क्या है व्हाइट फंगस और कितना खतरनाक है ये | White Fungus Kya Hai

White Fungus Kya Hai

क्या है सफेद फंगस (White Fungus) : पूरे देश में महामारी की तरह फैल रहे ब्लैग फंगस के बाद अब व्हाइट यानी सफेद फंगस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. विशषज्ञों की मानें तो फंगल का ये नया संक्रमण ब्लैक फंगस से बहुत ज्यादा खतरनाक है। व्हाइट फंगस केवल एक अंग नहीं, बल्कि मरीज के फेफड़ों और ब्रेन से लेकर हर अंग पर असर डालता है। विशषज्ञ मानते हैं कि यह फंगल रक्त के जरिए होते हुए शरीर के हर अंग को प्रभावित करता है। नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट और मुंह के साथ फेफड़े भी व्हाइट फंगस से संक्रमित से हो सकते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार यह वायरस की तरह विषाणुजनित हो सकता है। सफेद फंगस की मृत्यु दर वर्तमान में अज्ञात है।



व्हाइट फंगस के लक्षण
व्हाइट फंगस से संक्रमित मरीजों में लंग्स पर असर होने के कारण उसके कोविड जैसे लक्षण दिखे, लेकिन उनकी जांच नेगेटिव आई। मरीजों की सांस फूलना या कई बार सीने में दर्द, इस तरह के लक्षण भी हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि इस संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में शरीर के जॉइंट्स पर असर करने से उनमें दर्द होने लगता है। ब्रेन तक पहुंचने पर सोचने विचारने की क्षमता पर असर दिखता है। बोलने में भी दिक्कत होने लगती है। व्हाइट फंगस के कारण सिर में तेज दर्द के साथ उल्टियां हो सकती हैं।

फंगस संक्रमण का पता कैसे चले?
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार फंगल संक्रमण का पता लगाने के लिए एचआरसीटी स्कैन की आवश्यकता हो सकती है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है या मधुमेह से पीड़ित, एड्स के मरीज या जिन लोगों का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, उनमें इस बीमारी की आशंका ज्यादा होती है।

White Fungus


व्हाइट फंगस से मौत हो सकती है
डॉ मुंजाल के अनुसार व्हाइट फंगस से मृत्यु का खतरा बहुत कम है जबकि ब्लैक फंगल के मामले में 20 से 80 प्रतिशत मृत्युदर दर्ज की गई है। जहां तक व्हाइट फंगस की बात है तो इस बात की संभावना बहुत कम है कि यह संक्रमण खून तक पहुंचे। यह तभी हो सकता है जब संक्रमित व्यक्ति को पहले से ही कोई घातक बीमारी हो या फिर वह वेंटिलेटर आदि पर हो। इसके अलावा ज्यादा स्टेरॉयड लेने वालों के लिए भी यह घातक हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह तेजी से नहीं फैलता इसलिए इसका इलाज करना सरल है।

सबसे ज्यादा खतरा किन लोगों को
वैसे तो यह किसी को भी हो सकता है लेकिन नवजात शिशु में इसके होने का जोखिम ज्यादा है। यह बच्चों में दूध की निप्पल और डायपर के गीलेपन की वजह से ज्यादा होता है। हमें इसपर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह आइसोलेशन के कारण उन बुजुर्ग लोगों में भी देखा गया है जो साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते और समय पर कपड़े आदि नहीं बदलते। डायबिटीज और कैंसर के मरीजों को भी यह जल्दी अपनी गिरफ्त में लेता है।



किस तरह के लक्षणों पर गौर करना चाहिए
यह फंगस तंग और नम जगहों पर तेजी से फैलता है इसलिए यह जरूरी है कि अपने आसपास नियमित सफाई रखें, रोजाना स्नान करें, कपड़े बदलें। धूप का और ताजे भोजन का सेवन करें। व्हाइट फंगस के लक्षणों और पहचान के बारे में डॉ मुंजाल ने कहा कि व्हाइट फंगस के संक्रमण में शरीर पर, जीभ पर या मुंह में सफेद चकते पड़ जाते हैं। हमें समय-समय पर इसका निरीक्षण करते रहना चाहिए। अगर कुछ भी ऐसा दिखाई पड़ता है तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अपनी मर्जी से दवा आदि नहीं लेनी चाहिए।

जानिये, ब्लैक फंगस क्या है?
आपको ब्लैक फंगस के बारे में भी बताते हैं। पहले म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस आमतौर पर मधुमेह मेलिटस से पीड़ित लोगों में पाया जाता था। यह एक ऐसी स्थिति है जहां किसी के रक्त शर्करा (ग्लूकोज) का स्तर असामान्य रूप से बहुत अधिक होता है। लेकिन कोविड के कारण यह बहुत तेजी से पैर फैला रहा है। जिन मरीजों की रोग - प्रतिरक्षा प्रणाली ठीक से काम नहीं करती है, उनमें म्यूकोर्मिकोसिस होने की संभावना अधिक होती है। चूंकि कोविड – 19 का इलाज प्रतिरक्षा प्रणाली के कामकाज को दबाने के लिए जाना जाता है, इसलिए रोगियों को ब्लैक फंगस के संक्रमण से ग्रसित होने के जोखिम अधिक होता है।

यह संक्रमण तब होता है जब कवक बीजाणुओं को सांस के जरिए शरीर के भीतर लिया जाता है। यह नाक, आंख/आंख के सॉकेट की कक्षा, मौखिक गुहा को संक्रमित करता है और यहां तक ​कि मस्तिष्क तक भी फैल सकता है। इसके लक्षणों में सिरदर्द, नाक बंद होना, नाक से पानी निकलना (हरा रंग), साइनस में दर्द, नाक से खून बहना, चेहरे पर सूजन, चेहरे पर उद्दीपन में कमी और त्वचा के रंग में कमी आना शामिल है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

Post a Comment

0 Comments