राजस्थान के प्रमुख पर्वत पहाड़ियां पठार व मैदान

rajasthan mountain
पर्वत : पर्वत धरातल के ऐसे ऊपर उठे भागों के रूप में होते हैं, जिनका ढाल तीव्र होता है और शिखर भाग संकुचित क्षेत्र वाला होता है। यद्यपि पठार भी धरातल से ऊंचे उठे हुए भाग ही होते हैं किन्तु पर्वत से इस बात में ​उनकी भिन्नता होती है, कि पठारों का शिखर भाग चौरस तथा सपाट होता है।
पठार : ऐसी उच्च भूमि को पठार कहा जाता है, जिसका शिखर वाला भाग काफी विस्तृत एवं सपाट हो।

भारत के राज्य राजस्थान में अनेक पर्वत, पठार, पहाड़ियां और मैदान है। आइये जानते है इसमें से प्रमुख पर्वत पहाड़ियां पठार व मैदान कौन कौन से है।

अरावली पर्वतमाला की प्रमुख चोटियाँ –
गुरु शिखर (मांउट आबू, सिरोही) – ऊँचाई – 1722 मीटर। राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी। यह हिमालय व पश्चिमी घाट की नीलगिरि के मध्य स्थित सर्वाधिक ऊँची चोटी है। कर्नल जेम्स टॉड ने इसे संतों का शिखर कहा है।
सेर (मांउट आबू) – ऊँचाई – 1597 मीटर। राज्य की दूसरी सबसे ऊँची चोटी।
जरगा (उदयपुर) – ऊँचाई – 1431 मीटर। राज्य की तीसरी सबसे ऊँची चोटी। जो भोरठ का पठार स्थित है।
अचलगढ़ (सिरोही) – ऊँचाई – 1380 मीटर।
रघुनाथगढ़ (सीकर) – ऊँचाई – 1055 मीटर। उत्तरी अरावली की सबसे ऊँची चोटी।
तारागढ़ (अजमेर ) – ऊँचाई 873 मीटर।
मुकुंदरा पहाड़ियाँ –  कोटा व झालावाड़ के बीच स्थित इस भू-भाग का ढ़ाल दक्षिण से उत्तर की ओर है, अतः चम्बल नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है।
मालखेत की पहाड़ियाँ – सीकर जिले की पहाड़ियों का स्थानीय नाम।
चील (Eagle) का टीला नामक पहाड़ी – यह पहाड़ी जयपुर में स्थित है इस पहाड़ी पर जयगढ़ दुर्ग निर्मित है।
हर्ष की पहाड़ियाँ – सीकर जिले में स्थित पहाड़ी, जिस पर जीणमाता का प्रसिद्ध मंदिरस्थित है।
सुंडा पर्वत – भीनमाल (जालौर) के निकट स्थित पहाड़ियाँ, जिनमें सुंडा माता का मंदिर स्थित है। इस पर्वत पर राज्य का पहला रोप वे प्रारंभ किया गया।
मालाणी पर्वत श्रृंखला – लूणी बेसिन का मध्यवर्ती घाटी भाग, जो बालोतरा (बाड़मेर) में स्थित है।
नाकोड़ा पर्वत/ छप्पन की पहाड़ियाँ – सिवाणा (बाड़मेर)
भैंराच व खो पर्वत – अलवर।

