दिल्ली सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर | Delhi GK Questions in Hindi PDF

delhi gk in hindi

दिल्ली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Delhi samanya gyan in hindi) : सभी राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी Delhi GK Questions का संग्रह यहां दिया गया है। इन प्रश्नों में दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है। अगर आप दिल्ली सरकार की किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो दिल्ली सामान्य ज्ञान, Delhi General Knowledge in Hindi, Delhi Samanya Gyan, Delhi GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है। इसके अध्ययन से आप पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर सकते है।

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी होने के साथ ही एक केंद्र-शासित प्रदेश भी है। राजधानी होने के कारण केंद्र सरकार की तीनों इकाइयों –कार्यपालिका, संसद और न्यायपालिका के मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं। दिल्ली की जनसंख्या करीब 1 करोड़ 70 लाख है। यहां की मुख्य भाषाएं हिन्दी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेज़ी है।




दिल्ली सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर इन हिंदी | Delhi GK Questions in Hindi 
1. राजा दिलू, जिसके नाम पर दिल्ली नाम पड़ा, वह किस वंश का था?
(A) मयूर वंश ✔
(B) सूर्य वंश
(C) गौतम वंश
(D) गहलौत वंश

2. इंद्रप्रस्थ का दूसरा नाम क्या था?
(A) कृष्णप्रस्थ
(B) खंडप्रस्थ ✔
(C) अमारप्रस्थ
(D) सोनप्रस्थ

3. यूनानी भूगोलवेता प्लुटोमी जो कि दूसरी सदी में भारत आया था, ने अपने एटलस में दिल्ली को क्या संबोधित किया है?
(A) दलाई
(B) दिल्ली
(C) दाइदला ✔
(D) इन्द्रापाट

4. तैमूर लंग के आक्रमण के समय दिल्ली का सुल्तान कौन था?
(A) सैयद महमूद
(B) कैकुबाद
(C) फिरोज तुगलक
(D) महमूद तुगलक ✔

5. राय पिथौरा किसे कहा जाता था?
(A) पृथ्वीराज चौहान ✔
(B) अनंगपाल
(C) विग्रहराज
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

6. 'दीन पनाह' दिल्ली का कौन सा शहर था?
(A) पांचवां
(B) छठा ✔
(C) चौथा
(D) सातवां

7. शाहजहांबाद दिल्ली का कौन सा शहर था?
(A) पांचवां
(B) छठा
(C) सातवां ✔
(D) आठवां

8. राष्ट्रपति भवन किस पहाड़ी पर स्थित है?
(A) दिल्ली रीज
(B) रायसीना पहाड़ी ✔
(C) विलिंगटन रीज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. दिल्ली का संपूर्ण क्षेत्रफल कितना है?
(A) 1120 वर्ग किमी.
(B) 1280 वर्ग किमी.
(C) 1483 वर्ग किमी. ✔
(D) 2483 वर्ग किमी.

10. दिल्ली में यमुना किस गांव में प्रवेश करती है?
(A) पाला गांव ✔
(B) जैनपुर गांव
(C) लिबासपुर गांव
(D) माधोपुर गांव

11. यमुना नदी की दिशा क्या है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-उत्तर
(D) उत्तर-दक्षिण ✔

12. दिल्ली में मानसून काल कितना होता है?
(A) 30 दिन लगभग
(B) 29 दिन लगभग
(C) 23 दिन लगभग ✔
(D) 35 दिन लगभग

13. दिल्ली समुद्र तल से कितने फीट की ऊंचाई पर है?
(A) 650 फीट
(B) 700 फीट ✔
(C) 800 फीट
(D) 720 फीट

14. दिल्ली का राजकीय पशु क्या है?
(A) शेर
(B) जंगली भैंसा
(C) हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं ✔

15. दिल्ली को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा कब दिया गया था?
(A) 1956 में ✔
(B) 1957 में
(C) 1958 में
(D) 1959 में

16. दिल्ली के शहरी क्षेत्रों का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 450.78 वर्ग किमी.
(B) 500.24 वर्ग किमी.
(C) 600.45 वर्ग किमी.
(D) 1113.65 वर्ग किमी. ✔

17. दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 369.35 वर्ग किमी. ✔
(B) 680.58 वर्ग किमी.
(C) 580.46 वर्ग किमी.
(D) 740.45 वर्ग किमी.

