Bank of Baroda (BOB) PO Previous Year Solved Question Papers 2017

बैंक परीक्षा पेपर की श्रृंखला में इस बार हम बैंक ऑफ बड़ौदा (पी.ओ.) परीक्षा (Bank of Baroda (BOB) PO Exam) का हल पेपर यहां दे रहे है। जिसका आयोजन 27-5-2017 को विभिन्न पालियों में हुआ था। इसमें पूछ गये सामान्य अध्ययन के सभी 50 प्रश्नों को हल सहित एक लाइन में दिया गया है। इससे आपको इन्हें याद करने में आसानी होगी। इसमें अनेक महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये है जो कि आगामी परीक्षाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगे।


सामान्य अध्ययन के हल प्रश्न इस प्रकार है–
1. सूक्ष्म (Micro) इकाइयों के विकास तथा नॉन-कार्पोरेट छोटे बिजनेस सेक्टर को धन उपलब्ध कराने हेतु, 'मुद्रा' (MUDRA) बैंक की स्थापना की गई है। शब्द संक्षेप MUDRA में 'D' का पूर्ण रूप क्या है? – Development
2. एयरटेल पेमेण्टस् बैंक (APB), भारतीय एयरटेल लिमिटेड और किसका संयुक्त उपक्रम है? – कोटक महिन्द्रा बैंक
3. मलयालम, भारत के किस राज्य में प्रमुखता से बोली जाने वाली भाषा है? – केरल
4. देवधर ट्रॉफी किससे जुड़ी है? – क्रिकेट
5. फाइनेंशियल इन्टेलिजेंस यूनिट (FIU) एक राष्ट्रीय एजेंसी है जिसे CTRs और STRs के संग्रह, विश्लेषण और प्रसार का दायित्व सौंपा गया हैं। शब्द संक्षेप STR में 'S' का पूर्णरूप क्या है? – Suspicious
6. राष्ट्रीय कोच, गुरबक्स सिंह संधु किससे जुड़ी हुई हैं? – महिला बॉक्सिंग
7. अभी हाल ही में आरबीआई ने PCA के संशोधित प्रारूप को प्रस्तुत किया है, जिसके आधार पर बैंकों को निर्देशित किया जाएगा, शब्द-संक्षेप PCA में 'P' का पूर्णरूप क्या है? – Prompt
8. आतंकवाद विरोधी 'सागरमाथा फ्रेंडशिप 2017' नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास अप्रैल 2017 में चीन और किसने मिलकर आयोजित किया था? – नेपाल
9. NPCL द्वारा बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों को 'AEPS' भुगतान सेवा दी गई है। शब्द संक्षेप AEPS में 'E' का पूर्णरूप क्या है? – Enabled
10. क्या 'सभी के लिए स्मार्टफोन' डिजिटल बैंकिंग कम्पेन का हिस्सा है? – नहीं
11. अभी हाल ही में, रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने 'जनलक्ष्मी फाइनें सर्विसेज' (JFS) नामक माइक्रोफाइनेंस संस्था को, स्माल फाइनेंस बैंक (SFB), खोलने के लिए लाइसेंस जारी किया है। इस बैंक का मुख्यालय किस राज्य में है? – बेंगलुरू (कर्नाटक)
12. ग्लोबल कनेक्टिविटी इनडेक्स 2017 में भारत का स्थान कौन-सा है? – 43वां
13. BHEL सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है, जो विभिन्न प्रकार के यंत्रों का उत्पादन करती है। शब्द संक्षेप BHEL में 'E' का पूर्णरूप क्या है? – Electricals
14. 'SARFAESI अधिनियम 2002', बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों को कर्ज की वसूली के लिए आवसीय एवं व्यवसायिक सम्पत्त्यिों की नीलामी की अनुमति देता है, शब्द-संक्षेप SARFAESI में 'R' का पूर्णरूप क्या है? – Reconstruction
15. संचार के अनेक देशों में विश्व रक्तदान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? – 14 जून
16. 'जनलक्ष्मी स्माल फाइनेंस बैंक' का मुख्यालय किस राज्य में है? – बेंगलुरू
17. 'वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑर्गेनाइजेशन' का मुूख्यालय किस देश में है? – स्विट्जरलैंड
18. 'Pocket', किस बैंक के द्वारा प्रारम्भ किया गया डिजिटल वैलेट (Wallet) है? – आईसीआईसीआई बैंक
19. डिब्रूगढ़ शहर किस नदी के तट पर है? – ब्रह्मपुत्र
20. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, बेसेल III नियमों के अन्तर्गत, भारतीय बैंकों को अपनी पुंजीगत जरूरतों को पूरा करने की अन्ति​म तिथि कब तक है? – 31 मार्च, 2019
21. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किस अवधि के लिए, NOFHC के मामले में, प्रारम्भिक प्रोमोटर स्टेक 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए? – 5 वर्ष
22. भारत को नगदीविहीन अर्थव्यवस्था में परिवर्तन करने की प्रक्रिया को तीव्र करने की रणनीति बनाने हेतु भारत सरकार ने एक समिति का गठन किया है। उस समिति का क्या नाम है? – अमिताभकान्त समिति
23. मानस वन्यजीव अभयारण्य राष्ट्रीय पार्क है और यह किस राज्य में स्थित है? – असम
24. 'Digital Wallet Pockets' एक पूर्णत: पेमेण्ट सोल्युशन है, जिसे किस बैंक ने लांच किया है? – आईसीआईसीआई बैंक ने



