100 महत्वपूर्ण पशुपालन से संबंधित प्रश्न उत्तर | Animal Husbandry GK Questions in Hindi

Animal Husbandry GK Questions

पशुपालन से संबंधित प्रश्न उत्तर | Important Animal Husbandry GK Questions | दोस्तों, अगर आप किसी कृषि प्रतियोगी परीक्षा BHU, AO, AAO, ADO, DHO, CATET, Bank AFO, FCI, NSC, RAEO, SADO, IFFCO, Agriculture Supervisor, HO, JET, PET आदि की तैयारी कर रहे है तो पशुपालन से संबंधित प्रश्नों का अध्ययन करना सबसे जरूरी है। हमने यहां पशुपालन के पिछली परीक्षाओं में पूछे प्रश्नों के साथ नये प्रश्नों को भी जोड़ा है। ताकि आप पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर सकें। तो बिना देरी किये पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को देखते है।




Animal Husbandry GK Questions in Hindi

1. भेड़ की किस नस्ल का उपनाम 'चनोथर' है?
(A) चोकला (B) सोनाड़ी
(C) नाली (D) पगल
उत्तर : सोनाड़ी

2. मांस के लिये बकरी की सर्वाधिक उपयुक्त नस्ल कौनसी है?
(A) सिरोही (B) शेखावटी
(C) परबतसरी (D) जमनापरी गई
उत्तर : सिरोही

3. कुड़क मुर्गी के मांस को को क्या कहते है?
(A) पॉर्क (B) बेकौन
(C) टेंडर (D) गार्गलिंग
उत्तर : टेंडर

4. मर्रा भैंस का प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?
(A) सूरतगढ़ (B) मेहर
(C) अलवर (D) भरतपुर
उत्तर : मेहर

5. जफरवादी भैंस की मादा का औसत भार कितना होता है?
(A) 400 kg (B) 500 kg
(C) 450 kg (D) 550 kg
उत्तर : 450 kg

6. किसके दूध में सर्वाधिक इंसुलिन की मात्रा पायी जाती है?
(A) गाय (B) भैंस
(C) ऊंटनी (D) भेड़
उत्तर : ऊंटनी

7. मेहसाणा भैंस का राष्ट्रिय फार्म कहां स्थित है?
(A) जूनागढ़ (B) पुणे
(C) अहमदाबाद (D) लुधियाना
उत्तर :

8. रोमन नाक कौनसी नस्ल की बकरी की पहचान है?
(A) सिरोही (B) बीटल
(C) बारबरी (D) जमनापारी
उत्तर : बारबरी

9. Got of city कौनसी नस्ल की बकरी को कहते है?
(A) सिरोही (B) बीटल
(C) बारबरी (D) जमनापारी
उत्तर : बारबरी

10. बीटल नस्ल का उत्पति स्थल कहां है?
(A) काठियावाड़ (B) गुरदासपुर
(C) जैसलमेर (D) कोकण
उत्तर : गुरदासपुर

11. टोगनबर्ग का प्रतिदिन दध उत्पादन कितना है?
(A) 5-6kg (B) 4-5kg
(C) 3-4kg (D) 2-3kg
उत्तर : 5-6kg

12. बिना चराये पाले जाने वाली बकरी कौनसी है?
(A) सिरोही (B) बीटल 2
(C) बारबरी (D) जमनापारी
उत्तर : सिरोही

13. दूध की रानी किसे कहते है?
(A) सिरोही (B) सानेन
(C) बारबरी (D) जमनापारी
उत्तर : सानेन

14. सानेन का मूल स्थान कहां है?
(A) अफ्रीका (B) जर्सी
(C) स्विट्जरलैंड (D) स्कॉटलैंड
उत्तर : स्विट्जरलैंड

15. राजस्थान राज्य की सबसे छोटी बकरी की नस्ल कौनसी है?
(A) जमनापारी (B) परबतसरी
(C) बारबरी (D) जखराना
उत्तर :

यह भी पढ़े : पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान से संबंधित प्रश्न

16. पश्मीना ऊन किसे प्राप्त की जाती है?
(A) ऊंट (B) बकरी
(C) भेड़ (D) याक
उत्तर : बकरी

17. परजीवियों का म्यूजियम किसे कहते है?
(A) ऊंट (B) बकरी
(C) भेड़ (D) याक
उत्तर : भेड़

