12वीं के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन PDF Book

best career options after 12th

12वीं के बाद करियर विकल्प (Best Career Options After 12th) : आज हम युवा छात्र 12वीं करने के बाद से ही विभिन्न कोर्सों और विकल्पों को खोजना शुरू कर देता है। जबकि पुराने समय में 12वीं करने के बाद छात्रों के पास ज़्यादा विकल्प नहीं मौजूद होते थे। इसलिए ज्यादातर छात्र टेंशन में रहते थे कि ऐसा कौन सा विकल्प चुनें जिसके उनका भविष्य उज्जवल हो और आगे किसी भी तरह की दिक्कत पैदा न हो। लेकिन अब 12वीं के बाद साइंज, कॉमर्स और आर्ट तीनों ही क्षेत्रों में असीमित करियर विकल्प मौजूद है।

12वीं में जिन छात्रों के अच्छे नंबर होते है उनकी पंसद वाणिज्य, विधि, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और मानविकी आदि होते है। लेकिन करियर की शुरुआत किसी विषय में रुचि या इसके जरिये किसी लक्ष्य पाने से होती है, हालांकि योग्यता, जॉब के मौके और वित्तीय स्थिति आदि गौर करने लायक अहम पहलू हैं। 12वीं के बाद अपने करियर का चुनाव दो तरीकों से किया जा सकता है। पहला है, 12वीं के तुरंत बाद किसी पेशेवर कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, व्यवसाय प्रबंधन, फार्मेसी, डिजाइन, होटल मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, आईटी या किसी अन्य में प्रवेश ले लेने का। इसके लिए छात्रों को चुनिंदा कॉलेज में कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कोर्स विशेष में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा के लिए आवेदन करने और निर्दिष्ट परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। जबकि दूसरा रास्ता विज्ञान, वाणिज्य, कला या मानविकी में अकादमिक डिग्री का चुनाव करना और फिर उसके बाद यूजी या पीजी करने के बाद किसी पेशे में प्रवेश करना होगा। इस स्तर पर यदि छात्र सरकारी नौकरी करना चाहें तो वे सिविल सेवा, बैंक, रेलवे या सेना में प्रवेश की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

12वीं के बाद अध्यापन करियर विकल्प भी एक श्रेष्ठ विकल्प होता है। लेकिन इसके लिए आपको किस स्तर पर अध्यापन करना है इसे देखते हुए प्राथमिक, हाई स्कूल और यूनिवर्सिटी स्तर पर अध्यापन के लिए अलग-अलग टेस्ट हैं।

विज्ञान से जुड़े कोर्स और कॅरियर कक्षा 11वीं और 12वीं में विज्ञान की पढ़ाई कर चुके छात्रों को आगे कई कॅरियर विकल्प मिलेंगे। यदि छात्र स्नातक में विज्ञान की पढ़ाई नहीं करने का फैसला करें तो वे इसके बाद दूसरी शाखाओं का चुनाव कर सकते हैं।

12वीं के बाद पीसीएम (PCM) में करियर
भौतिकी (Physics)+ रसायन (Chemistry)+ गणित (Maths)

इस क्षेत्र को मैथेमेटिक्स ग्रुप के नाम से जाना जाता है। इसके छात्र आगे चलकर इंजीनियरिंग बनना चाहते है इसलिए वह 11वीं में इसी विषय को लेते हैं उन्हें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स और उससे संबद्ध विषयों का अध्ययन एक भाषा के साथ उनके प्रमुख विषयों के रूप में करना पड़ता है। पीसीएम (PCM) में करियर विकल्प कई मौजूद है-
  • Engineering courses (B.E/B.Tech)
  • B.Arch (Bachelor of Architecture)
  • B.Sc in Honors (Phy Che Maths)
  • BCA (Bachelor of Computer Application)
  • Defense (Army Navy Air force)
  • Education/ Teaching Courses
  • Management Courses (BBA)
  • Designing Courses
  • M.Sc (Master of Science)
  • Hotel Management
  • Film Courses
  • LLB (Bachelor of Law)
  • Education/ Teaching Courses
  • Animation and Multimedia Courses
  • Travel Courses
  • Tourism Courses

12वीं के बाद कॉमर्स संकाय में करियर
बढ़ती अर्थव्यवस्था में आज कॉमर्स संकाय में कई अवसर मौजूद है। पहले यह सिर्फ अकाउंटेंसी और अर्थशास्त्र से संबंधित कुछ विषयों तक ही सीमित था लेकिन आज इसके अंतर्गत कई विषयों का अध्ययन किया जा रहा है। कॉमर्स संकाय में करियर विकल्प कई मौजूद है-



  • B.Com in (Economics, Marketing, Entrepreneurship, Company Law, Economices, Banking & Policy, Management Accounting, Computer application and IT Income Tax etc)
  • B.Arch (Bachelor of Architecture)
  • C.A (Chartered accountancy foundation)
  • B.B.A (Bachelor of Business Administration)
  • B.M.S (Bachelor of Management Science)
  • B.B.S (Bachelor of Business study)
  • Integrated Law Course
  • B.F.A (Bachelor of Finance Accountancy)
  • B.H.M (Bachelor of Hotel Management)
  • B.C.A (Bachelor of Computer Application)
  • B.Sc (In Statics)
  • B.E.M (Bachelor of Event Management)
  • B.M.M (Bachelor of Journalism and Mass Media)
  • B.Sc ( In Animation and Multimedia)
  • B.F.D (Bachelor of Fashion Design)
  • B.E.Ed ( Bachelor of Elementary Education)
  • B.P.Ed (Bachelor of Physical Education)
  • Professional Computer Course

12वीं के बाद आर्ट्स संकाय में करियर
ऐसा मानना कि आर्ट्स आसान विषय होने पर इसमें करियर की संभावना और वेतन काफी कम है, यह सोचना एकदम गलत है। आज बदलते परिदृष्य में आर्ट्स भी चुनौतियों से भरा क्षेत्र हैं जिससे यह छात्रों को अच्छे अवसर प्रदान करता हैं। यूपीएससी, सिविल सर्विसेज जैसी कुछ प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए, आर्ट्स विषय का अध्ययन करने वाले छात्रों को अपनी एक मजबूत नींव बनाने में मदद मिलती है जिससे वे आगे चलकर इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर समाज और करियर में एक उच्च मक़ाम हासिल करते हैं। आर्ट्स संकाय में करियर विकल्प कई मौजूद है-

  • History
  • Political Science
  • Literature
  • The law
  • Philosophy
  • Religion
  • Performing Arts
  • Anthropology
  • Communication
  • Sociology
  • Psychology and much more

12वीं के बाद करियर विकल्प (Career Options After 12th) को और अधिक जानने और समझने के लिए हम यहां एक Career After 10+2 E-Book आपके लिए उपलब्ध करा रहे है। जिसे आप Download करके Offline भी पढ़ सकते है। इसके लिए आप नीचे दिये बटन पर​ क्लिक करना होगा।

Free E Book

Post a Comment

0 Comments