Free Haryana GK Quiz in Hindi Questions and Answers MCQ

Haryana GK Quiz in Hindi: दोस्तों, यहां हरियाणा जीके के टॉप 15 सवालों पर प्रश्नोत्तरी तैयार की गई है। जिसमें हरियाणा सामान्य ज्ञान के सभी टॉपिकों को शामिल किया गया है। अगर आप हरियाणा सरकार की किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन सवालों का जवाब देकर अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो पहले प्रश्न से शुरू करते है

1. उत्तर भारत का अंतिम हिंदू सम्राट किसे कहा जाता है?
  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) पुलकेशिन द्वितीय
2. राजा पुलकेशिन द्वितीय, जिसने हर्षवर्धन को हराया था, किस राजवंश का था?
  • (A) कदम्ब
  • (B) पल्लव
  • (C) पुष्यभूति
  • (D) चालुक्य
3. राजा हर्षवर्धन ने कौनसा प्रसिद्ध नाटक लिखा था?
  • (A) भरतांजलि
  • (B) नारायणीयम
  • (C) नागानंद
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4. बाणभट्ट किस राजा के दरबारी कवि थे?
  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) राज्यवर्धन
  • (C) प्रभाकरवर्धन
  • (D) चन्द्रगुप्त
5. 'हर्षचरित' किसके द्वारा लिखा गया था?
  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) राजेंद्र प्रसाद
  • (C) रवींद्रनाथ टैगोर
  • (D) बाणभट्ट
6. किसके काल को जाट शिक्षण संस्थाओं का स्वर्ण युग कहा जाता है?
  • (A) उदय सिंह मान
  • (B) भानुप्रताप सिंह
  • (C) वीर सिंह मान
  • (D) उदय प्रताप सिंह
7. प्रसिद्ध समाजसेवी रामकृष्ण गुप्ता द्वारा गांधी मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी की स्थापना कब की गई?
  • (A) वर्ष 1955
  • (B) वर्ष 1960
  • (C) वर्ष 1965
  • (D) वर्ष 1970
8. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में किस प्रसिद्ध योग गुरु का जन्म हुआ है?
  • (A) स्वामी चित्रनंद सरस्वती
  • (B) स्वामी कुवलयनंदा
  • (C) वी के एस आयंगर
  • (D) बाबा रामदेव
9. बाबा रामदेव के बचपन का नाम क्या था?
  • (A) राम प्रसाद
  • (B) राम लखन
  • (C) रामकिशन
  • (D) रामबरन
10. बाबा रामदेव ने पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट की शुरुआत कब की थी?
  • (A) वर्ष 2005
  • (B) वर्ष 2006
  • (C) वर्ष 2007
  • (D) वर्ष 2008
11. हरियाणा के किस सैन्य व्यक्तित्व को मरणोपरांत विक्टोरिया क्रास मेडल से सम्मानित किया गया था?
  • (A) भोलूराम
  • (B) छोटूराम
  • (C) छैलूराम
  • (D) छाजूराम
12. विक्टोरिया क्रास मेडल से सम्मानित हवलदार उमराव सिंह का जन्म किस जिले में हुआ था?
  • (A) करनाल
  • (B) पलवल
  • (C) अम्बाला
  • (D) झज्जर
13. कल्पना चावला का जन्म हरियाणा में कहां हुआ था?
  • (A) हिसार
  • (B) रोहतक
  • (C) करनाल
  • (D) सिरसा
14. माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली भारत की एकमात्र महिला कौन हैं?
  • (A) बछेन्द्री पाल
  • (B) जुको तवई
  • (C) वर्षतोष यादव
  • (D) अरुणिमा सिन्हा
15. समाज सुधारक पंडित बस्तीराम का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
  • (A) सिसाना
  • (B) हुड़ानी
  • (C) खेड़ी सुल्तान
  • (D) पाणची


Read Also Haryana GK Quiz 

Post a Comment

0 Comments