100+ राजस्थान के मंदिर (Rajasthan Temples) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Temple of Rajasthan GK Questions
राजस्थान के मंदिर से संबंधित प्रश्न (Questions related to Temple of Rajasthan) - राजस्थान मानव सभ्यता के प्रारंभ से ही भारत की संस्कृति, कला एवं स्थापत्य का प्रमुख केंद्र रहा है। राजस्थान के हर जिले में कई प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temple of Rajasthan) पाये जाते है। इन्हीं मंदिरों पर कई प्रश्न राजस्थान सरकार के अलावा केंद्र की परीक्षाओं में पूछे जाते है। इस आर्टिकल के अध्ययन से आपको उन प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी। इसमें राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है, उनका निर्माण कब और किसने करवाया आदि सभी पहलुओं पर सवाल दिये गये है।




Famous Temple of Rajasthan GK Questions

1. 'राजस्थान का ब्लैक पैगोड़ा' व 'राजस्थान का कोणार्क' कहां के सूर्य मंदिर को भी कहते हैं?
(A) औंसिया
(B) मंडौर
(C) मेहरानगढ़
(D) फलौदी

2. करौली का मदनमोहन जी का मंदिर किस संप्रदाय का मंदिर है?
(A) माध्वी गौड़ीय
(B) दिगंबर जैन
(C) भाटी
(D) रामस्नेही

3. कोटा स्थित खुटुंबरा के शिव मंदिर किस राज्य के मंदिरों के शिखरों से साम्यता रखते हैं?
(A) गुजरात
(B) उत्तरप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उड़ीसा

4. निम्न में से कौनसा मंदिर कोटा जिले में स्थित है?
(A) गेपरनाथ शिवालय
(B) श्री डाढ़ देवी माता जी मंदिर
(C) करणेश्वर महादेव
(D) उक्त सभी

5. 1008 श्री मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन त्रिकाल चौबीसी मंदिर कहां स्थित है?
(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) कोटा
(D) झालावाड़

6. गजानंद का मंदिर कहां स्थित है?
(A) धानेराव
(B) देसूरी
(C) सिरियारी
(D) नाडोल

7. रणकपुर जैन मंदिर को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) स्तंभों का वन
(B) चतुर्मुख जिन प्रासाद
(C) त्रिलोक दीपक व नलिनि गुल्म विमान
(D) उक्त सभी

8. चौमुखा जैन मंदिर राज्य में कहां स्थित है?
(A) नाकोड़ा
(B) रणकपुर
(C) महावीरजी
(D) अजमेर

9. निम्न में से कौनसा मंदिर राजसमंद जिले में स्थित है?
(A) द्वारिकाधीश मंदिर
(B) पिप्पलाद माता का मंदिर
(C) गढ़बोर का चार भुजा मंदिर
(D) उपरोक्त सभी

10. भगवान ऋषभदेव की स्फटिक पाषाण की बनी चमत्कारी प्रतिमा किस मंदिर में स्थित है?
(A) हर्षनाथ का मंदिर
(B) सारणेश्वर जी
(C) जोधपुरिया देवधाम
(D) चमत्कार जी का मंदिर

11. सिकराय माता का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) सिरोही
(B) पाली
(C) सीकर
(D) टोंक

12. निम्न में से कौनसा मंदिर सीकर जिले में स्थित है?
(A) खाटू श्याम जी का मंदिर, खाटू ग्राम
(B) जीणमाता, रेवासा ग्राम
(C) हर्षनाथ का मंदिर
(D) उपरोक्त सभी

13. आबू पर्वत पर स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म/संप्रदाय के स्थल हैं?
(A) वैष्णव
(B) सिख
(C) जैन
(D) नाथ

14. दिलवाड़ा जैन मंदिर 11वीं से 13वीं सदी की किस कला के अद्भुत उदाहरण हैं?
(A) ओसवाल
(B) सोलंकी
(C) गुहिल
(D) मौर्य

15. दिलवाड़ा के प्रमुख मंदिर विमलवसहि के जैन मंदिर के शिल्पकार कौन थे?
(A) शोभन देव
(B) कीर्तिधर
(C) लालचंद उस्ता
(D) भीमाशाह

