KBC 11 का छठा सवाल-पक्का करें करोड़पति बनाना


छोटे पर्दे पर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने केबीसी के 11वें सीजन की शुरूआत कर दी है। कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन के लिए बिग बी ने 1 मई की रात 9 बजे पहला सवाल पूछा। शो के पहले सवाल से ही रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई थी। अब 6 मई रात 9 बजे 6वां सवाल किया गया। सवाल जिसका जवाब देकर आप भी केबीसी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं वो है -



सवाल-इनमें से कौनसा विवाहित जोड़ा एक ही खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) प्रतिमा सिंह, इशांत शर्मा
(B) सानिया मिर्जा, शोएब मलिक
(C) दीपिका पल्लीकल, दिनेश कार्तिक
(D) साइना नेहवाल, पी कश्यप

इस सवाल का सही जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट्स को 509093 पर KBC(स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस) उम्र(स्पेस) आपका जेंडर(मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर भेज सकते हैं। इस सवाल का जवाब 7 मई रात 9 बजे तक देना होगा। दर्शक Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते है। करोड़पति बनने की प्रक्रिया में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपकी जानकारी मांगी जाती हैं। अगर आप सिस्टम में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता।


आपको बता दें कि साइना नेहवाल और पी कश्यप विवाहित जोड़ा एक ही खेल यानि बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करता है। साइना नेहवाल दुनिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाडी हैं तथा इस मुकाम तक पहुँचने वाली वे प्रथम भारतीय महिला हैं। पी. कश्यप भी एक भारतीय बैडमिंटन खिलाडी है। कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने इस मैच में सिंगापुर के डी वोंग को हराया था।



बताते चलें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है।

यह भी पढ़े : केबीसी के सवाल (KBC Questions in Hindi)

हर बार की तरह इस बार के केबीसी की टैगलाइन भी बेहद आकर्षक है। अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी।’ गौरतलब है कि केबीसी ब्रिटिश टीवी शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ से प्रेरित टीवी शो है। साल 2000 में केबीसी की शुरूआत हुई थी, तब भी इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही थे।



गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं। वहीं, 3 सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने जब शो को  होस्ट किया था तो उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी जितनी अमिताभ की है। इसी वजह से निर्माता ने फिर से अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट की कमान सौंप दी थी।

Post a Comment

0 Comments