UP B.Ed JEE 2021: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का हल पेपर

UP BEd JEE Entrance Exam 2021

UP B.Ed JEE 2021 Question Paper in Hindi : उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा  75 जिलों में 6 अगस्त 2021 को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई। बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में तीन-तीन घंटे की अवधि में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक है और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक थी। जिसमें साढ़े 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए।



UP B.Ed JEE 2021 प्रथम पाली में पूछे प्रश्न
1. स्वप्न का अध्ययन किसमें किया जाता है? – ओरिनोलॉजी
2. त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था कौन-कौन सी है? – पंचायत स्तर, क्षेत्र स्तर और जिला स्तर
3. मौलिक अधिकार संविधान संशोधन अधिनियम में बना है? – 44
4. ‘कोमल गात, मृदुल वसंत, हरे-हरे ये पात’ इस वाक्य में गात क्या है? – विशेष्य
5. सबसे पुराना पत्थरों द्वारा निर्मित स्तूप कौन सा है? – सांची का स्तूप
6. एक बाईट में कितने बिट होते है? – 8
7. माल गुडी डेज किसकी रचना है? – आर. के. नारायन
8. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है? – 7 अप्रैल
9. उत्पाद शुल्क किस पर लगता है? – विनिर्मित घरेलु उपभोग वस्तु पर
10. सबसे ज्यादा जौ का उत्पादन किस राज्य में होता है? – मध्य प्रदेश
11. प्लासी का युद्ध कब हुआ था? – 1757 ई.
12. जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहां पर स्थित है? – उत्तराखंड
13. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर कौन सी है? – इंदिरा नहर
14. कोरोना का पहला केस कहां आया था? – केरल
15. कोरोना के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एप्लीकेशन कौन सा है? – आरोग्य सेतु
16. भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड कौन थी? – रीता फारिया
17. ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला कौन थी? – कर्णम मलेश्वरी
18. सबसे बड़ा महासागर कौन सा है? – प्रशांत महासागर
19. अग्निशामक यंत्र में कौन सी गैस का इस्तेमाल किया जाता है? – कॉर्बन डाइऑक्साइड
20. गोबर गैस में कौन सी गैस का उत्सर्जन होता है? – मेथेन
21. बस से पाकिस्तान की यात्रा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? – अटल बिहारी वाजपेयी
22. भारतीय कैंसर अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है? – हरियाणा
23. अंडर-19 वर्ल्ड कप का विजेता कौन सा देश था? – बांग्लादेश
24. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है? – अशोक
25. पेंसिल में कौन सा पदार्थ पाया जाता है? – ग्रेफाइट
26. ग्रैमी पुरस्कार किससे संबंधित है? – संगीत से
27. कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है? – काली मिट्टी
28. मायोपिया का संबंध किससे है? – आंख के निकट दृष्टि दोष से
29. भारत की सबसे बड़ी सुरंग कौन सी है? – चेनानी-नाशरी सुरंग
30. सिक्किम को किस संशोधन के तहत शामिल किया गया है? – 36वाँ
31. 2019 में किस केंद्र शासित प्रदेश को जोड़ा गया है? – दादरनगर हवेली एवं दमनद्वीव
32. किस ब्लड ग्रुप में एंटीबॉडी नहीं मिलती है? – AB में
33. आर्य समाज की स्थापना कब की गई? – 1875 ई.
34. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां पर स्थित है? – न्यूयार्क
35. कंप्यूटर की पहली प्रोग्रामिंग भाषा कौन सी है? – FORTRAN
36. लिंबा राम का संबंध किस खेल से है? – तीरंदाजी
37. मौलिक कर्त्तव्य को किस संविधान संशोधन में शामिल किया गया? – 42वें
38. Google सर्च इंजन कब लांच किया गया? – 1998 में
39. आर.के. नारायण की प्रमुख पुस्तक कौन सी है? – मालगुडी डेज
40. One Indian Girl के लेखक कौन है? - चेतन भगत
41. नमक सत्याग्रह की शुरूआत कब की गई? – 12 मार्च 1930
42. काली मिट्टी किस फसल से संबंधित है? – कपास
43. हरिप्रसाद चौरसिया का संबंध किससे है? – बांसुरी
44. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी? – दयानंद सरस्वती
45. 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब किस महिला ने जीता? – नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) (जापान)
46. मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत का कौनसा स्थान था? – 131वां
47. फैदोमीटर का उपयोग किसमें किया जाता है? – समुद्र की गहराई
48. रेडियो का आविष्कारक कौन था? – गूल्येलमो मार्कोनी
49. वसा की जरूरत ज्यादा किस मौसल में होती है? – सर्दियों के मौसम में
50. तानसेन पुरस्कार किस राज्य द्वारा दिया जाता है? – मध्य प्रदेश
51. फीबोस और डीमोस किस ग्रह के उपग्रह है? – मंगल
52. IST, GMT से कितना आगे है? – 5 घंटा 30 मिनट
53. 2019 में किसे केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिला? – जम्मू और कश्मीर
54. कश्मीरी भाषा कौन से संविधान संशोधन से जुड़ा हुआ है? – संविधान की आठवीं अनसूची
55. भारत का सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन सा है? – अरावली
56. पंचायती राज्य में क्या-क्या सम्मिलित है? – ग्राम प्रधान
57. मिस यूनिवर्स भारत की प्रथम महिला कौन थी? – सुष्मिता सेन