यह भी पढ़े : भारत के प्रसिद्ध मंदिर संबंधी प्रश्नोत्तरी

16. दिलवाड़ा के लूणवसहि मंदिर के निर्माणकर्ता कौन थे?
(A) सोलंकी (बघेल) नरेश वीर धवल
(B) सोलंकी नरेश वीर धवल के मंत्री वास्तुपाल व तेजपाल
(C) गुजरात के सोलंकी राजा भीमदेव
(D) सोलंकी नरेश भीमदेव के मंत्री विमलशाह

17. 'जीवंत स्वामी का तीर्थ' किसे कहते हैं?
(A) नंदीवर्धन
(B) भगवान कुंथुनाथ
(C) श्री दिगंबर जैन भव्योदय अतिशय
(D) हर्षनाथ का मंदिर

18. माउंट आबू को हिंदू ओलंपस' (देव पर्वत) किसने कहा है?
(A) फ्रेंकलिन विलियम
(B) कर्नल जेम्स टॉड
(C) गायत्री देवी
(D) शारंगधर

19. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का प्रारंभिक निर्माण कब हुआ?
(A) 7वीं शताब्दी में
(B) 11वीं शताब्दी में
(C) 15वीं शताब्दी में
(D) 18वीं शताब्दी में

20. निम्न में से किसकी प्रतिमा आबू के चौमुखा मंदिर में विराजमान है?
(A) ऋषभदेव
(B) पार्श्वनाथ
(C) महावीर स्वामी
(D) नेमिनाथ

21. विमलवसहि मंदिर किस जैन तीर्थंकर का है?
(A) महावीर
(B) ऋषभदेव
(C) पार्श्वनाथ
(D) सुमतिनाथ

22. खंडार तहसील, सवाईमाधोपुर का कौनसा मंदिर चंबल, बनास व सीप नदी के संगम पर स्थित है?
(A) घुश्मेश्वरम
(B) रामेश्वरम
(C) धुंधलेश्वर महादेव
(D) केसरियाजी

23. भगवान कृष्ण के स्वरूप श्यामजी का अति प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) सिरोही
(D) सीकर

24. जीण माता का मंदिर राज्य के किस जिले में स्थित है?
(A) प्रतापगढ़
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) सीकर

25. सीकर जिले के किस मंदिर में लिंगोदभव मर्ति में ब्रह्मा व विष्णु को शिवलिंग का आदि व अंत जानने हेतु परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है?
(A) ऋषभदेव मंदिर
(B) हर्षनाथ मंदिर
(C) गौतमेश्वर मंदिर
(D) उक्त कोई नहीं



26. हर्षनाथ मंदिर किस ईस्वीं में विग्रहराज चौहान के काल में निर्मित कराया गया था?
(A) 900 ई.
(B) 956 ई.
(C) 890 ई.
(D)870 ई.

27. 'गालव गंगा' नामक गरम पानी का झरना सीकर स्थित किस मंदिर में स्थित है?
(A) खाटूश्याम जी
(B) हर्षनाथ का मंदिर
(C) श्री शाकंभरी माता का मंदिर
(D) गणेश्वर का शिव मंदिर

28. सीकर जिले में पहाड़ियों में स्थित हर्षनाथ के मंदिर ('श्री हर्ष' का मंदिर) की खोज वर्ष 1834 में किस अंग्रेज ने की थी?
(A) सार्जेंट इ. डीन
(B) कर्नल जेम्स टॉड
(C) लेफ्टिनेंट पेस जॉनसन
(D) लार्ड लिनलिथगो

29. भारत का चौथा व राजस्थान का प्रथम गौमाता मंदिर कहां स्थित है?
(A) चूरू
(B) झुंझुनूं
(C) सीकर
(D) पाली

30. घुश्मेश्वर महादेव जहां भगवान शिव का बारहवां व अंतिम ज्योतिर्लिंग है, कहां स्थित है?
(A) शिवाड़
(B) रणथम्भौर
(C) गंगापुर
(D) रामेश्वरम्

