Sports GK Questions Online Test in Hindi MCQ | खेलकूद जीके क्विज

Sports GK Questions Online Test

Sports GK Questions Online Test in Hindi: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए यहां खेलकूद करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत की जा रही है। इस खेल प्रश्नोत्तरी क्विज में खेलकूद सामान्य ज्ञान, नवीनतम खेल समाचार, अभी तक पूछे गये परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल किया गया है।



1. 'डॉसिंग अंपायर' के नाम से कौन जाना जाता है?
  • (A) डेविड शेफर्ड
  • (B) डिकी बर्ड
  • (C) पीटर विली
  • (D) स्टीव बकनर
2. 'बॉम्बे बॉम्बर' किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है?
  • (A) राहुल द्रविड़
  • (B) सचिन तेंदुलकर
  • (C) विनोद कांबली
  • (D) सौरभ गांगुली
3. 'लिटिल मास्टर' के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जाना जाता है?
  • (A) सचिन तेंदुलकर
  • (B) विनोद काम्बली
  • (C) सुनील गावस्कर
  • (D) मोहिंदर अमरनाथ
4. भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है?
  • (A) मिस्टर रिलायबुली
  • (B) द वाला
  • (C) जेमी
  • (D) इनमें से सभी
5. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट तथा एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का उपनाम क्या है?
  • (A) जेमी
  • (B) जिमी
  • (C) जम्बो
  • (D) बिम्बो
6. एथेंस ओलंपिक में निशानेबाजी की डबल ट्रेप स्पर्धा में भारत की रजत पदक दिलाने वाले मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का उपनाम क्या है?
  • (A) गूगा
  • (B) शेरी
  • (C) चिली
  • (D) मिण्टो
7. 'टर्बिनेटर' के नाम से कौन जाने जाते हैं?
  • (A) अनिल कुम्बले
  • (B) मुरली कार्तिक
  • (C) हरभजन सिंह
  • (D) शेन वॉर्न
8. 'थापिंडो' के नाम से कौन जाने जाते हैं?
  • (A) ग्राहम थोर्पे
  • (B) इयान थोपे नाव
  • (C) अलेक्जेंडर पोपोव
  • (D) जान पार्किस का
9. 'पोलवाल्ट का बादशाह' किसे कहा जाता है?
  • (A) सर्गेई बुबका
  • (B) एम्मा जॉर्ज
  • (C) ग्रिगोरी येगोरोव
  • (D) रिआन बोथा
10. प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी एडसन एरेंटस डी नासिमेन्टो (ब्लैक पल) का संबंध किस देश से है?
  • (A) बेल्जियम
  • (B) ब्राजील
  • (C) पुर्तगाल
  • (D) अर्जेंटीना
11. पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेइ बुबका का संबंध किस देश से है?
  • (A) रूस
  • (B) बेलारूस
  • (C) यूक्रेन
  • (D) इटली
12. प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी गाटा कामस्की किस देश के हैं?
  • (A) रूस
  • (B) बेलारूस
  • (C) युक्रेन
  • (D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
13. प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव का संबंध किस देश से है?
  • (A) रूस
  • (B) बेलारूस
  • (C) युक्रेन कार
  • (D) हंगरी
14. प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी ब्लादिमीर क्रेमनिक किस देश से संबंध रखते हैं?
  • (A) रूस
  • (B) बेलारूस
  • (C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
  • (D) पोलैंड
15. प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी अनातोली कार्पोव का संबंध किस देश से है?
  • (A) रूस
  • (B) बेलारूस
  • (C) हंगरी
  • (D) पोलैंड
16. गोल्फ के प्रसिद्ध खिलाड़ी टाइगर वुड्स किस देश से संबंधित है?
  • (A) इंग्लैंड
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) कनाडा
  • (D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
17. प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का संबंध किस देश से है?
  • (A) स्पेन
  • (B) इंग्लैंड
  • (C) स्विट्जरलैंड
  • (D) स्वीडन
18. मारिया शारापोवा किस देश की महिला टेनिस खिलाड़ी है?
  • (A) स्पेन
  • (B) बेल्जियम
  • (C) रूस
  • (D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
19. किम क्लिस्टर्स का संबंध किस देश से है?
  • (A) बेल्जियम
  • (B) स्विट्जरलैंड
  • (C) स्पेन
  • (D) रूस
20. जस्टिन हेनिन हार्डिन का संबंध किस देश से है?
  • (A) बेल्जियम
  • (B) स्पेन
  • (C) स्विट्जरलैंड
  • (D) अर्जेंटीना
More Sports Questions: Sports GK Quiz 1 | Sports GK Quiz 2

Post a Comment

0 Comments