सामान्य हिंदी के प्रश्न
1. मुहावरा किस भाषा का शब्द है? – अरबी
2. हिंदी में कुल लिंग है? – 2
3. संज्ञा के प्रकार कितने है? – 3
4. तपोवन का संधि विच्छेद क्या होगा? – तप:+वन
5. ल कौनसा व्यजंन है? – अंतस्थ
6. मैं अपना काम स्वयं करता हूं इसमें सर्वनाम? – निजवाचक सर्वनाम
7. क्रिया विशेषण के कितने भेद होते है? – 4
8. वाक्य के कितने भेद है? – 8



UP B.Ed JEE 2021 द्वितीय पाली में पूछे प्रश्न

1. हाल ही में किस राज्य ने महिलाओं के टीकाकरण के लिए 'स्पेशल पिंक बूथ' की शुरुआत की है?
(A) उत्तर प्रदेश ✔
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) तेलंगाना

2. निम्नलिखित में से किस राज्य में देश की पहली 'इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी' को विकसित किया जाएगा?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात ✔
(D) छत्तीसगढ़

3. हाल ही में UAE ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को 'आबूधाबी के शीर्ष नागरिक सम्मान' से पुरस्कृत किया?
(A) युसुफ अली ✔
(B) नजीर अहमद
(C) संजीव कुमार
(D) जसपाल सिंह

4. निम्नलिखित में से किस देश ने जानवरों के लिए दुनिया का पहला कोरोना वैक्सीन तैयार किया?
(A) अमेरिका
(B) रूस ✔
(C) चीन
(D) भारत

5. 93वां ऑस्कर अवार्ड 2021 के दौरान बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे प्रदान किया गया?
(A) द फादर
(B) नोमैंडलैंड ✔
(C) माई ऑक्टोपस टीचर
(D) प्रॉमिसिंग यंग वुमन

6. गणतंत्र दिवस 2021 की परेड में किस देश के सैनिक दस्ते को शामिल किया गया?
(A) फ्रांस
(B) मॉरीशस
(C) बांग्लादेश ✔
(D) मालदीव

7. 21 मार्च 2021 को मनाए गए विश्व वन दिवस का थीम था–
(A) Forest and biodiversity
(B) Forest and climate change
(C) Forest restoration: A path to recovery and well being ✔
(D) Save forest and promote education

8. हाल ही में प्रकाशित की गई पुस्तक 'My Experiment with Silence' के लेखक है–
(A) समीर सोनी ✔
(B) रामचंद्र गुहा
(C) आर. कौशिक
(D) ताहिरा कश्यप

9. देश का पहला 'बुद्विस्ट थीम पार्क' किस राज्य में बनाया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश ✔
(D) झारखंड

10. जनवरी 2021 में भारत ने किस देश के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(A) जापान
(B) उज्बेकिस्तान ✔
(C) फ्रांस
(D) रूस

11. 'हितोपदेश' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पंडित ✔
(C) नागार्जुन
(D) वात्स्यायन

12. 'शाहनामा' का लेखक कौन था?
(A) उत्तबी
(B) फिरदौसी ✔
(C) अलबरूनी
(D) बर्नी

13. निम्नलिखित में कौन-सी रचना कालिदास की नहीं है?
(A) रघुवंशम्
(B) अभिज्ञानशाकुंतलम
(C) कुमारसंभवम्
(D) मुद्राराक्षस ✔

14. 'नाटय शास्त्र' के रचयिता कौन थे?
(A) भरत मुनि ✔
(B) नारद मुनि
(C) झंडु मुनि
(D) व्यास मुनि

15. 'दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ' की स्थापना कब की गई?
Ans. वर्ष 1985