31. 'राजस्थान का अमरनाथ' किसे कहा जाता है?
(A) पाली जिले के सादड़ी कस्बे के पास गुफा में स्थित परशुराम महादेव स्थल
(B) नीमज माता, उदयपुर
(C) गौतमेश्वर तीर्थ, प्रतापगढ़
(D) आशापुरा माता, कोटा

32. राजसमंद स्थित गड़बोर के चारभुजानाथ का मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया?
(A) महाराणा मोकल
(B) महाराणा कुंभा
(C) महाराणा उदयसिंह
(D) महाराणा संग्राम सिंह

33. रणकपुर के चौमुखा जैन मंदिर के शिल्पी कौन थे?
(A) मंडन
(B) नाथा
(C) देपा
(D) जीजा

34. निम्न में से कौनसा मंदिर राजसमंद जिले में स्थित है?
(A) परशुराम महादेव
(B) कुंतेश्वर महादेव
(C) भगवान स्वरूप नारायण मंदिर
(D) उक्त सभी

35. राजस्थान में 1444 खंभों वाला मंदिर कहां स्थित है?
(A) रणकपुर
(B) नाथद्वारा
(C) पिलानी
(D) अलवर

36. निम्न में से किस मंदिर में स्थापित भगवान महावीर की मूर्तियों को 'जीवन्त स्वामी' के नाम से संबोधित किया जाता है?
(A) फालना जैन स्वर्ण मंदिर
(B) राता महावीर का जैन मंदिर
(C) नाणा जैन मंदिर
(D) चौमुखा जैन मंदिर

37. 'राता महावीर का जैन मंदिर' किस जिले में स्थित है?
(A) सिरोही
(B) कोटा
(C) पाली
(D) टोंक

38. राजस्थान के पाली जिले में स्थित रणकपुर क्यों विख्यात है?
(A) सूर्य मंदिर
(B) जैन मंदिर
(C) शिव मंदिर
(D) जगदीश मंदिर

39. जैन मंदिरों के लिए विख्यात बाली कस्बा किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) सूकड़ी
(B) मिश्री
(C) चंद्रभागा
(D) कालीसिंध

40. रोकड़िया हनुमान जी का मंदिर कहां स्थित है?
(A) प्रतापगढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) राजसमंद
(D) भीलवाड़ा

41. पुष्टिमार्गी वल्लभ संप्रदाय का सुप्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर राजसमंद के किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) नाथद्वारा
(B) आमेट
(C) काँकरोली
(D) हल्दीघाटी

42. मेवाड़ के गुहिल सम्राट अल्लट के राज्यकाल में 10वीं शताब्दी में निर्मित पिप्पलाद माता का मंदिर कहां स्थित है?
(A) उनवास, राजसमंद
(B) फतेहसागर, उदयपुर
(C) आबूरोड़, सिरोही
(D) झाड़ोल, उदयपुर

43. श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा (राजसमंद) पुष्टिमार्गीय किस संप्रदाय का प्रमुख तीर्थ है?
(A) जैन
(B) यादव
(C) वल्लभ
(D) वागड़

44. राजसमंद के द्वारकाधीश मंदिर में स्थापित भगवान कृष्ण की प्रतिमा किस स्थान से लाई गई थी?
(A) अयोध्या
(B) वृंदावन
(C) मथुरा
(D) प्रयाग

45. चौमुखा जैन मंदिर किसे समर्पित है?
(A) महावीर
(B) पार्श्वनाथ
(C) नेमिनाथ
(D) आदिनाथ

46. नवलखा जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) पाली
(B) सिरोही
(C) जालौर
(D) जोधपुर

47. रणकपुर स्थित जैन मंदिरों का निर्माण किस शासक के काल में किया गया?
(A) महाराणा कुंभा
(B) महाराणा सांगा
(C) महाराणा प्रताप
(D) महाराणा उदयसिंह

48. निम्न में से किस मंदिर को वेश्याओं का मंदिर भी कहते हैं?
(A) चौमुखा जैन मंदिर
(B) नेमीनाथ का मंदिर
(C) वराह अवतार मंदिर
(D) नवी माता के मंदिर

49. पाली में स्थित सोमनाथ मंदिर का निर्माण करवाने वाले कुमार सोलंकी कहां के राजा थे?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) उड़ीसा
(D) राजस्थान

