[Latest] Indian Polity Notes in Hindi PDF Download | भारतीय राजव्यवस्था

Indian Polity Notes in Hindi PDF
Indian Polity Notes in Hindi PDF Download: भारतीय राजव्यवस्था सामान्य अध्ययन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसके अन्तर्गत भारत के संवैधानिक विकास के इतिहास का क्रमिक एवं सार गर्मित वर्णन किया गया है। उद्देशिका, नागरिकता, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य, नीति निदेशक तत्व के अलावा संघीय कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका आदि के बारे में सरलता से समझाया गया है। साथ ही, सिविल सेवा के नवीन पाठ्यक्रम में शामिल लोकनीति, भारत के राजनीतिक दल और दवाब समूह के अध्यायों का भी वर्णन किया गया है।

Polity Notes PDF Download जो सभी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है। इस Indian Polity Notes के लेखक है– अभय कुमार जी, इनके हिंदी में यह Notes महत्वपूर्ण और बहुत ही सुसज्जित ढंग से तैयार की गई है। बहुत ही सरलतम रुप में वर्णन करने के कारण आप आसानी से याद भी कर सकेंगे।

Indian Polity Notes in Hindi (भारतीय राजव्यस्था) में जानिये क्या है इसमें–


● संवैधानिक विकास
● भारतीय संविधान सभा
● भारतीय संविधान के स्रोत
● भारत के राष्ट्रीय प्रतीक
● संविधान सभा के भाग एवं कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेद
● संविधान की अनुसूचियॉ
● भारतीय संविधान की प्रकृति
● भारतीय संविधान की उद्देशिका अथवा प्रस्तावना
● संघ का राज्यक्षेत्र और राज्यो का निर्माण
● भाषायी आधार पर राज्यो का पुनर्गठन
● नागरिकता (भाग-2 अनुच्छेद 5 से 11)
● मूल अधिकार
● राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त (भाग 4 अनुच्छेद 36 से 51)
● मौलिक कर्तव्य
● राष्ट्रपति
● उपराष्ट्रपति
● प्रधानमंत्री
● संसद
● अनुच्छेद 368 संविधान संशोधन प्रक्रिया
● न्यायपालिका
● संचित निधि (अनुच्छेद -266(1))
● आकस्मिक निधि
● भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (अनुच्छेद 148-151)

● भारत का महान्यायवादी (अनुच्छेद 76)
● केन्द्रीय सतर्कता आयोग
● प्रशासनिक अधिकरण (अनुच्छेद-323-क)
● भारतीय राजव्यस्था मे वरीयता अनुक्रम
● राज्य की कार्यपालिका व विधायिका
● राज्य संबंध (भाग-11 एवं 12 और अनुच्छेद 245 से 293 तक)
● योजना आयोग
● राष्ट्रीय विकास परिषद्
● अन्तर्राष्ट्रीय परिषद् (अनुच्छेद 263)
● संघ एवं राज्य के अधीन सेवाये
● आपात उपबंध
● भारत मे पंचायती राज
● भारत मे नगरीय शासन
● निर्वाचन आयोग (भाग 15. अनुच्छेद 324 से 329)
● राजनितिक दल
● राजभाषा (भाग 17)
● वैधानिक एवं स्वायत संगठन
● संविधान मे प्रमुख संशोधन
● महत्वपूर्ण शब्दावलिया
● वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Indian Polity PDF Notes को Download करने के लिए नीचे दिए गए Download Button पर Click करके बहुत ही आसानी से Download कर सकते है।

Indian Polity PDF Download
Name of Subject: Indian Polity भारतीय राजव्यस्था
Total Number of Pages: 80 Pages
Mode: PDF
Size: 900KB
Author: Abhay Kumar
Publisher: From Delhi

Disclaimer: AllExamGuruBlog.com is the website made for only competition candidates (aspirants). We provide here some Magazines/Books/PDF Material/Notes, on demands of many students. We are not owner of this material and nor made, examined or scanned. We provide link and material already available on the website only for the help of students. By which the aspirants may bought new and updated issues of popular Magazines/Books/PDF Material/Notes. In the event that any way it abuses the law or any issues, then sympathetically mail us : siteinfome(at the rate)gmail.com. We shall solve your problem.

Post a Comment

0 Comments