छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के नाम 2023 | Chhattisgarh District Name List in Hindi

Chhattisgarh District Name

छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम 2023 (Chhattisgarh District Name): दोस्तों वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जिलें है? गूगल सर्च करने पर कही 28 जिलें, कही 32 जिलें या फिर 33 जिलों का रिजल्ट आता है। लेकिन हम इस पोस्ट में माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों की सूची Chhattisgarh District List In Hindi उपलब्ध करा रहे है। यह सूची 9 सितंबर 2022 तक अपडेट है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से 2 सितंबर को 29वें जिले मोहला-मानपुर-चौकी और 3 सितंबर को दो और नये जिलों सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ करने के साथ तीन नए जिले अस्तित्व में आ गए है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ राज्य का 30वां और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 31वां जिला बना है। इसके बाद 9 सितंबर 2022 को राज्य में 2 नए जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर व सक्ती के गठन को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब जिलों की कुल संख्या 33 हो गई है। बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने एवं आम जनता को सहूलियत पहुंचाने के उद्देश्य से नए जिलों के गठन की घोषणा की थी। इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य की 1 नवंबर 2000 को स्थापना के बाद 2022 में छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले बन गये है।



छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के नाम

1. बालोद – Balod
2. बलौदाबाजार - भाटापारा – Balodabazar Bhatapara
3.. बलरामपुर – Balrampur
4. बस्तर – Bastar
5. बेमेतरा – Bemetara
6. बीजापुर – Bijapur
7. बिलासपुर – Bilaspur
8. दंतेवाड़ा – Dantewada
9. धमतरी – Dhamtari
10. दुर्ग – Durg
11. गरियाबंद – Gariaband
12. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही – Gaurela-Pendra-Marwahi
13. जांजगीर - चांपा – Janjgir-Champa
14. जशपुर – Jashpur
15. कांकेर – Kanker
16. कबीरधाम – Kawardha
17. कोंडागांव – Kondagaon
18. कोरबा – Korba
19. कोरिया – Korea
20. महासमुंद – Mahasamund
21. मुंगेली – Mungeli
22. नारायणपुर – Narayanpur
23. रायगढ़ – Raigarh
24. रायपुर – Raipur
25. राजनांदगांव – Rajnandgaon
26. सुकमा – Sukma
27. सूरजपुर – Surajpur
28. सरगुजा – Surguja
29. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी – Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki
30. सारंगढ़-बिलाईगढ़ – Sarangarh-Bilaigarh
31. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई – Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai
32. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur
33. सक्ती – (Sakti)

छत्तीसगढ़ के नये जिले 2023
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झंडा वंदन के बाद 4 नये जिलें बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद 17 अप्रैल 2022 को एक और नये जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बनाने की घोषणा की गई। इस तरह 5 नये जिलें बनाने की घोषणा हुई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 सितंबर 2022 को राज्य में 2 नए जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर व सक्ती के गठन को मंजूरी दी। इसके साथ ही राज्य में अब जिलों की कुल संख्या 33 हो गई है।

क्रमांक नये जिले
1. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
2. सारंगढ़-बिलाईगढ़
3. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
4. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
5. सक्ती





मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव जिले से अलग होकर बना है। इस जिले की भौगोलिक सीमाएं उत्तर में जिला राजनांदगांव के तहसील छुरिया, दक्षिण में तहसील दुर्गकोंदल, पखांजुर जिला कांकेर, पूर्व में तहसील डौंडी, डौंडी लोहारा जिला बालोद एवं पश्चित में महाराष्ट्र की सीमा से लगी हुई है। नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी दुर्ग संभाग के अंतर्गत होगा। नवीन जिले में कुल ग्रामों की संख्या 499 है। भौगोलिक क्षेत्रफल 2 लाख 14 हजार 667 हेक्टयर है। यहां कि कुल जनसंख्या 2 लाख 83 हजार 947 है जिसमें अनुसुचित जनजाति की कुल जनसंख्या 1 लाख 79 हजार 662 जो जिले कि कुल जनसंख्या का 63.27 प्रतिशत है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़
नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का जिला मुख्यालय सारंगढ़, रायगढ़ से रायपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 200 पर स्थित है। यहां रियासत कालीन समय से हवाई पट्टी स्थित है। जिला मुख्यालय सारंगढ़ छत्तीसगढ़ गठन के पूर्व से तहसील मुख्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुख्यालय है। ज्ञात हो कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला रायगढ़ के उपखण्ड सारंगढ़, तहसील सारंगढ़ एवं बरमकेला तथा रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के उपखंड-बिलाईगढ़ तथा तहसील बिलाईगढ़ को शामिल करते हुए नये जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का गठन किया गया है, इसमें तीन तहसील सारंगढ़, बरमकेला एवं बिलाईगढ़ एवं उपतहसील कोसीर तथा भटगांव शामिल होंगे। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां की कुल जनसंख्या 6 लाख 17 हजार 252 है. यहां 759 ग्राम, 349 ग्राम पंचायत, 5 नगरीय निकाय हैं। इसके अंतर्गत 20 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल है जिनमें सारंगढ़, हरदी, सालर, कोसीर, छिंद, गोड़म, उलखर, बरमकेला, गोबरसिंघा, देवगांव, डोंगरीपाली, सरिया, बिलाईगढ़, पवनी, गोविंदवन, जमगहन, भटगांव, गिरसा, बिलासपुर एवं सरसीवा शामिल है।

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दुर्ग
नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दुर्ग संभाग के अंतर्गत इसकी जनसंख्या 3 लाख 68 हजार 444 है। कुल ग्रामों की संख्या 494 तथा 3 नगरीय निकाय हैं। दो उपखंड खैरागढ़ एवं गंडई-छुईखदान होंगे. तीन तहसील गंडई, छुईखदान, खैरागढ़ होंगे, वहीं 2 विकासखंड छुईखदान एवं खैरागढ़, 16 राजस्व निरीक्षक मंडल होंगे. इस नवीन जिले में 107 पटवारी हल्का, 221 ग्राम पंचायतें है। इस नवीन जिले के उत्तर में कबीरधाम जिला, दक्षिण में तहसील डोंगरगढ़, तहसील राजनांदगांव, पूर्व में तहसील साजा एवं धमधा और पश्चिम में तहसील लांजी जिला- बालाघाट (मध्यप्रदेश) की सीमाएं लगी है।

Post a Comment

0 Comments