50. रणकपुर के अद्भुत शिल्पयुक्त जैन मंदिरों को किस शती में बनाया गया था?
(A) 12वीं
(B) 13वीं
(C) 14वीं
(D) 15वीं

51. रणकपुर के प्रसिद्ध जैन मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) धरणकशाह
(B) राणा प्रताप
(C) धवलदेव
(D) सवाईमाधोसिंह

52. कोटा स्थित गोदावरी धाम किस देवता का मंदिर है?
(A) शिव
(B) गणेश
(C) हनुमान
(D) विष्णु

53. बंशीवाले का मंदिर (मुरलीधर मंदिर) कहां स्थित है?
(A) नाथद्वारा
(B) नागौर
(C) पाली
(D) जोधपुर

54. प्रतापगढ़ दुर्ग में उदय विलास महल तथा रामचंद्र जी के मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया?
(A) महारावत दलपत सिंह
(B) महारावत उदयसिंह
(C) महारावत रघुनाथ सिंह
(D) महारावत सामंत सिंह

55. गोठ मांगलोद, नागौर स्थित दधिमति माता का मंदिर किस काल का है?
(A) प्रतिहार कालीन
(B) मौर्यकालीन
(C) गुप्तकालीन
(D) गुप्तोत्तर कालीन

56. राजस्थान का दूसरा त्रिकाल चौबीसी मंदिर कहां स्थित है?
(A) बूंदी
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

57. कंसुआ का शिव मंदिर किस शताब्दी में निर्मित किया गया है?
(A) 7वीं शताब्दी
(B) 8वीं शताब्दी
(C) 9वीं शताब्दी
(D)11वीं शताब्दी

58. भारत का एकमात्र विभीषण मंदिर कहां स्थित है?
(A) बिलारी, अलवर
(B) सुजानगढ़, चुरू
(C) कैथून, कोटा
(D) कालीबंगा, हनुमानगढ़

59. कोटा में 1739 ई. में निर्मित्त जगमंदिर किस तालाब में स्थित है?
(A) व्हाइट लेक
(B) किशोरसागर
(C) ज्ञानसागर
(D) मावठा झील

60. कोटा के किशोर सागर तालाब के बीच स्थित जगमंदिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
(A) रानी रुपमती
(B) रानी चारुमती
(C) रानी बृजकँवर
(D) रानी शुभकँवर

61. कोटा स्थित 'शिव मठ मंदिर' किस नदी पर बनाया गया है?
(A) पार्वती
(B) चंद्रसेल
(C) कालीसिंध
(D) सोम

62. वल्लभ संप्रदाय के प्रथम महाप्रभु की पीठिका (मथुराधीश मंदिर) कहां स्थित है?
(A) कोटा
(B) चित्तौड़गढ़
(C) राजसमंद
(D) उदयपुर

63. कोटा जिले में सहस्त्र शिवलिंग कहां स्थित है?
(A) चारचौमा का शिवालय
(B) कंसुआ का शिव मंदिर
(C) खुदुम्बरा शिव मंदिर
(D) भीमचौरी

64. 'भीम का मंडप' किस मंदिर को माना जाता है?
(A) भीमचौरी
(B) पाण्डुहिल
(C) दर्रा भीम
(D) उक्त कोई नहीं

65. राजस्थान के किस शहर में लंका नरेश रावण का संपूर्ण उत्तरी भारत का पहला मंदिर स्थापित किया गया है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) श्रीगंगानगर

66. जोधपुर के किस प्रसिद्ध मंदिर में महिष मर्दिनी की प्रतिमा प्रतिस्थापित है?
(A) सच्चियां माता का मंदिर
(B) हरिहर मंदिर
(C) संबोधिधाम
(D) महामंदिर

67. ओसियां, जोधपुर के जैन व हरिहर मंदिर क्रमश: किन स्थापत्य शैलियों के हैं?
(A) महामारू, पंचायतन
(B) द्रविड़, पंचायतन
(C) महामारू, द्रविड़
(D) उक्त कोई नहीं

