पर्यावरण अध्ययन से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Environmental Studies Question
पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी के उपयोगी सवाल और जवाब पर्यावरण करंट अफेयर्स के आधार पर तैयार की गई है। जो भी छात्र IAS/PCS/SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह क्विज उनकी सफलता में मदद करेगा और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकेंगे।



1. विश्व में केले का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन है?

  • (A) ब्राजील
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) भारत
  • (D) इंडोनेसिया
2. निम्न में से कौन-सा भारत में सबसे ऊंची पहाड़ी स्टेशन है?
  • (A) शिलांग
  • (B) लेह
  • (C) शिमला
  • (D) मुन्नार
3. निम्न में से क्षेत्रफल की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा एवं सबसे छोटा देश कौन-सा है?
  • (A) चीन एवं भूटान
  • (B) भारत एवं मालद्वीप
  • (C) चीन एवं मालद्वीप
  • (D) रूस एंव भूटान
4. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बंगाल के शोक’ के रूप में जाना जाता है?
  • (A) सोन
  • (B) दामोदर
  • (C) गंडक
  • (D) कोसी
5. निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल स्थित है?
  • (A) दक्षिण अफ्रीका
  • (B) अमेरिका
  • (C) रूस
  • (D) ऑस्ट्रेलिया
6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान हैं जहां पर कभी बारिश नहीं होती?
  • (A) सहारा रेगिस्तान
  • (B) थार रेगिस्तान
  • (C) अटाकामा रेगिस्तान
  • (D) कालाहारी रेगिस्तान
7. फूलों की घाटी कहां स्थित है?
  • (A) उत्तराखंड में
  • (B) कर्नाटक में
  • (C) गोवा में
  • (D) पश्चिम बंगाल में
8. भारत में सबसे बड़ा जंगल किस राज्य में हैं?
  • (A) अरूणांचल प्रदेश
  • (B) मध्यप्रदेश
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) सिक्किम
9. इनमें से सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
  • (A) पृथ्वी
  • (B) वृहस्पति
  • (C) यूरेनस
  • (D) शुक्र
10. सौन्दर्य का देवता किस ग्रह को कहते हैं?
  • (A) रवि
  • (B) मंगल
  • (C) शुक्र
  • (D) शनि
11. निम्नलिखित में से कहां अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है?
  • (A) लंदन
  • (B) जेनेवा
  • (C) पेरिस
  • (D) रोम
12. निम्न में से नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान कहां पर है?
  • (A) मेघालय
  • (B) सिक्किम
  • (C) असम
  • (D) बिहार
13. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में ज्वालामुखी नहीं है?
  • (A) उत्तरी अमेरिका
  • (B) अण्टार्कटिका
  • (C) यूरोप
  • (D) ऑस्ट्रेलिया
14. सर्वोत्तम कोटि का संगमरमर कहां मिलता है?
  • (A) जैसलमेर
  • (B) मकराना
  • (C) गिरिडीह
  • (D) मुंगेर
15. सौरमण्डल में किस ग्रह में जीवन की संभावना विद्यमान है?
  • (A) चन्द्रमा
  • (B) फोबोस
  • (C) टाइटन
  • (D) यूरोपा
16. किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा बन जाती है?
  • (A) कर्ण प्रयाग
  • (B) देव प्रयाग
  • (C) रूद्र प्रयाग
  • (D) गंगोत्री
17. खेती की ‘झूम विधि’ का व्यवहार हुआ करता है?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) मध्य उच्च भूमि
  • (C) तटीय तमिलनाडु
  • (D) नागालैण्ड
18. कुफरी चमत्कार किस फसल की प्रजाति है?
  • (A) मूली
  • (B) आलू
  • (C) कपास
  • (D) आम
19. निम्न में से कौन-सी नदी एशचुरी नहीं बनाती है :
  • (A) नर्मदा
  • (B) ताप्ती
  • (C) मांडवी
  • (D) महानदी
20. कौन-सी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?
  • (A) गोदावरी
  • (B) कावेरी
  • (C) कृष्णा
  • (D) बेतवा



Post a Comment

0 Comments