चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 | Navratri Wishes in Hindi with Images

हिन्दू धर्म में नवरात्रि एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। जो वर्ष में दो बार चैत्र नवरात्र एवं आश्विन नवरात्र के रूप में मनाते है। चैत्र नवरात्रि गर्मियों के मौसम की शुरूआत करता है। हिंदू पुराण और ग्रंथों के अनुसार, चैत्र नवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण नवरात्रि है जिसमें देवी शक्ति की पूजा की जाती थी। यह हिंदू त्यौहार हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत लोकप्रिय है। महाराष्ट्र राज्य में यह "गुड़ी पड़वा" के साथ शुरू होती है, जबकि आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों में, यह उत्सव "उगादी" से शुरू होता है। हम यहां आपके लिए Navratri Sms Wishes in Hindi, Maa Ka Aashirvad, Mata ki Wishes, Quotes, Whatsapp Messages, Shayari In Hindi, नवरात्री, Wishes, Images, Sms आदि की संग्रह लेकर आये है। जिसे आप अपने मित्रो अथवा रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर सेंड कर सकते हैं।

Navratri Wishes in Hindi

N = Nav Chetna
A = Akhand Jyoti
V = Vighna Nashak
R = Ratjageshwari
A = Anand Dayi
T = Trikal Darshi
R = Rakhan Karti
A = Anand Mayi Maa
May Nav Durga bless you always.
Wish you and your family a very Happy Navratri!

Navratri Wishes in Hindi

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं।
शुभ नवरात्री

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
शुभ नवरात्री
Navratri Wishes in Hindi

May this Navratri bring happiness in your life,
Hatred be far apart from your life,
Enjoy the festival with love on your heart,
Those who has learned to respect,
And not to greed will be fortunate,
I know you are always respectful and so,
You are among the fortunate.
Excellent wishes for a merry Navratri

Navratri Wishes in Hindi


Navratri Shayari Wishes in Hindi
नवरात्रे की बधाई सन्देश अपने दोस्तों, Family Members, Best Friends आदि के साथ शेयर कर सकते हैं| इसके अलावा इनकी इमेज पिक्चर्स, नवरात्रि स्पेशल स्टेटस, फोटोज़, वॉलपेपर को यहाँ से free download भी कर सकते है| साथ ही आप नवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी भी देख सकते हैं|

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता हैं।
शुभ नवरात्रि।


जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ।
शुभ नवरात्री

Navratri Wishes in Hindi

May This Navratri be as splendid as ever,
May this Navratri move joy,
Illness as well as resources to you,
May a legal holiday of lights lighten up we as well as,
your nearby as well as dear ones lives.
Happy Navaratri

Navratri Wishes in Hindi


सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्री

माँ दुर्गे, माँ अंबे,
माँ जगदांबे, माँ भवानी,
माँ शीतला, माँ वैष्णाओ,
माँ चंडी, माता रानी,
मेरी और आपकी,
मनोकामना पूरी करे।
!! जय माता दी !! शुभ नवरात्री

Navratri Wishes in Hindi

Joy, health and a lot of charm,
Success, status and no harm,
These are my special wishes for you,
May each day of Navratri being something new.
Happy Navratri.

Navratri Wishes in Hindi


नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
मां के नौ रूपों की उपासना का पर्व शुरू होने वाला है। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना अच्छा रहता है। यूं तो साल में दो बार नवरात्र आते हैं लेकिन दोनों ही नवरात्र का महत्व और पूजा विधि अलग है। इस दौरान लोग अपने करीबियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर शुभकामानएं दे सकते हैं।



जब जब याद किया तुझे ए माँ,
तूने आँचल में अपने आसरा दिया,
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।
शुभ नवरात्री

जय माता दी विशेष,
माता तेरे चरणों मे,
भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो,
कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के,
तेरे दर से लाते हैं।
शुभ नवरात्री

Navratri Wishes in Hindi

Nine NAVRATRI Prasads For You :
1. Shanti
2. Shakti
3. Saiyam
4. Sanmaan
5. Saralta
6. Safalta
7. Samridhi
8. Sanskaar
9. Swaasthya
Happy Navratri 2023

Navratri Wishes in Hindi



देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्रि

दुर्गा अष्टमी के रूप में क्या मांगू मैं माँ से,
मुझे हैं सब कुछ मिला,
अरे खुशकिस्मत हूँ मैं,
जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप मैं,
माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला।
शुभ नवरात्री
Navratri Wishes in Hindi

Goddess Durga is embodiment of shakti,
Who has overcome the evils of the world,
May this Navratri, everyone uses her blessings,
And power to overcome their problems in life.
Wish You All A Happy Navaratri

Navratri Wishes in Hindi

शेरोन वाली मैया के दरबार मैं,
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं,
शरण में ले लिए जाते हैं।
शुभ नवरात्री

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती,
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
शुभ नवरात्री
Navratri Wishes in Hindi

Banquet and have absolutely enjoyment,
The particular dandiya raas has began,
Maa can be advantage us all as a result of an,
Extremely satisfied Navratri and Durga Puja for you.
Happy Navaratri

Navratri Wishes in Hindi

क्या हैं पापी क्या हैं घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता हैं चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी हैं जाते।
शुभ नवरात्री

इस दुर्गा पूजा पर,
आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ दुर्गा का आगमन हो।
शुभ नवरात्री

Post a Comment

1 Comments