राजस्थान एक परिचय: नवीन आंकड़ों-तथ्यों सहित | Rajasthan GK Ka Samanya Parichay

Rajasthan GK Ka Samanya Parichay
राजस्थान एक परिचय हिंदी (Rajasthan GK in Hindi) : राजस्थान के महत्वपूर्ण तथ्यों वाली यह पोस्ट राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए श्रेष्ठ संकलन है। जिसकी सहायता से आप राजस्थान आरएएस, कांस्टेबल, कृषि पर्यवेक्षक, पटवार, वनपाल वनरक्षक, सब इंस्पेक्टर, नर्स ग्रेड-II, शिक्षक ग्रेड-II, रीट, महिला सुपरवाईजर आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में आसानी से सफलता पा सकते है।


'राजस्थान' (Rajasthan) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान के इतिहास पर 1829 में लंदन में प्रकाशित अपनी प्रसिद्ध ऐतिहासिक कृति 'Annals and Antiquities of Rajasthan' (इसका अन्य नाम Central and Western Rajpoot States of India) में किया। स्वतंत्रता पश्चात् राज्य पुनर्गठन की प्रक्रिया के दौरान अलग–अलग नामकरण के पश्चात् अन्ततः 26 जनवरी, 1950 को औपचारिक रूप से इस संपूर्ण भौगोलिक प्रदेश का नाम 'राजस्थान स्वीकार किया गया। तब अजमेर–मेरवाड़ा क्षेत्र इसमें शामिल नहीं था। 1 नवंबर, 1956 को राज्य का पुनर्गठन होने पर यह क्षेत्र भी राजस्थान का हिस्सा हो गया। 

