UPSC Assistant Commandant Exam 2021 Solved Papers with PDF

upsc assistant commandant paper

UPSC Assistant Commandant Question Paper in Hindi 2021 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सहायक कमांडेंट परीक्षा 2021 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 8 अगस्त, 2021 को आयोजित हुई। इसके सामान्य अध्ययन पेपर में कुल 125 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गये थे। जिनको हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया गया था। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित थे। इसी पेपर का पूरा हल PDF के साथ यहां दिया गया है। आप ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से इसे पढ़ सकते है। तो आइये देखते है इसमें पूछे प्रश्न– 



1. तड़ित कौंध (बिजली चमकना) दिखाई देने और मेघ गर्जन सुनाई देने के बीच समय का अन्तराल 10 सेकण्ड है। यदि वायु में ध्वनि और प्रकाश की चाल क्रमश: 330 मी/से और 3x108 मी/से हैं, तो
झंझावात (तूफान) कितनी दूर है?
(A) लगभग 1650 मी
(B) लगभग 3300 मी
(C) लगभग 990 मी
(D) लगभग 1000 मी

2. वायु में बैंगनी प्रकाश की तरंगदैर्ध्य लगभग कितनी है?
(A) 0.7 um
(B) 0.6 um
(C) 0.5um
(D) 0.4 um

3. भोजन पकाने के लिए किस/किन विद्युत-चुम्बकीय विकिरण/विकिरणों का उपयोग किया जाता है?
(A) केवल अवरक्त विकिरण
(B) केवल सूक्ष्म तरंग विकिरण
(C) अवरक्त और सूक्ष्म तरंग विकिरण
(D) सभी विद्युत-चुम्बकीय विकिरण

4. किसी वस्तु को एक लेन्स के सामने 10 सेमी की दूरी पर रखा जाता है। बनने वाला प्रतिबिम्ब वास्तविक, उल्टा और उस वस्तु के बराबर आकार का है। लेन्स की फोकस दूरी और प्रकृति क्या है?
(A) 5 सेमी, अभिसारी
(B) 10 सेमी, अपसारी
(C) 20 सेमी, अभिसारी
(D) 20 सेमी, अपसारी

5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निकट-दृष्टि वाले व्यक्ति के बारे में सही है?
(A) निकट-दृष्टि वाला व्यक्ति निकट की वस्तुओं को धुंधला और दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखता है तथा इस दोष को दूर करने के लिए उत्तल लेन्स का प्रयोग किया जाता है।
(B) निकट-दृष्टि वाला व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट और दूर की वस्तुओं को धुंधला देखता है तथा इस दोष को दूर करने के लिए अवतल लेन्स का प्रयोग किया जाता है।
(C) निकट-दृष्टि वाला व्यक्ति निकट की वस्तुओं को धुंधला और दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखता है तथा इस दोष को दूर करने के लिए अवतल लेन्स का प्रयोग किया जाता है।
(D) निकट-दृष्टि वाला व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट और दूर की वस्तुओं को धुंधला देखता है तथा इस दोष को दूर करने के लिए उत्तल लेन्स का प्रयोग किया जाता है।

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग, प्राणि कोशिकाओं में नहीं पाया जाता है?
(A) कोशिका झिल्ली
(B) अन्तर्द्रव्यी जालिका
(C) कोशिका भित्ति
(D) लयनकाय

7. निम्नलिखित में से किस पादप ऊतक में वृहत् वायु अवकाश होते हैं?
(A) दृढ़ोतक
(B) विभज्योतक
(C) श्लेषोतक
(D) वायूतक

8. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजी ऊतक नहीं है?
(A) स्नायु
(B) कण्डरा
(C) चिकनी पेशी
(D) उपास्थि

9. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव मोनेरा जगत (किंगडम-मोनेरा) से सम्बन्धित है?
(A) डायटम
(B) यूग्लीना
(C) एनाबीना
(D) यूलोथ्रिक्स

10. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग किसी संक्रमित व्यक्ति के मुँह अथवा नाक से निकलने वाली सूक्ष्म बूंदों (ड्रॉपलेट) से नहीं फैलता है?
(A) निमोनिया
(B) कोविड-19
(C) HIV एड्स
(D) यक्ष्मा

11. श्वसन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा ग्लूकोस का विघटन वाला उत्पाद नहीं है?
(A) एथेनॉल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) जल
(D) मेथेनॉल

12. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया का उदाहरण है?

