Sainik School Question Paper 2021 for Class 6 Answer Key PDF

sainik school question paper

Sainik School Solved Question Paper 2021– Unofficial answer key of Sainik school 2021 entrance exam is available now. Sainik School 2021 answer key PDF to be uploaded here soon. NTA will release the answer key of Sainik School 2021 Entrance Exam (AISSEE) for classes 6 & 9. Sainik School 2021 Answer Key PDF will be released online at aissee.nta.nic.in. 

We are answering all 25 questions of General Knowledge here. With which you can check your answers. All the questions of Sainik School will be resolved quickly.


भाग ख
सामान्य ज्ञान

51. निम्नलिखित में से कौन-सा जल में घुलेगा?
(A) मृदा
(B) चाक पाउडर
(C) चीनी ✔
(D) तेल

52. निम्नलिखित में से कौन-सा संक्रामक रोग है?
(A) मधुमेह (डायबिटीज़)
(B) छोटी माता (चिकन पॉक्स) ✔
(C) अल्जाइमर
(D) कैन्सर

53. पर्वतों पर चढ़ने के लिए, हमें
(A) आगे की ओर झुकना चाहिए ✔
(B) पीछे की ओर झुकना चाहिए
(C) सीधे चलना चाहिए
(D) तिरछा (एक-तरफ़ा) चलना चाहिए

54. हवा, चोब (ड्रमस्टिक) और द्विफल (मेपिल) के बीजों को लंबी दूरी तक ले जाती है क्योंकि इनमें
(A) सपक्ष बीज होते हैं।
(B) बड़े और बाल वाले बीज होते हैं। ✔
(C) लंबे और कटक वाले फल होते हैं।
(D) शूली बीज होते हैं।

55. ...........राजस्थान की परम्परागत वर्षा-जल संग्रहण तकनीक है।
(A) टाँका ✔
(B) खडिन
(C) बावड़ी
(D) कुआँ

56. रसगुल्ला...........की लोकप्रिय मिठाई है।
(A) पश्चिम बंगाल ✔
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) हिमाचल प्रदेश

57. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का एक जनजातीय समुदाय है?
(A) पंडित
(B) जाट
(C) भील ✔
(D) पंजाबी

58. राजस्थान के राजपूत राजा सवाई जय सिंह द्वारा 18वीं शताब्दी में बनवाई गई खगोलीय प्रेक्षणशाला का बताइए।
(A) लाल किला
(B) कुतुब मीनार
(C) जन्तर मन्तर ✔
(D) ताज महल

59...............में आंतरिक चट्टानें, खनिज, आदि सम्मिलित होते हैं।
(A) वायुमंडल
(B) जीवमंडल
(C) गोलार्ध
(D) भूमंडल ✔

60. लाखों वर्षों पहले के पौधे और जानवरों के दफ़न किए गए अवशेषों को जाना जाता है
(A) संभाव्य रिज़र्व
(B) जीवाश्म ईंधन ✔
(C) जैवमात्रा ईंधन
(D) सजीव शक्ति

61. यू.एन. महासभा (जनरल असेंबली)पक्ष बनने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(A) नटवर सिंह
(B) वी.के. कृष्ण मेनन
(C) श्रीमती विजया लक्ष्मी पंडित ✔
(D) श्रीमती इंदिरा गाँधी

62. मानव शरीर के निम्नलिखित में से कौन-से भाग में स्वेद ग्रंथियाँ अनुपस्थित होती हैं?
(A) शिरोवल्क
(B) काँख (बगल)
(C) होंठ (ओष्ठ) ✔
(D) हथेलियाँ

63. कंगारू के छोटे बच्चे को हम क्या कहते हैं?
(A) फ़ोल
(B) कोल्ट
(C) जोई ✔
(D) कब

64. बादल अधिकतर बने होते हैं
(A) बर्फ के
(B) धूल के
(C) जल की बूंदों के ✔
(D) धूम-कोहरे के

65. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति के लिए वासदेव मोही को 29वाँ सरस्वती सम्मान प्रदान किया गया?
(A) लोस्ट चिल्ड्रन आर्काइव
(B) चेकबुक ✔
(C) द स्ट्रेंजर डायरीज़
(D) ए साँग फॉर ए न्यू डे