चिड़ियाटूंक पहाड़ी – जोधपुर जिले में मेहरानगढ़ किला इसी पर स्थित है।
जसवंतपुरा की पहाड़ियाँ – आबू क्षेत्र के पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ। डोरा पर्वत चोटी यहीं स्थित है। इसी क्षेत्र में जालौर में रोजा भाकर, इसराना भाकर और झारोल पहाड़ स्थित है।
उड़िया पठार – राज्य का सबसे ऊँचा पठार, जो गुरू शिखर ले नीचे स्थित है। जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई 1360 मीटर है।
आबू पठार – राज्य का दूसरा सबसे ऊँचा पठार, जिसकी औसत ऊँचाई 1200 मीटर है तथा यह सिरोही जिले में स्थित है। यही पर टॉड रॉक एवं हार्न रॉक स्थित है।
मेसा पठार – 620 मीटर ऊँचा पठारी भाग, जिस पर चितौड़गढ़ दुर्ग स्थित है।
भोरठ का पठार – राज्य का तीसरा सबसे ऊँचा पठार, जो उदयपुर के उत्तर पश्चिम में गोगुन्दा के कुंभलगढ़ के बीच स्थित है।
भाकर – पूर्वी सिरोही क्षेत्र में अरावली की तीव्र ढाल वाली व ऊबड़-खाबड़ कटक (पहाड़ियाँ) जिन्हें स्थानीय भाषा में भाकर कहा जाता है।
गिरवा – उदयपुर क्षेत्र में तश्तरीनुमा आकृति वाले पहाड़ों की शृंखला को स्थानीय भाषा में गिरवा कहते है।
लसाड़िया का पठार – उदयपुर में जयसमंद से आगे पूर्व की ओर विच्छेदित व कटाफटा पठार।
त्रिकूट पहाड़ी – जैसलमेर किला इसी पर स्थित है।
उपरमाल – चितौड़गढ़ के भैंसरोड़गढ़ से भीलवाड़ा के बिजौलिया तक का पठारी भाग रियासत कल में उपरमाल के नाम से जाना जाता है।
आडावाला पर्वत – बूँदी जिले में स्थित है।
मगरा – उदयपुर का उत्तर-पश्चिमी पर्वतीय भाग। यही जरगा पर्वत स्थित है।
नाल – अरावली श्रेणियों में मध्य मेवाड़ क्षेत्र में स्थित तंग रास्ता (दर्रों) को स्थानीय भाषा में नाल कहते है।
मेवाड़ में प्रमुख नाल – 1. जिलवा की नाल (पगल्या नाल) – यह मारवाड़ से मेवाड़ में आने का रास्ता प्रदान करती है। 2. सोमेश्वर की नाल – देसूरी से कुछ मील का रास्ता उत्तर में स्थित विकट तंग दर्रा। 3. हाथी गुढ़ा की नाल – देसूरी से दक्षिण में 5 मील दूरी पर स्थित नाल। कुम्भलगढ़ का किला इसी नाल के नजदीक है।
बिजासन का पहाड़ – मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) के पास स्थित है।



राजस्थान के प्रमुख पर्वत पहाड़ियां व पठार पर पूछे जाने वाले प्रश्न–
1. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाली कौन-सी पर्वत श्रेणी है?
(A) मेरवाड़ा पहाड़ियां ✔ (B) तारागढ़ नाग पहाड़ियां
(C) मेवाड़ पहाड़ियां (D) पश्चिमी अरावली पहाड़ियां

2. थार के मरुस्थल की उत्पत्ति कैसे हुई?
(A) शुष्कता में वृद्धि से ✔ (B) बालू निक्षेपों में वृद्धि से
(C) भूगर्भिक हलचल से (D) अत्यधिक खनन से

3. अरावली पर्वतमाला के कौन-से भाग में सर्वाधिक अन्तराल विद्यमान है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी (B) दक्षिणी
(C) मध्यवर्ती ✔ (D) दक्षिणी-पूर्वी

4. अरावली पर्वत श्रृंखला को बीच में से विभाजित करने वाली नदी प्रणाली है?
(A) लूनी एवं बनास ✔ (B) बनास एवं चंबल
(C) बनास एवं बेड़च  (D) बनास एवं माही

5. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन सा है?
(A) हिमालय (B) अजमेर
(C) नीलगिरि (D) अरावली

6. कर्नल जेम्स टॉड ने किस पर्वत चोटी को 'संतों का शिखर' कहा है?
(A) सेर  (B) अचलगढ़
(C) माउंट आबू (D) गुरुशिखर

7. रेतीला शुष्क मैदान तथा राजस्थान बांगड़ किस भौतिक विभाग के उप-विभाग हैं?
(A) उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय भाग ✔ (B) पूर्वी मैदान
(C) शेखावटी प्रदेश (D) पश्चिमी रेतीला मैदान

8. अरावली पर्वतमाला राजस्थान को दो भागों उत्तर-पश्चिमी एवं दक्षिण-पूर्वी में बांटती है। इनमें से किस भाग में वनस्पति कम पाई जाती है?
(A) उत्तर-पश्चिमी ✔ (B) दक्षिण-पूर्वी
(C) उपर्युक्त दोनों (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. छप्पन का मैदान राजस्थान के किस नदी बेसिन में स्थित है?
(A) माही ✔ (B) चंबल
(C) बनास (D) लूनी

10. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(A) भाकर ✔ (B) भोरठ
(C) गिरवा (D) सांगलिया

11. अरावली पर्वत श्रृंखला की कुल लंबाई का कितना प्रतिशत भाग राजस्थान में है?
(A) 92% (B) 80%
(C) 75% (D) 65%

12. राजस्थान के किस जिले में जरगा पर्वत है?
(A) उदयपुर ✔ (B) चित्तौड़गढ़
(C) सिरोही (D) राजसमंद

13. अरावली पर्वतमाला की सर्वाधिक ऊंचाई एवं चौड़ाई विद्यमान है?
(A) मध्य क्षेत्र में ✔ (B) दक्षिणी क्षेत्र में
(C) उत्तरी क्षेत्र में (D) दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में

