राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्षों की सूची (1993-2023)

list of chairman of national human rights commission

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्षों की सूची (List of Chairman of National Human Rights Commission in Hindi) :
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अरुण मिश्रा ने 2 जून 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के आठवें अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। जस्टिस मिश्रा वर्ष 2019 में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम में संशोधन के बाद एनएचआरसी प्रमुख पद पर नियुक्त होने वाले पहले ऐसे पूर्व न्यायाधीश हैं जो भारत के मुख्य न्यायाधीश नहीं रहे हैं। दिसंबर 2020 में जस्टिस एचएल दत्त का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एनएचआरसी प्रमुख का पद खाली था। जस्टिस दत्तू भारत के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। 


जस्टिस मिश्रा के साथ आयोग के दो सदस्यों, इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक राजीव जैन व जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एमएम कुमार ने भी कार्यभार संभाला था। जस्टिस मिश्रा सात जुलाई, 2014 को शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीश बने थे और सितंबर 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। 1998 में वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष चुने गए थे।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग:एक परिचय
इस आयोग का गठन 12 अक्तूबर, 1993 को हुआ था। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का अधिदेश, मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 द्वारा यथासंशोधित मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 में निहित है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की संरचना में एक अध्यक्ष और चार सदस्य होते हैं। अध्यक्ष को भारत का सेवानिवृत्त न्यायाधीश होना अनिवार्य है। अन्य सदस्यों में एक सदस्य–भारत के सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश या भूतपूर्व न्यायाधीश, एक सदस्य–उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या भूतपूर्व न्यायाधीश, दो ऐसे सदस्य जिन्हें मानवाधिकार संबंधित मामलों की जानकारी हो या वे इस क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव रखते हों।

इन सभी सदस्यों के अलावा, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग पदेन सदस्य के तौर पर काम करते हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पर पूछे जाने वाले प्रश्न
● राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? – अरुण मिश्रा
● राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? – रंगनाथ मिश्रा
● राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में कितने सदस्य होते हैं? – एक अध्यक्ष सहित 7 सदस्य
● राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने समय का होता है? – 3 वर्षों या 70 वर्ष की उम्र, जो भी पहले हो
● राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहां है? – नई दिल्ली




राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्षों की सूची
 
क्रम नाम पदभार ग्रहण तिथि पद त्याग तिथि पूर्व पदभार
1. न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा 12.10.1993 24.11.1996 भारत के मुख्य न्यायाधीश
2. न्यायमूर्ति एम एन वेंकटचलैया 26.11.1996 24.10.1999 भारत के मुख्य न्यायाधीश
3. न्यायमूर्ति जे एस वर्मा 04.11.1999 17.1.2003 भारत के मुख्य न्यायाधीश
4. डॉ न्यायमूर्ति ए एस आनंद 17.2.2003 31.10.2006 भारत के मुख्य न्यायाधीश
(कार्यवाहक अध्यक्ष) न्यायमूर्ति शिवराज वी. पाटिल 01.11.2006 01.04.2007 न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय
5. न्यायमूर्ति एस राजेन्द्र बाबू 02.04.2007 31.05.2009 भारत के मुख्य न्यायाधीश
(कार्यवाहक अध्यक्ष) न्यायमूर्ति गोविन्द प्रसाद माथुर 01.06.2009 06.06.2010 न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय
6. न्यायमूर्ति के जी बालाकृष्णन 07.06.2010 11.05.2015 भारत के मुख्य न्यायाधीश
7. न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू 29.02.2016 02.12.2020 भारत के मुख्य न्यायाधीश
8. न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा 02.06.2021 कार्यरत न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय

Post a Comment

0 Comments