 मार्च
- (C) 09 मार्च
- (D) 07 मार्च
प्रश्न 12. 'नेपाल' के नए राष्ट्रपति कौन चुने बने हैं?
- (A) कुशल प्रताप
- (B) समय बहादुर
- (C) रामचंद्र पौंडेला
- (D) तेजल मेहता
प्रश्न 13. भारत के लिए सबसे कम गेंद में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
- (A) जसप्रीत बुमराह
- (B) भुवनेश्वर कुमार
- (C) अक्षर पटेल
- (D) चेतेश्वर पुजारा
प्रश्न 14. टेक महिंद्रा ने किसे MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है?
- (A) शैलेश पाठक
- (B) मोहित जोशी
- (C) राजेश मल्होत्रा
- (D) संजय शर्मा
प्रश्न 15. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कहाँ खुला जायेगा?
- (A) असम
- (B) उत्तराखंड
- (C) जम्मू कश्मीर
- (D) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 16. किस लेखक के उपन्यास पागलखाना को 'व्यास सम्मान 2022' के लिए चुना गया है?
- (A) गौतम बोरा
- (B) डॉ ज्ञान चतुर्वेदी
- (C) साहिल सेठ
- (D) शैलेश पाठक
प्रश्न 17. सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन 20 (SAI20) की पहली बैठक कहाँ शुरू हुयी है?
- (A) मुंबई
- (B) कोलकाता
- (C) गुवाहाटी
- (D) जयपुर
प्रश्न 18. केंद्रीय मंत्री नितिन गणकरी ने कहाँ मेथनॉल से चलने वाली बसों का अनावरण किया?
- (A) मुंबई
- (B) बेंगलुरु
- (C) अहमदाबाद
- (D) जयपुर
प्रश्न 19. किस IIT के वैज्ञानिकों ने नए जीवाणुरोधी अणु IITR00693 की खोज की है?
- (A) IIT दिल्ली
- (B) IIT रूडकी
- (C) IIT कानपुर
- (D) IIT चेन्नई
प्रश्न 20. प्रधानमंत्री मोदी ने दुनियां के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन कहाँ किया है?
- (A) गुजरात
- (B) मेघालय
- (C) कर्नाटक
- (D) तमिलनाडु
0 Comments