करेंट अफेयर्स 2 सितंबर 2022 हिंदी में | 2 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi

daily current affairs 2 september 2022
2 सितंबर 2022 के करेंट अफेयर्स हिंदी में (2 September 2022 Current Events in Hindi) : दोस्तों, हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए 2 सितंबर 2022 से जुड़े सभी करेंट अफेयर्स के सवालों को लेकर आये है। ये सभी Current Affairs एकदिवसीय परीक्षाओं के अलावा SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, IBPS PO के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते है।




2 September 2022 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

प्रश्न 1. मलेशिया ने अपना स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया है?
(A) 29 अगस्त
(B) 31 अगस्त
(C) 30 अगस्त
(D) 1 सितंबर
Ans : (B) 31 अगस्

प्रश्न 2. भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह किस महीने में मनाया जाता है?
(A) अगस्त
(B) अक्टूबर
(C) सितंबर
(D) नवंबर
Ans : (C) सितंबर

प्रश्न 3. महाराष्ट्र में 'दिव्यांग पार्क' का उद्घाटन कहां किया गया?
(A) पुणे
(B) मुंबई
(C) नागपुर
(D) अमरावती
Ans : (C) नागपुर

प्रश्न 4. जैव विविधता संरक्षण पर भारत सरकार ने किस देश के साथ समझौता किया हैं?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) सिंगापुर
Ans : (A) नेपाल

प्रश्न 5. कृषि मजदूरों के बच्चों के लिए 'विद्यानिधि योजना' का विस्तार किस राज्य में किया है?
(A) उत्तराखंड
(B) कर्नाटक
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र
Ans : (B) कर्नाटक

प्रश्न 6. हाल ही में अभिजीत सेन का निधन हुआ है वे किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(A) गायक
(B) पत्रकार
(C) अर्थशास्त्री
(D) स्वतंत्रता सेनानी
Ans : (C) अर्थशास्त्री

प्रश्न 7. विश्व सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम में किसे शामिल किया गया है?
(A) रवि कुमार दहिया और साक्षी मलिक
(B) बजरंग पुनिया और विनेश फोगट
(C) दीपक पुनिया और रवि कुमार दहिया
(D) योगेश्वर दत्त और विनेश फोगाट
Ans : (B) बजरंग पुनिया और विनेश फोगट

प्रश्न 8. IMF में भारत का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया है?
(A) मुकुल जैन
(B) कृष्णमूर्ति सुब्रमन्यम
(C) अनुराग ठाकुर
(D) दीपक कुमार
Ans : (B) कृष्णमूर्ति सुब्रमन्यम

प्रश्न 9. T20I क्रिकेट में सर्वाधिक औसत वाला भारतीय क्रिकेटर बल्लेबाज कौन बन गया है?
(A) रोहित शर्मा
(B) हार्दिक पांड्या
(C) के.एल राहुल
(D) विराट कोहली
Ans : (D) विराट कोहली

प्रश्न 10. टाटा स्टील ने अपना नया स्टील प्लांट कहां स्थापित करने के लिए पंजाब सरकार के साथ समझौता किया?
(A) लुधियाना
(B) अमृतसर
(C) जालंधर
(D) पानीपत
Ans : (A) लुधियाना



प्रश्न 11. थाईलैंड में भारत के नये राजदूत कौन नियुक्त हुए है?
(A) विक्रम दोरईस्वामी
(B) प्रणय कुमार वर्मा
(C) नागेश सिंह
(D) इंद्रमणि पांडे
Ans : (C) नागेश सिंह

प्रश्न 12. भारत का पहला सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन कौन सी फार्मा कंपनी लॉन्च करेगी?
(A) डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज
(B) जायडस लाइफसाइंसेज
(C) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(D) ग्लेनमार्क फार्मा लिमिटेड
Ans : (C) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

प्रश्न 13. किस राज्य में एक 'विशाल दवा पार्क’ बनाया जायेगा?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
Ans : (B) आंध्र प्रदेश

प्रश्न 14. किसानों के कल्याण के लिए 'रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना' किस राज्य ने शुरू की है?
(A) मेघालय
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans : (A) मेघालय

प्रश्न 15. मर्सिडीज बेंज इंडिया के नये प्रबंध निदेशक और CEO कौन बने हैं?
(A) संतोष अय्यर
(B) धरमवीर सिंह
(C) बिजेंदर सिंह
(D) पारितोष त्रिपाठी
Ans : (A) संतोष अय्यर

प्रश्न 16. भारतीय रेलवे ने किस स्टेशन में मेघदूत मशीनें लगायीं हैं?
(A) वाराणसी स्टेशन
(B) मुंबई स्टेशन
(C) गोरखपुर स्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) मुंबई स्टेशन

प्रश्न 17. T20I मैचों में 3500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
(A) मार्टिन गप्टिल
(B) रोहित शर्मा
(C) विराट कोहली
(D) बाबर आजम
Ans : (B) रोहित शर्मा

प्रश्न 18. विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक 'वैदिक तारामंडल का मंदिर' कहां बनाया जायेगा?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
Ans : (C) पश्चिम बंगाल

प्रश्न 19. मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम किसने किया है?
(A) सिनी शेट्टी
(B) दिविता राय
(C) ख़ुशी पटेल
(D) वैष्णवी शर्मा
Ans : (B) दिविता राय

प्रश्न 20. सबसे बड़ा युद्धपोत HMS प्रिंस ऑफ़ वेल्स क्षतिग्रस्त हुआ, यह युद्धपोत किस देश का है?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) फ्रांस
(C) डेनमार्क
(D) अमेरिका
Ans : (A) यूनाइटेड किंगडम

दोस्तों, करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने का पहला कदम है, इसी के कारण Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही बढ़ चुका है। हर दिन के करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए हम अपनी वेबसाइट https://www.allexamgurublog.com पर Free में Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs, Yearly Current Affairs डालते है। जिसकी Current Affairs PDF भी आप लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अगर आप हमारे Telegram Group से जुड़ना चाहते है, तो नीचे दिये बटन पर क्लिक करके जुड़ सकते है।


2 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF | Daily Current Affairs in Hindi 2 September 2022 | 2 September 2022 करंट अफेयर्स | Daily Current Affairs Quiz 2 September 2022 | Today Current Affairs 2 September | Current Affairs India 2 September | Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Questions PDF | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2022

Post a Comment

0 Comments