18. 2011 की जनगणना के आधार पर दिल्ली की कुल जनसंख्या कितनी है?
(A) 15,542,678
(B) 17,657,548
(C) 14,486,397
(D) 16,787,941 ✔

19. दिल्ली के प्रथम उपराज्यपाल (तत्कालीन मुख्य आयुक्त) कौन थे?
(A) एन. एन. झा
(B) शंकर प्रसाद ✔
(C) भगवान सहाय
(D) जगमोहन

20. दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) शीला दीक्षित
(B) सुषमा स्वराज ✔
(C) कृष्णा तीरथ
(D) आरती मेहरा

21. जनगणना 2011 के आधार पर जनसंख्या की दृष्टि से राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली का कौन सा स्थान है?
(A) 16वां
(B) 17वां
(C) 19वां ✔
(D) 21वां

22. दिल्ली में लोक सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7 ✔

23. दिल्ली में राज्य सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 3 ✔
(B) 2
(C) 4
(D) 1

24. दिल्ली में विधान सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 50
(B) 60
(C) 70 ✔
(D) 75

25. किस संविधान संशोधन के फलस्वरूप दिल्ली में विधान सभा का गठन हुआ?
(A) 69वें ✔
(B) 72वें
(C) 75वें
(D) 78वें

26. कुतुबमीनार किसे समर्पित है?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) मोइउद्दीन चिश्ती
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी ✔
(D) इल्तुतमिश

27. सबसे पहले जन्तर-मन्तर कहां बनी?
(A) उज्जैन
(B) बनारस
(C) मथुरा
(D) दिल्ली ✔

28. नई दिल्ली का क्षेत्र किस राजा का था?
(A) जयपुर राजा ✔
(B) जोधपुर राजा
(C) मेवाड़ राजा
(D) उदयपुर राजा

29. बाल साहिब गुरुद्वारा किसे समर्पित है?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु हरिकिशन ✔
(C) गुरु हरिराय
(D) गुरु रामराय

30. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(A) अल्तमश
(B) नासिरुद्दीन
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक ✔
(D) बलबन

31. किस शासक को 'लाखबख्श' कहा जाता है?
(A) फिरोज तुगलक
(B) बलबन
(C) अल्तमश
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक ✔

32. दिल्ली स्थित विक्रमादित्य द्वितीय का लौह स्तंभ कितना ऊंचा है?
(A) 7.20 मीटर ✔
(B) 8.60 मीटर
(C) 9.20 मीटर
(D) 9.40 मीटर

33. अष्टकोणीय मस्जिद मोठ का निर्माण किसके काल का है?
(A) गुलाम वंश
(B) तुगलक वंश
(C) खिलजी वंश
(D) लोदी वंश ✔

34. सुल्तान गढ़ी का मकबरा किसका है?
(A) अल्तमश
(B) रजिया
(C) नसीरुद्दीन मुहम्मदशाह ✔
(D) बलबन

35. दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली पहली और एकमात्र महिला रजिया सुल्ताना किसकी पुत्री थी?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) अल्तमश ✔
(C) आरामशाह
(D) बलबन



36. दिल्ली पर शासन करने वाले किस गुलाम वंश के शासक की नीति को 'रक्त और तलवार' की नीति कहा जाता है?
(A) बलबन ✔
(B) अल्तमश
(C) नासिरुद्दीन
(D) बहराम

37. 'किला राय पिथौरा' का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अनंगपाल
(B) पृथ्वीराज चौहान ✔
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) अल्तमश

38. दिल्ली का दूसरा शहर 'सीरी' किसने बसाया?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी ✔
(D) नासिरुद्दीन

39. दिल्ली का तीसरा शहर 'तुगलकाबाद' किसने बसाया?
(A) मुहम्मद तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) सुल्तान महमूद
(D) गयासुद्दीन तुगलक ✔

40. दिल्ली का चौथा शहर 'जहांपनाह' किसने बसाया?
(A) मुहम्मद तुगलक ✔
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) नासिरुद्दीन तुगलक

41. दिल्ली का पाचवां शहर 'फिरोजाबाद' किसने बसाया?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) फिरोज तुगलक ✔
(D) बहलोल लोदी

42. दिल्ली के छठे शहर 'दीन पनाह' को किसने बसाया?
(A) बाबर
(B) हुमायूं ✔
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर

43. किस शासक ने दीन-ए-इलाही' धर्म को चलाया था?
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर ✔

44. दिल्ली के सातवें शहर 'शाहजहांबाद' को किसने बसाया?
(A) शाहजहां ✔
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

45. दिल्ली में लाल किला, जामा मस्जिद और मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया?
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां ✔

46. सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर की हत्या किस मुगल शासक ने करवाई थी?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब ✔

47. दिल्ली में 'कुवत-उल-इस्लाम' मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक ✔
(B) अल्तमश
(C) बलबन
(D) इनमें से किसी ने नहीं

48. दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि स्थल का क्या नाम है?
(A) शांतिवन
(B) राजघाट ✔
(C) शक्ति स्थल
(D) विजय घाट

49. 'शांति वन' किस नेता की 'समाधि स्थल' का नाम है?
(A) इन्दिरा गांधी
(B) राजीव गांधी
(C) जवाहर लाल नेहरू ✔
(D) महात्मा गांधी

50. भारत की राजधानी का कलकत्ता (अब कोलकाता) से दिल्ली कब हस्तांतरण हुआ?
(A) 1905
(B) 1907
(C) 1910
(D) 1911 ✔

51. पूर्व में वायसराय निवास जो वर्तमान में राष्ट्रपति भवन है इसका डिजाइन किसने तैयार किया था?
(A) ल्युटियन ✔
(B) इर्विन
(C) मैग्नेम
(D) इनमें से किसी ने नहीं

52. इंडिया गेट किस वर्ष बनकर तैयार हुआ?
(A) 1925
(B) 1931 ✔
(C) 1939
(D) 1941

53. इंडिया गेट भारतीय सेना के प्रथम विश्व युद्ध में कितने शहीद हुए जवानों की याद में बना है?
(A) 30,000
(B) 60,000
(C) 90,000 ✔
(D) 1,00,000

54. इंडिया गेट के पास बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को किस वर्ष राष्ट्र को समर्पित किया गया?
(A) 2016 में
(B) 2017 में
(C) 2018 में
(D) 2019 में ✔

55. गुरुद्वारा शीशगंज किसे समर्पित है?
(A) गुरु तेग बहादुर ✔
(B) गुरु हरिकिशन
(C) गुरु गोविंदसिंह
(D) गुरु रामदास

56. दिल्ली किस नदी के किनारे बसी हुई है?
(A) गंगा
(B) यमुना ✔
(C) गोदावरी
(D) सतलज

57. दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को किन तरीकों से उनके पद से हटाया जा सकता है?
(A) वह स्वयं पद का त्याग कर देगा, यदि उसने विधान सभा की सदस्यता छोड़ दी हो।
(B) अध्यक्ष अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को और इसी तरह उपाध्यक्ष अपना त्यागपत्र अध्यक्ष को सौंपकर अपने पद का त्याग कर सकता है।
(C) विधान सभा में सदस्यों के बहुमत से उनके विरुद्ध प्रस्ताव (14 दिन पूर्व में सूचित) लाकर उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है।
(D) उपर्युक्त सभी ✔

58. विधान सभा में यदि अध्यक्ष या उपाध्यक्ष के विरुद्ध प्रस्ताव विचाराधीन हो तो, वे सदन की अध्यक्षता :
(A) कर सकते हैं
(B) नहीं कर सकते हैं ✔
(C) कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं
(D) ले. गवर्नर की स्वीकृति से कर सकते हैं

59. विधान सभा का कोई सदस्य विधान सभा की अनुमति के बिना लगातार कितने दिनों तक विधान सभा की बैठकों में अनुपस्थित रहता है तो विधान सभा उसकी सदस्यता निरस्त कर सकती है?
(A) 55 दिन
(B) 60 दिन ✔
(C) 65 दिन
(D) 75 दिन

60. विधान सभा में निम्नांकित वित्त विधेयकों-किसी भी कर का आरोपण, समापन, छूट, परिवर्तन या विनियमन या किसी बाध्यता के अन्तर्गत कानूनों में संशोधन या केन्द्र सरकार का उत्तरदायित्व या केन्द्र की समेकित निधि के अतिरिक्त मुद्राओं का विनियोग-के सन्दर्भ में किसकी अनुशंसा के बगैर कोई विधेयक अथवा संशोधन प्रस्ताव नहीं लाया जाएगा?
(A) विधान सभा में सदस्यों के बहुमत से
(B) विधान सभा अध्यक्ष की अनुशंसा से
(C) ले. गवर्नर की अनुशंसा से ✔
(D) मुख्यमंत्री की अनुशंसा से

61. यदि कोई विधेयक विधान सभा में विचाराधीन हो और विधान सभा का विघटन हो जाए क्या स्थिति होगी?
(A) वह विधेयक अगली विधान सभा में पुनः प्रस्तुत किया जा सकेगा ✔
(B) वह विधेयक समाप्त हो जाएगा
(C) वह विधेयक स्वतः स्वीकृत हो जाएगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

