50+ भारत के प्रसिद्ध मंदिर संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF | Temples of India GK Questions

Temples of India GK Questions
भारत के मंदिर संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न (Temples of India GK Questions) भारत में हिंदुओं की जनसंख्या सबसे है, इसलिए यहां हिंदु देवी-देवताओं के तमाम मंदिर मौजूद है। इसी कारण भारत को मंदिरों का देश भी कहा जाता है। केंद्र व राज्य की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में भारतीय मंदिरों से संबंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं। खास बात यह कि इनके उत्तर भी नहीं बदलते है। इसलिए हम भारत के प्रमुख मंदिरों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी लेकर आए है। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते है।



भारत के प्रमुख मंदिर संबंधी प्रश्नोत्तरी
1. प्रख्यात तेली का मंदिर और सास बहू का मंदिर कहां स्थित है?
(A) ग्वालियर में✔
(B) चित्तौड़गढ़ में
(C) माउंट आबू में
(D) पुष्कर में

2. 'खजुराहो के मंदिर' किस राज्य में है? [SSC 2019]
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश✔
(C) छत्तीसगढ़
(D) ओडिशा

3. 'चूहों के मंदिर' के नाम से विख्यात मंदिर कौन सा है?
(A) करणीमाता का मंदिर✔
(B) लिंगराज मंदिर
(C) वृहदेश्वर मंदिर
(D) राजारानी मंदिर

4. हरिद्वार स्थित ‘हर की पौड़ी' का निर्माण किसने कराया था?
(A) राजा मंगलसेन ने
(B) राजा विक्रमादित्य ने✔
(C) राजा अशोक ने
(D) राजा हरपाल ने

5. चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर 'चित्रगुप्त स्वामी मंदिर' कहां स्थित है? [UPPCS 1999]
(A) कांची में
(B) मथुरा में
(C) पुरी में
(D) उज्जैन में✔

6. 'भोजशाला मंदिर' की अधिष्ठात्री देवी कौन हैं? [UPPCS 2003]
(A) भगवती दुर्गा
(B) भगवती पार्वती
(C) भगवती लक्ष्मी
(D) भगवती सरस्वती✔

7. मशहूर 'लिंगराज मंदिर' किस शहर में स्थित है? [SSC 2019]
(A) भोपाल
(B) भुवनेश्वर✔
(C) कोलकाता
(D) उज्जैन

8. माउंट आबू का 'दिलवाड़ा मंदिर' किसको समर्पित है? [RRB 2006]
(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान शिव
(C) भगवान बुद्ध
(D) जैन तीर्थंकर✔

9. महाबलीपुरम में पंच रथों का निर्माण किस राजवंश ने करवाया था? [SSC 2020]
(A) चोली
(B) चेर
(C) सातवाहन
(D) पल्लव✔

10. कौन-सा स्थान 'ब्रह्मा का मंदिर' तथा पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध है? [BSSC 2016]
(A) पुष्कर✔
(B) सोनपुर
(C) सूरजकुंड
(D) उज्जैन

यह भी पढ़े : रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

11. चौंसठ योगिनी मंदिर कहां स्थित है?
(A) उज्जैन में
(B) खजुराहो में✔
(C) इंदौर में
(D) भोपाल में

12. 'कामख्या मंदिर' भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है? [SSC 2014]
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) बिहार
(D) असम✔

13. भारत में 'तट मंदिर' कहां स्थित है? [SSC 2019]✔
(A) कांचीपुरम
(B) चेन्नई
(C) सारनाथ
(D) महाबलीपुरम✔

14. देवघर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर' का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया था? [JPSC 2003]
(A) राजा फणिमुकुट राय
(B) राजा पूरनमल✔
(C) शिव बालक
(D) रूद्रप्रताप

15. अजंता के चित्र क्या चित्रित करते हैं? [RRB 2018]
(A) राष्ट्रकूट कहानियां
(B) रासलीला
(C) जातक कथाएं✔
(D) महाभारत



