डेली करेंट अफेयर्स 6 सितंबर 2022 | Daily Current Affairs 6 September in Hindi

6 September 2022 Current Affairs in Hindi
6 सितंबर 2022 के करेंट अफेयर्स हिंदी में (6 September 2022 Current Events in Hindi) : दोस्तों, हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए 6 सितंबर 2022 से जुड़े सभी करेंट अफेयर्स के सवालों को लेकर आये है। ये सभी Current Affairs एकदिवसीय परीक्षाओं के अलावा SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, IBPS PO के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते है।




6 September 2022 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
प्रश्न 1. हाल ही में ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन चुना गया है?
(A) ऋषि सुनक
(B) लिज ट्रस
(C) सर ग्राहम ब्रैडी
(D) बोरिस जॉनसन
Ans : (B) लिज ट्रस

प्रश्न 2. अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 3 सितंबर
(B) 1 सितंबर
(C) 5 सितंबर
(D) 8 सितंबर
Ans : (C) 5 सितंबर

प्रश्न 3. सांस्कृतिक परिषद की स्थापना के लिए भारत ने किस देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) मलेशिया
(B) सिंगापुर
(C) UAE
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) UAE

प्रश्न 4. भारत में शिक्षक दिवस किसकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(A) सावित्रीबाई फुले
(B) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
Ans : (B) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

प्रश्न 5. साइरस मिस्त्री, जिनकी 4 सितंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई, किस भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह के पूर्व अध्यक्ष थे?
(A) अदानी समूह
(B) लार्सन एंड टुब्रो
(C) आदित्य बिड़ला ग्रुप
(D) टाटा समूह
Ans : (D) टाटा समूह

प्रश्न 6. भारत के किस राज्य में घटियाना द्विवर्ण (Ghatiana Dwivarn(A) नामक नई केकड़े की प्रजाति की खोज की गई है?
(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) केरल
Ans : (A) कर्नाटक

प्रश्न 7. कौन सा देश यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ते हुए, विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इटली
Ans : (B) भारत

प्रश्न 8. 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जायेगा?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) नई दिल्ली
Ans : (A) गुजरात

प्रश्न 9. देश की पहली नाइट स्काई सेंक्चुअरी कहां स्थापित की जाएगी?
(A) रानीखेत, उत्तराखंड
(B) शिमला, हिमाचल प्रदेश
(C) श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
(D) हनले, लद्दाख
Ans : (D) हनले, लद्दाख

प्रश्न 10. 02 सितंबर, 2022 को किसे राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) डी.वाई. चंद्रचूड़
(B) अजय कुमार मित्तल
(C) अरूप कुमार गोस्वामी
(D) आर.सी. चव्हाण
Ans : (A) डी.वाई. चंद्रचूड़



प्रश्न 11. हाल ही में कौन विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं?
(A) शिखा टंडन
(B) आरती साहा
(C) अपेक्षा फर्नांडीस
(D) माना पटेल
Ans : (C) अपेक्षा फर्नांडीस

प्रश्न 12. किस राज्य के शिक्षा विभाग ने ई गवर्नेस पोर्टल ‘समर्थ' शुरू किया है?
(A) ओडिशा
(B) उत्तराखंड
(C) महाराष्ट्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) उत्तराखंड

प्रश्न 13. प्रतिवर्ष हैदराबाद मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 सितंबर
(B) 13 सितंबर
(C) 17 सितंबर
(D) 20 सितंबर
Ans : (C) 17 सितंबर

प्रश्न 14. 04 सितंबर, 2022 को किसे कैपिटल फाउंडेशन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) अशोक गहलोत
(B) नवीन पटनायक
(C) अरविंद केजरीवाल
(D) ममता बनर्जी
Ans : (B) नवीन पटनायक

प्रश्न 15. 04 सितंबर, 2022 को किस राज्य में प्रतिष्ठित नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का उद्घाटन किया गया है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु
Ans : (A) केरल

प्रश्न 16. हाल ही में 'रिलायंस रिटेल' ने परफॉर्मैक्स के लिए ब्रांड अम्बेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(A) अक्षय कुमार
(B) जसप्रीत बुमराह
(C) रोहित शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) जसप्रीत बुमराह

प्रश्न 17. हाल ही में किस देश में सड़क का नाम एआर रहमान के नाम पर रखा गया है?
(A) कनाडा
(B) इटली
(C) सिंगापुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) कनाडा

प्रश्न 18. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए एक ऋण योजना 'महिला निधि’ शुरू की है?
(A) तेलंगाना
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) राजस्थान

प्रश्न 19. हाल ही में क्वाड वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) भारत

प्रश्न 20. हाल ही में किस राज्य में स्कूल सप्ताह में एक बार बैगलेस होंगे?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
Ans : (B) मध्य प्रदेश


दोस्तों, करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने का पहला कदम है, इसी के कारण Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही बढ़ चुका है। हर दिन के करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए हम अपनी वेबसाइट https://www.allexamgurublog.com पर Free में Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs, Yearly Current Affairs डालते है। जिसकी Current Affairs PDF भी आप लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अगर आप हमारे Telegram Group से जुड़ना चाहते है, तो नीचे दिये बटन पर क्लिक करके जुड़ सकते है।


6 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF | Daily Current Affairs in Hindi 6 September 2022 | 6 September 2022 करंट अफेयर्स | Daily Current Affairs Quiz 6 September 2022 | Today Current Affairs 6 September | Current Affairs India 6 September | Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Questions PDF | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2022

Post a Comment

0 Comments