फर्जी है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भर्ती विज्ञापन

एक बार फिर सोशल ​मीडिया पर फर्जी विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस बार का विज्ञापन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में संविदा के 1593 पदों पर भर्ती के लिए है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों ने जब संविदा नौकरी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर उन्हें इस फर्जी विज्ञापन के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र भेजकर इस विज्ञापन के तहत भर्ती किए जाने से इंकार किया। इस पत्र के अनुसार लोगों से धोखाधड़ी करने वालों ने यह विज्ञापन प्रकाशित कराया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्यारा जारी पत्र संख्या एफ 20(504) एनएचएम/एचआरटी/2018/1308 में आगरा सहित उत्तर प्रदेश के चार मंडलों में काउंसलर, कंम्प्यूटर आपरेटर और वार्ड ब्याय के लिए 1593 पदों पर भर्ती के लिए 27 अगस्त को एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। विज्ञापन में पांच वर्षों के अनुबंध का जिक्र था। विज्ञापन में 27 सितंम्बर तक लोगों से आवेदन एक निजी संस्था की वेबसाइट पर करने के निर्देश दिए गए थे। इस बीच कुछ लोगों ने मामले की हकीकत जानने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क शुरु किया तो अधिकारियों ने ऐसे किसी भी भर्ती की जानकारी होने से इंकार कर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को भी मामले से अवगत कराया। एनएचएम के अधिकारियों ने जब मामले की जानकारी तो उन्हें फर्जी तरीके से विज्ञापन वायरल करने की बात पता चली। ऐसे में एनएचएम की महाप्रबंधक मानव संसाधन सुधा यादव ने प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र जारी कर दिया है।