भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Vice President of India GK Questions in Hindi

Vice President of India GK Questions in Hindi

भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न (Vice President of India GK Questions) : भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चुने गये है, जो पूर्व में बंगाल के राज्यपाल रह चुके है। भारतीय संविधान के 63वें अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था की गयी है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। संविधान में उपराष्ट्रपति का पद अमेरिका के संविधान से लिया गया है। भारतीय राजव्यवस्था का महत्वपूर्ण टॉपिक भारत के उपराष्ट्रपति पर यहां टॉप प्रश्नों को दिया गया है। जो पिछली परीक्षाओं में पूछे गये है और आगामी परीक्षाओं में भी आ सकते है। देश के उपराष्ट्रपति पर आपका जीके कितना मजबूत है, नीचे दिये प्रश्नों का सही उत्तर अपना स्कोर जान सकते है।




Vice President of India GK Questions in Hindi
1. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है? [UPSC 2003, UPPCS 2012]
(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा
(B) संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(D) लोकसभा के सदस्यों द्वारा

2. उपराष्ट्रपति– [SSC 2013]
(A) लोकसभा का सदस्य होता है
(B) राज्यसभा का सदस्य होता है
(C) किसी भी सदन का सदस्य होता है
(D) संसद सदस्य नहीं होता है

3. उपराष्ट्रपति के संबंध में कौन-सा कथन सही है? [IAS 1991]
(A) वह लोकसभा का पदेन अध्यक्ष होता है
(B) वह राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है
(C) वह लोकसभा की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है
(D) वह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का पदेन अध्यक्ष होता है

4. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है? [RRB 2005]
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष

5. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने वाली निर्वाचन संस्था के सदस्य कौन होते हैं? [SSC 2013]
(A) लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित सदस्य
(B) ससद के दोनों सदनों के सदस्य
(C) राज्यसभा के सभी निर्वाचित सदस्य
(D) राज्यसभा के सभी सदस्य

6. भारत के उपराष्ट्रपति के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है? [BPSC 1992]
(A) भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन थे।
(B) उपराष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है।
(C) उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति होता है।
(D) उपराष्ट्रपति की योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी की आयु कम-से-कम 35 वर्ष की होनी चाहिए।

7. उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है? [IAS 1984]
(A) प्रत्येक परिस्थिति में
(B) मतों के बराबर रहने की स्थिति में
(C) उसकी इच्छा पर निर्भर है
(D) कभी भी नहीं करता

8. कौन राष्ट्रपति के चुनाव में तो मतदान नहीं करते हैं परंतु उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं? [IAS 1988]
(A) संसद के मनोनीत सदस्य
(B) राज्य विधान परिषद के सदस्य
(C) राज्यसभा के सदस्य
(D) उपरोक्त सभी

9. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प कहां प्रस्तावित किया जा सकता है? [IAS 2004]
(A) केवल लोकसभा में
(B) संसद के किसी भी सदन में
(C) संसद की संयुक्त बैठक में क
(D) केवल राज्य सभा में

10. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे? [RRB 2006]
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) गोपाल स्वरूप पाठक
(D) जे. बी. कृपलानी

यह भी पढ़े : भारत के सभी उपराष्ट्रपतियों की सूची अबतक

11. किसने दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था? [SSC 2001]
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) मोहम्मद हामिद अंसारी
(C) बी. डी. जत्ती
(D) A और B दोनों ने

12. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करते है/करता है? [CGPSC 2013]
(A) राष्ट्रपति
(B) निर्वाचन आयोग
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) राज्यसभा अध्यक्ष
(E) लोकसभा अध्यक्ष

13. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव कहां प्रस्तावित किया जा सकता है? [UPPCS 2004]
(A) केवल लोकसभा में
(B) संसद के किसी भी सदन में
(C) संसद की संयुक्त बैठक में
(D) केवल राज्यसभा में

14. भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है? [SSC 2000]
(A) मंत्रिपरिषद की सलाह से राष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति की सम्मति से लोकसभा
(C) लोकसभा की सम्मति से राज्यसभा
(D) राष्ट्रपति की सम्मति से राज्यसभा

15. भारत के उपराष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था? [APFC/EPFO 2015]
(A) यू.एस.ए. में राजदूत
(B) यूजीसी का अध्यक्ष
(C) योजना आयोग का अध्यक्ष
(D) सोवियत संघ में राजदूत

16. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है? [SSC 2015]
(A) राज्य सभा
(B) लोक सभा
(C) विधान परिषद
(D) विधान सभा

17. कौन-सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है? [UPPCS 2006]
(A) भारत के राष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते
(B) भारत के उपराष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते
(C) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते
(D) लोकसभा अध्यक्ष का वेतन एवं भत्ते

18. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है? [SSC 2008]
(A) संसद के सदस्यों द्वारा
(B) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित संदस्यों द्वारा
(D) संसद और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा

19. भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है? [Utt. Police SI 2009]
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) राज्यसभा
(D) इनमें से कोई नहीं

20. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था? [SSC 2009]
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) मोहम्मद हामिद अंसारी
(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(D) A और B दोनों



21. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है? [Utt. Police SI 2009]
(A) जनता
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) मंत्रिमंडल

22. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? [RRB 2008]
(A) राज्य सभा समान
(B) लोक सभा का
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय

23. भारत के वह कौन-से एकमात्र दूसरे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया? [SSC 2015]
(A) के.आर. नारायणन
(B) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(C) एम.एच. अंसारी
(D) वी.एस. शेखावत

24. उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होती है?
(A) 65 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 75 वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं

25. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है?
(A) प्रत्यक्ष रूप से
(B) अप्रत्यक्ष रूप से
(C) उपर्युक्त दोनों प्रकार से
(D) मनोनयन द्वारा

25. भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है?
(A) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(B) फ्रांस

(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) मिस्र

27. उपराष्ट्रपति को कौन चुनता है?
(A) वही निर्वाचक मंडल जो राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं
(B) राज्यसभा के सदस्य
(C) संसद के सदस्यों द्वारा बना निर्वाचक मंडल
(D) संसद के संयुक्त बैठक में

28. संविधान में उपराष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के संबंध में क्या प्रावधान है?
(A) कुछ भी नहीं
(B) एक से अधिक बार प्रतिबंध
(C) अधिकतम दो बार के लिए पुनर्निर्वाचन
(D) अधिकतम तीन बार के लिए पुनर्निर्वाचन

29. उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि कितने वर्ष की होती है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 5.5 वर्ष

30. उपराष्ट्रपति को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री का
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) मुख्य न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय)

31. उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री का
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) मुख्य न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय)

32. उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभापति के रूप में अन्य भत्तों के अलावे कितना वेतन प्राप्त होता है?
(A) ₹ 2,50,000
(B) ₹ 2,80,000
(C) ₹ 3,50,000
(D) ₹ 4,00,000

33. उपराष्ट्रपति को किसके समतुल्य वेतन (राज्यसभा के सभापति के रूप में) मिलता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री नाम सामना
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

34. उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार कब संभालता है?
(A) अनुपस्थित हो
(B) बीमार हो
(C) अपना कार्य करने में अक्षम हो
(D) उपर्युक्त सभी मामलों में

35. किस एकमात्र उपराष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई?
(A) गोपाल स्वरूप पाठक
(B) बी. डी. जत्ती
(C) मोहम्मद हिदायदुल्ला
(D) कृष्णकांत

Post a Comment

0 Comments