भारत के प्रमुख सरकारी ऐप/पोर्टल की सूची 2020

government app and portal

भारत सरकार के प्रमुख सरकारी एप्‍प एवं पोर्टल (Government App/Portal)-केंद्र व राज्य सरकारें जनता के हितों व जरूरी सूचना हेतु समय समय पर एप्‍प एवं पोर्टल जारी करती है। इसी पर आधारित कई प्रश्न करंट अफेयर्स के अन्तर्गत लगभग सभी सामान्य ज्ञान के पेपर में पूछे जाते है। हम यहां प्रमुख “सरकारी ऐप/पोर्टल (Government App/Portal) की पूरी सूची दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप न सिर्फ खुद जान सकोगें बल्कि पूछे गये सवालों का सही उत्तर भी दे सकते है। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगें तो अपने दोस्तों के ​शेयर जरूर करें।



एप्प संबंधित क्षेत्र
पैसा पोर्टल ऐप छोटे व्यापारियों को सस्ता लोन और ब्याज दर में छूट के लिए
आरम्भ मोबाइल ऐप सड़क सुरक्षा
दर्पण ऐप डाक बीमा
पेंसिल पोर्टल बाल मजदूरी रोकने के लिए
उमंग नागरिकों को एक ही मंच पर सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए
सागर वाणी तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए आपातकालीन चेतावनी
peunit लापता बच्चों को ढूंढ़ने के लिए
आयकत सेतु आयकर दाताओं के लिए
सचेत बैंक में धोखाधड़ी
भीम/तेज डिजिटल पेमेंट
दिव्यांग सारथी दिव्यांग सशक्तिकरण
निदान बीमारी की निगरानी के लिए
खान प्रहरी कोयला चोरी रोकने के लिए
प्राप्ति बिजली भुगतान में पारदर्शिता के लिए
सारथी/मदद रेलवे
ऊर्जा मित्र बिजली कटौती के प्रबन्धन से
स्वच्छ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुधार की निगरानी
ई-सहज पोर्टल निजी कम्पनियों को सुरक्षा देने हेतु
जन-धन दर्शक बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने हेतु
उत्तम ऐप मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत
दीक्षा पोर्टल शिक्षकों की जीवन शैली डिजिटल बनाने हेतु
साथी ऐप अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा हेतु
ई-साथ ऐप आम जनता को बिना थाने गए सुविधा प्रदान करने हेतु
समाधान ऐप चुनाव आयोग से संबंधित
जन औषधि सुगम जैविक दवाओं और दुकानों की तलाश हेतु
रोशनी ऐप दृष्टिबाधितों को मुद्रा नोटों की पहचान करने हेतु
जागरूक ऐप चौबीस घंटे बिजली सुनिश्चित करने हेतु
प्रकाश पोर्टल बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु
दामिनी ऐप बिजली चेतावनी हेतु
माई सर्कल ऐप विषम परिस्थितियों में महिलाओं की सहायता करने हेतु
शिक्षावाणी ऐप छात्रों एवं अभिभावकों को महत्वपूर्ण सूचनाएं उचित समय पर पहुंचाने हेतु
शगुन ऐप स्कूल शिक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाने हेतु
बोलो ऐप स्कूल न जा पानेवाले बच्चों को धर पर ही शिक्षा देने हेतु
कर्त्तव्य पोर्टल प्रतिमाह छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु
मेघदूत ऐप किसानों को तकनीक से जोड़ने हेतु
एम-हरियाली ऐप वृक्षारोपण एवं हरित क्षेत्रों में हरियाली वृद्धि हेतु
मधु ऐप ओडिशा सरकार द्वारा स्कूल के छात्रों हेतु
शिशु सुरक्षा ऐप असम सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु
मोबाइल वाणी ऐप बिहार सुरकार द्वारा चमकी बुखार से बचाव, उपचार और जागरूकता पैदा करने हेतु
अतिथि ऐप हवाई अड्डों पर सीमा शुल्क द्वारा पेरशानी मुक्त और तेजी से निकासी की सुविधा हेतु

Post a Comment

0 Comments