66. भारत ने किस स्मारक से अपना राष्ट्रीय प्रतीक चुना?
(A) कपिलवस्तु
(B) हस्तिनापुर
(C) सारनाथ ✔
(D) पानीपत

67. निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में कहानी/प्रसंग हमेशा महाभारत और रामायण से ली जाती है?
(A) मोहिनीअट्टम
(B) ओडीसी
(C) भरतनाट्यम ✔
(D) कुचीपुड़ी

68. हमारे राष्ट्रीय कैलेंडर (शक संवत्) के आधार पर महीनों को सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए–
a-चैत्र b-वैशाख c-ज्येष्ठ d-आषाढ़
(A) a b c d ✔
(B) b c d a
(C) d a c b
(D) c d a b

69. निम्नलिखित में से कौन-सा लड़ाकू वायुयान है?
(A) तेजस ✔
(B) ध्रुव
(C) बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर
(D) चेतक

70. किस यंत्र का प्रयोग वाहनों की चाल मापने के लिए किया जाता है?
(A) ग्रेवोमीटर
(B) स्पीडोमीटर ✔
(C) गाइरोस्कोप
(D) किलोमीटर

71. निम्नलिखित में से कौन-सा पोल्ट्री फार्मों में पालतू है?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) मुर्गी ✔
(D) घोड़े

72. ..............जीभ पर फैली हुई होती हैं और भोजन में रसायनों से अभिक्रिया करती हैं।
(A) स्वाद कलिकाएँ ✔
(B) अवरोधिनियाँ (संवरणियाँ)
(C) दाँत
(D) त्वचा

73. खाद्य परिरक्षण करते समय हिमीकरण क्या करता है?
(A) खाद्य उत्पाद को कठोर रखता है
(B) खाद्य की सुगंध को ताजा रखता है
(C) सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोकता है ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

74. निम्नलिखित में से कौन-सा/सी कप/ट्रॉफी फुटबाल से संबंधित है?
(A) डेविस कप
(B) चैम्पियन्स ट्रॉफी
(C) संतोष ट्रॉफी ✔
(D) देवधर ट्रॉफी

75. चींटियाँ अपने समूह की चींटियों को कैसे पहचानती हैं?
(A) रंग द्वारा
(B) चेहरे द्वारा
(C) गंध द्वारा ✔
(D) ऊँचाई द्वारा




भाग ग
हिंदी भाषा

76. निम्नलिखित वाक्य/शब्द समूह के लिए दिए गए विकल्पों में से उचित शब्द चयन कीजिए:
'जो सबको समान दृष्टि से देखता हो'
(A) सज्जन
(B) संन्यासी
(C) समदर्शी
(D) परोपकारी

77. सार्थक वाक्य बनाने के लिए निम्नलिखित शब्दों/शब्द समूहों को व्यवस्थित कीजिए। विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
गाय का (A) / ताज़ा (B) / दूध पीता हँ (C) / मैं (D)
(A) DBAC
(B) DABC
(C) ABCD
(D) BCDA

78. प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए :
“जहाँ जाना कठिन हो'
(A) जंगल
(B) दुर्गम
(C) गमनीय
(D) अगम

79. निम्नलिखित शब्द के लिए सही विपरीतार्थक शब्द (विकल्प) का चयन कीजिए :
संयोग
(A) प्रेम
(B) असहयोग
(C) वियोग
(D) दुःख

80. निम्नलिखित शब्द के लिए सही संधि-विच्छेद (विकल्प) का चयन कीजिए :
गिरीन्द्र
(A) गिर + ईंद्र
(B) गिरि + ईंद्र
(C) गिरी + इंद्र
(D) गिरि + इंद्र

81. निम्नलिखित शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग के सही विकल्प का चयन कीजिए:
निश्चल
(A) निश्
(B) निर
(C) नि:
(D) निश

82. प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए :
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बादल का पर्यायवाची शब्द है?
(A) अम्बर
(B) गगन
(C) जलद
(D) नीरज

83. हर्ष शब्द का विलोम शब्द है
(A) दुःखी
(B) विषाद
(C) अप्रसन्न
(D) कष्ट

84. प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए:
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अद्वितीय का पर्यायवाची शब्द है?
(A) आश्चर्यजनक
(B) अनोखा
(C) अनुपम
(D) अपूर्व

85. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पत्थर का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) पर्वत
(B) प्रस्तर
(C) उपल
(D) पापाण

