भौगोलिक स्थलाकृतियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Geography Topography Questions in Hindi

1. मोरेन कहां बनते हैं? [SSC 2013]
(A) मानसून क्षेत्र
(B) नदियों के डेल्टा
(C) शुष्क क्षेत्र
(D) हिमानी क्षेत्र

2. संयुक्त राज्य अमेरिका की डेथ वैली (Death valley) कहां स्थित है? [UPPCS 2009]
(A) अलास्का राज्य में
(B) कैलिफोर्निया में
(C) अटलांटा राज्य में
(D) मेन राज्य में

3. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि क्या कहलाती है? [SSC 2012]
(A) स्थल संयोजक
(B) द्वीप
(C) जलडमरुमध्य
(D) प्रायद्वीप

4. स्टैलेक्टाइट, स्टैलेग्माइट और स्तम्भ (Pillars) किसके भूआकृतिक निक्षेपण हैं? [NDA 2019]
(A) बहते हुए पानी के
(B) पवन के
(C) ग्लेशियर के
(D) भूमिगत जल के

5. नदी के उस ज्वारीय मुहाने को क्या कहा जाता है जहां मीठे (ताजे) और खारे जल का सम्मिश्रण होता है? [SSC 2020]
(A) द्वीप समूह
(B) ज्वार नदमुख
(C) गॉर्ज
(D) वलन

6. ऐसे आधे घिरे हुए तटीय जल समूह का जिसका खुले समुद्र से निर्बाध जल प्रवाह हो, क्या कहते हैं? [SSC 2015]
(A) नदीमुख
(B) छोटी खाड़ी
(C) फियोर्ड
(D) रिया तट

7. V आकार की घाटी किससे बनती है? [SSC 2014]
(A) हवा
(B) भूमिगत जल
(C) नदी
(D) हिमनद

8. जलोढ़ पंख कहां निर्मित होते हैं?
(A) नदी के तट पर जोश
(B) पहाड़ी के तलीय क्षेत्र पर
(C) नदी के किनारों पर
(D) झील के किनारों पर

9. अपरदन के सामान्य चक्र में पुनर्योवन को दर्शाने वाली स्थलाकृति कौन-सी है?
(A) अधःकर्तित विसर्प
(B) बाढ़ का मैदान
(C) गॉर्ज अथवा कैनियन
(D) उपर्युक्त सभी

10. कौनसी नदी का निक्षेपात्मक स्थलरूप नहीं है?
(A) बाढ़ का मैदान
(B) प्राकृतिक तटबंध (लेवीज)
(C) नदी विसर्प या मियांडर
(D) जलोढ़ पंख एवं शंकु

11. नदी के अपरदन से बनी स्थलाकृति कौनसी है?
(A) डेल्टा
(B) बाढ़ का मैदानमा
(C) गॉर्ज
(D) प्राकृतिक तटबंध

12. कौन-सी स्थलाकृति का निर्माण नदी की युवावस्था में होता है?
(A) डेल्टा
(B) गॉर्ज
(C) गोखुर
(D) मियांडर

13. बहते हुए नदी जल द्वारा निर्मित आकृति विहीन मैदानों को किस नाम से जाना जाता है?
(A) पेडीप्लेन
(B) पेनीप्लेन
(C) एचप्लेन
(D) पैनप्लेन

14. रेगिस्तानी भागों में बरखानों की दो समानांतर श्रेणियों के मध्य रेत मुक्त गलियारा, जिससे होकर कारवां मार्ग आगे बढ़ते हैं, क्या कहलाता है?
(A) हमादा
(B) बजादा
(C) रेग
(D) गासी

15. लोयस का निर्माण किससे होता है?
(A) नदी
(B) पवन
(C) हिमनद
(D) भूमिगत जल

16. अपरदन के किस कारक द्वारा बरखान का निर्माण होता है?
(A) नदी
(B) पवन
(C) हिमनद
(D) भूमिगतजल

