भक्ति काल के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न MCQ | Bhakti Kaal Ke Question Answer

Bhakti Kaal MCQ Questions Answers in Hindi

भक्ति काल के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Devotional Paths to Divine Question Answer) :
भक्ति आंदोलन की दार्शनिक अवधारणा का प्रतिपादन उपनिषदों में किया गया है। यह आंदोलन हिंदुओं का सुधारवादी आंदोलन था। इसमें ईश्वर के प्रति असीम भक्ति, ईश्वर की एकता, विश्वबंधुत्व, सभी धर्मों की समानता पर बल दिया गया था। इस आंदोलन के प्रवर्तक कर्मकांड और आडंबरों के विरोधी थे, परंतु संन्यास लेने के पक्ष में नहीं थे। भक्ति मार्ग के संतों ने बुद्ध तथा महावीर की भांति जन-भाषा का प्रयोग किया, जिसके परिणामस्वरूप इस आंदोलन का व्यापक प्रचार हुआ।





भक्ति काल के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न का संग्रह यहां दिया गया है। जो केंद्र व राज्य सरकार की सभी आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगें। पिछली परीक्षाओं में पूछे प्रश्नों के साथ ही पूछे जा सकने वाले प्रश्नों को भी यहां दिया गया है। इसलिए सभी प्रश्नों का ध्यान से पढ़कर रट डाले।


Bhakti Kaal MCQ Questions Answers in Hindi

1. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे? [UPSC 2006]
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर ✔
(D) औरंगजेब

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है? [UPSC 2004, JPSC 2010]
(A) शंकराचार्य - रामानुज - चैतन्य ✔
(B) रामानुज - शंकराचार्य - चैतन्य
(C) रामानुज - चैतन्य - शंकराचार्य
(D) शंकराचार्य - चैतन्य - रामानुज

3. सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता कौनसी थी? [47वीं BPSC 2005]
(A) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त समझते थे। ✔
(B) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा।
(C) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए।
(D) मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए।

4. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किसके द्वारा किया गया? [UPPCS 2003]
(A) आलवार-नयनार संतों द्वारा ✔
(B) सूफी-संतों द्वारा
(C) सूरदास द्वारा
(D) तुलसीदास द्वारा

5. रामानुज के अनुयायियों को क्या कहा जाता है? [UPPCS 1999]
(A) शैव
(B) वैष्णव ✔
(C) अद्वैतवाद
(D) अवधूत

6. आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म कहां हुआ था? [UPPCS 1999]
(A) कश्मीर में
(B) पश्चिमी बंगाल में
(C) आन्ध्र प्रदेश में
(D) केरल में ✔

7. 'बीजक' का रचयिता कौन है? [MPPSC 2000]
(A) सूरदास
(B) कबीर ✔
(C) रैदास
(D) पीपा

8. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई कौन थी? [RAS/RTS 2003]
(A) एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया
(B) गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ
(C) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री
(D) एक राजपूत शासक की पत्नी ✔

9. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम क्या था? [RAS/RTS 1998]
(A) राणा रतन सिंह
(B) राजकुमार भोजराज ✔
(C) राणा उदय सिंह
(D) राणा सांगा

10. बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य क्या था? [RAS/RTS 1992]
(A) अहिंसा व्रत का पालन
(B) निर्वाण के लिए तपस्या
(C) संसार दुखपूर्ण है ✔
(D) सत्य बोलना

यह भी पढ़े: टॉप 100 जीके प्रश्नोत्तरी सभी परीक्षाओं के लिए

11. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया? [UPSC 2002]
(A) दादू
(B) कबीर
(C) रामानंद ✔
(D) तुलसीदास

12. भक्ति आंदोलन का प्रस्तावक कौन नहीं था? [UPSC 2010]
(A) नागार्जुन ✔
(B) तुकाराम
(C) त्यागराज
(D) वल्लभाचार्य

13. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था? [SSC 2002]
(A) संत तुकाराम
(B) संत ज्ञानेश्वर ✔
(C) समर्थ गुरु रामदास
(D) चैतन्य महाप्रभु

14. कबीर के गुरु कौन थे? [SSC 1999; RRB TC 2005; UPPCS 2004]
(A) रामानुज
(B) रामानंद ✔
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव

15. संत कबीर का जन्म कहां हुआ था? [SSC 2002]
(A) दिल्ली
(B) मगहर / वाराणसी ✔
(C) मथुरा
(D) हैदराबाद




16. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे? [RRB ASM/GG 2005]
(A) श्री संप्रदाय
(B) वारकरी संप्रदाय
(C) गौड़ीय संप्रदाय ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

17. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की? [RRB ASM/GG 2005]
(A) चैतन्य ने
(B) नानक ने
(C) सूरदास ने ✔
(D) वल्लभाचार्य ने

18. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया? [RRB ASM/GG 2004]
(A) शंकरदेव
(B) चंडी दास
(C) ज्ञानदेव
(D) चैतन्य महाप्रभु ✔

19. रामानुजाचार्य को होयसल वंश के जैन धर्मावलंबी शासक विट्टिग को वैष्णव धर्मावलंबी बनाने में सफलता मिली। विट्टिग ने अपना नाम बदलकर क्या रखा?
(A) विष्णुवर्धन ✔
(B) विष्णुस्वामी
(C) रामास्वामी
(D) विट्ठलस्वामी

20. किसने भक्ति के क्षेत्र में 'शूद्रों' को भगवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका?
(A) रामानुजाचार्य ✔
(B) वल्लभाचार्य
(C) चैतन्य महाप्रभु
(D) मध्वाचार्य

21. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे? [RRB ASM/GG 2004]
(A) रामानुज
(B) शंकराचार्य ✔
(C) मध्वाचार्य
(D) विवेकानंद

