होली की हार्दिक शुभकामनाऐं पोस्टर, फोटो संदेश PNG इमेज के साथ भेजें

होली की हार्दिक शुभकामनाऐं पोस्टर हिंदी में (Happy Holi Ki Shubhkamnaye Poster in Hindi) – दोस्तों रंगों का त्यौहार होली इस साल 8 मार्च को खेली जाएगी, जबकि होलिक दहन 7 मार्च को किया जाएगा। हिंदू धर्म में होलिका दहन का विशेष महत्व है, होली का यह त्यौहार, दीवाली के त्यौहार की तरह बड़ा त्यौहार माना जाता है। इस दिन सब लोग एक साथ मिलकर खूब धूम-धाम से इस त्यौहार को अपने परिवार व दोस्तों के साथ मनाते हैं। इस दिन सभी एक दुसरे के साथ अपने गिले-शिकवे भुला कर गुलाल लगाकर गले मिलकर मिठाई खिलाते हैं व शुभकामनाएं देते हैं।



इस विशेष पर्व पर बधाई या शुभकामनाये देने के लिए यहां कुछ बेहतरीन होली की हार्दिक शुभकामनाएं, होली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, होली की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो, होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, होली की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी, होली की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी, होली की हार्दिक शुभकामनाएं images ,के साथ हैप्पी होली मेसेजेस दिये गये है। जिन्हें आप अपनी पसंदअनुसार भेज सकते है।


सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार


सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो
Happy Holi



पिचकारी से रंगों की बौछार,
उड़ती गुलाल की गुबार,
और सब पर बरसता प्यार, 
यही है यारों होली का त्योहार





होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो 
सबके दिल में प्यार हो  
यही अपना त्यौहार हो 
होली की हार्दिक शुभकामनाऐं


गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले


पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
आपके जीवन को रंग दे ये होली।
होली मुबारक हो


निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली 


 अपनों से अपनों को मिलाती है होली,
खुशियों के रंग लाती है होली,
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली,
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार


होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो,
गुंजिया की मिठास हो, एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


होली का गुलाल हो, रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो, सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो, होली मुबारक हो


हिदूं पंचाग के अनुसार हर साल वसंत ऋतु में फागुन माह (मार्च) की पूर्णिमा को भारत में होली का त्यौहार मनाया जाता है। इसे 'रंगों का त्योहार' के रूप में भी जाना जाता है। होली मनाने के लिए तेज संगीत, ड्रम आदि के बीच विभिन्न रंगों और पानी को एक दूसरे पर फेंका जाता है। भारत में कई अन्य त्योहारों की तरह, होली भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। ऊपर दिये होली के बेहतरीन बधाई संदेशों को अपने रिश्तेदारों को भेजकर आप होली की शुभकामना दे सकते है।


Post a Comment

0 Comments