विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न | GK Questions on Rivers of World in Hindi

GK Questions on Rivers of World in Hindi
विश्व की नदियों से जुड़े प्रश्न उत्तर (Rivers of World GK Questions in hindi) : विश्व की प्रमुख नदियां और उनकी सहायक नदियां से जुड़ै प्रश्न अक्सर भूगोल के पेपर या सामान्य ज्ञान के पेपर में पूछे जाते है। खास बात यह कि नदियों से संबंधित प्रश्न का उत्तर में अपडेट की संभावना बहुत कम रहती है। इसलिए इन प्रश्नों के उत्तर देखते ही रट डालों, जिससे गलती की कोई संभावना न रहें। विश्व की नदियों के नाम, उपनाम, उनके किनारे बसे शहर, उनकी लंबाई, चौड़ाई, गहरी नदियां, बड़ी नदियां, छोटी नदियां, विश्व नदी दिवस, विश्व की प्रथम नदी, विश्व की आत्मघाती नदी आदि से संबंधित प्रश्नों को नीचे दिया गया है। जो पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके है, तो अभी अध्ययन करें।



1. कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है? [UPPCS 1998]
(A) अमेजन
(B) सिंधु
(C) वोल्गा
(D) राइन ✔

2. वोल्गा नदी कहां गिरती है? [UPPCS 1992]
(A) लाल सागर
(B) कैस्पियन सागर ✔
(C) काला सागर
(D) भूमध्य सागर

3. किस देश में से अमेजन नदी बहती है? [SSC 2017]
(A) यू.एस.ए.
(B) फ्रांस
(C) ब्राजील ✔
(D) कनाडा

4. विश्व की सबसे चौड़ी नदी कौन-सी है? [RRB 2002]
(A) मिसीसिपी
(B) अमेजन ✔
(C) नील
(D) डेन्यूब

5. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? [MPPSC 2010]
(A) अमूर
(B) ह्वांगहो
(C) अमेजन
(D) नील ✔

6. किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियां बहती है? [RRB 2003]
(A) ईरान
(B) जार्डन
(C) कुवैत
(D) इराक ✔

7. कौन-सा देश नील नदी द्वारा अपवाहित नहीं होता है? [UPPCS 2013]
(A) चाड ✔
(B) इथोपिया
(C) सूडान
(D) यूगांडा

8. कौन-सी नदी मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका में बहती है? [RRB 2018]
(A) नाइजर नदी
(B) ओरेंज नदी ✔
(C) कांगो नदी
(D) नील नदी

9. सर (Syr) और आमू (Amu) नदियां कहां गिरती हैं? [RAS/RTS 2012]
(A) कैस्पियन सागर में
(B) काला सागर में
(C) बाल्टिक सागर में
(D) अरल सागर में ✔

10. यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? [SSC 2013]
(A) राइन
(B) रोन
(C) डेन्यूब
(D) वोल्गा ✔

11. नील नदी कहां गिरती है?
(A) काला सागर में
(B) भूमध्य सागर में ✔
(C) लाल सागर में
(D) कैस्पियन सागर में

12. जॉर्डन नदी कहां गिरती है?
(A) कैस्पियन सागर में
(B) मृत सागर में ✔
(C) भूमध्य सागर में
(D) लाल सागर में



13. ह्वांगहो नदी किसमें गिरती है?
(A) पूर्वी चीन सागर में
(B) पीला सागर में ✔
(C) दक्षिणी चीन सागर में
(D) जापान सागर में

14. कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है?
(A) राइन गफ
(B) वोल्गा
(C) डेन्यूब ✔
(D) ओडर

15. यूरोप की कौन-सी नदी 'कोयला नदी' के नाम से जानी जाती है?
(A) टेम्स
(B) राइन ✔
(C) रोन
(D) एल्ब

16. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन-सी है?
(A) नील
(B) मिसीसिपी
(C) राइन ✔
(D) रोन

17. विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी किसको कहा जाता है?
(A) नील
(B) अमेजन
(C) मिसीसिपी
(D) ह्वांगहो ✔

18. किस नदी को 'यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा' कहा जाता है?
(A) टेम्स
(B) राइन ✔
(C) वोल्गा
(D) सीने

19. महाबली गंगा किस देश की सबसे बड़ी नदी है?
(A) श्रीलंक ✔
(B) थाईलैंड
(C) म्यान्मार
(D) इंडोनेशिया

20. बांग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से पुकारा जाता है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा ✔
(C) तिस्ता
(D) कोसी

21. किस नदी को 'तेल नदी' के नाम से जाना जाता है?
(A) राइन
(B) नाइजर ✔
(C) टेम्स
(D) अमेजन

22. रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?
(A) नीपर
(B) नीस्टर
(C) डॉन
(D) वोल्गा ✔

23. लाल नदी (Red River) किस देश में बहती है?
(A) थाईलैंड
(B) मलेशिया
(C) म्यान्मार
(D) वियतनाम ✔

24. सीन नदी कहां बहती है?
(A) मिस्र में
(B) फ्रांस में ✔
(C) जर्मनी में
(D) पोलैंड में

25. मरे-डार्लिंग नदी कहां बहती है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) आस्ट्रिया
(D) ऑस्ट्रेलिया ✔

Post a Comment

0 Comments