मानचित्र पर अंकित रेखाएँ से संबंधित प्रश्न | India Map GK Questions in Hindi

Lines Drawn on a Map related GK Questions
भारतीय मानचित्र पर अंकित रेखाएं से जुड़े प्रश्न उत्तर (India map questions and answers in Hindi) : भारत के विभिन्न हिस्सों का अध्ययन करने के लिए हमें मानचित्रों की आवश्यकता पड़ती है। उसी के माध्यम से हम पर्वत, पठार, मैदान, नदी, झील, महासागर आदि को जानते है। इसी मानचित्र में कुछ रेखाएं भी अंकित होती है। आज हम इन्हीं अंकित रेखाएं से संबंधित प्रश्नों को देखेंगें और भूगोल में 2 नंबर पक्के करेंगें।




1. एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाले काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती हैं? [SSC 2010]
(A) आइसोबार
(B) आइसोहाइट
(C) आइसो हैलाइन
(D) आइसोथर्म ✔

2. समदाब रेखाएं किसको प्रदर्शित करती है? [BSSC 2014]
(A) समान आर्द्रता क्षेत्र
(B) समान तापमान
(C) समान वर्षा
(D) समान वायुमंडलीय दबाव ✔

3. समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा क्या कही जाती है? [MPPSC 2015]
(A) आइसोबार
(B) आइसोहाइट ✔
(C) आइसोथर्म
(D) आइसोहैलाइन

4. एक ही समय, में कंपन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की श्रृंखला क्या कहलाती है? [SSC 2012]
(A) कोसीस्मल लाइंस ✔
(B) आइसोसीस्मल लाइंस
(C) होमोसीस्मल लाइंस
(D) सीस्मोलाइंस मात्र

5. समोच्च रेखाएं कैसे स्थानों को मिलाते हुए खींची जाती हैं? [SSC 2013]
(A) सम तापमान वाले
(B) माध्य समुद्र तल से सम ऊंचाई वाले ✔
(C) सम वर्षा वाले
(D) सम वायुदाब वाले

6. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक के समान मान वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहते हैं? [SSC 2014]
(A) अनतिक रेखाएं
(B) समनमन रेखाएं
(C) समदिकपाती रेखाएं ✔
(D) समबल रेखाएं

7. सामान जनसंख्या घनत्व वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएं कौनसी है?
(A) आइसोप्रैक्ट
(B) आइसोडोपेन
(C) आइसोटैक
(D) आइसोपाइक्निक ✔

8. महासागरीय एवं सागरीय भागों में लवणता की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा किस नाम से जानी जाती है?
(A) आइसोबाथ
(B) आइसोहेल
(C) आइसोसैलाइन
(D) आइसोहैलाइन ✔

9. महासागरों व सागरों की लवणीयता को मानचित्र पर प्रदर्शित करने वाली रेखाएं क्या कहलाती है?
(A) आइसोथर्म
(B) आइसोबार
(C) आइसोहेलाइन ✔
(D) आइसोहाइट

10. आइसोबाथ रेखाएं कहां प्रदर्शित करती है?
(A) समान वर्षा वाले क्षेत्र
(B) समान बादल वाले क्षेत्र
(C) समान वायुदाब वाले क्षेत्र
(D) समुद्र तल के समान गहराई वाले क्षेत्र ✔



11. समान मेघाच्छन्नता को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) आइसोनिफ
(B) आइसोनेफ
(C) आइसोराइम
(D) आइसोफेन

12. समान चुंबकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) आइसोबाथ
(B) आइसोब्रांट
(C) आइसोगोनल ✔
(D) आइसोक्रोन

13. आइसोहेल (Isohel) रेखाओं द्वारा क्या प्रदर्शित किया जाता है?
(A) समान वर्षा
(B) समान ऊँचाई
(C) समान धूप ✔
(D) समान हिमपात

14. एकसमान समय पर तूफान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) आइसोसीस्मल
(B) आइसोब्राण्ट ✔
(C) आइसोकाइम
(D) आइसोक्लाइन

15. समुद्र के अंदर समान गहराई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) आइसोबार
(B) आइसोथर्म
(C) आइसोबाथ ✔
(D) आइसोक्रोन

16. सूर्यातप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) आइसोहेल ✔
(B) आइसोक्रोन
(C) आइसोनिफ
(D) आइसोहाइप

17. समान हिमपात वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएं क्या कहलाती है?
(A) आइसोनेफ
(B) आइसोनिफ ✔
(C) आइसोहाइट
(D) आइसोब्रांट

18. किसी प्रदेश में समान भाषा वाले स्थानों को वर्गीकृत करने वाली सीमा रेखा क्या कहलाती है?
(A) आइसोपाइक्निक
(B) आइसोडाइन
(C) आइसोफाइट
(D) आइसोग्लॉस ✔

19. भूकंपीय तीव्रता की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) आइसोगोनल
(B) होमोसिस्मल
(C) आइसोसिस्मल ✔
(D) आइसोकायनेटिक

20. भूकंप के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) आइसोसिस्मल
(B) होमोसिस्मल ✔
(C) आइसोब्राण्ट
(D) आइसोगोनल


Post a Comment

0 Comments