युवा करंट अफेयर्स इन हिंदी 2022 | Current Affairs in Hindi PDF 2022

 

yuva current affairs in hindi

करंट अफेयर्स इन हिंदी 2022 (Current Affairs in Hindi PDF 2022) : दोस्तों, अगर आप यूपीएससी, एसएससी, राज्य सिविल सेवा, बैंकिंग, आरआरबी, बैंक पीओ, रेलवे, ग्रुप सी आदि की तैयारी कर रहे है। तो डेली करंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढ़ना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। क्योंकि यही प्रश्न आपकी सफलता को निर्धारित करते है। आपकी सफलता को पक्का करने के लिए हम यहां आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है। आप इन सवालों के जरिए आप अपनी तैयारी को बेहतरीन बना सकते हैं। इसके साथ ही नीचे दिये लिंक के माध्यम से आप उसे पीडीएफ के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Daily Current Affairs in Hindi
प्रश्न 1. कानून व्यवस्था में सुधार के लिए राज्यों के कानून मंत्रियों का अखिल भारतीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(A) दिल्ली
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर : गुजरात

प्रश्न 2. 5वां दक्षिण एशियाई 'भूविज्ञान सम्मेलन' कहां शुरू हुआ है?
(A) जयपुर
(B) बेंगलुरु
(C) कोलकाता
(D) इंदौर
उत्तर : जयपुर

प्रश्न 3. नवीनतम WWF की रिपोर्ट अनुसार 1970 के बाद वन्य जीव आबादी में कितने प्रतिशत गिरावट आई है?
(A) 45%
(B) 69%
(C) 51%
(D) 96%
उत्तर : 69%

प्रश्न 4. 'UN काउंटर टेरर पैनल' की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) स्पेन
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) कुवैत
उत्तर : भारत

प्रश्न 5. 'Global Hunger Index 2022' में भारत का कौनसा स्थान है?
(A) 99वें
(B) 64वें
(C) 107वें
(D) 110वें
उत्तर : 107वें

यह भी पढ़े : शारीरिक शिक्षा के 100 सवाल और जवाब

प्रश्न 6. '6वीं राष्ट्रीय महिला मैराथन 2022' का आयोजन कहां किया गया था?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर : मध्य प्रदेश

प्रश्न 7. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस IIT में सुपर कंप्यूटर सुविधा का उद्घाटन किया है?
(A) IIT तिरुपति
(B) IIT पलक्कड़
(C) IIT गुवाहाटी
(D) IIT रूड़की
उत्तर : IIT गुवाहाटी

प्रश्न 8. 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022' का खिताब कौनसे शहर ने जीता है?
(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) इंदौर
उत्तर : हैदराबाद

प्रश्न 9. 'आदर्श स्विका’ को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) कुवैत
(B) बांग्लादेश
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) फ्रांस
उत्तर : कुवैत

प्रश्न 10. नई ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति' को किस राज्य के मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर : उत्तर प्रदेश

प्रश्न 11. नवीनतम 'Public Affairs Index 2022' में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर : हरियाणा

प्रश्न 12. अंतर्राष्ट्रीय ई कचरा दिवस' कब मनाया जाता है?
(A) 12 अक्टूबर
(B) 14 अक्टूबर
(C) 13 अक्टूबर
(D) 15 अक्टूबर
उत्तर : 14 अक्टूबर



प्रश्न 13. अब्दुल लतीफ राशिद किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये है?
(A) ईराक
(B) सूडान
(C) इथियोपिया
(D) हेती
उत्तर : ईराक

प्रश्न 14. कोल इंडिया किस राज्य में 1190 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने जा रही है?
(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
उत्तर : राजस्थान

प्रश्न 15. किस राज्य में 'मेघा कयाक महोत्सव 2022' शुरू हुआ है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मेघालय
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर : मेघालय

प्रश्न 16. हर वर्ष विश्व छात्र दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 13 अक्टूबर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 14 अक्टूबर
(D) 18 अक्टूबर
उत्तर : 15 अक्टूबर

प्रश्न 17. 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन कहां किया जायेगा?
(A) पटना
(B) चंडीगढ़
(C) नई दिल्ली
(D) वाराणसी
उत्तर : नई दिल्ली

प्रश्न 18. 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा?
(A) गोवा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर : गोवा

प्रश्न 19. डेफएक्सपो का 12वां संस्करण कहां होगा?
(A) मुंबई
(B) गांधीनगर
(C) कोलकाता
(D) भोपाल
उत्तर : गांधीनगर

प्रश्न 20. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2023 कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) मुंबई
(B) इंदौर
(C) कोलकाता
(D) जयपुर
उत्तर : इंदौर

प्रश्न 21. अगस्त 2022 में देश का औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत घट गया है?
(A) 2.5%
(B) 0.8%
(C) 2.1%
(D) 1.8%
उत्तर : 0.8%

प्रश्न 22. ‘वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग 2023' में कौन सा संस्थान शीर्ष पर रहा है?
(A) IIT तिरुपति
(B) IIT पलक्कड़
(C) IISc बेंगलुरु
(D) IIT रूड़की
उत्तर : IISc बेंगलुरु

प्रश्न 23. केंद्र सरकार ने भारत के पहले ‘सस्पेंशन ब्रिज' को मंजूरी किस नदी पर दी है?
(A) व्यास
(B) कृष्णा
(C) काबेरी
(D) गंगा
उत्तर : कृष्णा

प्रश्न 24. किस देश के आर्थिक संकट के बीच करीब 500 डॉक्टर्स ने वहां से पलायन किया है?
(A) यूक्रेन
(B) अफगानिस्तान
(C) श्री लंका
(D) नेपाल
उत्तर : श्री लंका

प्रश्न 25. गुजरात में आयोजित 'गुजरात गौरव यात्रा' का शुभारम्भ किसने किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) जे पी नड्डा
(D) राजनाथ सिंह
उत्तर : जे पी नड्डा

प्रश्न 26. 'पार्थ सत्पथी' को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) पेरू
(B) सूडान
(C) बोस्निया और हर्जेगोविना
(D) भूटान
उत्तर : बोस्निया और हर्जेगोविना

प्रश्न 27. मां भारती के सपूत वेबसाइट को किसने लांच किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) अमित शाह
(D) पीयूष गोयल
उत्तर : राजनाथ सिंह

प्रश्न 28. हाल ही में रॉबी कोलट्रन का निधन हुआ है वे किस क्षेत्र से थे?
(A) अभिनेता
(B) लेखक
(C) पत्रकार
(D) टीवी कलाकार
उत्तर : अभिनेता

प्रश्न 29. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है?
(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) नागालैंड
उत्तर : नागालैंड

प्रश्न 30. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कहां के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया?
(A) सारण
(B) राजकोट
(C) ऊना
(D) जयपुर
उत्तर : ऊना

प्रश्न 31. हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला पहला राज्य कौनसा राज्य बन गया है?
(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर : मध्य प्रदेश

प्रश्न 32. भारतीय सेना ने अग्निवीर सैलेरी पैकेज के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है?
(A) 15
(B) 11
(C) 14
(D) 21
उत्तर : 11

प्रश्न 33. देश की पहली किस स्वदेशी ‘परमाणु पनडुब्बी' का सफल परीक्षण किया गया है?
(A) INS अरिहंत
(B) INS अकिंत
(C) INS खांदेरी
(D) INS रॉकेट
उत्तर : INS अरिहंत

प्रश्न 34. 2022 में ‘जल जीवन मिशन लक्ष्य’ प्राप्त करने वाला एकमात्र राज्य कौनसा बना है?
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर : तमिलनाडु

Post a Comment

0 Comments