Ans : (B)

13. आलू-चिप्स के पैकेटों को खराब होने से बचाने के लिए सामान्यत: निम्नलिखित में से किस गैस के साथ प्रक्षालित किया जाता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

14. प्राचीन भारतीय दार्शनिकों के अनुसार, 'पंचतत्व' में कौन-से मूल तत्व शामिल हैं?
(A) पृथ्वी, अग्नि, आकाश, गैस और जल
(B) वायु, पृथ्वी, अग्नि, आकाश और जल
(C) गैस, भूमि, अग्नि, आकाश और जल
(D) वायु, पृथ्वी, अग्नि, भूमि और जल

15. एक दूधवाला दूध में थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा मिलाता है। इससे दूध के pH में क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) प्रबल क्षारीय हो जाएगा
(B) दुर्बल क्षारीय हो जाएगा
(C) प्रबल अम्लीय हो जाएगा
(D) दुर्बल अम्लीय हो जाएगा

16. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ निम्नलिखित में से कौन-सा धातु-ऑक्साइड सामान्यतया अभिक्रिया नहीं करता है?
(A) कॉपर ऑक्साइड
(B) एल्युमीनियम ऑक्साइड
(C) पोटैशियम ऑक्साइड
(D) कैल्सियम ऑक्साइड

17. जब कैल्सियम धातु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है, तो कुछ क्षण में ही अभिक्रिया रुक जाती है। ऐसा क्यों होता है?
(A) सामान्य तापमान पर सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ कैल्सियम की अभिक्रिया सम्भव नहीं है
(B) अभिक्रिया में बनने वाला कैल्सियम सल्फेट जल में अघुलनशील होता है और यह कैल्सियम धातु को आवरित कर देता है तथा इसे आगे अभिक्रिया करने से रोक देता है।
(C) अभिक्रिया में बनने वाले कैल्सियम सल्फेट को जिप्सम की तरह क्रिस्टलीकृत होने के लिए जल के दो अणुओं की आवश्यकता होती है।
(D) अभिक्रिया में बनने वाला कैल्सियम सल्फेट अस्थायी होता है।

18. जब जल से भरे खोखले प्रिज्म पर श्वेत प्रकाश किरण पुंज को आपतित किया जाता है, तो यह किरण पुंज सात घटक रंगों में विभक्त हो जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा रंग अधिकतम विचलन कोण बनाता
है?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) सभी रंगों का समान मात्रा में विचलन होगा

19. निम्न चित्र में समतल दर्पण में घड़ी के प्रतिबिम्ब को प्रदर्शित किया गया है।

निम्नलिखित में से सही समय कौन-सा है?
(A) 2:35
(B) 3:45
(C) 9:15
(D) 9:25

20. निम्नलिखित में से कौन-सी दीप्त वस्तु नहीं है?
(A) सूर्य
(B) प्रॉक्सिमा सेंटौरी
(C) बृहस्पति
(D) अल्फा सेंटौरी

21. मान लीजिए, किसी परिपथ में एक तापदीप्त लैम्प में से होकर 1.5 ऐम्पियर विद्युत धारा प्रवाहित होती है। 10 मिली सेकण्ड में इसमें से होकर प्रवाहित होने वाले आवेश की मात्रा क्या होगी?
(A) 0.015 कूलॉम
(B) 0.15 कूलॉम
(C) 1.5 C कूलॉम
(D) 15 कूलॉम

22. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(A)
(B) पवन
(C) नाभिकीय
(D) जल-विद्युत

23. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्णहरित (क्लोरोफिल) का कार्य नहीं है?
(A) जल का विखण्डन
(B) फोटॉन का अवशोषण
(C) कार्बोहाइड्रेट का ऑक्सीकरण
(D) प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरण

24. एक-कोशिकीय जीवों की जीवन-प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) इन्हें भोजन ग्रहण करने के लिए पृथक् अंग की आवश्यकता होती है।
(B) श्वसन के लिए पृथक् अंग की आवश्यकता नहीं है।
(C) इन जीवों द्वारा अपशिष्ट उत्सर्जन सामग्री उत्पन्न की जाती है।
(D) ये बाह्य वातावरण के सम्पर्क में बने रहते हैं।