16. 'युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान' किसने शुरू किया है?
Ans. मध्य प्रदेश

17. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च किस राज्य में है?
Ans. तमिलनाडु

18. वर्ष 1870 में 'भारतीय सुधार संघ' के संस्थापक कौन थे?
Ans. केशव चंद्र सेन

19. 658 x 539 x 476 x 312 के गुणनफल में इकाई अंक कौन-सा है?
(A) 4 ✔
(B) 2
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं

20. दो संख्याओं 3 : 4 के अनुपात में है। उनका सेल्शियम 84 है। तो उनमें से बड़ी संख्या क्या है?
(A) 21
(B) 28 ✔
(C) 35
(D) 84

21. यदि आप एक पंक्ति में एक छोर से 9वें व्यक्ति है। और दूसरे छोर से 11वें, तो पंक्ति में कितने व्यक्ति है?
(A) 20
(B) 19 ✔
(C) 21
(D) 18

सामान्य हिंदी के प्रश्न

1. 'उ, ऊ' ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B) मूर्धा
(C) तालु
(D) ओष्ठ ✔

2. 'यशोधरा' का सही संधि-विच्छेद है–
(A) यशः + धरा ✔
(B) यशो + धरा
(C) यश + उधरा
(D) यश + धरा

3. 'महैश्वर्य' में कौन-सी संधि है?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि ✔
(D) यण संधि

4. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए–
(A) कवियित्री
(B) कवयित्री ✔
(C) कवियत्री
(D) कवित्री

5. निम्नलिखित में से कौन-सी शुद्ध वर्तनी नहीं है?
(A) शत्रुघ्न
(B) विभीषिका
(C) परिणती ✔
(D) आमिष

6. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी जातिवाचक संज्ञा शब्द हैं?
(A) श्याम, उत्तर, काला
(B) जुलाहा, घोड़ा, मकान ✔
(C) बुढ़ापा, सर्दी, दूरी
(D) लोहा, सोना, चांदी

7. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द की पहचान कीजिए–
(A) निधि
(B) विधि
(C) राशि
(D) गीत ✔

8. निम्नलिखित कारक एवं विभक्तियों के युग्म से त्रुटिपूर्ण का चयन कीजिए–
(A) कर्ता - ने
(B) कर्म - से ✔
(C) करण - से
(D) अधिकरण - में

9. 'तुम क्या खा रहे हो?' इस वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम है–
(A) निजवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) प्रश्नवाचक ✔
(D) अनिश्चयवाचक

10. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(A) यह कलम किसकी है? ✔
(B) कुछ लड़के खेल रहे हैं।
(C) कुछ लोग ऐसा कहते हैं।
(D) मुझे एक लीटर भर दूध चाहिए।

11. 'क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं।' इस वाक्य में 'बड़े' है–
(A) प्रविशेषण ✔
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) परिमाणबोधक विशेषण
(D) संख्यावाचक विशेषण

12. 'मां बच्चे को नौकरानी द्वारा सुलवाती है।' इस वाक्य में कौन-सी क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) यौगिक
(B) प्रेरणार्थक ✔
(C) नामधातु
(D) द्विकर्मक

13. 'सुरेश गीत गा रहा था।' यह वाक्य किस काल का है?
(A) सामान्य भूत
(B) आसन्न भूतनी
(C) पूर्ण भूत
(D) अपूर्ण भूत ✔

14. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रयोग के अनुसार क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?
(A) साधारण
(B) संयोजक
(C) यौगिक ✔
(D) अनुबद्ध

15. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्याप्तिवाचक क्रिया-विशेषण है?
(A) केवल ✔
(B) कुछ
(C) अधिक
(D) बहुत

16. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द को चिह्नित कीजिए–
(A) अंगीठी
(B) उपरोक्त
(C) आंचल ✔
(D) ईख

17. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव शब्द युग्मों में से कौन-सा त्रुटिपूर्ण है?
(A) ओखली – उलूखन
(B) कातिक – कार्तिक
(C) गोद – गोंद ✔
(D) खीर – क्षीर

18. 'मुहावरा' किस भाषा का शब्द है?
(A) अरबी ✔
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) देशज

19. निम्नलिखित में से किस शब्द में 'आ' उपसर्ग लगा है?
(A) अवतार
(B) आजीवन ✔
(C) अनुशासन
(D) अधिकार

20. निम्नलिखित में से किस शब्द में 'एरा' प्रत्यय नहीं लगा है?
(A) ममेरा
(B) फुफेरा
(C) चचेरा
(D) सोनार ✔

Post a Comment

0 Comments