विश्व के मरुस्थल MCQs | Deserts of the World GK Questions

Deserts of the World GK Questions

विश्व के मरुस्थल (Deserts of the World MCQs) : जल की कमी एवं अत्यधिक विषम जलवायु के कारण मरुस्थल जन-जीवन के प्रतिकूल होते हैं, इसीलिए सहारा, थार जैसे मरुस्थलों में जनसंख्या बहुत कम मिलती है, लेकिन कुछ स्थानों पर संसाधनों की उपलब्धता के कारण कुछ आबादी जरूर मिलती है। विश्व के मरुस्थल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह यहां दिया गया है, जो पिछली परीक्षाओं में पूछे गये थे और आगामी परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते है। इसलिए सभी प्रश्नों का उत्तर अच्छी तरह रट ले ताकि गलती की संभावना न रहे।



1. कौन-सा एक विश्व का सबसे बड़ा शीतोष्ण मरुस्थल है? [NDA 2011]
(A) पैटागोनियन मरुस्थल
(B) तकलामाकन मरुस्थल
(C) ईरानी मरुस्थल
(D) तुर्कमान मरुस्थल

2. विश्व के सबसे बड़े खारे रेगिस्तानों में से एक 'कच्छ का रण' भारत के किस राज्य में स्थित है? [RRB 2018]
(A) गुजरात
(B) असम
(C) तेलंगाना
(D) मध्य प्रदेश

3. तकलामकान मरुस्थल कहां स्थित है? [NDA 2017]
(A) पश्चिमी एशिया में
(B) अफ्रीका में सहारा के दक्षिणी किनारे पर
(C) दक्षिण अमेरिका में
(D) मध्य एशिया में अधिक

4. मरुद्वीप (Oasis) किससे संबंधित है? [RRB 2004]
(A) हिमनदी
(B) द्वीप
(C) पर्वत
(D) रेगिस्तान

5. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौनसा है? [SSC 2014]
(A) अरेबियन
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) थार

6. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन है? [UPPCS 1996]
(A) अटाकामा
(B) कोलोरैडो
(C) कालाहारी
(D) थार

7. गोबी मरुस्थल किस देश में स्थित है? [UPPCS 1993, CPSC 2008]
(A) ऑस्ट्रेलिया में
(B) भारत में
(C) मंगोलिया में
(D) प० अफ्रीका में

8. तकला माकन मरुस्थल किस देश में स्थित है? [BPSC 2011]
(A) कजाकिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) उजबेकिस्तान
(D) चीन

9. 'अल गेजीरा' रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(A) सऊदी अरब
(B) ईरान पायी
(C) सूडान
(D) मिस्र

10. सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(A) मेक्सिको
(B) ग्वाटेमाला
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) होंडुरास

11. पेटागोनिया मरुभूमि किस देश में स्थित है?
(A) अर्जेंटीना
(B) बोत्सवाना
(C) सूडान
(D) सोमालिया

12. सेचुरा मरुभूमि किस देश में स्थित है?
(A) पेरू
(B) चिली
(C) अर्जेंटीना
(D) ब्राजील



13. नूबियन मरुभूमि कहां स्थित है?
(A) इथियोपिया
(B) मिस्र
(C) सोमालिया
(D) सूडान

14. कालाहारी मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(A) जाम्बिया
(B) द० अफ्रीका
(C) नामीबिया
(D) बोत्सवाना

15. 'रूब-अल-खाली' क्या है?
(A) सऊदी अरब का एक मरुस्थल
(B) इराक का एक मरुस्थल
(C) ईरान का एक पठार
(D) ओमान का एक तेल क्षेत्र

16. दस्त-ए-काबिर मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(A) सूडान
(B) जॉर्डन
(C) ईरान
(D) सऊदी अरब

17. दक्षिणी कैलीफोर्निया (संयुक्त राज्य अमेरिका) में कौन-सा मरुस्थल फैला हुआ है?
(A) सोनोरान
(B) मोजेव
(C) काइजिल कुम
(D) सेचुरा

18. महाद्वीपों के सामान्यतः किस भाग में मरुस्थलों की उपस्थिति पायी जाती है?
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी

19. पृथ्वी के स्थल पृष्ठ का कितना भाग रेगिस्तान है? [SSC 2011]
(A) 10वां
(B) 5वां
(C) एक-तिहाई
(D) छठवां

20. भारतीय मरुस्थल को क्या कहते हैं? [SSC 2010]
(A) थार
(B) सहारा
(C) गोबी
(D) अटाकामा

21. विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल कौनसा है?
(A) गोबी
(B) लुत
(C) काविर
(D) तकला माकन

22. विश्व में सबसे शुष्कतम मरुस्थल कौनसा है?
(A) अटाकामा
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) थार

23. विश्व का मरुस्थल विहीन महाद्वीप कौन है?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया

24. कालाहारी रेगिस्तान कहां है? [RRB 2002, 2004]
(A) दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका
(B) उत्तरी अफ्रीका
(C) उत्तरी-पश्चिमी मेक्सिको
(D) दक्षिणी-पश्चिमी एशिया

25. सहारा मरुस्थल किस महाद्वीप में है? [BSSC 2014, SSC 2014]
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) अमेरिका


Post a Comment

0 Comments