डेली करेंट अफेयर्स क्विज 2023 (वस्तुनिष्ठ) - Daily Current Affairs Quiz in Hindi

Daily Current Affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स क्विज 2023 (Daily Current Affairs Quiz)- अगर आपको इस साल किसी भी गवर्नमेंट जॉब को क्रेक करना है। तो आपका सबसे पहला कदम होना चाहिए–करेंट अफेयर्स में अपनी स्थिति मजबूत करना। आप चाहे यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि किसी की भी तैयारी में जुटे हो, उसमें करेंट अफेयर्स से संबंधित 10 से 25 प्रश्नों का आना निश्चित है। नीचे दी क्विज के माध्यम से आप अपनी तैयारी को भलि भांति जांच सकते है।



प्रश्न 1. किस देश ने Country Reports on Human Rights Practices लांच की है?
  • (A) जापान
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) अमेरिका
  • (D) दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 2. हाल की ख़बरों में रहा सिनियाह द्वीप किस देश में स्थित है?
  • (A) UAE
  • (B) जापान
  • (C) मलेशिया
  • (D) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 3. किस राज्य सरकार ने गंधमर्दन हिल रेंज को Biodiversity Heritage Site घोषित किया गया है?
  • (A) केरल
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) ओडिशा
  • (D) गुजरात
प्रश्न 4. किसके सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य पर कोरोनल होल की खोज की है?
  • (A) ISRO
  • (B) SpaceX
  • (C) NASA
  • (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. NIUA ने पहले अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहां किया?
  • (A) मुंबई
  • (B) देहरादून
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) जयपुर
प्रश्न 6. हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल के नाम पर स्टेडियम का नाम कहां रखा गया है?
  • (A) जयपुर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) रायबरेली
  • (D) कोलकाता
प्रश्न 7. BRICS न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य कौनसा देश बना है?
  • (A) अर्जेंटीना
  • (B) न्यूजीलैंड
  • (C) मिस्र
  • (D) अफगानिस्तान
प्रश्न 8. किस राज्य ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरू की है?
  • (A) ओडिशा
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) राजस्थान
  • (D) मध्य प्रदेश
प्रश्न 9. अर्णब बनर्जी को किस टायर कंपनी का CEO नामित किया गया है?
  • (A) MRF
  • (B) Goodyear
  • (C) CEAT
  • (D) अपोलो
प्रश्न 10. DGCA की नवीन रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट किस देश में हैं?
  • (A) जापान
  • (B) अमेरिका
  • (C) भारत
  • (D) दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 11. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र 2023 जल सम्मेलन का उद्घाटन कहां हुआ है?
  • (A) पेरिस
  • (B) रोम
  • (C) न्यूयॉर्क
  • (D) नई दिल्ली
प्रश्न 12. हाल ही में घोड़ों का त्यौहार 'घोड़े जात्रा' कहां मनाया गया है?
  • (A) म्यांमार
  • (B) नेपाल
  • (C) मालदीव
  • (D) चीन
प्रश्न 13. स्टैच्यू ऑफ़ नॉलेज की स्थापना को मंजूरी सरकार ने कहां दी है?
  • (A) मुंबई
  • (B) इंदौर
  • (C) लातूर
  • (D) आगरा
प्रश्न 14. किसने 'कॉल बिफोर यू डिग' एप लांच किया?
  • (A) अश्विनी वैष्णव
  • (B) नरेंद्र मोदी
  • (C) नितिन गणक
  • (D) पीयूष गोयल
प्रश्न 15. नई दिल्ली में वैदिक विरासत पोर्टल का उद्घाटन किसने किया है?
  • (A) अमित शाह
  • (B) नरेंद्र मोदी
  • (C) पीयूष गोयल
  • (D) अश्विनी वैष्णव
प्रश्न 16. वर्ष 2022 के भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बने हैं?
  • (A) विराट कोहली
  • (B) रणवीर सिंह
  • (C) शाहरुख़ खान
  • (D) सलमान खान
प्रश्न 17. किस देश में 30 वर्षों में पहली बार पोलियो के मामले सामने आये हैं?
  • (A) बांग्लादेश
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) बुरुंडी
  • (D) दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 18. स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?
  • (A) राजस्थान
  • (B) पंजाब
  • (C) हरियाणा
  • (D) मध्य प्रदेश
प्रश्न 20. एशिया के सबसे बड़े '4-मीटर लिक्विड मिरर टेलीस्कोप' का उद्घाटन कहां किया गया है?
  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) हरियाणा

Post a Comment

0 Comments