18. भेड़ की सबसे ऊंची नस्ल कौनसी है?
(A) नीलोर (B) मारवाड़ी
(C) जैसलमेरी (D) चोकला
उत्तर : नीलोर

19. मारवाड़ी भेड़ के नर का औसत भार कितना होता है?
(A) 20-25kg (B) 27-36kg
(C) 33-42kg (D) 48kg
उत्तर : 27-36kg

20. भेड़ की कौनसी नस्ल आकाल के प्रति सहनशील है?
(A) नीलोर (B) मारवाड़ी
(C) जैसलमेरी (D) चोकला
उत्तर : जैसलमेरी



21. कार्पेट ऊन किससे तैयार की जाती है?
(A) नीलोरा (B) मारवाड़ी
(C) जैसलमेरी (D) चोकला
उत्तर : चोकला

22. अविवस्त्र भेड़ के जनक कौन है?
(A) चोकला X नीलोर (B) चोकला X जैसलमेरी
(C) मालपुरा X मैरिनो (D) चोकला X मैरिनो
उत्तर : चोकला X मैरिनो

23. अविकालीन भेड़ के जनक कौन है?
(A) चोकला X नीलोर (B) चोकला X जैसलमे
(C) मालपुरा X मैरिनो (D) चोकला X मैरिनो
उत्तर : मालपुरा X मैरिनो

24. अविकालीन व अविवस्त्र किससे तैयार की गयी है?
(A) NDRI (B) CSWRI
(C) TNAURU (D) IARI
उत्तर : CSWRI

25. मैरिनो नस्ल का मूल स्थान कहां है?
(A) स्पेनी (B) स्विजरलैंड
(C) इंग्लैंड (D) जापान
उत्तर : स्पेनी

26. गाय की नाड़ी गति कौनसी धमनी से ज्ञात करते है?
(A) कोक्सियाल (B) फेमोरल
(C) फेसियल (D) मेक्सियल धमनी
उत्तर : कोक्सियाल

27. मुर्गी की कौनसी नस्ल का मांस काला होता है?
(A) असील (B) चिटगांव
(C) घाघसा (D) कड़कनाथ
उत्तर : कड़कनाथ

28. मुर्गियों के टखनों पर प्राय काले धब्बे कौनसी नस्ल में होते हैं?
(A) Ghagus (B) Plymouth Rock
(C) Wayandotte (D) Rhode Island Red
उत्तर : Plymouth Rock

29. डॉर्किंग मुर्गी कहां की है?
(A) एसियेटिक (B) इंग्लिश
(C) अमेरिकन (D) भूमध्य सागरीय
उत्तर : अमेरिकन

30. Cochin मुर्गी का मूल स्थान कहां है?
(A) बर्मा (B) स्पेन
(C) चीन (D) अमेरिका
उत्तर : चीन

31. व्हाइट लेगहोर्न का वार्षिक अंडा उत्पादन कितना होता है?
(A) 100 (B) 200-230
(C) 300-320 (D) 240-300
उत्तर : 240-300

32. असील का वार्षिक अंडा उत्पादन कितना है?
(A) 50 (B) 60
(C) 80 (D) 100
उत्तर : 60

33. मादा ऊंट कितनी वर्षआयु में गर्भधारण के योग्य हो जाती है?
(A) 2 (B) 3
(C) 4 (D) 5
उत्तर : 3

34. ऊंट की कौनसी नस्ल दूध उत्पादन के लिए प्रशिद्ध है?
(A) बीकानेरी (B) जैसलमेरी
(C) मेवाड़ी (D) अफगानी
उत्तर : बीकानेरी

35. मुंह के नीचे का होंठ गिरा हुआ किस नस्ल की खास पहचान है?
(A) बीकानेरी (B) जैसलमेरी
(C) मेवाड़ी (D) अफगानी
उत्तर : मेवाड़ी

36. दो कूबड़ वाला ऊंट कौनसा है?
(A) अरेबियन (B) अमेरिकन
(C) बक्टेरियन (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : बक्टेरियन

37. राजस्थान के केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?
(A) बाकलिया (B) गंगानगर
(C) जैसलमेर (D) अविकानगर
उत्तर : अविकानगर

38. नागौर जिले के किस गांव की बकरियां समस्त देश में प्रसिद्ध है?
(A) बगरू पन (B) बांकलिया
(C) बाडेर (D) बाल्द
उत्तर : बगरू पन

