बिल इंग्लिश न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बनें


54 वर्षीय बिल इंग्लिश (Bill English) ने 12 दिसंबर को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने पिछले हफ्ते अचानक पद छोड़ने वाले लोकप्रिय प्रधानमंत्री जॉन की का स्थान लिया है। जॉन की आठ साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। बिली इंग्लिश, जॉन की मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री थे।




सनद रहे, कि बिल भी न्यूजीलैंड की जनता में काफी लोकप्रिय हैं और मूल रूप से पेशे से वे किसान हैं और कॉमर्स में ग्रेजुएट है। इंग्लिश के पास वाणिज्य एवं साहित्य में उपाधियां हैं।

साल 2008 में नेशनल पार्टी के सत्ता में आने के बाद इंग्लिश देश के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री थे। साल 1990 में संसद में निर्वाचित होने से पहले साउथ आइसलैंड में एक किसान और न्यूजीलैंड ट्रेजरी में विश्लेषक थे। इंग्लिश अगले साल सितंबर में होने वाले आम चुनाव में सरकार का नेतृत्व करेंगे। वह 2001 में नैशनल पार्टी के नेता बने थे और उनके नेतृत्व में 2002 के चुनाव में पार्टी को करारी हार मिली थी।