MPPSC Forest Service Main Solved Question Paper 2018 AnswerKey

MPPSC Forest Service Main Exam Question Papers: If you have as present the MPPSC Forest Exam and you want to know the answer given to you. So here we have brought the MPPSC solution paper for you. In which all the correct answers to the questions are given. Therefore, examine your questions and download MPPSC State Forest Service Question Paper 2018. For the upcoming examination of the Madhya Pradesh Public Service Commission, you have to study it. This allows you to examine its MPPSC forest service exam pattern. Interested applicants can also visit the official website of Madhya Pradesh Public Service Commission @ www.mppsc.nic.in for the MP Public Service Commission last year for question papers and answers.



मध्य प्रदेश पीएससी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2018 का 5 अगस्त 2018 को आयोजित सामान्य अध्ययन का हल प्रश्न-पत्र

1. कौनसी नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है?
(A) नर्मदा (B) ताप्ती
(C) चम्बल (D) माही✓

2. नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है?
(A) विन्ध्याचल एवं अरावली (B) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा✓
(C) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट (D) विन्ध्याचल एवं पश्चिमी घाट

3. मध्य प्रदेश का कुल कितना क्षेत्र वनाच्छादित है (वर्ष 2013)?
(A) 77522 वर्ग किमी✓ (B) 75722 वर्ग किमी
(C) 57722 वर्ग किमी (D) 57275 वर्ग किमी

4. जनजातीय जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है?
(A) प्रथम✓ (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) चतुर्थ

5. भारत का सर्वाधिक वर्षा का क्षेत्र है?
(A) मॉसीनराम✓ (B) चेरापूँजी
(C) महाबलेश्वर (D) अमरकण्टक

6. मानसून की उत्पत्ति के प्रमुख कारण-
(A) पूर्वी तथा पश्चिमी जेट (B) आई.टी.सी.जेड.
(C) अलनीनो (D) उपर्युक्त सभी✓

7. हीराकुण्ड बाँध परियोजना अवस्थित है?
(A) कावेरी (B) गोदावरी
(C) महानदी✓ (D) चम्बल

8. औद्योगिक प्रदेशों के विभाजन का आधार है?
(A) पंजीकृत कारखानों की इकाइयों की संख्या (B) औद्योगिक कर्मचारियों की संख्या
(C) द्वितीयक क्रियाओं में संलग्न जनसंख्या (D) उपर्युक्त सभी✓

9. 2011 के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनसंख्या का राज्य है?
(A) पश्चिमी बंगाल (B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश✓ (D) महाराष्ट्र

10. गंगा यमुना दोआब प्रदेश में बस्तियों का प्रारूत है?
(A) प्रवीकीर्ण(B) यादृच्छिक
(C) सघन यादृच्छिक✓ (D) अद्र्ध छितरी

11. गिरफ्तारी के आधारों को सूचित करने का अधिकार संविधान का कौनसा अनुच्छेद प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 20 (B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 22✓ (D) अनुच्छेद 23

12. संसद में एक सदस्य द्वारा मौखिक उत्तर चाहने वाले प्रश्न को कहा जाता है?
(A) तारांकित प्रश्न✓ (B) अतारंकित प्रश्न
(C) अल्पसूचना प्रश्न (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा अनुच्छेद 352 में 'आन्तरिक अशांति' के स्थान पर 'सशस्त्र विद्रोह' शब्दावली लाई गई?
(A) 42वाँ संशोधन (B) 44वाँ संशोधन✓
(C) 48वाँ संशोधन (D) 52वाँ संशोधन

14. पंचायत के वार्षिक लेखों एवं वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा मुख्य कार्य है?
(A) ग्राम पंचायत का (B) ग्राम सभा का✓
(C) जिला पंचायत का (D) कलेक्टर का

15. उच्च-न्यायालय के अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(A) वरिष्ठ न्यायाधीश (B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्यपाल✓ (D) मुख्यमंत्री

16. 'स्वच्छ भारत अभियान' का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक शौचालय सुलभ कराना है?
(A) 2018 तक (B) 2019 तक✓
(C) 2020 तक (D) 2021 तक

17. किसी राज्य में राज्यपाल को मनोनीत करने से पूर्व उस राज्य के मुख्यमंत्री से सलाह कराना है?
(A) अभिसमय✓ (B) संवैधानिक प्रावधान
(C) नियम (D) सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय

18. मध्य प्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त कौन हैं?
(A) एन के गुप्ता✓ (B) यू.सी. माहेश्वरी
(C) पी.वी. दीक्षित (D) हेमंत गुप्ता



19. कौनसा कथन सही है?
(A) मध्य प्रदेश में 50 जिला पंचायतों व 313 जनपद पंचायते हैं
(B) मध्य प्रदेश में 51 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायते हैं✓
(C) मध्य प्रदेश में 51 जिला पंचायतें व 312 जनपद पंचायतें हैं
(D) मध्य प्रदेश में 52 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायते हैं

20. संविधान के अनुच्छेद 323 के अनुसार राज्य लोकसेवा आयोग का कर्तव्य है कि वह आयोग द्वारा वर्षभर में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत कीजिए यह रिपोर्ट किसके समक्ष प्रस्तुत की जाती है?
(A) मुख्यमंत्री (B) विधानसभा
(C) मंत्रिमण्डल (D) राज्यपाल✓

21. मध्यकालीन चन्देल वंश का संस्थापक था?
(A) चन्देल (B) नान्नूक✓
(C) परमेश्वरवर्मन (D) नृसिंह