68. राजस्थान में पंचायतन मंदिरों की शैली के सर्वप्रथम किस उदाहरण के हरिहर मंदिर हैं?
(A) औसियां
(B) खींचन
(C) मंडोर
(D) फलौदी

69. जोधपुर के निकट ओसियां के मंदिर किनकी देन हैं?
(A) राठौड़
(B) गुहिलोत
(C) चौहान
(D) प्रतिहार

70. जोधपुर के किन दर्शनीय स्थलों का निर्माण 20वीं सदी में नहीं हुआ है?
(A) महामंदिर
(B) जसवंत थड़ा
(C) राजस्थान उच्च न्यायालय
(D) उम्मेद भवन

71. जोधपुर स्थित राज रणछोड़ जी मंदिर किस रंग के पत्थरों से बना है?
(A) स्लेटी
(B) सफेद
(C) गुलाबी
(D) लाल

72. राजस्थान का सबसे प्राचीन तिथियुक्त देवालय कौनसा है?
(A) शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालावाड़
(B) पद्मनाभ जैन मंदिर, झालावाड़
(C) शांतिनाथ जैन मंदिर, झालरापाटन
(D) चंद्रभागा मंदिर, झालावाड़

73. राजस्थान का सबसे पहला सभयांकित मंदिर कौनसा है?
(A) गणेश मंदिर, जयपुर
(B) शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालरापाटन
(C) तिरुपति बालाजी मंदिर, सुजानगढ़
(D) महामंदिर, जोधपुर

74. जावर का विष्णु मंदिर किसने बनवाया था?
(A) महाराणा कुंभा
(B) रानी पद्मिनी
(C) कुंभा की पुत्री रमाबाई
(D) महाराणा राजसिंह

75. अधरशिला रामसापीर मंदिर जो एक सीधी चट्टान पर निर्मित है, कहां स्थित है?
(A) झुंझनूं
(B) नागौर
(C) जोधपुर
(D) करौली

76. जोधपुर में नाथ संप्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल कौनसा है?
(A) संबोधि धाम
(B) ओसियां
(C) महामंदिर
(D) मेहरानगढ़

77. चंद्रभागा नदी के तट पर स्थित सातवीं सदी का गुप्तोत्तरकालीन चंद्रभागा मंदिर कहां स्थित है?
(A) झालावाड़
(B) सिरोही
(C) कोटा
(D) बारौं

78. राजपूताने के प्राचीन सूर्य मंदिरों में से एक भीनमाल का जगत्स्वामी सूर्य मंदिर जिसे स्थानीय बोलचाल में जगमेडरा' कहते हैं, कहां स्थित है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) राजसमंद
(C) जालोर
(D) प्रतापगढ़

79. जालोर का कौनसा स्थान योगीराज जालंधरनाथ की सिद्ध तपोभूमि है?
(A) सिरे मंदिर
(B) साँचौर
(C) रानीवाड़ा
(D) भीनमाल

80. झालावाड़ का सबसे प्राचीन जैन मंदिर कौनसा है?
(A) शांतिनाथ जैन मंदिर
(B) चंद्रभागा मंदिर
(C) चांदखेड़ी का जैन मंदिर
(D) नागेश्वर पार्श्वनाथ


81. 14वीं शताब्दी में निर्मित विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहां स्थित है, जहां विधिवत पूजा अर्चना की जाती है?
(A) पुष्कर (अजमेर)
(B) आमेर (जयपुर)
(C) नीमराणा (अलवर)
(D) सांभर (जयपुर)

82. पुष्कर में रत्नागिरी पर्वत पर स्थित ब्रह्माजी की पत्नी माँ सावित्री के मंदिर में कब मेला भरता है?
(A) वैशाख पूर्णिमा
(B) वैशाख पंचमी
(C) श्रावण तृतीया
(D) भाद्रपद शुक्ला सप्तमी

83. 'राजस्थान का हरिद्वार' किस तीर्थ को कहा जाता है?
(A) रणछोड़रायजी का मंदिर
(B) मातृकुण्डिया
(C) श्री कोलायत जी
(D) नाकोड़ा जी

