100+ खेल से संबंधित अक्सर पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न | Sports GK Questions Answers in Hindi

sports gk questions answer in hindi

खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Sports GK Questions and Answers in Hindi) - दोस्तों, अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या इंटरव्यू में भाग लेने जा रहे है तो यह Sports General Knowledge Questions Answer की पोस्ट आपके लिए ही हैं। क्‍योंकि सभी सामान्य ज्ञान के पेपर में Sports GK के प्रश्न पूछे जाते है। Sports Current Affairs 2022 या फिर Sports Static GK पर 1 से 5 सवाल जरूर पेपर में आते है। इसलिए अगर आप पहली बार में ही सफलता चाहते है, तो अभी इन 100 Important Sport GK Question and Answer को पढ़ डाले–



Sports GK Questions with Answers in Hindi (स्पोर्ट्स- खेल कूद के प्रश्नोतर)
1. लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है? [MPPSC 2009]
(A) नई दिल्ली में
(B) चेन्नई में
(C) हैदराबाद में
(D) मुंबई में

2. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है? [RRB NTPC 2016]
(A) वाटर पोलो
(B) रग्बी
(C) पोलो
(D) बेसबॉल

3. भारत का राष्ट्रीय खेल किसे माना जाता है? [RRB NTPC 2016]
(A) फील्ड हॉकी ✔
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) कबड्डी

4. ऐशबाग स्टेडियम किस शहर में स्थित है? [MPPSC 2015]
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

5. टेनिस में ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं? [SSC 2017]
(A) लिएण्डर पेस
(B) महेश भूपति
(C) रमेश कृष्णन
(D) आनंद अमृतराज

6. श्रीलंका का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है? [SSC 2019]
(A) तैराकी
(B) बॉलीबॉल
(C) क्रिकेट
(D) बास्केटबॉल

7. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है? [SSC 2017]
(A) पी.टी. ऊषा
(B) अंजू बॉबी जॉर्ज
(C) अंजलि भागवत
(D) कर्णम मल्लेश्वरी

8. वह पहला भारतीय खिलाड़ी कौन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच हैट्रिक की? [SSC 2001]
(A) कपिल देव
(B) जशू पटेल
(C) हरभजन सिंह
(D) वी.एस. चन्द्रशेखर

9. 'टेबल टेनिस' किस देश का राष्ट्रीय खेल है? [RRB NTPC 2016]
(A) स्कॉटलैंड
(B) रूस
(C) चीन
(D) ऑस्ट्रेलिया

10. 'बेटन कप' किस खेल से सम्बद्ध है? [SSC 2016]
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) वॉलीबॉल

11. हॉकी इंडिया लीग का प्रारंभ वर्ष क्या है? [MPPSC 2014]
(A) 2010 ई.
(B) 2011 ई.
(C) 2012 ई.
(D) 2013 ई.

12. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का मुख्यालय कहां स्थित है? [SSC 2020]
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली

13. IAAF का मुख्यालय कहां स्थित है? [MPPSC 2019]
(A) स्विट्जरलैंड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) जर्मनी
(D) मोनेको

14. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली सबसे अधिक आयु की भारतीय महिला है? [SSC 2011]
(A) बछेंद्री पाल
(B) प्रेमलता अग्रवाल
(C) प्रभा कुमारी
(D) टीना मेना

15. किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम की उपाधि सर्वाधिक बार जीती है? [SSC 2013]
(A) सेरेना विलियम्स
(B) वीनस विलियम्स
(C) स्टेफी ग्राफ
(D) मार्गेट कोर्ट



16. डिकथलॉन क्या है? [MPPSC 1999]
(A) 10 किमी रेस
(B) 10 आइटम की प्रतियोगिता
(C) मैराथन दौड़ का एक अंग
(D) लैक्रॉस खेल

17. 1975 के स्वर्ण पदक विजेता विश्वकप हॉकी के भारतीय टीम के कप्तान कौन थे? [CgPSC 2012]
(A) अमन सिंह
(B) अजीत पाल सिंह
(C) रूप सिंह
(D) संदीप सिंह

18. 'दक्षिण एशियाई खेल परिषद्' (SASC) का गठन किस वर्ष में हुआ था? [RRB 2018]
(A) 1989 ई.
(B) 1979 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1983 ई.

