मूल अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | GK Questions on Fundamental Rights

GK Questions on Fundamental Rights

मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न (GK Questions on Fundamental Rights) : मूल अधिकार (Fundamental Rights) भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) का एक महत्वपूर्ण topic है। इसीलिए सभी सरकारी परीक्षाओं में मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। सरकारी परीक्षा UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, Patwari, Police, SI, CTET, TET, IBPS PO, IBPS Clerk आदि में तो इससे संबंधित दो सवाल जरूर आते है। इसलिए अपने उत्तरों को सही रखने के लिए यहां दिये सवालों का अध्ययन करें। क्योंकि मूल अधिकार GK Questions धुमा फिराकर पूछे जाते है, जबकि उत्तर वही होता है।



मूल अधिकार क्या है? 
मूल अधिकार यानि मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) को संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है। भारतीय संविधान में इसका वर्णन भाग-3 में (अनुच्छेद-12से अनुच्छेद-35) तक है। भारतीय संविधान के भाग-3 को भारत का अधिकार पत्र (Magnacarta) कहा जाता है। इसके साथ ही इसे मूल अधिकारों का जन्मदाता भी कहा जाता है। मौलिक अधिकारों में संशोधन हो सकता है एवं राष्ट्रीय आपात के दौरान (अनुच्छेद 352) जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है। मूल संविधान में सात मौलिक अधिकार थे, लेकिन 44वें संविधान संशोधन (1978 ई.) के द्वारा संपत्ति का अधिकार (अनुच्छेद-31 एवं 19क) को मौलिक अधिकार की सूची से हटाकर इसे संविधान के अनुच्छेद-300(a)के अंतर्गत कानूनी अधिकार के रूप में रखा गया है। बता दे कि 1931 ई. के कराची अधिवेशन (अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल) में कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में मूल अधिकारों की मांग की थी। जिसके बाद मूल अधिकारों का प्रारूप जवाहरलाल नेहरू ने बनाया था।

यह भी पढ़े : 500+ सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

6 मौलिक अधिकार
1. समता या समानता का अधिकार (अनुच्छेद-14 से 18)
2. स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद-19 से 22)
3. शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनच्छेद-23 से 24)
4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद-25 से 28)
5. संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद-29 से 30)
6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनच्छेद-32)

General Knowledge Questions on Fundamental Rights

1. मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने 'संविधान का हृदय एवं आत्मा' की संज्ञा दी? [SSC 2001, 2011; RRB 2005]
(A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार ✔
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) शिक्षा का अधिकार

2. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है? [RRB 2009, SSC 2006]
(A) अनुच्छेद 16
(B) अनुच्छेद 17 ✔
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 15

3. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है— [BPSC 1994]
(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक ✔
(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

4. प्रारम्भ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे? [SSC 2014]
(A) 6
(B) 7 ✔
(C) 4
(D) 5

5. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार किसका हिस्सा था? [SSC 2002]
(A) मूल संविधान का ✔
(B) चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए
(C) संसद द्वारा 1952 में जोड़े गए
(D) 42वें संशोधन द्वारा जोड़े गए

6. मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है? [RRB 2004]
(A) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति ✔
(D) सर्वोच्च न्यायालय

7. मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको प्रदान किया जाता है? [RRB 2006]
(A) सर्वोच्च न्यायालय ✔
(B) उच्च नयायालय
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

8. भारतीय नागरिकों को प्रदान किये गये मूल अधिकारो को– [SSC 1999]
(A) निलंबित नहीं किया जा सकता है
(B) निलंबित किया जा सकता है ✔
(C) किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता है
(D) ऊपर निर्दिष्ट कुछ भी सही नहीं है

9. भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है? [SSC 2013]
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) न्यायपालिका ✔
(D) मंत्रिमंडल

10. मौलिक अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य क्या है? [RRB 2003]
(A) समाज के समाजवादी ढांचे को बढ़ावा देना
(B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना ✔
(C) न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चित करना




11. भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है? [UPPCS 1999]
(A) अनुच्छेद 14 ✔
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17