14. अरावली पर्वतमाला की सर्वाधिक ऊंचाई एवं चौड़ाई विद्यमान है?
(A) मध्य क्षेत्र में (B) दक्षिणी क्षेत्र में
(C) उत्तरी क्षेत्र में (D) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में

15. राज्य में रेतीले शुष्क मैदान एवं अद्र्धशुष्क मैदान को विभाजित करने वाली रेखा है?
(A) 75 सेमी. वर्षा रेखा (B) 80 सेमी. वर्षा रेखा
(C) 25 सेमी. वर्षा रेखा ✔ (D) 50 सेमी. वर्षा रेखा

16. सीकर जिले में अरावली पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
(A) हर्ष की पहाड़ियां ✔ (B) भाकर
(C) मालखेत की पहाड़िंया (D) गिरवा

17. कौन-सा विभाग अरावली और विन्ध्याचल पर्वत के बीच संक्रांति प्रदेश में है?
(A) उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय भाग (B) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(C) पूर्वी मैदानी प्रदेश (D) दक्षिण-पूर्वी मैदानी भाग

18. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाला पहाड़ी क्षेत्र है?
(A) मुकुन्दवाड़रा की पहाड़ियां (B) भारक
(C) बीजासण का पहाड़ (D) मेरवाड़ा की पहाड़ियां

19. अरावली पर्वत की ढलानों पर मुख्यत: किस फसल की खेती की जाती है?
(A) मक्का ✔ (B) बाजरा
(C) ज्वार (D) जौ

20. मेसा का पठार कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर  (B) सिरोही
(C) चित्तौड़गढ़ ✔ (D) बांसवाड़ा

21. आडवाल पर्वत राज्य के कौन-से जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर (B) भीलवाड़ा
(C) सिरोही (D) बूंदी

22. राजस्थान में अरावली पर्वतमाला का सर्वाधिक महत्व क्यों है?
(A) यहां दुर्लभ वन्य जीवस एवं वनस्पतियां पाई जाती हैं
(B) यह पश्चिमी मरुस्थल के प्रसार को दक्षिण-पूर्वी जिलों में होने से रोकती है
(C) इसमें अत्यधिक मात्रा में खनिज पाये जाते हैं
(D) उपर्युक्त सभी

23. अरावली पर्वतमाला दक्षिण में कहां से प्रारंभ होती है?
(A) दाहोद (गुजरात) (B) खेडब्रह्मा (पालनपुर)
(C) माउंट आबू (सिरोही) (D) मेहसाणा (गुजरात)

24. भोरठ के पठार में स्थित पर्वत चोटी है?
(A) सेर (B) सुंडा
(C) अचलगढ़ (D) जरगा

25. राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है?
(A) मेसा पठार (B) उड़िया पठार
(C) भोरठ का पठार (D) आबू पर्वत

26. नाग पहाड़ (Nag Pahad) कहाँ स्थित है?
(A) सीकर के पश्चिम में (B) कुंभलगढ़ के उत्तर में
(C) अजमेर के पश्चिम में ✔(D) पुष्कर के पश्चिम में

27. राज्य के मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश का क्षेत्रफल राज्य के क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग है?
(A) 23% (B) 9%
(C) 11% (D) 7%

28. अरावली पर्वतमाला के प्रमुख दर्रे ​कौन से है?
(A) रोहतांग दर्रा एवं हाथी दर्रा (B) जोजिला दर्रा एवं देसूरी दर्रा
(C) देसूरी की नाल एवं हाथी दर्रा ✔ (D) देसूरी दर्रा एवं रोहतांग दर्रा

29. राजस्थान के कितने जिलों को राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मरुस्थलीय जिले माना है?
(A) 10 (B) 12
(C) 9 (D) 16

30. मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियां किन-किन जिलों में विस्तृत हैं?
(A) जालौर, सिरोही (B) कोटा, झालावाड़
(C) कोटा, बूंदी (D) पाली, जालौर

31. भारत के थार मरुस्थल का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में विद्यमान है?
(A) 35% (B) 50%
(C) 75% (D) 62%

32. मालाणी पर्वत राज्य के किन जिलों में विस्तृत है?
(A) सिरोही-जालौर (B) जालौर-बाड़मेर
(C) पाली-बाड़मेर (D) पाली-जालौर

33. उदयपुर के आसपास की तश्तरीनुमा आकृति की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहते हैं?
(A) भाकर (B) ऊपरमाल
(C) गिरवा ✔ (D) भोराठ

34. लसाडिया का पठार कहाँ स्थित है?
(A) सीकर (B) सिरोही
(C) उदयपुर ✔ (D) चित्तौड़गढ़

35. अरावली पर्वतमाला का विस्तार कितने जिलों में है?
(A) 12 (B) 14
(C) 16 ✔ (D) 18

Post a Comment

0 Comments