19. किस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लिये हैं? [SSC 2013]
(A) वसीम अकरम
(B) कपिल देव
(C) ग्लेन मैकग्राथ जी
(D) मैल्कोम मार्शल

20. खो-खो खेल में कितने खिलाड़ी एक टीम में होते हैं? [MPPSC 2014; RRB NTPC 2016; SSC 2019]
(A) 11
(B) 17
(C) 12
(D) 9

यह भी पढ़ें: क्रिकेट सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

21. वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है? [SSC 2008]
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

22. एक पोलो टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? [MPPSC 2015; RRB NTPC 2016]
(A) 4
(B) 7
(C) 8
(D) 6

23. बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है? [SSC 2015]
(A) 9
(B) 11
(C) 15
(D) 7

24. वालीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है? [RRB NTPC 2016]
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

25. 'संतोष ट्रॉफी' का संबंध किस खेल से है? [SSC 2011, 2013, 2016, BJPSC 2013]
(A) हॉकी
(B) बैडमिंटन
(C) फुटबॉल
(D) टेबल टेनिस

26. कितने खिलाड़ी एक टीम से मैदान पर क्रमशः खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल व बास्केटबॉल में खेलते हैं? [MPPSC 2012]
(A) 7, 9, 5, 6
(B) 5, 6, 7, 9
(C) 9, 7, 6, 5
(D) 7, 5, 6, 9

27. भारत के किस राज्य ने 'मलखंब' को अपना राज्य खेल घोषित किया है? [RAS/RTS 2013]
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) कर्नाटक

28. 'हाथी मैराथन' किस शहर में आयोजित होता है? [SSC 2013]
(A) त्रिचूर
(B) गंगटोक
(C) कोहिमा
(D) मंगलूर

29. दो ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के मध्य कितने वर्षों का अंतर होता है? [SSC 2013]
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

30. 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन किस शहर में होगा? [MPPSC 2019]
(A) एमस्टरडम
(B) टोकियो
(C) पेरिस
(D) लॉस एंजिल्स

31. इनमें से कौन-सा खेल ओलंपिक में सम्मिलित नहीं है? [MPPSC 2014]
(A) स्कीइंग
(B) साइक्लिग
(C) क्रिकेट
(D) तीरंदाजी

32. व्यक्तिगत ट्रैक मुकाबले में ओलंपिक फाइनल तक पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी? [SSC 2015]
(A) शाइनी अब्राहम
(B) आरती साहा
(C) एम. डी. बालसम्मा
(D) पी. टी. ऊषा

33. ओलंपिक रिंग में कौन-सा रंग नहीं होता है? [SSC 2019]
(A) गुलाबी
(B) हरा
(C) नीला
(D) लाल

34. फुटबॉल टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? [SSC 2017]
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 11

35. फाइनलेग, गली और मिड विकेट किस खेल से संबंधित है? [SSC 2019]
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) वॉलीबॉल
(D) हॉकी

36. किस खेल का सामान्यतः सबसे कम खेल समय होता है? [SSC 2016]
(A) कबड्डी
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) क्रिकेट

37. स्वतंत्र भारत ने हॉकी के खेल में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण किस वर्ष जीता था? [SSC 2019]
(A) 1960
(B) 1952
(C) 1948
(D) 1956

38. ओलंपिक चिह्न में कितने वृत्त या गोले होते हैं? [IB 2015]
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 5

39. पहला राष्ट्रमंडल खेल कब और कहां हुए थे? [CgPSC 2012]
(A) हेमिल्टन, 1930
(B) ऑस्ट्रेलिया, 1934
(C) भारत, 1935
(D) पाकिस्तान, 1940