राजस्थान एक परिचय | Rajasthan GK

1. राजस्थान का कुल क्षेत्रफल कितना है? – 3,42,239 वर्ग किमी.
2. राजस्थान की आकृति कैसी है? – विषमकोणीय चतुर्भुजाकार व पतंगाकार
3. राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति क्या है? – 23°3' उत्तर अक्षांश से 30°12' उत्तर अक्षांश के मध्
4. राजस्थान की देशांतरीय स्थिति क्या है? – 69°30' पूर्वी देशांतर से 78°17' पूर्वी देशांतर के मध्
5. राजस्थान की पश्चिम से पूर्व की चौड़ाई कितनी है? – 869 किमी.
6. राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा की लंबाई कितनी है? – 4850 किमी.
7. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लंबाई कितनी है? – 826 किमी.
8. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है? – 5920 किमी.
9. राजस्थान का राज्य पशु क्या है? – चिंकारा व ऊंट
10. राजस्थान का राज्य पक्षी कौन है? – गोड़ावन
11. राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है? – रोहिडा
12. राजस्थान का राज्य खेल कौनसा है? – बास्केटबाल
13. राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है? – घूमर
14. राजस्थान का सबसे गर्म माह कौनसा है? – जून
15. राजस्थान का सबसे ठंडा माह कौनसा है? – जनवरी
16. राजस्थान कुल संभागों की संख्या कितनी है? – 7
17. राजस्थान के कुल जिलों की संख्या कितनी है? – 33
18. राजस्थान की खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है? – सांभर (जयपुर)
19. एशिया में ऊन की सबसे बड़ी ऊन मंडी कहां स्थित है? – बीकानेर में
20. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है? – प्रथम
21. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है? – धौलपुर (3034 वर्ग किमी.)
22. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है? – जैसलमेर (38401 वर्ग किमी.)
23. राजस्थान में जिला परिषदों की संख्या कितनी है? – 33
24. राजस्थान में कुल नगर निगमों की संख्या कितनी है? – 7
25. राजस्थान में लोकसभा की सीटें कितनी है? – 25
26. राजस्थान में राज्यसभा की सीटें कितनी है? – 10
27. राजस्थान में संसदीय सीट कितनी हैं? – 35 (25+10)
28. राजस्थान में विधानसभा सीटों की संख्या कितनी है? – 200
29. गंगनहर से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कौनसा है? – गंगानगर
30. जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या घनत्व कितना है? – 200
31. जनगणना 2011 के अनुसार पुरुष साक्षरता दर क्या है? – 79.2%
32. जनगणना 2011 के अनुसार महिला साक्षरता दर क्या है? – 52.1%
33. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात क्या है? – 928
34. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या कितनी है? – 6.85 करोड़
35. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर क्या है? – 66.1%
36. डूंगरपुर, बांसवाड़ा की सीमा बनाने वाली नदी कौनसी है? – माही
37. पाकिस्तान से लगने वाली सीमा रेखा का नाम क्या है? – रेडक्लिफ रेखा
38. प्रतिशत की दृष्टि से राजस्थान में सर्वाधिक वनों वाला जिला कौन सा है? – करौली
39. IGNP की सबसे बड़ी व लंबी लिफ्ट नहर कौनसी है? – कँवरसेन लिफ्ट नहर
40. भाखड़ा नांगल से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कौनसा है? – हनुमानगढ़
41. भारत का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल राजस्थान का है? – 10.41%
42. भारत का प्रथम चारा बैंक कहां है? – जैसलमेर में
43. 'भारत की मेरिनो' किसे कहते हैं? – चोकला भेड़
44. राजस्थान का एकमात्र परमाणु शक्ति गृह कौन सा है? – रावतभाटा, चित्तौड़गढ़
45. राजस्थान का नव गठित जिला कौनसा है? – प्रतापगढ़
46. राजस्थान का न्यूनतम अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौनसा है? – बीकानेर (168 किमी.)
47. राजस्थान का न्यूनतम ऊन उत्पादक जिला कौन सा है? – झालावाड़
48. राजस्थान का न्यूनतम दूध उत्पादक जिला कौन सा है? – बाँसवाड़ा
49. राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय अभयारण्य कौनसा है? – रणथंभौर अभयारण्य
50. राजस्थान का प्राचीनतम सुसंगठित उद्योग कौन सा है? – सूती वस्त्र उद्योग
51. राजस्थान का सबसे छोटा अभयारण्य कौनसा है? – सज्जनगढ़, उदयपुर (19.5 वर्ग किमी.)
52. राजस्थान का सबसे छोटा राज्यीय राजमार्ग कौन सा है? – SH-23 (3 किमी.)
53. राजस्थान का सबसे बड़ा राज्कीय राजमार्ग कौन सा है? – SH-I (433 किमी.)
54. राजस्थान का सबसे बड़ा राष्ट्रीय अभयारण्य कौनसा है? – सरिस्का अभयारण्य
55. राजस्थान का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है? – 754K (858 किमी.)
56. राजस्थान का सबसे व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है? – NH-8
57. राजस्थान का सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला कौन सा है? – जोधपुर
58. राजस्थान का सर्वाधिक गर्म स्थान कौन सा है? – चूरू
59. राजस्थान का सर्वाधिक गाय-बैल वाला जिला कौनसा है? – उदयपुर
60. राजस्थान का सर्वाधिक जिलों की सीमा को छूने वाला जिला कौनसा है? – पाली
61. राजस्थान का सर्वाधिक जिलों से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है? – NH-11
62. राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कौन सा है? – माउंट आबू
63. राजस्थान का सर्वाधिक तापांतर वाला जिला कौनसा है? – चूरू
64. राजस्थान का सर्वाधिक दूध उत्पादक जिला कौन सा है? – जयपुर
65. राजस्थान का सर्वाधिक बंजर भूमि वाला जिला कौन सा है? – जैसलमेर
66. राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कौन सा है? – फलौदी (जोधपुर)
67. राजस्थान की प्रथम बाघ परियोजना कौनसी है? – रणथंभौर अभयारण्य
68. राजस्थान की प्राचीनतम पर्वतमाला कौनसी है? – अरावली पर्वतमाला
69. राजस्थान की बारहमासी नदियां कौनसी है? – चंबल, माही
70. राजस्थान की मीठे पानी की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौनसी है? – जयसमंद (उदयपुर)
71. राजस्थान की सड़कों में सर्वाधिक घनत्व वाला जिला कौन सा है? – राजसमन्
72. राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी कौनसी है? – गुरुशिखर (1722 मी.), सिरोही
73. राजस्थान की सबसे बड़ी नदी कौनसी है? – चंबल
74. राजस्थान की सबसे बड़ी नहर कौनसी है? – इंदिरा गांधी नहर
75. राजस्थान की सबसे बड़ी सब्जी मंडी कौन सी है? – मुहाना मंडी, जयपुर