12. संविधान के किस अनुच्छेद में 'कानून का समान संरक्षण' प्रावधानित है? [CGPSC 2019]
(A) अनुच्छेद 12
(B) अनुच्छेद 13
(C) अनुच्छेद 14 ✔
(D) अनुच्छेद 15

13. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद छुआछूत उन्मूलन से संबंधित है? [BSSC 2014]
(A) अनुच्छेद-14
(B) अनुच्छेद-15
(C) अनुच्छेद-17 ✔
(D) अनुच्छेद-18

14. भारत के संविधान का भाग III किससे संबद्ध है? [CDS 2004]
(A) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों से
(B) मूल कर्तव्यों से
(C) मूल अधिकारों से ✔
(D) नागरिकता से

15. समानता का अधिकार भारतीयों के लिए क्या सुनिश्चित करता है? [RRB 2005]
(A) धार्मिक समानता
(B) आर्थिक समानता
(C) सामाजिक समानता
(D) उपर्युक्त सभी ✔

16. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है जिसे किसके अधीन वर्गीकृत किया जायेगा? [IAS 1995]
(A) धर्म के स्वातंत्र्य का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(D) समता का अधिकार ✔

17. निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन भिन्न वर्ग में आता है? [UPPCS 2000]
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 19 ✔

18. 'चेन्नई राज्य बनाम चम्पकम दोरायराजन' मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया? [UPPCS 1997]
(A) विधि के समक्ष समानता का अधिकार का मामला
(B) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार ✔
(C) अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार
(D) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

19. भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी किस अनुच्छेद अंतर्निहित है? [UPPCS 2003]
(A) 19 (i) अ में ✔
(B) 19 (ii) ब में
(C) 19 (i) स में
(D) 19 (i) द में

20. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित है? [BPSC 2005]
(A) अनुच्छेद 19 ✔
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22

21. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है? [SSC 1999]
(A) नियमों के समान संरक्षण
(B) भाषण स्वातंत्र्य ✔
(C) संघ निर्माण की स्वतंत्रता
(D) कार्य और सामग्री सुरक्षा

22. निम्नलिखित में से कौन मैलिक अधिकार नहीं है? [RRB 2003]
(A) बोलने का अधिकार
(B) व्यवसाय का अधिकार
(C) हड़ताल पर जाने का अधिकार ✔
(D) धर्म का अधिकार

23. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है [UPPCS 1997]
(A) 14
(B) 19
(C) 21 ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

24. निम्नलिखित वक्तव्यों पर ध्यान दीजिए–
किसी को राष्ट्रगीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, क्योंकि– [IAS 1996]
(i) इससे वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन होगा
(ii) इससे अंतःकरण और धर्म के अबाध रूप से आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होगा
(iii) राष्ट्रीय गीत गाने के लिए किसी को बाध्य करने वाला कोई विधिक उपबंध नहीं है
इन वक्तव्यों में से–
(A) (i) और (ii) सही है ✔
(B) (ii) और (iii) सही है
(C) (i), (ii) और (iii) सही है
(D) कोई भी सही नहीं है

25. निम्नलिखित में से किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है? [UPPCS 1998]
1. आवास का अधिकार 2. विदेश यात्रा का अधिकार 3. समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए–
(A) 1 तथा 2
(B) 2 तथा 3
(C) 1 तथा 3
(D) 1, 2 तथा 3 ✔

26. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चो के शोषण से संबंधित है? [UPPCS 2004]
(A) अनुच्छेद 17
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 23
(D) अनुच्छेद 24 ✔

27. कारखानों अथवा खानों में कितनी आयु से कम व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया जा सकता? [SSC 2001]
(A) 12 वर्ष
(B) 14 वर्ष ✔
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष

28. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का संबंध किससे है? [UPPCS 1996]
(A) समानता के अधिकार से
(B) संपत्ति के अधिकार से
(C) धर्म की स्वतंत्रता से ✔
(D) अल्पसंख्यकों की स्वतंत्रता से

29. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है? [JPSC 2003]
(A) अनुच्छेद 24
(B) अनुच्छेद 25 ✔
(C) अनुच्छेद 26
(D) अनुच्छेद 27

30. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं के स्थापित तथा संचालित करने का अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? [UPPCS 1997]
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 26
(D) अनुच्छेद 30 ✔

31. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है? [RRB 2005]
(A) अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 22
(C) अनुच्छेद 25 ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

32. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है? [SSC 2002]
(A) अनुच्छेद 30
(B) अनुच्छेद 31
(C) अनुच्छेद 32 ✔
(D) अनुच्छेद 35

33. कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत प्रवर्तित किये जा सकते हैं? [UPPCS 1997]
(A) संवैधानिक अधिकार
(B) मौलिक अधिकार ✔
(C) सांविधिक अधिकार
(D) उपरोक्त सभी

34. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से किसी न्यायालय द्वारा जारी किया जा सकता है? [SSC 2002]
(A) डिक्री किमया
(B) अध्यादेशमा
(C) समादेश (रिट) ✔
(D) अधिसूचना

35. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिये कौन-सी रिट (Writ) याचिका दायर की जा सकती है? [MPPSC 1993]
(A) परमादेश
(B) अधिकार पृच्छा
(C) बंदी प्रत्यक्षीकरण ✔
(D) उत्प्रेषण

36. कौन व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित है? [RRB 2004]
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण ✔
(B) उत्प्रेषण
(C) प्रतिषेध
(D) परमादेश

37. किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका जारी किया जाता है? [SSC 2011]
(A) संपत्ति की हानि
(B) अतिरिक्त कर की वापसी
(C) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी ✔
(D) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन

38. किस याचिका (Writ) का शाब्दिक अर्थ होता है—'हम आदेश देते हैं? [SSC 1999]
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमादेश ✔
(C) अधिकार पृच्छा
(D) उत्प्रेषण

39. निम्नोक्त समादेशों में से कौन सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है? [SSC 2001]
(A) उत्प्रेषण
(B) परमादेश
(C) निषेधाज्ञा
(D) अधिकार पृच्छा ✔

40. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका को कहा जाता है कि वह यह कार्य करे जो उसे प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, रिट (याचिका) को कहा जाता है [UPPCS 2003]
(A) हेबियस कॉर्पस
(B) मेंडेमस ✔
(C) प्रोहिबिशन
(D) क्वो वारंटो

41. न्यायालय द्वारा जारी किये गये परमादेश के माध्यम से न्यायालय क्या कर सकता है? [MPPSC 1992]
(A) किसी व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए कह सकता है
(B) किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिए छोड़ा जा सकता है
(C) अपने अधीनस्थ न्यायालय से केस मंगा सकता है
(D) किसी व्यक्ति या संस्था को उनके सार्वजनिक दायित्वों तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिए जारी किया जाता है ✔

42. कौन मूल अधिकारों के अंतर्गत नहीं आता है? [UPPCS 1990, 1994]
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संपत्ति का अधिकार ✔
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

43. भारत के संविधान के तहत कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है? [NDA 2018]
(A) समता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) नागरिकता का अधिकार ✔
(D) शोषण के विरूद्ध अधिकार

44. संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया? [MPPCS 1994]
(A) 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा ✔
(B) 1982 में संविधान के 16वें संशोधन द्वारा
(C) 1973 में संविधान के 31वें संशोधन द्वारा
(D) इनमें से काई नहीं

45. संपत्ति का अधिकार एक– [UPPSC 1996, SSC 2011]
(A) मौलिक अधिकार है
(B) नैसर्गिक अधिकार है
(C) वैधानिक अधिकार है
(D) कानूनी अधिकार है ✔

46. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? [BPSC 1998]
(A) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार माना
(B) संपत्ति का अधिकार ✔
(C) शांतिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(D) देश भर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार

47. भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार क्या है? [SSC 2013]
(A) मूलभूत अधिकार
(B) विधिक अधिकार ✔
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

48. भारत के संविधान के अनुसार जो संवैधानिक अधिकार है किंतु मूलभूत अधिकार नहीं है [RRB 2005]
(A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(B) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) संपत्ति का अधिकार ✔

49. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्य कोष से सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता है? [CDS 2019]
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15 ✔
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17