22. 'गीत गोविंद' के रचयिता कौन हैं? [RRB ASM/GG 2002]
(A) बाणभट्ट
(B) जयदेव ✔
(C) सूरदास
(D) चैतन्य

23. भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया? [RRB Tech. 2005]
(A) शंकरदेव ✔
(B) तुकाराम
(C) नरसिंह मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं

24. गुरु नानक का धर्म उपदेश कैसा है? [RRB Tech. 2005]
(A) मानव बंधुत्व का ✔
(B) सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का
(C) धर्म के रूप में सिखत्व का
(D) सिखों की एकता का

25. कवि चंडीदास का किस भाषा को लोकप्रिय बनाने में योगदान है?
(A) बंगाली ✔
(B) हिंदी
(C) मराठी
(D) गुजराती

26. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?
(A) रामानुज आचार्य ✔
(B) शंकराचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) वल्लभाचार्य

27. महापुरुषीय धर्म (एक शरण संप्रदाय) के संस्थापक कौन थे?
(A) रामानुज आचार्य
(B) वल्लभ आचार्य
(C) चैतन्य महाप्रभु
(D) शंकरदेव ✔

28. भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक कौन थे?
(A) रामानुज आचार्य ✔
(B) ज्ञानदेव / ज्ञानेश्वर
(C) वल्लभ आचार्य
(D) निंबार्क आचार्य

29. 'ब्रह्म सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया) है'—यह किसने कहा?
(A) शंकराचार्य ✔
(B) रामानुजाचार्य
(C) वल्लभाचार्य
(D) चैतन्य

30. पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे?
(A) नानक ✔
(B) अर्जुन देव
(C) तेगबहादुर
(D) गुरु गोविंद सिंह

31. शंकराचार्य का जन्म 788 ई. में केरल के किस गांव में हुआ था?
(A) कलाडि / कलादि ✔
(B) निम्बापुरातील
(C) उदिपी
(D) इनमें से कोई नहीं

32. किसे कुछ विचारकों ने ‘प्रच्छन्न बौद्ध' की संज्ञा दी है?
(A) रामानुजाचार्य
(B) शंकराचार्य ✔
(C) कुमारिल भट्ट
(D) चैतन्य

33. रामानुजाचार्य को किस कट्टर शैव मतावलंबी चोल शासक के धमकी के कारण त्रिचनापल्ली छोड़कर मैसूर जाना पड़ा?
(A) राजराजा I
(B) राजेंद्र I
(C) कुलोतुंग I ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

34. भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुज
(C) रामानंद ✔
(D) कबीर

35. 'यदि संस्कृत देवभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा (मराठी) दस्यु भाषा है'—यह उक्ति किसकी है?
(A) ज्ञानदेव
(B) एकनाथ ✔
(C) तुकाराम
(D) रामदास

36. दक्षिण भारत का वह संत कौन था, जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृंदावन में बिताया?
(A) रामानुजाचार्य
(B) निम्बार्क आचार्य ✔
(C) मध्वाचार्य
(D) विष्णु स्वामी

37. 'असम का चैतन्य' किसे कहा जाता है?
(A) शंकर देव ✔
(B) लालगिर
(C) दरिया साहेब
(D) शिवनारायण

38. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे?
(A) रामदास ✔
(B) तुकाराम
(C) एकनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

39. 'दास बोध' के रचयिता कौन थे?
(A) एकनाथ
(B) तुकाराम
(C) रामदास ✔
(D) तुलसीदास

40. 'जांति-पांति पूछ नहीं कोई, हरि का भजै सो हरि का होई'—ये पंक्तियां किसकी है?
(A) रामानंद ✔
(B) कबीर
(C) तुलसी
(D) सूर

41. गुरु नानक का जन्म 1469 ई. मे कहां हुआ था?
(A) तलवंडी / ननकाना ✔
(B) मुल्तान
(C) अमृतसर
(D) रोपड़

42. सिख / सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) गुरु नानक ✔
(B) अर्जुन देव
(C) तेगबहादुर
(D) गुरु गोविंद सिंह

43. बंगाल और उड़ीसा में वैष्णववाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसे है?
(A) चैतन्य ✔
(B) कबीर
(C) रामानुजाचार्य
(D) नानक

44. चैतन्य महाप्रभु का जन्म स्थल कहां है?
(A) नदिया / नवद्वीप ✔
(B) तलवंडी
(C) निंबापुर
(D) मगहर

45. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था?
(A) चैतन्य ✔
(B) शंकरदेव
(C) कबीर
(D) चण्डीदास

46. किसे 'गौरांग प्रभु' भी कहा जाता है?
(A) चैतन्य ✔
(B) वल्लभाचार्य
(C) रामानुज
(D) शंकराचार्य

47. आलसियों का मूल मंत्र- 'अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम' का रचयिता कौन है?
(A) दादू दयाल
(B) मलूक दास ✔
(C) कबीर
(D) तुलसी

48. महात्मा गांधी के प्रिय भजन— 'वैष्णव जन तो तेने कहिए, जो पीर पराई जाने रे' के रचयिता कौन हैं?
(A) नरसी / नरसिंह मेहता
(B) वल्लभाचार्य ✔
(C) कबीरदास
(D) सूरदास

59. नरसी मेहता कहां के प्रसिद्ध संत थे?
(A) गुजरात ✔
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) बिहार

50. मुगल शासक मुहम्मद शाह 'रंगीला' किस संप्रदाय का अनुयायी था?
(A) शिव नारायण ✔
(B) राधावल्लभ
(C) एकशरण
(D) सतनामी


Post a Comment

0 Comments