25. निम्नलिखित में से किस जीव में, इसके जीवन-चक्र की किसी भी अवस्था में पृष्ठरज्जू (नोटोकॉर्ड) नहीं होती है?
(A) होलोथूरिया
(B) हर्डमानिया
(C) उड़नमीन (एक्सोसीटस)
(D) सेलामेंडर

26. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है?
(A) धनात्मक प्रकाशानुवर्ती : प्ररोह
(B) धनात्मक गुरुत्वानुवर्ती : मूल (जड़ें)
(C) रसायन-अनुवर्ती : पराग नलिका
(D) जलानुवर्ती : पुष्प

27. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ऑक्सीजन, जल या अम्लों से अभिक्रिया नहीं करती है?
(A) Na
(B) Cu
(C) Fe
(D) Au

28. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु शीतल जल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन उत्पन्न करती है?
(A) चाँदी
(B) सोडियम
(C) ताँबा
(D) लोहा

29. मैंगनीज डाइऑक्साइड को एल्युमीनियम चूर्ण के साथ तप्त करके मैंगनीज का निष्कर्षण किया जाता है। इस अभिक्रिया के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी होती है।
(B) यह अभिक्रिया ऊष्माशोषी होती है।
(C) मैंगनीज ठोस रूप में उत्पादित होता है।
(D) एल्युमीनियम, मैंगनीज की अपेक्षा अधिक अभिक्रियाशील है।

30. निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ ओर जाने पर घटता जाता है और ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ता जाता है?
(A) आयनन ऊर्जा
(B) इलेक्ट्रॉन बन्धुता
(C) विद्युत-ऋणात्मकता
(D) परमाणु की त्रिज्या

31. उत्पादन सम्भावना वक्र (फ्रण्टियर) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) संसाधन सीमित होने के कारण उत्पादन सम्भावना वक्र दाईं दिशा में नीचे की ओर को झुका होता है।
(B) उपलब्ध संसाधनों और प्रौद्योगिकी के लिए विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के अलग-अलग संयोजनों को उत्पादन सम्भावना वक्र द्वारा दर्शाया जाता है।
(C) विद्यमान प्रौद्योगिकी और संसाधनों के अन्तर्गत उत्पादन सम्भावना वक्र पर या उसके भीतर कोई भी बिन्दु प्राप्य है।
(D) उत्पादन सम्भावना वक्र पर, एक पण्य के उत्पादन को दूसरे पण्य के उत्पादन में परिवर्तन किए बिना बढ़ाया जा सकता है।

32. किसी वस्तु के लिए कीमत-लोच की मात्रा का निर्धारण कैसे किया जाता है?
1. इस आधार पर कि वस्तु कितनी मात्रा में आवश्यक या विलासितापूर्ण है
2. इस आधार पर कि किस सीमा तक वस्तु का विकल्प उपलब्ध है।
3. अर्थव्यवस्था में आय में वृद्धि की दर के आधार पर
4. उपभोक्ता बजट में वस्तु के सापेक्ष महत्त्व के आधार पर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 3 और 4

33. किसी अर्थव्यवस्था में राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतः स्थिरकारक (ऑटोमैटिक स्टेबिलाइजर) के रूप में कार्य करता है?
(A) वैयक्तिक आयकर
(B) बैंक का प्रतिवर्ती रेपो दर (रिवर्स रेपो रेट)
(C) खुला बाजार परिचालन
(D) बॉण्ड कीमत

34. जनांकिकीय संक्रमण मॉडल के निम्नलिखित किस चरण में जन्म और मृत्यु दर, दोनों ही, आमतौर पर कम होती है?
(A) उच्च स्थिर चरण
(B) प्रारम्भिक विस्तार चरण
(C) परवर्ती विस्तार चरण
(D) निम्न स्थिर चरण

35. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रवास को प्रोत्साहित करने वाला है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) उच्च जदूरी
(C) आवास की कमी
(D) निम्न आय

36. ज्वालामुखी उद्गार होने पर ज्वालामुखी के शीर्ष पर बनने वाले गर्त को क्या कहते हैं?
(A) कक्ष (चैम्बर)
(B) निकास द्वार (वेंट)
(C) सिण्डर
(D) ज्वालामुखी विवर (क्रेटर)