76. राजस्थान की सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौनसा है? – जैसलमेर (464 किमी.)
77. राजस्थान की सर्वाधिक कृषि क्षेत्र वाली फसल कौनसी है? – बाजरा
78. राजस्थान के ऐसे कौनसे है, जिनमें नदी नहीं है? – बीकानेर व चूरू
79. राजस्थान के किस शहर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खोला गया? – उदयपुर
80. राजस्थान के पाकिस्तान से लगने वाले जिले कौन से हैं? – श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर
81. राजस्थान के साथ न्यूनतम सीमा बनाने वाला पड़ोसी राज्य कौनसा है? – पंजाब (89 किमी.)
82. राजस्थान के साथ सर्वाधिक सीमा बनाने वाला पड़ोसी राज्य कौनसा है? – मध्य प्रदेश (1600 किमी.)
83. राजस्थान में U टर्न लेने वाली नदी कौनसी है? – माही
84. राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है? – 1070 किमी.
85. राजस्थान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) कहां है? – जोधपुर में
86. राजस्थान में अभयारण्यों की संख्या कितनी है? – 26
87. राजस्थान में आखेट निषिद्ध क्षेत्र कितने हैं? – 33
88. राजस्थान में कन्जर्वेशन रिजर्व कितने हैं? – 10
89. राजस्थान में कितने जंतुआलय हैं? – 5
90. राजस्थान में कुएं में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र कौनसा है? – जयपुर
91. राजस्थान में कौनसी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है? – माही
92. राजस्थान में तालाबों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कौनसा है? – भीलवाड़ा
93. राजस्थान में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचित वाला जिला कौनसा है? – भरतपुर
94. राजस्थान में नहरों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कौनसा है? – गंगानगर
95. राजस्थान में न्यूनतम गांवों वाला जिला कौन सा है? – सिरोही
96. राजस्थान में न्यूनतम ग्राम पंचायतों वाला जिला कौन सा है? – जैसलमेर (140)
97. राजस्थान में न्यूनतम नदियों वाला संभाग कौन सा है? – बीकानेर
98. राजस्थान में न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला कौनसा है? – जैसलमेर
99. राजस्थान में न्यूनतम पशुओं वाला जिला कौनसा है? – धौलपुर
100. राजस्थान में न्यूनतम लंबी सड़कों वाला जिला कौन सा है? – धौलपुर


