50+ विश्व का भूगोल प्रश्न उत्तर | World Geography Objective Questions in Hindi

World Geography GK Questions
विश्व का भूगोल प्रश्न उत्तर (World Geography Objective Questions in Hindi) : हम इस पोस्ट में विश्व का भूगोल सामान्य ज्ञान (World Geography GK Questions) के सबसे महत्वपूर्ण सवालों को प्रश्नोत्तरी सेट के रूप में दे रहे है। इसमें विश्व का भूगोल संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। इस तरह प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए सभी परीक्षाओं में समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

1. धूमकेतु (comet) की पूंछ क्या इंगित करता है?
(A) सूर्य की ओर
(B) सूर्य से दूर
(C) किसी निश्चित दिशा में नहीं
(D) पृथ्वी की ओर

2. मंगल के उपग्रह कौनसे हैं?
(A) सिरस
(B) फोबोस
(C) डिमोस
(D) B तथा C दोनों

3. भू-स्थिर कृत्रिम उपग्रह का आवर्तकाल कितना होता है?
(A) 24 घंटा
(B) 12 घंटा
(C) 6 घंटा
(D) 3 घंटा

4. किस ग्रह के चारों ओर स्पष्ट वलय (rings) है?
(A) अरुण
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) शनि

5. कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमता है?
(A) बुध
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) अरुण

6. कौन-सा ग्रह आकाश में सबसे अधिक चमकता है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

7. किस ग्रह को लाल ग्रह कहते हैं?
(A) मंगल
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) शनि

8. मध्यरात्रि का सूर्य कहां दिखाई देता है?
(A) कर्क तथा मकर रेखा पर दिखाई देता है।
(B) भूमध्य रेखा पर दिखाई देता है।
(C) उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुवों पर दिखाई देता है।
(D) 66/2° अक्षांश रेखाओं ये ध्रुव के बीच दिखायी देता है।

9. उष्ण कटिबंधीय पतझड़ (Tropical Deciduous) वन कहां पाए जाते हैं?
(A) केंद्रीय अमेरिका, यूरोपियन स्टेपीज, इंडोनेशिया
(B) दक्षिणी अमेरिका, मिस्र, आस्ट्रेलिया
(C) कनाडा, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी चीन
(D) दक्षिण अमेरिका, कांगो बेसिन, दक्षिण-पूर्वी एशिया

10. आस्ट्रेलिया में सबसे लंबा दिन कब होता है?
(A) 19 जून को
(B) 22 मार्च को
(C) 22 सितंबर को
(D) 22 दिसंबर को

11. कांगो बेसिन में किस प्रकार की जलवायु है?
(A) विषुवत रेखीय
(B) मानसूनी
(C) मरुस्थलीय
(D) इनमें से कोई नहीं

12. मौसम कहां सदैव एक-सा रहता है?
(A) कर्क रेखा पर
(B) मकर रेखा पर
(C) विषुवत रेखा पर
(D) उत्तरी ध्रुव वृत्त पर

13. दैनिक ज्वार भाटा प्रायः कितने समय बाद आता है?
(A) 24 घंटे
(B) 24 घंटे 72 मिनट
(C) 12 घंटे 25 मिनट
(D) 6 घंटे 13 मिनट

14. विश्व की ताजे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
(A) विक्टोरिया
(B) कैस्पियन सागर
(C) सुपीरियर
(D) मिशीगन

15. नियमित अथवा ग्रहीय पवन कौनसी है?
(A) मिस्ट्रल पवन
(B) मानसून पवन
(C) व्यापारिक पवन
(D) चिनूक

16. किस ज्वालामुखी को 'भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ' कहा जाता है?
(A) एटना
(B) बल्केनो
(C) स्ट्राम्बोली
(D) क्राकाटाओ

17. ‘प्यासी भूमि का महाद्वीप' किसे कहा जाता है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) आस्ट्रेलिया
(D) यूरोप