84. आभानेरी (दौसा) स्थित हर्षत माता का मंदिर किस काल का है?
(A) प्रतिहारकालीन
(B) मौर्यकालीन
(C) गुप्तकालीन
(D) गुप्तोत्तरकालीन

85. 121 महादेवों वाला मंदिर दौसा में कहां है?
(A) झाझेश्वर महादेव का मंदिर, झांझीरामपुरा
(B) पीपलाज का मंदिर, पीपलाज
(C) बीजासनी मंदिर, लालसोट
(D) उक्त कोई नहीं

86. निम्न में से कौनसा मंदिर धौलपुर जिले में स्थित है?
(A) सैपऊ महादेव
(B) महाकालेश्वर मंदिर
(C) राधा बिहारी मंदिर
(D) उक्त सभी

87. डूंगरपुर में महारावल उदयसिंह द्वितीय की पटरानी उम्मेद कुंवरी द्वारा निर्मित मंदिर कौनसा है?
(A) श्रीनाथजी मंदिर
(B) राधे बिहारी का मंदिर
(C) रामचन्द्र जी का मंदिर
(D) फूलेश्वर महादेव

88. श्रीमाताजी मावलियान का मंदिर जयपुर में कहां स्थित है?
(A) मानसरोवर
(B) आमेर
(C) शिवदासपुरा
(D) जमवारामगढ़

89. महाराजा मानसिंह द्वारा बंगाल के राजा केदार से लाई गई काले संगमरमर की मूर्ति आमेर के किस देवी मंदिर में प्रतिष्ठापित है?
(A) शीतलामाता का मंदिर
(B) शाकंभरी माता का मंदिर
(C) शिलामाता का मंदिर
(D) नकटी माता का मंदिर

90. शीतला माता का मुख्य मंदिर कहां स्थित है?
(A) आमेर
(B) चाकसू
(C) सांगानेर
(D) विराटनगर

91. चांदखेड़ी का जैन मंदिर कहां स्थित है?
(A) मनोहर थाना
(B) अकलेरा
(C) खानपुर
(D) गंगधार

92. देश का सबसे बड़ा जैन मंदिर 'श्री लक्ष्मीवल्लभ पार्श्वनाथ 72 जिनालय' कहां स्थित है?
(A) भीनमाल (जालोर)
(B) रणकपुर (पाली)
(C) गेपरनाथ (कोटा)
(D) नाथद्वारा (राजसमंद)

93. राणीसती का मंदिर कहां स्थित है?
(A) झुंझुनूं
(B) सीकर
(C) नागौर
(D) चूरू

94. जैसलमेर में स्थित किस जैन मंदिर का स्थापत्य रणकपुर के मंदिर के समान है?
(A) चंद्रप्रभु मंदिर
(B) लौद्रवा जैन मंदिर
(C) संभवनाथ मंदिर
(D) पार्श्वनाथ मंदिर

95. 10वीं व 12वीं शताब्दी के मध्य बना झालरापाटन का शांतिनाथ जैन मंदिर किस शैली में निर्मित है?
(A) गंधर्व शैली
(B) कच्छपघात शैली
(C) पंचायतन शैली
(D) नागर शैली

96. झालरापाटन के वैष्णव मंदिर (पद्मनाभ मंदिर) को कर्नल जेम्स टॉड द्वारा क्या कहा गया है?
(A) चारभुजा का मंदिर
(B) पीले संगमरमर का मंदिर
(C) पंचशाखा मंदिर
(D) सात सहेलियों का मंदिर

97. 'सात सहेलियों का मंदिर' झालरापाटन के किस मंदिर को कहते हैं?
(A) चंद्रभागा मंदिर
(B) पद्मनाभ मंदिर
(C) चांदखेड़ी जैन मंदिर
(D) उक्त कोई नहीं

98. सात बहनों का मंदिर जयपुर के किस महल में स्थित है?
(A) शीश महल
(B) सामोद महल
(C) आमेर महल
(D) मुबारक महल

99. 11वीं सदी के संधी जी के जैन मंदिर जयपुर में कहां स्थित हैं?
(A) झोटवाड़ा
(B) मालवीय नगर
(C) मानसरोवर
(D) सांगानेर

100. तेमड़ीराय माता का मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर

Post a Comment

0 Comments