25. जीडीपी आंकड़े जारी करने के लिए सीएसओ ने किस वर्ष को आधार वर्ष (Base year) के रूप में अपनाया है? – 2014-15
26. 'कथकली' का उद्भव जिस स्थान से हुआ था, वह स्थान अब किस राज्य में है? – केरल
27. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में देश के सबसे लम्बे केबुल-स्टेड पुल का उद्घाटन किया? – गुजरात
28. सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक का बैंक है, जिसका मुख्यालय किस राज्य में है? – मुम्बई (महाराष्ट्र)
29. नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कम्पनी (NBFCs) के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है? –चेक माध्यम से पुन: भुगतान योग्य डिमांड डिपोजिट को NBFCs स्वीकार कर सकती है
30. अभी हाल ही में किस टीम ने यूएफा चैम्पियंस लीग जीती है? – रीयल मैड्रिड
​31. विश्व में यूरेनियम के विशालम भण्डार किस देश में हैं? – कनाडा
32. BSBDA जीरो बैलेंस बचत खाता है, जो आपकी बैंकिंग की साधारण जरूरतों की देखभाल करता है, नि:शुल्क एटीएम कार्ड देता है और चेक बुक देता है। शब्द संक्षेप BSBDA में 'S' का पूर्णरूप क्या है? – Savings
33. आरबीआई का गवर्नर कौन है? – डॉ. उर्जित पटेल
34. रियो ओलम्पिक-2016 में किस भारतीय खिलाड़ी ने रजत पदक जीता? – पी.वी सिन्धु
35. बैंक खाताधाराकों (केवल उन्हीं बैंके के खाताधारक जो UPI में हिस्सा लेते है) को, बिना बैंक सम्बन्धी अतिरिक्त सूचना भरे ही VPA का उपयोग कर धन भेजने या प्राप्त करने की सुविधा UPI देता है। शब्द संक्षेप VPA का पूर्ण रूप क्या है? – Virtual Payment Address
36. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा 'रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट' (Roof top solar power plant) है? – पंजाब
37. तुर्की गणराज्य के राष्ट्रपति कौन है? – रीसेप तैयप एर्डोगन
38. वर्तमान रेपो दर क्या है? – 6.25%
39. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्यारा किन्हें 'व्यास सम्मान 2017' से अलंकृत किया गया? – सुरिन्दर वर्मा
40. भारत के योजना आयोग का गठन किस वर्ष में हुआ था? – 1950
41. भारत में हाउसहोल्ड फाइनेंस के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए भारतीय रिजर्व बैंके ने किस समिति का गठन किया? – तरुण रामादुरई समिति
42. महिला एकल श्रेणी में वर्ष 2016 का विम्बलडन ओपेन किसने जीता? – सेनेना विलियम्स
43. रुपये 2000 के नए नोट का आयाम कौनसा है? – 66 मिमी x 166 मिमी
44. फेडेरेशन आॅफ इंडियन चैम्बर्स आॅफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (FICCI) का मुख्यालय किस राज्य में स्थित है? – नई दिल्ली
45. लेनदेन की प्रक्रिया पूरी होने पर, यदि विक्रेता को देने के लिए कार्डधारक (या उसका क्रेडिट कार्ड) वहाँ भौतिक रूप से 'मौजूद न हो', तो इस स्थिति को CNP कहा जाता है। शब्द संक्षेप CNP का पूर्णरूप क्या है? – Card Not Present
46. सिनॉप्टिक इन्फॉर्मेशन एक प्रमुख सिस्टम इण्टीग्रेटर कम्पनी है। इस कम्पनी के चेयरमैन कौन है? – मोहम्मद अलमन्दिल
47. मालावार-2017 अभ्यास किन देशों का संयुक्त नौसेना अभ्यास है? – भारत, जापान और अमरीका
48. 'जीतू राय' ISSF में स्वर्ण पदक विजेता हैं। वह किस खेलकूद से सम्बन्धित हैं? – निशानेबाजी
49. पॉकेट एप (APP) का उपयोग करके वेतन के बिल को रिचार्ज कर सकते है। धन भेज सकते हैं, खरीदारी कर सकते हैं, इत्यादि। इसे किस बैंक ने लांच किया है? – आईसीआईसीआई बैंक
50. भारतीय स्टेट बैंक का इसके सहायक बैंकों के साथ, विलय के बाद, स्टेट बैंक की पूँजी बढ़कर क्या हो गई है? – रुपये 41 लाख करोड़