50. मौलिक अधिकार में कौन-सी बात की स्वतंत्रता नहीं है? [IAS 1982]
(A) हड़ताल करने की आजादी ✔
(B) विचार व्यक्त करने की आजादी
(C) शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की आजादी
(D) धरना देने की आजादी

51. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया? [MPPSC 1991]
(A) केशवानन्द भारती वाद ✔
(B) राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी वाद
(C) गोलकनाथ वाद
(D) सज्जन कुमार वाद

52. किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए कौन-सी रिट जारी की जाती है? [CDS 2019]
(A) परमादेश
(B) प्रतिषेध
(C) अधिकार पृच्छा
(D) उत्प्रेषण ✔

53. कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है? [UPPCS 2007]
(A) विधि के समक्ष समानता
(B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार ✔
(C) प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

54. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार कौनसा अधिकार है? [UPPCS 2006]
(A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है
(B) मूल अधिकार है ✔
(C) सांविधिक अधिकार है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

55. समानता का अधिकार संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किसके अंतर्गत दिया हुआ है? [UPPCS 2009]
1. अनुच्छेद 13 2. अनुच्छेद 14 3. अनुच्छेद 15 4. अनुच्छेद 16
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए–
कूट:
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4 ✔
(D) सभी चारों

56. संविधान के अंतर्गत बंदी प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसमें निहित है? [SSC 2006]
(A) केवल उच्च न्यायालय
(B) केवल उच्चतम न्यायालय
(C) उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों ✔
(D) जनपद न्यायालय तथा उनके ऊपर के सभी न्यायालय

57. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है? [SSC 2006]
(A) समता का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार ✔
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) सांविधानिक उपचारों का अधिकार

58. परमादेश याचिका (Writ of mandamus) का क्या अर्थ है? [SSC 2020]
(A) हम आदेश देते हैं ✔
(B) किस वारंट द्वारा
(C) आपके पास शरीर होना चाहिए
(D) प्रमाणित होना

59. अनुच्छेद 32 के अधीन सर्वोच्च न्यायालय में किस आधार पर राहत के लिए मना कर सकता है? [CDS 2020]
(A) व्यथित व्यक्ति एक अन्य (दूसरे) न्यायालय से उपचार (उपाय) पा सकता है।
(B) कि विवादित तथ्यों की जांच की जानी चाहिए ।
(C) कि किसी भी मूल अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है। ✔
(D) कि याचिकाकर्ता ने उसके मामले पर प्रयोज्य समुचित रिट के लिए मांग नहीं की है।

60. किसी अर्द्ध न्यायिक/सार्वजनिक अधिकारी को अपनी अनिवार्य कर्तव्य के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी गई रिट होती है– [SSC 2007]
(A) अधिकार पृच्छा
(B) परमादेश ✔
(C) उत्प्रेषण लेख
(D) निषेध

61. संविधान के अनुच्छेद 17 और अनुच्छेद 18 में क्या व्यवस्था है? [SSC 2007]
(A) सामाजिक समता की ✔
(B) आर्थिक समता की
(C) राजनीतिक समता की
(D) धार्मिक समता की

62. भारत में उच्चतम न्यायालय ने किस मामलें में माना था कि मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं किया जा सकता? [SSC 2007]
(A) ए. के. गोपालन का मामला
(B) केशवानन्द भारती का मामला
(C) एम. सी. मेहता का मामला
(D) गोलकनाथ का मामला ✔

63. कौन-सा भारत के संविधान के मूल अधिकारों का अंश नहीं हैं? [CDS 2019]
(A) मानव दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध
(B) कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
(C) उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की सहभागिता ✔
(D) किसी वृत्ति को करना या किसी व्यवसाय, व्यापार या कारोबार को आगे बढ़ाना

64. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के युक्तियुक्त प्रतिबंधों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है? [RRB 2008]
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद ✔
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं

65. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट (Writ) की आवश्यकता होती है? [RRB 2008]
(A) परमाधिदेश
(B) बंदी प्रत्यक्षीकरण ✔
(C) अधिकार पृच्छा
(D) उत्प्रेषण

Post a Comment

0 Comments