18. किस अक्षांश रेखा पर सदैव दिन एवं रात की अवधि समान रहती है?
(A) कर्क रेखा
(B) भूमध्य रेखा
(C) मकर रेखा
(D) अण्टार्कटिका रेखा

19. भूगोल का पिता किसे कहा जाता है?
(A) हिकैटियस
(B) हेरोडोटस
(C) हिप्पार्कस
(D) पोसीडोनियस

20. यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच से वायुमंडल को हटा हुआ माना जाए तो आसमान का रंग कैसा होगा?
(A) नीला
(B) सफेद
(C) लाल
(D) काला

21. कौन-सा नदी ‘पक्षिपाद डेल्टा' (Birdfoot delta) का निर्माण करती है?
(A) मिसीसिपी
(B) अमेजन
(C) नील
(D) ब्रह्मपुत्र

22. किसने पहली बार सौरमंडल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी दी?
(A) गैलीलियो गैलिली
(B) स्ट्रैबो
(C) कॉपरनिकस
(D) केपलर

23. वसंत विषुव वाली स्थिति किस दिन होती है?
(A) 23 सितंबर
(B) 21 मार्च
(C) 22 दिसंबर
(D) 21 जून

24. विश्व के शीत मरुस्थलों को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(A) टैगा
(B) टुण्ड्रा
(C) हिमाच्छादित क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

25. अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण आंतरिक जलमार्ग कौनसा है?
(A) मिसीसिपी-मिसोरी
(B) कोलम्बिया नदी
(C) सेण्ट लारेंस नदी तथा महान झीलें
(D) कोलोरैडो नदी

26. वायुमंडल का सर्वाधिक अस्थायी तत्त्व कौन-सा है?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(D) जलवाष्प

27. अकोसोम्बो बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) लिम्पोपो
(B) वोल्गा
(C) वोल्टा
(D) कोलोरेडो

28. पृथ्वी की अनुमानित आयु कितने वर्ष हैं?
(A) 100 करोड़ वर्ष
(B) 200 करोड़ वर्ष
(C) 400 करोड़ वर्ष
(D) 4.000 करोड़ वर्ष

29. वायुमंडल के निचले भाग में ऊपरी भाग की अपेक्षा अधिक तापमान क्यों पाया जाता है?
(A) निचले भाग में पार्थिव विकिरण से ऊष्मा की प्राप्ति होती है जबकि ऊपरी वायुमंडल विरल रहता है।
(B) वायुमंडल के निचले भाग को मिलने वाली सूर्यातप की मात्रा ऊपरी भाग की अपेक्षा अधिक होती है।
(C) निचले भाग में संघनन की क्रिया से मुक्त होने वाली गुप्त ऊष्मा के कारण तापमान अधिक हो जाता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

30. वॉन एलेन विकिरण मेखला (Von Allen Radiation Belt) किस मंडल में है?
(A) क्षोभमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) आयनमंडल
(D) बहिर्मण्डल

31. मानचित्र पर दूरियों को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(A) प्लैनीमीटर
(B) रोटामीटर
(C) ऑपिसोमीटर
(D) टेल्यूरोमीटर

32. डेल्टा की आकृति किस प्रकार होती है?
(A) सीधी रेखा में
(B) त्रिभुजाकार
(C) वर्गाकार अथवा आयताकार
(D) एकदम अनिश्चित

33. जापान को पहले किस नाम से जाना जाता था?
(A) पैन्जिया
(B) नापाज
(C) निष्पन
(D) सनराइज

34. 'क्रा' नहर (Kra Canal) किस देश में स्थित है?
(A) म्यांमार
(B) मिस्र
(C) थाईलैंड
(D) पश्चिमी जर्मनी

35. जर्मनी में उत्तरी सागर एवं बाल्टिक सागर को कौन-सी नहर जोड़ती है?
(A) व्हील नहर
(B) गोटा नहर
(C) उत्तरी सागर नहर
(D) न्यू वाटर वे




विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी
1. विश्व का सबसे छोटा महासागर कौनसा है? – आर्कटिक महासागर
2. विश्व का सर्वाधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र कौनसा है? – फिलीपाइन द्वीप समूह
3. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील कौनसी है? – विक्टोरिया
4. विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला कौनसी है? – एण्डीज
5. विश्व में वार्षिक वर्षा का औसत कितना है? – 100 सेमी
6. विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है? – फंडी की खाड़ी
7. ‘एल नीनो इफैक्ट’ किसके साथ घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित है? – विषुवतीय प्रतिधारा
8. अण्टार्कटिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत-शिखर कौनसा है? – ग्रेट बियर झील
9. अन्तः सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है? – सुनामी
10. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे बड़ी झील कौनसी है? – विक्टोरिया
11. उच्च तापमान के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? – पायरोमीटर
12. एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीज समय के बीच क्या अन्तर होता है? – 4 मिनट
13. ओपीसोमीटर का प्रयोग किया किसमें जाता है? – दूरी मापन में
14. ओलिम्पस मोन्स सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां पर है? – मंगल पर
15. किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग का दिखाई देता है? – मीथेन
16. किस ज्वालामुखी में उद्गार होते रहते हैं? – जाग्रत ज्वालामुखी
17. किस द्वीप के द्वारा अगुलहास जलधारा दो भागों में विभक्त हो जाती है? – मेडागास्कर
18. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है? – परतदार चट्टान
19. गम्भीर सागरीय मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महासागर में पाया जाता है? – प्रशान्त महासागर
20. जलमग्न केनियन सर्वाधिक संख्या में किस महासागर में है? – प्रशान्त महासागर
21. जावा और सुमात्रा द्वीप किस देश में हैं? – इण्डोनेशिया
22. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है? – विलियम वेवेल
23. डेक्कन ट्रैप शैल समूह किसके कारण बना? – पूर-बेसाल्ट उद्गार
24. देशान्तरों की संख्या कितनी है? – 360
25. नदी के अपरदन से बनी स्थालाकृति क्या होती है? – गॉर्ज
26. नॉर्वे र्में अरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है? – 21 जून
27. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है? – सीमा
28. पृथ्वी के ऊत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? – देशान्तर रेखा
29. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है? – 68%
30. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में कम उत्पन्न होते हैं? – भूमध्य रेखीय क्षेत्र
31. प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त किस वर्ष प्रस्तुत किया गया? – 1960
32. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यन्त्र क्या कहलाता है? – नेफोस्कोप
33. भूगोल के लिए ‘ज्योग्रैफिका’ (Geographica) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? – इरैटोस्थनीज
34. महासागरों की सर्वाधिक गहराई कितनी (मीटर में) है? – 11,033 मी
35. महासागरों में उठने वाले ज्वार-भाटा का क्या कारण है? – चन्द्रमा का प्रभाव
36. मानचित्र पर वर्षा का वितरण दिखाने के लिए किस रेखा का प्रयोग किया जाता है? – आइसोहाइट
37. मानचित्र में वे रेखाएँ जहाँ दाब सम हो, क्या कहलाती है? – समदाब रेखाएँ
38. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है? – क्षोभ मण्डल
39. मेटरोलोजिया नामक पुस्तक की रचना किसने की? – अरस्तू
40. लैपीज किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थलाकृति है? – कार्स्ट
41. विनुफॉस्फेन जल प्रपात किस देश में स्थित है? – नॉर्वे
42. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं? – उपोषण उच्च दाब से
43. संचार उपग्रह किस वायुमण्डल स्तर में स्थित होते हैं? – आयन मण्डल
44. साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है? – टैगा
45. सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी क्या होती है? – 4 जुलाई
46. सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है? – 8.3
47. स्टॉकहोम और गोटेनबर्ग के मध्य स्थित नहर का क्या नाम है? – गोटा
48. स्प्रूस, फर तथा चीड़ मुख्य रूप से कहां पाये जाते हैं? – टैगा वनों में
49. हम्बोल्ट जलधारा किस तट के पास बहती है? – द. अमेरिका के पश्चिमी तट
50. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है? – टेथिस

Post a Comment

0 Comments