22. ऋग्वेद में वर्णित अयस् है?
(A) धातु✓ (B) बर्तन
(C) अनाज (D) पशु

23. वैवेल योजना (1945) पर विमर्श के लिए सम्मेलन कहाँ बुलाया गया था?
(A) नई दिल्ली (B) कलकत्ता
(C) शिमला✓ (D) नैनीताल

24. कौन परमार वंश का शासक नहीं था?
(A) सीयक द्वितीय (B) भोज
(C) परमर्दिदेव✓ (D) सिन्धुराज

25. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था?
(A) गोपाल (B) धर्मपाल✓
(C) रामपाल (D) महिपाल
26. दस राजाओं का युद्ध सम्बन्धित है?
(A) ऋग्वेद से✓ (B) इण्डिका से
(C) अर्थशास्त्र से (D) ये सभी

27. कौनसी पुस्तक भवभूति ने नहीं लिखी है?
(A) मालतीमाधव (B) कविप्रिया✓
(C) महावीरचरित (D) उत्तररामचरित

28. माखनलाल चतुर्वेदी समारोह कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल (B) शाजापुर
(C) होशंगाबाद (D) खंडवा✓

29. 1942 का भारत छोड़ो आन्दोलन मध्य प्रदेश में कहाँ से प्रारम्भ हुआ?
(A) विदिशा✓ (B) मांडू
(C) महू (D) जबलपुर

30. शिवाजी के अष्टप्रधान में किसे सामान्यत: युद्ध क्षेत्र की जिम्मेदारी नहीं दी जाती थी?
(A) मंत्री एवं सचिव (B) मंत्री एवं सुमन्त
(C) पंडितराव एवं न्यायधीश✓ (D) सचिव एवं सुमन्त


31. भारत की पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस देश से लिया गया है?
(A) यू.एस.ए. (B) यू.एस.एस.आर.✓
(C) यू.के. (D) यू.ए.ई.

32. कौन चौदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं?
(A) अजय नारायण झा (B) उर्जित पटेल
(C) वाई.वी. रेड्डी✓ (D) सुषमा नाथ

33. भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना के साथ हुई, इस बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1962 ई. (B) 1970 ई.✓
(C) 1975 ई. (D) 1980 ई.

34. सिंदरी उर्वरक कारखाना कहाँ पर स्थित है?
(A) छत्तीसगढ़ (B) मध्य प्रदेश
(C) झारखण्ड✓ (D) ओडीशा

35. प्रो. महालनोबिस प्रारूप को भारत की किस पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया?
(A) प्रथम (B) द्वितीय✓
(C) तृतीय (D) चतुर्थ

36. भारतीय रुपया व्यापार किस देश के साथ होता है?
(A) अमेरिका (B) रूस✓
(C) चीन (D) जापान

37. 'कंडीशन आॅफ इकानॉमिक प्रोग्रेस नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) डॉ. गौरव दत्त (B) कॉलिन क्लार्क✓
(C) आई.जी.पटेल (D) हेक्स्चर ओहलिन

38. 'भारी उद्योग का विकास औद्योगीकरण का पर्यायवाची हैं-किसने कहा था?
(A) जवाहर लाल नेहरू✓ (B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) प्रोफेसर महालनोबिस (D) प्रणव के बर्मन

39. मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज जनसंख्या संघ का गठन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1980 ई (B) 1984 ई✓
(C) 1988 ई (D) 1990 ई

40. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर 2001-2011 के दौरान किस जिले की है?
(A) इंदौर✓ (B) भोपाल
(C) ग्वालियर (D) धार

41. जीवाश्म ईंधन की तुलनामें नाभिकीय ऊर्जा है?
(A) महंगी (B) सस्ती
(C) विनाशकारी✓ (D) परेशानी रहित

42. प्रतिजैविक पेनिसिलिन जीव से प्राप्त होता है?
(A) जीवाणु (B) विषाणु
(C) पौधा✓ (D) जन्तु

43. कौनसा पौधा जल में उपस्थित प्रदूषक को सर्वाधिक अवशोषित करता है?
(A) आम (B) नारियल
(C) हाइड्रिला (D) इकोरनिया✓

44. चिपको आन्दोलन किस स्थान से प्रारम्भ हुआ?
(A) पटना (B) त्रिशूर
(C) गढ़वाल हिमाचल✓ (D) जम्मू

45. अपने जल स्त्रोतों की सुरक्षा के लिए किस वर्ष में भारत सरकार ने जल (प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम) अधिनियम लागू किया?
(A) 1984 ई. (B) 1974 ई.✓
(C) 1972 ई. (D) 1987 ई.



46. ओलम्पिक ध्वज सर्वप्रथम कब और कहाँ फहराया गया?
(A) 1912 स्टॉकहोम (स्वीडन) (B) 1908 लंदन
(C) 1920 एंटवर्प (बेल्जियम)✓ (D) 1896 एथेन्स (ग्रीस)

47. वर्ष 2022 के राष्ट्रमण्डल खेल किस शहर में आयोजित होंगे?
(A) मेलबोर्न (B) एलास्गो
(C) बर्मिंघम✓ (D) विक्टोरिया

48. विक्रम पुरस्कार की शुरुआत मध्य प्रदेश में कब हुई?
(A) 20 जून, 1985 (B) 15 जुलाई, 1990
(C) 1 जनवरी, 1990  (D) 15 मई, 1990✓

49. सौरभ वर्मा किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) बैडमिंटन✓ (B) क्रिकेट
(C) फुटबाल (D) हॉकी

50. 'डंक शॉट' किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी (B) फुटबाल
(C) सॉफ्टबाल (D) बास्केटबाल✓