40. 1930 में पहली बार राष्ट्रमंडल खेल कहां आयोजित किये गये थे? [SSC 2013]
(A) लंदन
(B) कनाडा
(C) ब्राजील
(D) पाकिस्तान

41. किस खिलाड़ी को ‘हॉकी का जादूगर' कहा जाता है? [ESIC 2016]
(A) असलम शेर खां को
(B) मेजर ध्यानचंद को
(C) बलवीर सिंह को
(D) रूप सिंह को

42. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' कौन कहलाता है? [SSC 2014]
(A) राहुल द्रविड़
(B) इमरान खान
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) शोएब अख्तर

43. मिल्खा सिंह को और किस नाम से भी जाना जाता है? [RRB NTPC 2016]
(A) द फ्लाईंग सिख
(B) द रन्निंग सिख
(C) जैम ऑफ द सिख
(D) द रन्निंग किंग

44. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को किस दूसरे नाम से भी पुकारा जाता है? [RRB 2019]
(A) पॉन्टर
(B) पन्टर
(C) रिक्सटर
(D) पांट्स

45. डॉल्फिन किक' शब्द किस खेल से संबंधित है? [SSC 2019]
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) तैराकी
(D) रग्बी

46. 'नोवाक जोकोविच' किस देश से हैं? [CDS 2014]
(A) सर्बिया ✔
(B) स्पेन
(C) स्विट्जरलैंड
(D) इंग्लैंड

47. शतरंज के खिलाड़ी अलेक्सी शिरोव किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं? [IAS 2001]
(A) अल्बानिया
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) स्पेन

48. प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश से संबंधित हैं? [IAS 2004]
(A) फिजी
(B) मॉरिशस
(C) मलेशिया
(D) केन्या

49. दुनिया के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी राफेल नडाल किस यूरोपीय देश से हैं? [SSC 2019]
(A) सर्बिया
(B) ऑस्ट्रिया
(C) स्विट्जरलैंड
(D) स्पेन

50. प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना किस देश से है? [RAS/RTS 2010]
(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राजील
(C) स्पेन
(D) इटली



 51. 'ब्लैक पर्ल' किस खेल से संबंधित है? [MPPSC 2014]
(A) गोल्फ
(B) स्नूकर
(C) फुटबॉल
(D) घुड़दौड़

52. विलियम्स बहनें किस खेल के लिए जानी जाती है? [SSC 2013]
(A) बैडमिंटन
(B) टेबल टेनिस
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल

53. डेविड वार्नर किस देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं? [SSC 2017]
(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) श्रीलंका

54. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2008]
(A) अभिनव बिंद्रा - निशानेबाजी
(B) माइकल फेलप्स - तैराकी
(C) मारिया शारापोवा – बैडमिंटन
(D) मोहम्मद आसिफ - क्रिकेट

55. परिमार्जन नेगी ने कौन-से खेल में विशिष्टता दिखायी है? [IAS 2007]
(A) विलियर्ड्स
(B) तैराकी
(C) शतरंज
(D) भारोत्तोलन

56. बोम्याला देवी किस खेल से जुड़ी है? [SSC 2017]
(A) कबड्डी
(B) तीरंदाजी
(C) 400 m दौड़
(D) गोला फेंक

57. उत्कृष्ट एथलीट नीरज चोपड़ा किस खेल में कुशल खिलाड़ी हैं? [CDS 2018]
(A) तार गोला फेंक
(B) भाला फेंका
(C) गोला फेंक
(D) चक्का फेंक

58. किस खेल को ओलंपिक में शामिल नहीं किया गया है? [RRB 2005]
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) तैराकी
(D) वॉलीबॉल

59. एशियन गेम्स की मेजबानी करने वाला पहला देश कौन था? [SSC 2014]
(A) कोरिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन

60. दिब्येन्दु बरूआ किस खेल से संबंधित हैं? [SSC 2019]
(A) शतरंज
(B) हॉकी
(C) स्नूकर
(D) टेनिस

