KBC 11 Question No 13 : जवाब है बहुत आसान

KBC 11 Question No 13

केबीसी सीजन 11 के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने 13वां सवाल पूछा है। अगर आपको कौन बनेगा करोड़पति शो का हिस्सा बनना है तो 14 मई रात 9 बजे से पहले अपना जवाब भेज दें। रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल 1 मई को पूछा गया था और 15 मई को अंतिम सवाल किया जाएगा। बिग बी हर रात 9 बजे सोनी टीवी पर सवाल करते हैं और हम तुरन्त ही उसका जवाब उसकी व्याख्या के साथ आपको उपलब्ध कराते है। ताकि उत्तर में आपको कोई दुविधा न हो। तो आज का सवाल है -


सवाल-खेल के संदर्भ में, रियल कश्मीर, शिलांग लाजोंग, मिनर्वा पंजाब और गोकुलम केरल किसके नाम हैं?
(A) प्रो वॉलीबॉल टीम
(B) फुटबॉल क्लब
(C) खेल पत्रिकाएँ
(D) क्रिकेट स्टेडियम


Question: With respect to sport, What are Real Kashmir, Shillong Lajong, Minerva Punjab and Gokulam Kerala names of?
(A) Pro-Volleyball Teams
(B) Football Clubs
(C) Sports Magazines
(C) Cricket Stadiums



इस सवाल का सही जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट्स को 509093 पर KBC (स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस) उम्र (स्पेस) आपका जेंडर (मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर भेज सकते हैं। इस सवाल का जवाब 14 मई रात 9 बजे तक देना होगा। दर्शक Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते है। करोड़पति बनने की प्रक्रिया में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपकी जानकारी मांगी जाती हैं। अगर आप सिस्टम में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता।

इसका सही उत्तर (B) फुटबॉल क्लब है। आपको बता दें कि स्नो लेपर्ड्स के नाम से मशहूर 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' की स्थापना 2016 में हुई थी। आई-लीग में भाग लेने वाला कश्मीर का यह पहला क्लब है। 2016 में टीम ने डुरंड कप में भाग लिया था और उसे जल्द ही सफलता मिली थी। इसी तरह अन्य क्लब भी दूसरे राज्यों के फुटबॉल क्लब है।



बताते चलें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है।

यह भी पढ़े : केबीसी के सवाल (KBC Questions in Hindi)

हर बार की तरह इस बार के केबीसी की टैगलाइन भी बेहद आकर्षक है। अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी।’ गौरतलब है कि केबीसी ब्रिटिश टीवी शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ से प्रेरित टीवी शो है। साल 2000 में केबीसी की शुरूआत हुई थी, तब भी इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही थे।



गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं। वहीं, 3 सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने जब शो को होस्ट किया था तो उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी जितनी अमिताभ की है। इसी वजह से निर्माता ने फिर से अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट की कमान सौंप दी थी।

Post a Comment

0 Comments