नवीनतम सरकारी नौकरी | Latest Government Jobs 2016

चाहे सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट, देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। इसलिए हम दैनिक अखबारों में प्रकाशित होने वाली सरकारी नौकरियों को यहां दे रहे है। आज प्रकाशित कुछ नौकरियों पर एक नजर–

आईओसीएल में रिक्तियां : इंडियन ऑयल कॉर्पो. लिमिटेड 
कुल पद :
161
पदों का वि​वरण : जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इंट्रूमेंटेशन/मैकेनिकल)
शैक्षणिक योग्यता : शैक्षिक योग्यता व अनुभव ट्रेड के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष (31 अगस्त, 2016 तक)
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2016
वेबसाइट : www.iocrefrecruit.in
ऐसें करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट को दस्तावेजों की प्रतियों के साथ संलग्न कर निर्धारित पते पर 15 अक्टूबर, 2016 तक भेजें।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार।

असिस्टेंट आईटी मैनेजर के पद : बिहार स्टेट पावर कं.लिमिटेड 
कुल पद :
297
पदों का विवरण : असिस्टेंट आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) मैनेजर
शैक्षणिक योग्यता : एमबीए अथवा कंप्यूटर साइंस/आईटी में पूर्णकालिक बीई/बीटेक डिग्री
आयु सीमा : 21 से 37 वर्ष (01 अगस्त, 2016 से मान्य)
अंतिम तिथि : 01 अक्टूबर, 2016
वेबसाइट : bsphcl.bih.nic.in
आवेदन शुल्क : बिहार के एससी/एसटी व दिव्यांग के लिए 375 रु. और अन्य वर्ग के लिए 1,500 रु.।
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर आज से सक्रिय आवेदन लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

साक्षात्कार के जरिये नियुक्ति : हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड
कुल पद :
14
पदों का विवरण : इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन व अन्य)
शैक्षणिक योग्यता : योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है।
आयु सीमा : आयु हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड के नियमानुसार निर्धारित की गई है।
साक्षात्कार तिथि : 24 सितंबर और 01 अक्टूबर, 2016
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पदों की योग्यता को जांच लें। उसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की मूल व छायाप्रतियों के साथ निर्धारित स्थल पर समय से पहुंच कर पंजीकरण कराएं।
चयन प्रक्रिया : आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

दिल्ली का एम्स 133 नियुक्तियां करेगा
दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) वॉक-इन-इंटरव्यू से 133 सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डमोंस्ट्रेटर नियुक्त ​करेगा। इन पदों को एससी, एमटी, ओबीसी और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से भरा जाएगा।
इन विभागों के लिए होंगी नियुक्तियां
न्यूरो एनेस्थीसियोलॉजी, एनेस्थीसियोलॉजी, ऑन्को. एनेस्थीसियोलॉजी, कार्डिएक एनेस्थीसियोलॉजी, पैलीएटिव मेडिसिन, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, इमरजेंसी मेडिसिन एंड कैजुअल्टी, मेडिसिन (ट्रॉमा), मेडिकल फिजिक्स, क्लीनिकल हेमेटोलॉजी, कार्डिएक-रेडियोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, एनाटॉमी, क्रिटिकल एंड इंटेंसिव केयर, न्यूरो-रेडियोलॉजी, न्यूरो-सर्जरी, सर्जरी, फिजियोलॉजी, सीटीवीएस, मेडिसिन, साइकाइट्री, पीडियाट्रिक्स, ब्लड बैंक, रुमेटोलॉजी, पीएमआर
योग्यता : विभाग से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी/एमएचए/पीएचडी डिग्री हो। एमबीबीएस के बाद मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण हो।
वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन : 17 सितंबर, 2016 (सुबह 9 बजे से)
फोन : 011-26588500
वेबसाइट : www.aiimsexams.org

Short URL : http://goo.gl/GOPpyZ