61. ज्योति रंधावा किस खेल से संबंधित हैं? [MPPSC 2004; Bihar BEd. 2019]
(A) गोल्फ
(B) बैडमिंटन
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल

62. रोहन बोपन्ना और जीवन नीदानचीजिया किस खेल से संबंधित हैं? [BSSC 2018]
(A) कबड्डी
(B) बॉक्सिंग
(C) टेनिस
(D) शूटिंग

63. अर्जुन अटवाल किस खेल से संबंधित है? [RRB 2005]
(A) बिलियर्ड्स
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) गोल्फ

64. लिएंडर पेस के पिता किस खेल के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम ने सदस्य रहे हैं? [SSC 2020]
(A) हॉकी
(B) बास्केटबॉल
(C) टेनिस
(D) बैडमिंटन

65. लिम्बा राम किस खेल से संबंधित हैं? [RRB 2018]
(A) कुश्ती
(B) एथलेटिक्स
(C) तीरंदाजी
(D) मुक्केबाजी

66. महेश भूपति किस खेल से संबंधित है? [RRB 2019]
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस

67. इनमें से क्या एक टीम आयोजन नहीं है? [JSS 2015]
(A) वॉलीबॉल
(B) कबड्डी
(C) शतरंज
(D) फुटबॉल

68. नरेंद्र हिरवानी ने किस टीम के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में 16 विकेट लिए थे? [MPPSC 2015]
(A) इंग्लैंड
(B) वेस्टइंडीज
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश

69. बुला चौधरी किस खेल विधा में सुविख्यात है? [UPPCS 2011]
(A) तैराकी
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) तीरंदाजी

यह भी जानिये : किस खेल में कुल कितने खिलाड़ी होते हैं?

70. ध्यानचंद किस खेल से जुड़े थे? [SSC 2017]
(A) कबड्डी
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल

71. विजेन्दर सिंह किस खेल से संबंधित है? [MPPSC 2009]
(A) क्रिकेट से
(B) कबड्डी से
(C) बॉक्सिंग से
(D) हॉकी से

72. किस खेल में सुमन बाला ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है? [MPPSC 2009]
(A) महिला क्रिकेट
(B) महिला हॉकी
(C) शॉट पुट
(D) शतरंज

73. सेरेना विलियम्स किस खेल की शीर्ष स्तर की महिला खिलाड़ी है? [SSC 2010]
(A) बैडमिंटन से
(B) शूटिंग से
(C) टेनिस से
(D) शतरंज से

74. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है? [SSC 2016]
(A) सानिया मिर्जा - टेनिस
(B) साइना नेहवाल - बैडमिंटन
(C) झूलन गोस्वामी – क्रिकेट
(D) जीव मिल्खा सिंह – शतरंज

75. शिव थापा किस खेल से संबंधित है? [SSC 2017]
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) जिम्नास्टिक
(D) तैराकी

76. एस. वी. सुनील किस खेल से संबंधित हैं? [RRB 2018]
(A) बैडमिन्टन
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) टेबल टेनिस

77. जसपाल राणा किस खेल से सम्बद्ध नाम है? [SSC 2015]
(A) भारोत्तोलन
(B) तीरंदाजी
(C) मुक्केबाजी
(D) निशानेबाजी

78. गीत सेठी किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं? [SSC 2016]
(A) बिलियर्ड्स
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) शतरंज

79. आधिकारिक तौर पर गोवा का राजकीय खेल कौन-सा है? [SSC 2019]
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) कबड्डी
(D) हॉकी

80. टाइगर वुड किस खेल से संबंधित है? [BSSC 2017; SSC 2017]
(A) गोल्फ
(B) हॉकी
(C) पोलो
(D) बैडमिंटन

81. सायना नेहवाल किस खेल से जुड़ी है? [BSSC 2017; SSC 2017]
(A) तीरंदाजी
(B) टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) कश्तीमा

