CBSE 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें-cbse.nic.in

दोस्तों, अगर आपने या आपके किसी परिचित ने CBSE 12वीं की इस वर्ष दी है। तो उसके लिए एक खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं की परीक्षा के परिणाम कल यानि 26 मई दिन शनिवार को जारी करने जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है। इसलिए अपना या अपने परिचित का रिजल्ट देखने के इच्छुक लोग सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है।


इस बार विश्व प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल ने सीबीएसई से आपसी समझौता किया है। जिसके तहत सभी लोग अब सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम google.com पर भी आसानी से देख पाएंगे।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष 2018 में सीबीएसई की 12वीं क्लास के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण किया था। जिसके तहत यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा का आखिरी पेपर 13 अप्रैल को था। लेकिन इकॉनमिक का पेपर लीक होने के चलते इसका 25 अप्रैल को दुबारा पेपर कराया गया था।