वायुमंडल की संरचना से संबंधित प्रश्न | Atmosphere GK Questions in Hindi

vayumandal ki sanrachana gk questions

वायुमंडल की संरचना से संबंधित प्रश्न (Composition of the Atmosphere GK Questions in Hindi) : पृथ्वी के चारों ओर फैला हुआ गैसों का विशाल आवरण को वायुमंडल कहते हैं। वायुमंडल की संरचना दो प्रकार की गैसों द्वारा की गई है-1. स्थिर या स्थायी गैस 2. परिवर्तनशील गैस। वायुमंडल की संरचना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में दिये गये है, जो पिछली परीक्षाओं में पूछे गये थे। इसके अलावा नये सवालों को शामिल किये गये है। इसलिए आप इन प्रश्नों को सही उत्तरों के साथ याद कर लें, और अगर यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो दूसरों को शेयर जरुर करें।



1. वायुमंडल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विद्यमान रहता है?
(A) आयन मंडल
(B) ओजोन मंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) समताप मंडल

2. किस वायुमंडलीय परत को ‘मौसमी परिवर्तन की छत' के नाम से जाना जाता है?
(A) समताप मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) आयन मंडल
(D) मध्य मंडल

3. पृथ्वी के वायुमंडल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊंचाई तक पाया जाता है?
(A) 29%
(B) 57%
(C) 76%
(D) 97%

4. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं? [SSC 2013]
(A) मध्य मंडल
(B) समताप मंडल
(C) बहि मंडल
(D) आयन मंडल

5. रेडियो की लघु तरंगें आयन मंडल की किस परत से परावर्तित होकर धरातल पर आती हैं?
(A) D परत
(B) E परत
(C) F परत
(D) S परत

6. वातावरण में सबसे ज्यादा ओजोन का सकेंद्रण कहां होता है? [SSC 2015]
(A) आयनमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) समतापमंडल
(D) क्षोभमडंल

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) वायुदाब के घटने-बढ़ने की क्रिया को ‘वायुदाब उच्चावच' कहते हैं।
(B) वायुदाब में उतार-चढ़ाव विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर कम होता जाता हैं।
(C) 60° अक्षांश के बाद वायुदाब का दैनिक उतार चढ़ाव नहीं देखा जाता है।
(D) उपर्युक्त सभी।

8. विषुवतीय निम्न दाब पेटी का विस्तार विषुवत रेखा के दोनों ओर कितने अक्षांश तक मिलता है?
(A) 5°
(B) 10°
(C) 15°
(D) 20°

9. सामान्य वायदाब कहां पर पाया जाता है?
(A) पर्वतों पर
(B) रेगिस्तान में
(C) सागरतल पर
(D) धरातल के 5 km ऊपर

10. वायुदाब प्रायः सर्वाधिक होता है जब वायु होती है–
(A) ठंडी तथा शुष्क
(B) ठंडी तथा नम
(C) उष्ण तथा शुष्क
(D) उष्ण तथा नम

11. वायुमंडल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

12. डोलड्रम क्षेत्र की विशेषता क्या होती है?
(A) निम्न दाब एवं वायु का अवतलन
(B) निम्न दाब एवं मन्द पूर्वी पवन
(C) सामान्य दाब एवं वायु का अवतलन
(D) निम्न दाब एवं शांत पवन

13. विश्व के सभी उष्ण मरुस्थल किस पेटी में स्थित हैं?
(A) विषुवतीय निम्न दाब पेटी
(B) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब पेटी
(C) उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटी
(D) ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटी

14. ओजोन परत पृथ्वी से करीब कितनी ऊंचाई पर है? [RAS/RTS 2012]
(A) 50 km
(B) 300 km
(C) 2000 km
(D) 20 km

15. पृथ्वी के ऊपर मौजूद वायुमंडलीय परतों की संख्या कितनी है? [SSC 2014]
(A) 4
(B) 5
(C) 2
(D) 3



16.वायुमंडल मुख्यतः किससे गर्म होता है?
(A) सूर्य की सीधी किरणों से
(B) पृथ्वी से विकिरण द्वारा
(C) पृथ्वी के अंदर की ऊष्मा से
(D) पृथ्वी की गति के घर्षण से

17. कौन-सी गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
(A) क्लोरीन
(B) CO2
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

18. संचार उपग्रह किस वायुमंडलीय स्तर में स्थित होते हैं?
(A) समताप मंडल
(B) आयन मंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) बर्हिमंडल

19. क्षोभ मंडल (Troposphere) वायुमंडल का निचला स्तर है जिसकी ऊंचाई भूमध्य रेखा पर होती है–
(A) 10 मील तक
(B) 9 मील तक
(C) 6 मील तक
(D) 4 मील तक

20. वायुमंडल की किस सतह में तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होता?
(A) समताप मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) बाह्य मंडल
(D) ताप मंडल

21. कौन-सी वातावरणीय परत सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है? [SSC 2013]
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) आयनमंडल
(D) ओजोनमंडल

22. ओजोन परत के प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की दर से अवक्षय के कारण उसमें 10 मिलियन वर्ग किमी आकार का एक बड़ा छिद्र बन गया है। यह छिद्र कहां अवस्थित है?
(A) आर्कटिक के ऊपर
(B) अंटार्कटिका के ऊपर
(C) ध्रुवों के ऊपर
(D) अमेरिका एवं यूरोप के ऊपर

23. भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमंडल के तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? [RRB 2005]
(A) सुनामी
(B) सौर तापन
(C) ग्रीन हाउस प्रभाव
(D) भूकम्पीय प्रभाव

24. पृथ्वी के वायुमंडल का सर्वाधिक घनत्व कहां पर होता है? [SSC 2001]
(A) क्षोभ मंडल
(B) समताप मंडल
(C) मध्य मंडल
(D) आयन मंडल

25. वायुमंडल को क्षोभ मंडल, समताप मंडल आदि परतों में विभाजित करने का मुख्य आधार क्या है?
(A) तापमान
(B) वायुदाब
(C) संघटन
(D) घनत्व

26. किस मंडल को संवहनमंडल भी कहा जाता है?
(A) क्षोभ मंडल
(B) समताप मंडल
(C) आयन मंडल
(D) मध्य मंडल

27. परिवर्तन मंडल या क्षोभ मंडल में तापमान कैसा रहता है?
(A) ऊंचाई के साथ घटता है।
(B) ऊँचाई के साथ बढ़ता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) पहले घटता है पुनः बढ़ता है।

28. क्षोभ मंडल की धरातल से अधिकतम ऊंचाई कितनी है?
(A) 6 किमी.
(B) 8 किमी.
(C) 12 किमी.
(D) 18 किमी.

29. क्षोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त परत क्यों है? [SSC 2011]
(A) यह सूर्य के निकटतम है
(B) इसमें आवेशित कण है
(C) यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाती है
(D) इसमें ऊष्मा पैदा होती है

30. वायुमंडल की परतों की क्रमबद्धता का सही क्रम क्या हैं? [SSC 2015]
(A) आयनमंडल, आयतनमंडल, मध्यस्थमंडल, समतापमंडल, परिवर्तनमंडल
(B) परिवर्तनमंडल, समतापमंडल, मध्यस्थमंडल, आयनमंडल, आयतनमंडल
(C) आयतनमडंल, परिवर्तनमंडल, आयनमंडल, मध्यस्थमंडल, समतापमंडल
(D) मध्यस्थमंडल, आयनमंडल, समतापमडंल, परिवर्तनमंडल, समतापमंडल



Post a Comment

0 Comments