82. हिना सिद्धू किस खेल से संबंध रखती है? [CDS 2014; SSC 2017]
(A) निशानेबाजी
(B) तीरंदाजी
(C) भारोत्तोलन
(D) मुक्केबाजी

83. पंकज आडवाणी का नाम किस खेल से जुड़ा है? [SSC 2016]
(A) बिलियर्ड्स
(B) बॉक्सिग
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिंटन

84. निम्नलिखित में से किसका मेल सही नहीं है? [SSC 2016]
(A) सानिया मिर्जा - टेनिस
(B) साइना नेहवाल - बैडमिंटन
(C) मैरी कॉम - बॉक्सिंग
(D) पंकज आडवाणी - कुश्ती

85. तानिया सचदेव ने किस खेल में प्रसिद्धि प्राप्त की है? [SSC 2017]
(A) शतरंज
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) तैराकी

86. खुशबीर कौर किस खेल से संबंधित है? [RRB 2018]
(A) क्रिकेट
(B) टेबल टेनिस
(C) बास्केटबॉल
(D) एथलेटिक्स

87. भारतीय खिलाड़ी गगन नारंग किस खेल से सम्बद्ध है? [RRB NTPC 2016]
(A) तीरंदाजी
(B) एयर राइफल शूटिंग
(C) कुश्ती
(D) बैडमिंटन

88. पी.वी. सिंधु का नाम किस खेल से जुड़ा है? [SSC 2016]
(A) शूटिंग
(B) मुक्केबाजी
(C) तैराकी
(D) बैडमिंटन

89. क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप कितनी होती है? [RRB 2004]
(A) 8 फुट
(B) 4 फुट
(C) 6 फुट
(D) 2 फुट

90. पैरा एथलीट दीपा मलिक किस खेल से संबंधित है? [UPPCS 2019]
(A) बैडमिंटन
(B) डिस्कस थ्रो
(C) गोला फेंक
(D) भारोत्तोलन

91. हॉकी में पेनाल्टी स्ट्रोक कितनी दूरी से मारा जाता है? [MPPSC 1999]
(A) 8 गज
(B) 10 गज
(C) 11 गज
(D) 12 गज

92. निम्न में से कौन-सा जोड़ा गलत है? [SSC 2014]
(A) व्यायाम – ट्रेक
(B) बेसबॉल – कोर्ट
(C) गोल्फ – कोर्स
(D) कुश्ती -अखाड़ा

93. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है? [MPPSC 2014]
(A) 159.9 ग्राम से 163 ग्राम
(B) 149.9 ग्राम से 153 ग्राम
(C) 169.9 ग्राम से 174 ग्राम
(D) 139.9 ग्राम से 143 ग्राम

94. 'वेलोड्रोम' किस खेल से संबंधित है? [JPSC 2016]
(A) टेनिस
(B) तलवारबाजी
(C) मुक्केबाजी
(D) साइक्लिग

95. शतरंज के एक बोर्ड में कितने वर्ग/खाने होते हैं? [MPPSC 2014]
(A) 54
(B) 64
(C) 56
(D) 72

96. बैंडमिंटन के कॉर्क का वजन कितना होता है? [RRB 2005]
(A) 4.74 से 5.51 ग्राम
(B) 4.74 से 6.51 ग्राम
(C) 7.47 से 8.51 ग्राप
(D) इनमें से कोई नहीं

97. पूर्ण आकार के गोल्फ के मैदान में कितनी संख्या में होल्स (Holes) होते हैं? [RRB 2004]
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 18

98. कर्णम मल्लेश्वरी किस खेल से संबंधित है? [RRB NTPC 2016]
(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) एथलेटिक्स
(D) भारोत्तोलन

99. कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम का संबंध किस खेल से है? [MPPSC 2019]
(A) वॉलीबॉल
(B) क्रिकेट
(C) एथलेटिक्स
(D) हॉकी

100. कीनन स्टेडियम किस शहर में अवस्थित है? [BSSC 2015]
(A) कटक
(B) रायपुर
(C) कोलकाता
(D) जमशेदपुर

Post a Comment

0 Comments