37. मानचित्र में किसी स्थान की निरपेक्ष अवस्थिति ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता होगी?
(A) केवल उस स्थान का अक्षांश
(B) केवल उस स्थान का देशान्तर
(C) उस स्थान के अक्षांश और देशान्तर दोनों
(D) उस स्थान का न तो अक्षांश, न ही देशान्तर

38. पवन की चाल किसके द्वारा मापी जाती है?
(A) वातदिग्दर्शी
(B) पवनदिग्दर्शी आरेख
(C) वायु दाबमापी
(D) पवन वेगमापी

39. नदी मार्ग में, अन्ततः, जब निक्षेपण से जीर्ण विसर्प (ओल्ड मिएंडर) अवरुद्ध हो जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति आकार लेती है?
(A) जलज गर्तिका
(B) तटबन्ध
(C) चाप झील
(D) कछार

40. निम्नलिखित में से किस काल-खण्ड के दौरान चोलिस्तान क्षेत्र में स्थित अधिकांश पूर्ण विकसित हड़प्पा स्थलों का परित्याग कर दिया गया था?
(A) लगभग 2250 ई. पू.
(B) लगभग 2000 ई. पू.
(C) लगभग 1800 ई. पू.
(D) लगभग 1700 ई. पू.

41. माध्यमिक शाखा के मूल ग्रन्थ, माध्यमिक कारिका के रचयिता कौन थे?
(A) नागार्जुन
(B) असंग
(C) वसुबंधु
(D) धर्मकीर्ति

42. संस्कृत साहित्य की निम्नलिखित  रचनाओं और उनके रचनाकारों का कौन-सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है?
(A) सोमदेव : कथासरितसागर
(B) अश्वघोष : बुद्धचरित
(C) बिल्हण : विक्रमांकदेवचरित
(D) कालिदास : वासवदत्ता

43. मथुरा कला शैली में, निम्नलिखित में से भगवान बुद्ध की मूर्तियाँ (इमेज) मुख्यतः किस मुद्रा में बनायी गई हैं?
(A) ध्यान मुद्रा
(B) अभय मुद्रा
(C) धर्मचक्र मुद्रा
(D) वरद मुद्रा

44. मौर्य राजधानी पाटलिपुत्र का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किन पुरातात्त्विक अवशेषों से है?
(A) बुलंदीबाग और राजगृह
(B) कुम्राहार (कुम्हरार) और मोचरिम
(C) कुम्राहार (कुम्हरार) और बुलन्दीबाग
(D) कुम्राहार (कुम्हरार) और जलालगढ़

45. पुराणों में सातवाहनों की पहचान निम्नलिखित में से किस विशेष नाम से की गयी है?
(A) आन्ध्र
(B) शक
(C) क्षत्रप
(D) शुंग

46. उच्चतम न्यायालय की निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी उच्च न्यायालय को भी प्रदान की गई है?
(A) सलाहकारी शक्ति
(B) न्यायालय के समक्ष लम्बित किसी वाद या मामले में पूर्ण न्याय करने की शक्ति
(C) अभिलेख न्यायालय की शक्ति
(D) विशेष इजाजत याचिकाओं को मंजूर करने/नामंजूर करने की शक्ति

47. भारत का संविधान, मूल अधिकार के रूप में निम्नलिखित में से किसकी गारण्टी नहीं देता है?
(A) समता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) व्यापार और कारोबार करने का अधिकार

48. उच्चतम न्यायालय के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) भारत के संविधान के अनुच्छेद-129" और अनुच्छेद-144 के अन्तर्गत, न्यायालय की अवमानना के लिए दण्ड देने की शक्ति उच्चतम न्यायालय में निहित की गई है।
(B) सलाहकारी अधिकारिता को उच्चतम न्यायालय में निहित किया गया है।
(C) यदि राय मांगी जाती है, तो उच्चतम न्यायालय, कतिपय परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राय देने से इंकार कर सकता है।
(D) उच्चतम न्यायालय द्वारा घोषित विधि भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर सभी न्यायालयों के लिए आबद्धकर है।

