Online Sports GK Questions Test in Hindi Quiz MCQ | खेलकूद प्रश्नोत्तरी

Sports GK Questions Online Test


Online Sports GK Questions Test in Hindi: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए यहां खेलकूद करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत की जा रही है. इस खेल प्रश्नोत्तरी क्विज में खेलकूद सामान्य ज्ञान, नवीनतम खेल समाचार, अभी तक पूछे गये परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल किया गया है।



1. प्रसिद्ध तेज धावक उसैन बोल्ट का संबंध किस देश से है?
  • (A) जमैका
  • (B) दक्षिण कोरिया
  • (C) दक्षिण अफ्रीका
  • (D) यू.एस.ए.
2. प्रसिद्ध मुक्केबाज मोहम्मद अली की पुत्री लैला अली किस खेल से संबंधित है?
  • (A) शतरंज
  • (B) तैराकी
  • (C) मुक्केबाजी
  • (D) टेनिस
3. सूर्यशेखर गांगुली किस खेल के खिलाड़ी हैं?
  • (A) शतरंज के
  • (B) क्रिकेट के
  • (C) गोल्फ के
  • (D) हॉकी के
4. गैरी कास्पारोव का नाम किस खेल से संबंधित है?
  • (A) फुटबॉल
  • (B) हॉकी
  • (C) लॉन टेनिस
  • (D) शतरंज
5. इयान थोपें किस खेल से संबंधित हैं?
  • (A) बैडमिंटन
  • (B) शतरंज
  • (C) तैराकी
  • (D) स्क्वैश
6. डेविड बेकहम किस खेल से जुड़े खिलाड़ी हैं?
  • (A) क्रिकेट
  • (B) हॉकी
  • (C) फुटबॉल
  • (D) टेनिस
7. अंजू बी. जॉर्ज का संबंध किस खेल से है?
  • (A) ऊंची कूद
  • (B) लंबी कूद
  • (C) शॉट पुट
  • (D) कबड्डी
8. माइकल जॉर्डन मुख्यतः किस खेल से संबंधित रहे हैं?
  • (A) बेसबॉल
  • (B) वालीबॉल
  • (C) हैण्डबॉल
  • (D) बास्केटबॉल
9. अनातोली कार्पोव का नाम किस खेल से संबंधित है?
  • (A) फुटबॉल
  • (B) हॉकी
  • (C) लॉन टेनिस
  • (D) शतरंज
10. मुक्केबाजी का खेल परिसर क्या कहलाता है?
  • (A) रिंग
  • (B) रिंक
  • (C) रेंज
  • (D) कोर्स
11. निशानेबाजी और तीरंदाजी का खेल परिसर किस नाम से जाना जाता है?
  • (A) रेंज
  • (B) रिंक
  • (C) रिंग की
  • (D) कोर्स
12. घुड़सवारी का खेल परिसर किस नाम से जाना जाता है?
  • (A) एरीना
  • (B) ग्रीन्स
  • (C) वेलोड्रम
  • (D) डायमण्ड
13. स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान (परिसर) को क्या कहा जाता है?
  • (A) रिंग
  • (B) रिंक
  • (C) एरीना
  • (D) ग्रींस
14. आइस हॉकी का खेल परिसर क्या कहलाता है?
  • (A) एरीना
  • (B) रिंक
  • (C) मैट
  • (D) ग्रींस
15. किस खेल का खेल परिसर 'डायमंड' कहलाता है?
  • (A) हैंडबॉल
  • (B) सॉफ्टबॉल
  • (C) कार्फबॉल
  • (D) बेसबॉल
16. किस खेल का खेल परिसर 'कोर्स' कहलाता है?
  • (A) पोलो
  • (B) गोल्फ
  • (C) आइस हॉकी
  • (D) रग्बी
17. तैराकी का खेल परिसर क्या होता है?
  • (A) ट्रैक
  • (B) फील्ड
  • (C) पूल
  • (D) एरीना
18. सही सुमेलित जोड़ा कौन-सा है?
  • (A) आइस हॉकी – डायमंड
  • (B) बेसबॉल – एरीना
  • (C) निशानेबाजी – रेंज
  • (D) मुक्केबाजी – ग्रींस
19. क्रिकेट में पिच की लंबाई कितनी होती है?
  • (A) 22 मीटर
  • (B) 20.12 मीटर
  • (C) 20 गज
  • (D) 20.12 गज
20. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद की परिधि कितनी होती है?
  • (A) 22.4 सेमी - 22.9 सेमी
  • (B) 21.69 सेमी - 22.4 सेमी
  • (C) 21.71 सेमी – 22.5 सेमी
  • (D) 22.61 सेमी - 23.1 सेमी
More Sports Questions: Sports GK Quiz 1 | Sports GK Quiz 2

Post a Comment

0 Comments