16. अमृतसर स्थित ‘स्वर्ण मंदिर' किसने बनाया?
(A) अर्जुन देव✔
(B) रामदास
(C) हरगोविंद
(D) तेग बहादुर

17. एलोरा में प्रसिद्ध 'शिव मंदिर' का निर्माण किसने करवाया था? [SSC 2015]
(A) गुप्तशासक समुद्रगुप्त
(B) चालुक्य राजा पुलकेशिन II
(C) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण- I✔
(D) मौर्य सम्राट अशोक

18. मंदिरों की उत्तरी शैली किस नाम से जानी जाती है? [RRB 2008]
(A) द्रविड़ मार
(B) नागराज✔
(C) बेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

19. एलोरा के 'पहाड़ी मंदिर' किसने बनवाए? [UPPCS 2001]
(A) चालुक्यों ने
(B) पल्लवों ने
(C) राष्ट्रकूटों ने✔
(D) चोलों ने

Indian Temple Quiz in Hindi Question & Answer

20. 'चामुंडा माता मंदिर' कहां स्थित है? [RRB 2008]
(A) हिमाचल प्रदेश ✔
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

21. भारत में सबसे पहले निर्मित 'सिनागॉग' किस राज्य में स्थित है? [SSC 2005]
(A) महाराष्ट्र✔
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

22. एलोरा में गुफाएं और शैलकृत मंदिर किसके हैं? [SSC 2008]
(A) बौद्ध और हिंदू
(B) बौद्ध और जैन
(C) हिंदू और जैन
(D) हिंदू, बौद्ध और जैन✔

23. बेलूर और हेलविड में निर्मित मंदिर किस शताब्दी के हैं? [RRB 2003]
(A) 8वीं शताब्दी
(B) 12वीं शताब्दी✔
(C) 13वीं शताब्दी
(D) 16वीं शताब्दी

24. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमें भरत नाट्य शिल्पकला है, कहां स्थित है? [RRB 2005]
(A) तिरूवण्णामलै
(B) मदुरै
(C) चिदंबरम✔
(D) मैसूर

25. 'लिंगराज मंदिर' की नींव किसने डाली थी? [RRB 2006]
(A) जजाति केसरी ने✔
(B) लालातेंदु केसरी ने
(C) नरसिंहदेव द्वितीय ने

(D) प्रताप रूद्रदेव ने


26. किस नगर के निकट ‘पालिताणा मंदिर' स्थित है? [IAS 2008, SSC 2011]
(A) भावनगर✔
(B) माउंट आबू
(C) नासिक
(D) उज्जैन

27. 'मामा-भांजा का मंदिर' कहां स्थित है? [CGPCS 2005]
(A) बारसूर✔
(B) ताला
(C) औरंग
(D) रतनपुर

28. बोधगया स्थित प्रसिद्ध 'महाबोधि मंदिर' का निर्माण किस शासक ने कराया था? [RRB 2006] 
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक✔
(C) देवपाल
(D) धर्मपाल

29. 'दक्षिणेश्वर मंदिर' कहां स्थित है? [RRB 2005]
(A) कोलकाता✔
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) मैसूर

30. महाबलीपुरम का 'रथ मंदिर' किसने बनवाया?
(A) नरसिंह वर्मन ✔
(B) पुलकेशिन द्वितीय
(C) विक्रम द्वितीय
(D) पृथ्वीराज चौहान

भारत के प्रसिद्ध मंदिर से जुड़े प्रश्न उत्तर

31. प्रसिद्ध 'तिरुपाल मंदिर' कहां अवस्थित है? [IAS, 2009]
(A) भद्राचलम
(B) चिदम्बरम
(C) हम्पी✔
(D) श्रीकालहस्ती

32. दिल्ली स्थित 'लोटस टेंपल या कमल मंदिर' किस धर्म से संबंधित है? [RRB 2007]
(A) यहूदी
(B) पारसी
(C) बहाई✔
(D) हिंदू

33. राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित 'गुफा मंदिर' कहां स्थित है? [UPPCS 2009]
(A) औरंगाबाद✔
(B) नासिक
(C) ग्वालियर
(D) गोलकुंडा

