करेंट अफेयर्स 30 अगस्त 2022 हिंदी में | 30 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi

daily current affairs 30 august 2022
30 अगस्त 2022 के करेंट अफेयर्स हिंदी में (30 August 2022 Current Events in Hindi) : दोस्तों, हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए 30 अगस्त 2022 से जुड़े सभी करेंट अफेयर्स के सवालों को लेकर आये है। ये सभी Current Affairs एकदिवसीय परीक्षाओं के अलावा SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, IBPS PO के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते है।




30 August 2022 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

प्रश्न 1. प्रतिवर्ष 'परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस' का आयोजन कब किया जाता है?
(A) 28 अगस्त
(B) 29 अगस्त
(C) 30 अगस्त
(D) 31 अगस्त
Ans : (B) 29 अगस्त

प्रश्न 2. हाल ही में खबरों में रहीं लिंथोई चनंबम किस खेल से जुड़ी हैं?
(A) जूडो
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
Ans : (A) जूडो

प्रश्न 3. 30 अगस्त से 08 सितंबर, 2022 तक किस राज्य में ओणम त्योहार मनाया जाएगा?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) गोवा
(D) केरल
Ans : (D) केरल

प्रश्न 4. चर्चा में रहा 'स्वार्म' क्या है?
(A) ड्रोन प्रणाली
(B) युद्धक टैंक
(C) एयरक्राप्ट
(D) पनडुब्बी
Ans : (A) ड्रोन प्रणाली

प्रश्न 5. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किस शहर में 300 मीटर लंबे अटल ब्रिज का उद्घाटन किया है?
(A) राजकोट
(B) वडोदरा
(C) सूरत
(D) अहमदाबाद
Ans : (D) अहमदाबाद

प्रश्न 6. हाल ही में कहां पर मध्य भारत के पहले टॉय क्लस्टर का शिलान्यास किया गया है?
(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) इंदौर
(D) जयपुर
Ans : (C) इंदौर

प्रश्न 7. 28 अगस्त, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर कौन बनें है?
(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) के.एल. राहुल
(D) हार्दिक पाड्या
Ans : (A) विराट कोहली

प्रश्न 8. हाल ही में किस देश ने दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर का अपना ही रिकार्ड तोड़ा है?
(A) आइसलैंड
(B) कनाडा
(C) उत्तर कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
Ans : (D) दक्षिण कोरिया



प्रश्न 9. भारत का पहला 3D मुद्रित डाकघर कहां बनाया जा रहा है?
(A) राँची
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद
Ans : (C) बेंगलुरु

प्रश्न 10. हाल ही में किसे यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) के वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है?
(A) करीम बेंजेमा
(B) ब्रायन गिल
(C) लुका मोड्रिक
(D) हैरी केन
Ans : (A) करीम बेंजेमा

प्रश्न 11. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 26 अगस्त
(B) 25 अगस्त
(C) 29 अगस्त
(D) 31 अगस्त
Ans : (C) 29 अगस्त

प्रश्न 12. तटीय स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए किस नई वेबसाइट की शुरुआत की गयी है?
(A) स्वच्छ सागर
(B) स्वच्छ भारत
(C) स्वच्छ जल
(D) स्वच्छ नदी
Ans : (A) स्वच्छ सागर

प्रश्न 13. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में भारत के पहले भूकंप स्मारक का उद्घाटन किया है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश
Ans : (B) गुजरात

प्रश्न 14. भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?
(A) विनीत सरन
(B) श्रीपति रवींद्र भट
(C) धनंजय वाई. चंद्रचूड़
(D) उदय उमेश ललित
Ans : (D) उदय उमेश ललित

प्रश्न 15. BWF विश्व चैंपियनशिप 2022 का पुरुष और महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(A) केंटो मोमोटा और नोज़ोमी ओकुहारा
(B) विक्टर एक्सेलसन और अकाने यामागुचि
(C) ली ज़ी जिया और ताई त्ज़ु-यिंग
(D) ली चोंग वेई और चेन युफेई
Ans : (B) विक्टर एक्सेलसन और अकाने यामागुचि

प्रश्न 16. किस केन्द्रीय मंत्री ने "साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार" (Science Behind Suryanamaskar) नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अनुप्रिया पटेल
(C) अमित शाह
(D) डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई
Ans : (D) डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई

प्रश्न 17. गुजरात के किस शहर में 300 मीटर लंबे अटल ब्रिज का उद्घाटन किया गया है?
(A) अहमदाबाद
(B) सूरत
(C) वडोदरा
(D) राजकोट
Ans : (A) अहमदाबाद
दोस्तों, करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने का पहला कदम है, इसी के कारण Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही बढ़ चुका है। हर दिन के करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए हम अपनी वेबसाइट https://www.allexamgurublog.com पर Free में Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs, Yearly Current Affairs डालते है। जिसकी Current Affairs PDF भी आप लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अगर आप हमारे Telegram Group से जुड़ना चाहते है, तो नीचे दिये बटन पर क्लिक करके जुड़ सकते है।


30 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF | Daily Current Affairs in Hindi 30 August 2022 | 30 August 2022 करंट अफेयर्स | Daily Current Affairs Quiz 30 August 2022 | Today Current Affairs 30 August 2022 | Current Affairs India 30 August 2022 | Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Questions PDF | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2022

Post a Comment

0 Comments