49. लोक लेखा समिति के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(A) इस समिति में लोकसभा से 15 सदस्य और राज्यसभा से 10 सदस्य से अधिक नहीं होते हैं।
(B) वित्त मन्त्री समिति का पदेन सदस्य होता है।
(C) समिति के सदस्य का कार्यकाल एक वर्ष का होता है।
(D) राज्यसभा से शामिल समिति के सदस्यों का कार्यकाल, राज्यसभा से उनके सेवानिवृत्त होने के बावजूद बढ़ाया जाता है।

50. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया जा सकता है?
(A) किसी अधिवक्ता को, जिसने किसी न्यायालय में कम-से-कम दस वर्ष तक विधि व्यवसाय किया है
(B) किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को, जो कम-से-कम तीन वर्ष तक न्यायाधीश रहा हो
(C) भारत के राष्ट्रपति की राय में पारंगत विधिवेत्ता को
(D) किसी व्यक्ति को, जो कम-से-कम पन्द्रह वर्ष तक न्यायिक पद पर रहा है।



51. 1 सेण्टीमीटर त्रिज्या वाले धातु के आठ गोलों को पिघलाकर एक गोला बनाया जाता है। इस नए गोले का व्यास कितना है?
(A) 2 सेमी
(B) 6 सेमी
(C) 4 सेमी
(D) 1 सेमी

52. A और B की मासिक आय का अनुपात 7 : 10 है। उनके व्यय का अनुपात 2 : 3 है। यदि A और B में से प्रत्येक ₹ 1000 प्रति माह की बचत करता है, तो B की मासिक आय क्या होगी?
(A) ₹ 9000
(B) ₹ 10000
(C) ₹ 15000
(D) ₹ 12000

53. A और B दोनों मिलकर किसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं। B और C दोनों मिलकर इसी कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि A और C दोनों मिलकर इसे 24 दिन में पूरा कर
सकते हैं, तो A अकेले कितने दिन में इस कार्य को पूरा करेगा?
(A) 35 2/7 दिन
(B) 37 1/7 दिन
(C) 34 2/7 दिन
(D) 33 2/7 दिन

54. एक पेड़ वर्तमान में 9 फुट लम्बा है। यदि यह प्रत्येक वर्ष अपनी ऊँचाई के 1वें भाग की दर से बढ़ता है, तो तीन वर्ष बाद पेड़ की ऊँचाई कितनी होगी?
(A) 12 फुट
(B) 12.34 फुट
(C) 13 फुट
(D) 13.10 फुट

55. यदि किसी वर्ष में पहले मार्च को रविवार है, तो अगले वर्ष की पहली फरवरी को कौन-सा दिन होगा?
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) शनिवार
(D) सोमवार

56. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) जब अर्थव्यवस्था में वृद्धि की दर उसकी क्षमता से धीमी हो, तो बेरोजगारी दर में वृद्धि होती है।
(B) जब कुछ विशेष वस्तुओं की माँग में परिवर्तन होने या स्वचालन (ऑटोमेशन) के कारण नौकरियाँ (जॉब) समाप्त हो जाती हैं, तो संरचनात्मक रोजगार का सृजन होता
(C) अर्थव्यवस्था में मन्दी के परिणामस्वरूप चक्रीय बेरोजगारी होती है।
(D) पूर्ण रोजगार की स्थिति में मापित बेरोजगारी दर नकारात्मक होती है।

57. उस मात्रा को क्या कहते हैं, जिससे वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद का सन्तुलन स्तर, सकल घरेलू उत्पाद के पूर्ण रोजगार स्तर से अधिक हो जाता है?
(A) मन्दी अन्तराल
(B) मुद्रास्फीति अन्तराल
(C) आय गुणक
(D) आभ्यन्तरिक स्थिरक

58. किसी भी चीज को मुद्रा के रूप में मान्यता दिए जाने के लिए, उसमें निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ होनी चाहिए?
1. विनिमय प्रक्रिया में मध्यवर्ती के रूप में कार्य करना
2. कीमत उद्धृत करने के लिए मानक इकाई
3. अवश्य ही सरलता से विभाजित होना चाहिए
4. वैकल्पिक प्रयोग में उच्चतर मूल्य का होना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 2 और 4
(B) 2 और 3
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 3 और 4