39. भारत में गाय की कौनसी नस्ल में प्रथम कृत्रिम गर्भाधान प्रयोग किया गया था?
(A) हल्लीकर (B) राठी
(C) होलेस्टिन फ्रीजियन (D) जर्सी
उत्तर : हल्लीकर

40. हे में नमी का प्रतिशत कितना होता है?
(A) 30-35% (B) 25-30%
(C) 55-60% (D) 15-20%
उत्तर : 15-20%

41. साइलेज बनने में कितने दिन लगते है?
(A) 30 (B) 60
(C) 90 (D) 120
उत्तर : 60

42. ऊंट की सर्रा बीमारी किसके कारण होती है?
(A) कवक (B) जीवाणु
(C) विषाणु (D) प्रोटोजोआ
उत्तर : विषाणु

43. Milk Fever कौनसे पोषक तत्व की कमी से होता है?
(A) Ca (B) P
(C) उपरोक्त दोनों (D) Fe
उत्तर : Ca

44. पशुओं द्वारा सड़ी-गली वस्तुओ को खाना कौनसे पोषक तत्व की कमी को दर्शाता है?
(A) Ca (B) P
(C) उपरोक्त दोनों (D) Fe
उत्तर : P

45. चेचक किसकी खतरनाक बीमारी है?
(A) गाय-भैंस (B) भेड़-बकरी
(C) ऊंट (D) पक्षियों
उत्तर : पक्षियों

46. निम्न में से जीवाणु रोधक औषधि कौनसी है?
(A) फिनाइल (B) मेग्नेशियम सल्फेट
(C) फिनोविक्स (D) उपरोक्त सभी
उत्तर :

47. सांप के काटने पर कौनसी औषधि काम में लेते है?
(A) फिनाइल (B) मेग्नेशियम सल्फेट
(C) फिनोविक्स (D) कार्बोलिक एसिड
उत्तर : कार्बोलिक एसिड

48. लाइसोसोल के कितने प्रतिशत घोल घावों को धोने के काम में लेते है?
(A) 1 (B) 2
(C) 3 (D) 4
उत्तर : 1

49. गाय-भैंस के पेट को साफ करने के लिए मेग्सल्फ की कितनी मात्रा काम में लेते है?
(A) 50-125gm (B) 150-200gm
(C) 250-400gm (D) 500gm
उत्तर : 250-400gm

50. निम्न में से कौन उत्तेजक है?
(A) तारपीन का तेल (B) अरंडी का तेल
(C) एल्कोहल (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : एल्कोहल

51. फिनोविक्स की कितनी मात्रा बकरियों को दी जाती है?
(A) 15-30g (B) 30-40g
(C) 40-50g (D) 50-75g
उत्तर : 15-30g

52. निम्न में से कृमिनाशक कौन है?
(A) फिनोविक्स (B) तारपीन का तेल
(C) टिंचर आयोडीन (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी

53. निम्न में से स्तम्भक कौन है?
(A) फिनोविक्स (B) तारपीन का तेल
(C) टिंचर आयोडीन (D) उपरोक्त सभी
उत्तर :

54. गाय की भारतीय नस्लो की यौन आयु कितनी होती है?
(A) 11-14 माह (B) 24-30 माह
(C) 4-12 माह (D) 36-48 माह
उत्तर : 11-14 माह

55. गाय के शरीर का तापमान कितना होता है?
(A) 102°F (B)103.5°F
(C)106.6°F (D) 101.5°F
उत्तर : 101.5°F

56. राजस्थान की प्रथम डेयरी कौनसी है?
(A) पदमा डेयरी, अजमेर (B) गंगमूल डेयरी -हनुमानगढ़
(C) उरमूल डेयरी -बीकानेर (D) वरमूल डेयरी -जोधपुर
उत्तर : पदमा डेयरी, अजमेर

57. ऊंट के देवता किसे कहा जाता है?
(A) रामदेव जी (B) हरिराम जी
(C) पाबूजी (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : पाबूजी

58. ऊंटनी के दूध की डेयरी कहां स्थित है?
(A) बीकानेर (B) जैसलमेर
(C) जयपुर (D) नागौर
उत्तर : बीकानेर