86. दिए गए विकल्पों में से सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए:
(A) आर्शीवाद
(B) आशिर्वाद
(C) आर्शिवाद
(D) आशीर्वाद

87. रिक्त स्थान भरने के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए:
जिस पर अभियोग लगाया गया हो वह...................कहलाता है।
(A) अभियोगी
(B) अपराधी
(C) अभियुक्त
(D) भगोड़ा

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनिए (प्रश्न संख्या 88 से 92):
निरंतर श्रम करने से शरीर स्वस्थ रहता है। समाज में जीवंतता बनी रहती है। यदि श्रम करना छोड़ दिया जाए तो समाज गतिशून्य हो जाए। श्रम की सार्थकता के बारे में महात्मा गांधी ने कहा था–जब श्रम करना है तो उत्पादक श्रम ही क्यों न किया जाए। गाँधीजी के उत्पादक श्रम का तात्पर्य यह है कि श्रम से कुछ चीज़ की प्राप्ति हो, चाहे यश हो, चाहे प्रगति हो। इससे श्रम करने में आनंद आएगा। श्रम के प्रति निष्ठा और सम्मान की भावना हमारी सहज प्रवृत्ति होनी चाहिए। वस्तुत: हमारे विकास का, हमारा उन्नति का मूलमंत्र है– श्रम। सफलता का मूलमंत्र और प्रगति की सीढ़ी परिश्रम से ही प्राप्त होती है। परिश्रम, साहस और कर्म का चोली-दामन का साथ है। जो मनुष्य परिश्रम करता है, वह साहसी भी होता है।

88. गाँधीजी ने श्रम की सार्थकता किससे मानी है?
(A) परिश्रम करने से
(B) सम्मान की भावना से
(C) श्रम के प्रति निष्ठा से
(D) उत्पादक श्रम से

89. सार्थकता शब्द का विलोम शब्द है
(A) सफलता
(B) प्रासंगिकता
(C) निरर्थकता
(D) उपयोगिता

90. श्रम करने में आनंद कब आएगा?
(A) जब हम स्वस्थ होंगे
(B) समाज में गतिशून्यता नहीं होगी
(C) जब मन में सम्मान की भावना होगी
(D) जब श्रम से कुछ चीज़ की प्राप्ति होगी

91. स्वस्थ शरीर के लिए क्या आवश्यक है?
(A) कसरत करना
(B) निरंतर श्रम
(C) जीवंतता
(D) प्रगति

92. परिश्रम, साहस और कर्म का चोली-दामन का संबंध कैसे है?
(A) परिश्रमी और साहसी लोगों को पसंद किया जाता है।
(B) साहसी कर्मयोगी होते हैं।
(C) जो मनुष्य कर्म करता है वह साहसी भी होता है।
(D) परिश्रम, साहस एक-दूसरे के पूरक नहीं हैं।

93. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द है:
(A) नदी
(B) देवी
(C) कविता
(D) चंद्रमा

94. लड़की शब्द का बहुवचन रूप है
(A) लड़कियाँ
(B) लड़की
(C) लड़कियें
(D) लड़कीएं

95. मुहावरे का सही अर्थ लिखिए:
अँगूठा दिखाना
(A) झूठ बोलना
(B) अवसरवादी होना
(C) मौके पर इनकार करना
(D) धोखा देना

96. मुहावरे का सही अर्थ लिखिए:
अक्ल पर पत्थर पड़ना
(A) मूर्ख बन जाना
(B) बुद्धि समाप्त हो जाना
(C) सोचने विचारने की क्षमता न रहना
(D) बड़ी चोट लग जाना

97. वाक्यांश के लिए सही विकल्प ढूँढ़िए:
परीक्षा देने वाला
(A) परीक्षक
(B) विद्यार्थी
(C) परीक्षार्थी
(D) शिक्षार्थी

98. विलोम शब्द ढूँढ़िए:
पराजय
(A) जय
(B) अजय
(C) हार
(D) पराधीन

99. निम्नलिखित शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय के सही विकल्प का चयन कीजिए:
विद्यालय
(A) लय
(B) आलय
(C) य
(D) अलय

100. निम्नलिखित शब्द का स्त्रीलिंग रूप चुनिए:
जेठ
(A) जेठानी
(B) जिठानी
(C) जेठाइन
(D) जिठाइन

Post a Comment

0 Comments