34. सांची का महान स्तूप कहां स्थित है? [SSC 2009]
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश✔
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

35. निम्न में से किसे शैलकृत्य स्थापत्य का आश्चर्य माना जाता है? [UPPCS 2007]
(A) वृहदेश्वर मंदिर – तंजावूर
(B) लिंगराज मंदिर – भुवनेश्वर
(C) कैलाश मंदिर – एलोरा✔
(D) कंदारिया महादेव मंदिर – खजुराहो

यह भी पढ़े : महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 

36. प्रसिद्ध 'विजय विट्ठल मंदिर', जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्तर निकालते हैं, कहां अवस्थित है? [IAS 2007]
(A) बेलूर
(B) भद्राचलम
(C) हंपी✔
(D) श्रीरंगम

37. कौन-सा वृहद मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन के राज्यकाल के दौरान हुए? [IAS 2006]
(A) श्री मरियम्मन मंदिर
(B) अंगकोरवाट मंदिर✔
(C) बाटुकेब्ज मंदिर
(D) कामख्या मंदिर

38. श्रवणबेलगोला में 'गोमतेश्वर की मूर्ति' का निर्माण किसने कराया था? [IAS 1994]
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) खारवेल
(C) अमोघवर्ष
(D) चामुंड राय✔

39. 'ढाई दिन का झोपड़ा' क्या है? [BPSC 2014]
(A) मस्जिद✔
(B) मंदिर
(C) संत की झोपड़ी
(D) मीनार

40. प्रसिद्ध 'सिंहेश्वर मंदिर' बिहार राज्य में कहां स्थित है? [BSSC 2018]
(A) मधेपुरा✔
(B) रोहतास क
(C) सहरसा
(D) गया

41. 'नागर', 'द्रविड़' और 'बेसर' क्या है? [IAS 1995]
(A) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(B) तीन मुख्य भाषा वर्ग जिनमें भारत की भाषाओं को विशाक्त किया जा सकता है।
(C) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियां✔
(D) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

42. मोढ़रा का ‘सूर्य मंदिर' किस राज्य में स्थित है? [CGPCS 2012]
(A) बिहार
(B) गुजरात✔
(C) ओडिशा
(D) बंगाल

43. भगवान शिव की प्रतिष्ठा में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं? [CGPCS 2012]
(A) 8
(B) 12✔
(C) 24
(D) 18

44. कश्मीर के ‘मार्तंड मंदिर' का निर्माण किसने कराया था? [UPPCS 2013]
(A) चंद्रापीड
(B) ललितादित्य✔
(C) अवन्तिवर्मन
(D) दिद्दा

45. बिहार में प्रसिद्ध 'मंदार गिरि मंदिर' कहां अवस्थित है? [BSSC 2018]
(A) रोहतास
(B) गया
(C) बक्सर✔
(D) बाँका

46. भारत का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर 'श्रीरंगा मंदिर' कहां स्थित है?
(A) कटक
(B) खजुराहो
(C) पुरी
(D) तिरूचिरापल्ली✔

47. 'मीनाक्षी मंदिर' कहां अवस्थित है?
(A) कांचीपुरम् में
(B) तिरूपति में
(C) मदुरै में✔
(D) खजुराहो में

48. ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहां पर निर्मित है?
(A) माउंट आबू
(B) तिरूपति
(C) पुष्कर✔
(D) ब्रह्मगिरि

49. रावण के भाई विभीषण ने किस मंदिर की नींव रखी थी?
(A) रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम
️(B)रंगनाथ स्वामी मंदिर, श्रीरंगम✔
(C) मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
(D) एकंबरनाथ मंदिर, कांची

50. आमेर के राजा मानसिंह द्वारा निर्मित प्रख्यात बिंदु माधव मंदिर कहां पर स्थित है?
️(A) वाराणसी✔
(B) मथुरा
(C) उज्जैन
(D) पुष्कर


Post a Comment

0 Comments