59. राजस्थान का पहला मत्स्य अभयारण कहां है?
(A) बीकानेर (B) जोधपुर
(C) पाली (D) उदयपुर
उत्तर : उदयपुर

60. कृषिकार्य व भोझा दोने के लिए बधियाकृत किया गया बेल क्या कहलाता हैं?
(A) स्टीयर (B) बैल (Bullock)
(C) सांड (D) टीजर सांड
उत्तर : बैल (Bullock)

61. NBAGR की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1984 (B) 1986
(C) 1985 (D) 1989
उत्तर : 1984

62. सूअर के युवा नर को क्या कहते है?
(A) Ram/Lamb (B) Kid
(C) Cockerel (D) Boarling
उत्तर : Boarling

63. भेड़ के बधियाकृत नर को क्या कहते है?
(A) Bullock/Steer (B) Vedder
(C) Castrated Buck (D) Capon
उत्तर : Vedder

64. बकरी के मांस को क्या कहते है?
(A) Beef (B) Buffon
(C) Mutton (D) Chevon
उत्तर : Chevon

65. भैंस के बच्चे देने की क्रिया को क्या कहते है?
(A) Calving (B) Lambing
(C) Kidding (D) Hatching
उत्तर : Kidding

66. मुर्गी में योन क्रिया को क्या कहते है?
(A) Serving (B) Fouling
(C) Covering (D) Lakhana
उत्तर : Serving

67. गाय में गुणसूत्र संख्या कितनी होती है?
(A) 54 (B) 60
(C) 78 (D) 38
उत्तर : 60

68. Equus caballus क्या है?
(A) गाय (B) भैंस
(C) घोडा (D) सूअर
उत्तर : घोडा

69. भेड़ का कुल क्या है?
(A) Bovidae (B) Phasianidae
(C) Suidae (D) Horses
उत्तर : Bovidae

70. मादा ऊंट में मद चक्र की अवधि कितनी होती है?
(A) 14 (B) 16
(C) 18 (D) 20
उत्तर : 14

71. ऊंट में मदकल का समय कितना होता है?
(A) 24-72 घंटे (B) 24-120 घंटे
(C) 12-36 घंटे (D) 1-7 दिन
उत्तर : 1-7 दिन

72. मुर्गी के शरीर का तापमान कितना होता है?
(A) 101.5 (B) 102
(C) 103.5 (D) 106.6
उत्तर : 106.6

73. भेड़ पालन कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) 8700 ईसा पूर्व (B) 8000 ईसा पूर्व
(C) 7000 ईसा पूर्व (D) 9500 ईसा पूर्व
उत्तर : 8700 ईसा पूर्व

74. कृषि विकास में पहला चरण क्या था?
(A) पशुपालन (B) पशु चारण
(C) फसल उत्पादन (D) फल उत्पादन
उत्तर : पशु चारण

75. बकरी पालन कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) 7700 ईसा पूर्व (B) 8000 ईसा पूर्व
(C) 7000 ईसा पूर्व (D) 8500 ईसा पूर्व
उत्तर : 7700 ईसा पूर्व

76. मुर्गीपालन पालन कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) 7700 ईसा.पूर्व (B) 5000 ईसा.पूर्व
(C) 5400 ईसा पूर्व (D) 3000 ईसा.पूर्व
उत्तर : 5400 ईसा पूर्व

77. "बहुउदेशीय ऊतक संवर्धन टिका" मवेशी के किस व्याधि के विरुद्ध प्रयुक्त होता है?
(A) Rinderpest (B) Foot & Mouth
(C) Anthrax (D) Black quarter
उत्तर : Rinderpest

78. राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन विकास बोर्ड कहां स्थित है?
(A) बीकानेर, राजस्थान (B) करनाल, हरियाणा
(C) आनंद, गुजरात (D) लुधियाना, पंजाब
उत्तर : आनंद, गुजरात

79. 'ब्लैक-क्वाटर' किस पशु की बीमारी है?
(A) ऊंट (B) गौवंश
(C) कुत्ता (D) A एवं B दोनों
उत्तर : गौवंश

80. पशुओं में चींचडों के प्रकोप की रोकथाम किसके प्रयोग से हो सकती है?
(A) मेलाथियान (B) चुना घोल
(C) चॉक पाउडर (D) साधारण नमक
उत्तर : चॉक पाउडर

