OPPO Mobiles as the new Team India sponsor


मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो (OPPO) मोबाइल इंडिया अब भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 7 मार्च, 2017 को यह घोषणा की। ओप्पो की बीसीसीआई के साथ यह नई साझेदारी इस 1 अप्रैल, 2017 से शुरू होगी और अगले पांच साल इसका करार रहेगा।




पांच साल का यह करार 1079 करोड़ रुपये का है। प्रायोजक के तौर पर स्टार इंडिया का बीसीसीआई के साथ समझौता 2013 दिसंबर में शुरू होकर 31 मार्च, 2017 को समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई के प्रायोजकों में स्टार इंडिया के अलावा सहारा कंपनी भी रह चुकी है। स्टार इंडिया से पहले सहारा भारतीय टीम की प्रायोजक थी।

कुल नौ लोग प्रायोजक बनने की रेस में थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी ने बताया कि ओप्पो ने 1079 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई। यह पिछली बार से लगभग पांच गुणा अधिक है। टीम प्रायोजक को भारत की पुरूष और महिला टीम की किट पर अपना व्यावसायिक लोगो लगाने का अधिकार होगा।