आईसीसी वार्षिक पुरस्कार 2018-विजेताओं की सूची

icc annual awards 2018 in hindi
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेटर आॅफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर आॅफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर आॅफ द ईयर चुना गया है। वह अब दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिसने व्यक्तिगत श्रेणी में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के सभी पुरस्कार जीत लिए हैं। 22 जनवरी 2018 को घोषित पुरस्कारों में इस बार उन्हें लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर घोषित किया गया। इसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी गई। दो बार यह ट्रॉफी पाने वाले विराट कोहली भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। साथ ही उन्हें आईसीसी की एकदिवसीय और पांचदिवसीय मैचों की टीमों का कप्तान भी घोषित किया गया। इसके साथ ही भारत के एक अन्य खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को ‘साल के उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी’ का पुरस्कार दिया गया है।

बतादें विराट काेहली ने वर्ष 2018 में 13 टेस्ट मैच खेले। इनमें 55.08 के औसत से 1,322 रन बनाए। इसी दौरान 14 एकदिवसीय मैचों में 1,202 रन बनाए। इनमें उनका औसत 133.55 का रहा। उन्होंने टेस्ट में पांच और एकदिवसीय मैचों में पिछले साल छह शतक लगाए। इस दौरान खेले गए 10 टी-20 मैचों में उन्होंने 211 रन बनाए। आईसीसी की पांचदिवसीय मैचों की टीम में भारत के तीन खिलाड़ी- विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को लिया गया है।जबकि एकदिवसीय मैचों की टीम में चार भारतीय खिलाड़ी- विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीम बुमराह शामिल किए गए हैं

आईसीसी वार्षिक पुरस्कार 2018-विजेताओं की सूची–
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) – विराट कोहली
(सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़-2006, सचिन तेंदुलकर-2010 व रविचंद्रन अश्विन-2016 को यह ट्रॉफी मिल चुकी है)
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटर – स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया)
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेटर – विराट कोहली
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान पुरुष क्रिकेटर – हसन अली (पाकिस्तान)
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर – राशिद खान (अफगानिस्तान)
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन – युजवेंद्र चहल (भारत)
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर (डेविड शेफर्ड ट्रॉफी) – मराइस इरासमस (दक्षिण अफ्रीका)
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट – अन्य श्रुबसोले
आईसीसी फैंस मूवमेंट ऑफ द ईयर – भारत को हराकर पाकिस्तान द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीतना


आईसीसी की 2018 की टेस्ट टीम : टॉम लेथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत) (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)।

आईसीसी की 2018 की वनडे टीम : रोहित शर्मा (भारत), जानी बेयरस्टा (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)।

Post a Comment

0 Comments