81. गौवंश की कौनसी नस्ल शक्ति व श्रम के लिये उपयुक्त होती है?
(A) साहीवाल (B) रेड सिंधी
(C) जर्सी (D) नागौरी
उत्तर : नागौरी

82. ब्रह्मा नस्ल क्या है?
(A) भारतीय नस्ल (B) भूमध्यसागरीय
(C) एसियेटिक (D) एसियेटिक
उत्तर : एसियेटिक

83. विश्व में सर्वाधिक उन उत्पादन करने वाली नस्ल कौनसी है?
(A) मैरिनो (B) अंगोरा
(C) कारकुल (D) सोनाड़ी
उत्तर : मैरिनो

84. कौन काली मासी के नाम से जानी जाती है?
(A) असील (B) चिट्टगांव
(C) कड़कनाथ (D) प्लायमाउथ रॉक
उत्तर : कड़कनाथ

85. भेड़ की मारवाड़ी नस्ल पालने का उद्देश्य क्या है?
(A) ऊन (B) मटन
(C) दोहरा उद्देश्य (D) दूध उत्पादन
उत्तर : दोहरा उद्देश्य

86. परजीवियों का चलता फिरता म्यूजियम क्या कहलाता है?
(A) भैंस (B) बकरी
(C) भेड़ (D) खरगोश
उत्तर : भेड़

87. कुंडलाकार सींग कौनसी नस्ल में होते है?
(A) जाफराबादी (B) सुरति
(C) भदावरी (D) मुर्रा
उत्तर : जाफराबादी

88. गाय की कौनसी विदेशी नस्ल में सर्वाधिक वसा होती है?
(A) होलेस्टन फ्रीजियन (B) जर्सी
(C) ब्राउन स्विस (D) रेड डेन
उत्तर : जर्सी

89. राजस्थान की कामधेनु कौन कहलाती है?
(A) देवनी (B) राठी
(C) मेवाती (D) हरियाणवी
उत्तर : राठी

90. रेगिस्तान के लिए गाय की उपयुक्त नस्ल कौनसी है?
(A) हरयाणवी (B) राठी
(C) थारपारकर (D) कांकरेज
उत्तर : थारपारकर

91. खराई ऊंट का उद्गम स्थल कहां है?
(A) राजस्थान (B) हरियाणा
(C) राजस्थान (D) गुजरात
उत्तर : गुजरात

92. दूध का हल्का नीला होना क्या दर्शाता है?
(A) पानी की मिलावट का (B) थनेला रोग ग्रसित
(C) गाय व भैंस का मिश्रित दूध (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : पानी की मिलावट का

93. दूध में वसा ज्ञात करते समय दूध की कितनी मात्रा लेते है?
(A) 15ml (B) 10.75ml
(C) 12ml (D) 21ml
उत्तर : 10.75ml

94. भैंस की कौनसी नस्ल को मिनी एलिफेंट कहते है?
(A) मुर्रा कर (B) जाफराबादी
(C) निलिरावी हाक (D) सुरति
उत्तर : जाफराबादी

95. खिस में औसत वसा की मात्रा कितनी होती है?
(A) 3.0% (B) 3.5%
(C) 4.0% (D) 4.5%
उत्तर : 3.0%

96. खिस में कौनसा पदार्थ दूध की तुलना से कम होता है?
(A) वसा (B) लेक्टोज
(C) प्रोटीन (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : प्रोटीन

97. दूध का आपेक्षिक घनत्व किससे ज्ञात करते है?
(A) लेक्टोमीटर (B) ब्यूटेरोमीटर
(C) सोलोमीटर (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : लेक्टोमीटर

98. दूध का अपेक्षित घनत्व ज्ञात करने का सूत्र कौनसा है?
(A) 1+CLR/1000 (B) 10+CLR/1000
(C) 100+CLR/1000 (D) 1+CLR/100
उत्तर : 1+CLR/1000

99. गाय व भैंस के दूध के मिश्रण का पता लगाने के लिए कौनसा टेस्ट काम में लेते है?
(A) वाउडाइन परीक्षण (B) हसा परीक्षण
(C) जिंक परीक्षण (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : हसा परीक्षण

100. गर्बर मशीन की गति कितनी होती है?
(A) 1100 rmp (B) 1000 rmp
(C) 2100 rmp (D) 2500 rmp
उत्तर : 1100 rmp

Post a Comment

0 Comments