101. राजस्थान में न्यूनतम वनों वाला जिला कौन सा है? – चूरू
102. राजस्थान में न्यूनतम वर्षा वाला जिला कौन सा है? – जैसलमेर
103. राजस्थान में न्यूनतम सड़कों से जुड़े गांव वाला जिला कौन सा है? – सिरोही
104. राजस्थान में न्यूनतम सिंचाई वाला जिला कौनसा है? – राजसमंद
105. राजस्थान में न्यूनतम सिंचाई वाला साधन क्या है? – तालाब
106. राजस्थान में पूर्णतः बहने वाली सबसे लंबी नदी कौनसी है? – बनास
107. राजस्थान में प्रतिशत की दृष्टि से न्यूनतम वनों वाला जिला कौन सा है? – चूरू
108. राजस्थान में प्रथम सफेद सीमेंट का कारखाना कहां है? – गोटन, नागौर में
109. राजस्थान में फसल उत्पादन में प्रथम जिला कौन सा है? – श्रीगंगानगर
110. राजस्थान में बाघ परियोजना की संख्या कितनी है? – 3
111. राजस्थान में भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) कहां है? – उदयपुर में
112. राजस्थान में भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) कहां स्थित है? – जोधपुर में
113. राजस्थान में मध्यप्रदेश की सीमा से सीमा बनाने वाली नदी कौनसी है? – चंबल
114. राजस्थान में मसाला उत्पादन में प्रथम जिला कौन सा है? – बारां
115. राजस्थान में मृग वनों की संख्या कितनी है? – 7
116. राजस्थान में रामसर स्थलों की संख्या कितनी है? – 2
117. राजस्थान में राष्ट्रीय अभयारण्यों की संख्या कितनी है? – 3
118. राजस्थान में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान कहां है? – जयपुर
119. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है? – 47 (नये क्रमांक के अनुसार)
120. राजस्थान में सड़कों से सर्वाधिक गांवों को जोड़ने वाला जिला कौन सा है? – श्रीगंगानगर
121. राजस्थान में सबसे ऊंचा पठार कौन सा है? – उड़िया का पठार, सिरोही
122. राजस्थान में सबसे ऊंची झील कौनसी है? – नक्की झील, सिरोही
123. राजस्थान में सबसे नवीनतम राष्ट्रीय अभयारण्य कौनसा है? – मुकुंदरा राष्ट्रीय अभयारण्य (कोटा)
124. राजस्थान में सबसे बड़ा अभयारण्य कौनसा है? – राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर (3162 वर्ग किमी.)
125. राजस्थान में सबसे बड़ा दूध पैकिंग स्टेशन कौन सा है? – कोटपुतली, जयपुर
126. राजस्थान में सर्वाधिक अवनालिका अपरदन वाली नदी कौनसी है? – चंबल
127. राजस्थान में सर्वाधिक आंधी किस जिले में आती है? – श्रीगंगानगर
128. राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्र स्थान कौन सा है? – माउंट आबू


129. राजस्थान में सर्वाधिक कृषि क्षेत्र वाला जिला कौन सा है? – बाड़मेर
130. राजस्थान में सर्वाधिक गांवों वाला जिला कौन सा है? – गंगानगर
131. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है? – जयपुर (66.65 लाख)
132. राजस्थान में सर्वाधिक नदियों वाला संभाग कौन सा है? – कोटा
133. राजस्थान में सर्वाधिक पशु कौनसा पाया जाता हैं? – बकरी
134. राजस्थान में सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला कौनसा है? – डूंगरपुर
135. राजस्थान में सर्वाधिक पशु मेले आयोजित करने वाला जिला कौन सा है? – नागौर
136. राजस्थान में सर्वाधिक पशुओं वाला जिला कौनसा है? – बाड़मेर
137. राजस्थान में सर्वाधिक लंबी सड़कों वाला जिला कौन सा है? – जोधपुर
138. राजस्थान में सर्वाधिक वनों वाला जिला कौन सा है? – उदयपुर
139. राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन सा है? – झालावाड़
140. राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है? – माउंट आबू
141. राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में कौनसी जनजाति है? – मीणा
142. राजस्थान में सर्वाधिक सत्तही जल वाली नदी कौनसी है? – चंबल
143. राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई वाले साधन कौन से है? – कुएं व नलकूप
144. राजस्थान में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र वाली फसल कौनसी है? – गेहूं
145. राजस्थान में ससर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला कौन सा है? – उदयपुर (543)
146. राजस्थान में सीमेंट का प्रथम कारखाना कहां स्थित है? – लाखेरी, बूंदी (1913)
147. राजस्थान से किस देश में सर्वाधिक निर्यात होता है? – अमेरिका
148. राजस्थान से लगने वाले राज्यों की संख्या कितनी है? – 5
149. वनस्पति घी की प्रथम मिल कहां स्थित है? – भीलवाड़ा (1964)
150. सूती वस्त्र की पहली मिल खोली गई थी? – ब्यावर (1889) में

Post a Comment

0 Comments