17. गारा (Gara) स्थलाकृति कहां मिलती है?
(A) मरुस्थलों में
(B) डेल्टाई भाग में
(C) हिमाच्छादित प्रदेश में
(D) यूरोप में

18. सीफ का निर्माण किससे होता है?
(A) पवन
(B) नदी
(C) हिमनद
(D) समुद्री लहर

19. अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में 'धूल-दानव' (Dust devil) के नाम से कौन जाना जाता है?
(A) बालुका स्तूप का खिसकाव
(B) धूलयुक्त तीव्र हवा
(C) आसमान से होने वाली धूल भरी वर्षा
(D) सायं काल चलने वाली तीव्र आंधियां

20. 'अंडों की टोकरी' स्थलाकृति किससे संबंधित है?
(A) केम
(B) एस्कर
(C) ड्रमलिन
(D) सर्क

21. पीठ शैल या रॉशमुटोने का निर्माण हिमानी की किस क्रिया द्वारा होता है?
(A) अपरदन
(B) परिवहन
(C) निक्षेपण
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

22. लटकती घाटियां कहां पायी जाती है?
(A) नदी घाटी क्षेत्र में
(B) कार्ट क्षेत्र में
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र में
(D) हिमानी क्षेत्र में

23. एरीट क्या है?
(A) चूना प्रदेश में पातालीय स्तंभ
(B) सोई हुई भेड़ की तरह चट्टान
(C) हिमानी प्रदेश में कंघीनुमा तेज किनारे वाली नग्न चट्टानों की दीवार
(D) हिमनद के साथ चलने वाले शिलाखंड

24. स्टैक स्थलाकृति का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा होता है?
(A) बहता हुआ जल (नदी)
(B) पवन
(C) सागरीय लहरें
(D) भूमिगत जल

25. फियोर्ड किस प्रक्रम से निर्मित होता है?
(A) नदी
(B) हवा
(C) समुद्री तरंग
(D) इनमें कोई नहीं

26. लैपीज किस क्षेत्र से संबंधित स्थलाकृति है?
(A) रेगिस्तान
(B) पर्वतीय
(C) मैदानी
(D) कार्ट

27. कार्ट क्षेत्र में कंदरा को विलयन छिद्र से सीधे मिलाने वाली लंबवत या कुछ झुकी हुई नली को क्या कहा जाता है?
(A) लैपीज
(B) घोल रंध्र
(C) पोल्जे
(D) पोनोर

28. कौनसी कार्ट स्थलाकृति के अंतर्गत नहीं आता है?
(A) कैरेन
(B) अंधी घाटी
(C) युवाला
(D) कैटल हाल

29. कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है?
(A) युवाला
(B) डोलाइन
(C) लैपीज
(D) स्टैलेग्माइट

30. स्टैलेक्टाइट तथा स्टैलेग्माइट के एक दूसरे से मिल जाने से कौनसी स्थलाकृति बनती है?
(A) कन्दरा स्तम्भ
(B) पोल्जे
(C) पोनोर
(D) डोलाइन

31. 'आकाशी स्तम्भ' किसको कहा जाता है?
(A) स्टैलेन्टाइट
(B) स्टैलैग्माइट
(C) कंदरा स्तंभ
(D) नूनाटक

32. 'गेसिर' किस द्वीप का महान गीजर है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) मेडागास्कर
(C) आइसलैंड
(D) होकाइडो

33. 'ओल्ड फेथफुल' गीजर किस देश में स्थित है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आइसलैंड
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) आस्ट्रेलिया

34. कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रांत में स्थित है?
(A) तपनी
(B) यमुनोत्री
(C) मणिकर्ण
(D) सीताकुंड

35. आर्टजियन वेल (उत्स्रुत कूप) अर्टवायज प्रदेश के नाम पर आधारित है। यह प्रदेश किस देश में स्थित है?
(A) आइसलैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया

Post a Comment

0 Comments