62. चुनाव आयोग किस धारा के अंतर्गत व्यावहारिक परन्तु नियत एक सदस्यीय राजधानी चुनाव क्षेत्रों का निर्धारण एवं वितरण करेगा?
(A) धारा-3 ✔
(B) धारा-24
(C) धारा-324
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. विधान सभा के एक सत्र (अंतिम दिन) से दूसरे सत्र (प्रथम दिन) के बीच की अवधि अधिकतम कितने दिनों की होती है?
(A) 3 माह
(B) 4 माह
(C) 5 माह
(D) 6 माह ✔

64. दिल्ली की लगभग कितनी प्रतिशत आबादी कृषि कार्य में लगी हुई है?
(A) 30 प्रतिशत ✔
(B) 40 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

65. दिल्ली की भौगोलिक स्थिति है?
(A) उत्तर में 25°-24-18" से 30°-53-00" तक एवं पूर्व में 76°-50'-30" से 77°-20' 37" तक
(B) उत्तर में 28°-24' से 28°-50' तक एवं पूर्व में 76°-50' से 77°-20 तक ✔
(C) उत्तर में 35"-27-20" से 30°-56-11" तक एवं पूर्व में 76°-50-30" से 80"-21' 40" तक
(D) उत्तर में 42°-26-31" से 32°-28-16" तक एवं पूर्व में 80°-56-27" से 42"-27' 36" तक

66. दिल्ली की भौगोलिक सीमा किससे जुड़ी है?

(A) उत्तर तथा पश्चिम में हरियाणा, दक्षिण में पंजाब एवं पूर्व में उत्तर प्रदेश
(B) उत्तर, पश्चिम तथा दक्षिण में हरियाणा एवं पूर्व में उत्तर प्रदेश ✔
(C) उत्तर, पश्चिम तथा दक्षिण में हरियाणा एवं पूर्व में उत्तराखंड
(D) उत्तर, पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में हरियाणा तथा पूर्व में उत्तर प्रदेश से

67. दिल्ली की लंबाई (पूर्व से पश्चिम की ओर) कितनी है?
(A) 40.21 किमी.
(B) 45.00 किमी.
(C) 51.90 किमी. ✔
(D) 60.57 किमी.

68. दिल्ली की चौड़ाई (उत्तर से दक्षिण की ओर) कितनी है?
(A) 36.36 किमी.
(B) 40.40 किमी.
(C) 45.45 किमी.
(D) 48.48 किमी. ✔

69. दिल्ली का राजकीय पक्षी क्या है?
(A) मोर
(B) कोयल
(C) तोता
(D) गौरैया ✔

70. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली में 0-6 आयु समूह की जनसंख्या कितनी है?
(A) 20,12,454 ✔
(B) 15,45,680
(C) 13,01,218
(D) 12,05,780



71. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली की नगरीय जनसंख्या कितनी है?
(A) 1,07,68,545
(B) 1,63,68,899 ✔
(C) 87,65,877
(D) 1,17,41,565

72. दिल्ली के विकास के लिए सर्वप्रथम ‘मास्टर प्लान' किस वर्ष तैयार किया गया था?
(A) 1959 में
(B) 1960 में
(C) 1961 में ✔
(D) 1962 में

73. दिल्ली में रिंग रेल सेवा की शुरूआत कब की गई थी?
(A) 1981 में
(B) 1985 में
(C) 1983 में
(D) 1982 में ✔

74. नई दिल्ली स्थित अंबेडकर स्टेडियम में कौन-सा खेल खेला जाता है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबाल ✔
(C) टेनिस
(D) हॉकी

75. दिल्ली के किस जिले में अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या रहती है?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर-पश्चिम ✔
(D) उत्तर-पूर्व

76. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली की ग्रामीण महिला जनसंख्या कितनी है?
(A) 4,01,886
(B) 5.42,663
(C) 1,92,721 ✔
(D) 5,29,996

77. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली का जनसंख्या घनत्व कितना है?
(A) 8,294
(B) 7,835
(C) 9,742
(D) 11,320 ✔

78. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली की दशकीय जनसंख्या वृद्धि (2001-2011) कितनी है?
(A) 21.2 प्रतिशत ✔
(B) 48.27 प्रतिशत
(C) 50.38 प्रतिशत
(D) 52.64 प्रतिशत

79. दिल्ली की राज्य भाषा क्या है?
(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) पंजाबी
(D) हिंदी ✔

80. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली की साक्षरता क्या है?
(A) 78.45 प्रतिशत
(B) 86.2 प्रतिशत ✔
(C) 76.46 प्रतिशत
(D) 75.38 प्रतिशत

81. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली की पुरुष साक्षरता क्या है?
(A) 83.45 प्रतिशत
(B) 85.68 प्रतिशत
(C) 90.9 प्रतिशत ✔
(D) 94.45 प्रतिशत

82. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली की महिला साक्षरता क्या है?
(A) 84.28 प्रतिशत
(B) 79.39 प्रतिशत
(C) 77.34 प्रतिशत
(D) 80.8 प्रतिशत ✔

83. चुनाव आयोग किस धारा के अंतर्गत विधान सभा चुनाव क्षेत्रों के निर्धारण के पश्चात जितना जल्दी हो सके, विधान सभा के गठन हेतु आम चुनाव कराएगा।
(A) धारा-38 ✔
(B) धारा-37
(C) धारा-36
(D) धारा-34

84. वह निश्चित अवधि, जिसके अंतर्गत यदि कोई मंत्री विधान सभा का सदस्य नहीं बनता है तो उस अवधि की समाप्ति पर उसका मंत्री पद निरस्त हो जाएगा?
(A) 4 माह
(B) 6 माह ✔
(C) 8 माह
(D) 12 माह

85. वह संवैधानिक अनुच्छेद जिसके आधार पर राष्ट्रपति द्वारा राज्य में आपातकाल की घोषणा कर विधान सभा को भंग किया जा सकता है तथा उसकी अवधि एक बार में 6 माह से कम तथा 1 वर्ष से अधिक नहीं होगी?
(A) अनुच्छेद 324 की धारा (2)
(B) अनुच्छेद 345 की धारा (1)
(C) अनुच्छेद 352 की धारा (1) ✔
(D) अनुच्छेद 368 की धारा (4)

86. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली में लिंग अनुपात कितना है?
(A) 800
(B) 811
(C) 815
(D) 868 ✔

87. दिल्ली में कितने जिले हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 11 ✔

88. दिल्ली का पहला अखबार 'दिल्ली अखबार' जो कि 1836 में प्रकाशित हुआ था, किस भाषा का अखबार था?
(A) उर्दू ✔
(B) हिंदी
(C) पंजाबी
(D) अंग्रेजी

89. दिल्ली का पहला अंग्रेजी अखबार कौन सा था?
(A) द स्टेट्समैन
(B) डेलही मेल ✔
(C) टाइम्स ऑफ इंडिया
(D) द हिंदुस्तान टाइम्स

90. दिल्ली से रेडियो प्रसारण किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(A) 1925
(B) 1930
(C) 1932
(D) 1936 ✔

91. दिल्ली में दूरदर्शन का पहला प्रसारण किस वर्ष प्रारभ हुआ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1959 ✔
(D) 1962

92. दिल्ली का एक पृथक उच्च न्यायालय कब अस्तित्व में आया?
(A) 1955 से
(B) 1959 से
(C) 1966 से ✔
(D) 1975 से

93. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई?
(A) 1 अप्रैल, 1920
(B) 1 अप्रैल, 1925
(C) 1 अप्रैल, 1930
(D) 1 अप्रैल, 1935 ✔

94. दिल्ली में गांवों की संख्या कितनी है?
(A) 112 ✔
(B) 180
(C) 170
(D) 150

95. मदरसा हौजखास का निर्माण किसने करवाया था?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी ✔
(C) सिकंदर लोदी
(D) फिरोज तुगलक

96. चोर मीनार का निर्माण किसने करवाया था?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) अलाउद्दीन खिलजी ✔

97. खैरूल मंजिल मस्जिद का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था?
(A) अकबर ✔
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

98. सीरी स्थित अलाउद्दीन के खूबसूरत महल का क्या नाम है?
(A) कसरे-हजर-सतन ✔
(B) लाल महल
(C) महल-ए-सौगात
(D) दरवाजे-हिन्द

99. दिल्ली स्थित लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माता कौन है?
(A) शाहजहां
(B) जहांआरा
(C) औरंगजेब ✔
(D) जीनत महल

100. दाराशिकोह ने हिंदू एवं मुस्लिम धर्म की तुलना करते हुए किस पुस्तक की रचना की?
(A) मजमा-ए-बहराइन ✔
(B) सिर-ए-अकबर
(C) फरिश्ता-ए-बहराइन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Post a Comment

0 Comments