59. वर्ष 2009-10 से 2018-19 के लिए सकल वर्धित मूल्य (JVA) के सेक्टर-वार हिस्से यह दर्शाते हैं कि भारत में इन वर्षों में JVA में सेवा सेक्टर के हिस्से में वृद्धि हुई है। निम्नलिखित में से किनमें
अधिकतम वृद्धि हुई है?
(A) विद्युत, गैस, जलापूर्ति और अन्य उपयोगिता सेवाएँ
(B) व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण से सम्बन्धित सेवाएँ
(C) लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाएँ
(D) वित्तीय, स्थावर सम्पदा (जमीन-जायदाद) और व्यावसायिक सेवाएँ

60. रोजगार स्थितियों के आधार पर, अर्थव्यवस्था को किस प्रकार के सेक्टरों में विभाजित किया जाता है?
(A) संगठित और असंगठित सेक्टर
(B) निजी और सार्वजनिक सेक्टर
(C) मौसमी और प्रच्छन्न सेक्टर
(D) प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक सेक्टर

61. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक अपक्षयण का प्रकार नहीं है?
(A) कार्बोनेटीकरण घोल
(B) लवण क्रिस्टल वृद्धि
(C) जल-अपघटन
(D) ऑक्सीकरण

62. सुमेलित कीजिए
सूची-I (वलित पर्वत)
A. यूराल
B. अप्लेशियन
C. ड्रैकेंसबर्ग
D. एण्डीज
सूची-II (देश/महाद्वीप)
1. दक्षिण अमेरिका
2. दक्षिण अफ्रीका
3. रूस
4. उत्तर अमेरिका कूट
A B C D
(A) 3 2 4 1
(B) 3 4 2 1
(C) 1 4 2 3
(D) 1 2 4 3

63. भारत में पाए जाने वाले लौह अयस्क के मुख्य प्रकार निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1. हेमेटाइट
2. मैग्नेटाइट
3. लिमोनाइट
4. सिडेराइट
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1 और 3

64. आसन कंजर्वेशन रिजर्व कहाँ स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. प्रारम्भ के सिख गुरु धर्मोपदेशक थे और उन्होंने राजनीति में हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन गुरु अर्जन ने विद्रोही राजकुमार खुसरो को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
2. गुरु अर्जन ने कमोबेश अनिवार्य 'आध्यात्मिक कर' की व्यवस्था की शुरुआत करके वित्त जुटाने का प्रयास किया जिसे उनके मसंद कहे जाने वाले प्रतिनिधियों द्वारा संगृहीत किया जाता था।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

66. कुतुबमीनार मूल रूप से चार-मंजिली थी। दिल्ली के किस सुल्तान ने पाँचवीं मंजिल जोड़कर ढाँचे की ऊँचाई में वृद्धि की?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक

67. दक्कन सल्तनत और उनके सम्बन्धित क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है?
(A) निजामशाही : बीजापुर
(B) बरीदशाही : बीदर
(C) कुतुबशाही : गोलकुण्डा
(D) इमादशाही : बरार

68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अकबर के शासन में, पंजाब से अवध तक बहुत बड़े क्षेत्र में जब्त प्रणाली लागू की गई।
2. सत्रहवीं शताब्दी के उत्तर भारत में कनकूत प्रणाली के चलते जब्त प्रणाली कमजोर पड़ गई।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

69. इनमें से किसने अपने सहयोगियों को सचेत किया कि संविधान सभा अंग्रेजों की बनायी हुई है और यह “वैसी ब्रिटिश योजना बना रही है, ब्रिटिश जैसा होते हुए देखना चाहते हैं?
(A) सोमनाथ लाहिड़ी
(B) बीआर अम्बेडकर
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) बीएन राव

70. इनमें से कौन लोकसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की तारीख नियत करता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) संसदीय कार्यमन्त्री
(C) लोकसभा का महासचिव
(D) लोकसभा का उपाध्यक्ष

71. 'दैहिक स्वतन्त्रता' के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) भारत के राज्य-क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति को तर्कसंगत आधार के बिना उसकी दैहिक स्वतन्त्रता से वंचित रखने का प्राधिकार राज्य के पास नहीं है।
(B) किसी व्यक्ति को उसकी दैहिक स्वतन्त्रता से वंचित रखने का आधार विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही होना चाहिए।
(C) दैहिक स्वतन्त्रता को न्यायिक बन्दी प्रत्यक्षीकरण रिट द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता है।
(D) एके गोपालन बनाम मद्रास राज्य . मामले में उच्चतम न्यायालय ने बहुमत से 'विधि की सम्यक् प्रक्रिया' को गढ़ा।

72. राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वे किसी न्यायालय में प्रवर्तनीय नहीं है।
(B) वे सभी मूल अधिकारों पर अभिभावी हो सकते हैं।
(C) उन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय से सम्बद्ध किया जा सकता है।
(D) उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता देने से सम्बन्ध किया जा सकता है।

73. भारत के संविधान की उद्देशिका के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) उद्देशिका के मूल रूप में 'पंथनिरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य' पद नहीं था।
(B) उद्देशिका में भारत के संविधान की मूल संरचना निहित है।
(C) उद्देशिका, अपने-आप, किसी न्यायालय में प्रवर्तनीय नहीं है।
(D) उच्चतम न्यायालय ने अभिनिर्धारित किया है कि जहाँ भाषा अस्पष्ट है, वहाँ संविधान के विधिक निर्वचन में सहायक के रूप में उद्देशिका पर विचार नहीं किया जा सकता है।

74. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचकगण (इलेक्ट्रोरल कॉलेज) में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
1. राज्यसभा के सभी निर्वाचित सदस्य
2. राज्यों की विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
3. राज्यों की विधानपरिषद् के सभी सदस्य
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) केवल 3
(D) केवल 2

75. A, B और C ने क्रमशः ₹ 7000, ₹ 8000 और ₹ 12000 निवेश करके व्यवसाय आरम्भ किया। एक वर्ष बाद, B को उसके हिस्से के लाभ के रूप में ₹ 3200 मिले। कुल कितना
लाभ हुआ?
(A) ₹ 16600
(B) ₹ 10000
(C) ₹ 21600
(D) ₹ 10800

76. किसी स्टॉक क्लियरेंस सेल में, एक दुकानदार अपनी सभी वस्तुओं पर 40% की छूट देता है। उसे ₹ 2000 अंकित मूल्य की वस्तु को बेचने पर 25% की हानि उठानी पड़ती है। निम्नलिखित में से इस वस्तु
का लागत मूल्य क्या है?
(A) ₹ 1800
(B) ₹ 1200
(C) ₹ 1600
(D) ₹ 1400

77. राज और उसके पिता की औसत आयु 45 वर्ष है। यदि राज के पिता और दादा की आयु राज की आयु का क्रमश: दो और तीन गुना है, तो राज के दादा की आयु कितनी है?
(A) 75 वर्ष
(B) 90 वर्ष
(C) 81 वर्ष
(D) 84 वर्ष

78. वह लघुतम संख्या क्या है, जिसमें 10000 जोड़ने पर प्राप्त संख्या 20, 24 और 30 से विभाज्य हो?
(A) 120
(B) 800
(C) 80
(D) 83

79. मान लीजिए किसी श्रेणी का nवाँ पद 1+n+n है। यदि श्रेणी में 20 2 2 पद हैं, तो श्रेणी का योगफल निम्नलिखित में से किसके बराबर है?
(A) 1360
(B) 1450
(C) 1500
(D) 1560

80. COVID शब्द में विद्यमान अक्षरों के प्रयोग से कितने भिन्न-भिन्न अर्थपूर्ण या निरर्थक शब्द बनाए जा सकते हैं?
(A) 60
(B) 150
(C) 100
(D) 120

81. भुखमरी और महामारी के कारण होने वाली व्यापक मृत्यु निम्नलिखित में से किसका अभिलक्षण है?
(A) अकाल
(B) गरीबी
(C) गृह युद्ध
(D) कुपोषण

82. किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक वर्ष बुवाई के मौसम से पहले सरकार द्वारा घोषित की जाने वाली कीमत को क्या कहते हैं?
(A) बफर कीमत
(B) निर्गम कीमत
(C) न्यूनतम समर्थन कीमत
(D) उचित निर्वाह कीमत

83. गुहा, तोरण (आर्च), स्टैक और स्टम्प निम्नलिखित में से किसकी दृश्यभूमि (लैंडस्केप) विशेषताएँ हैं?
(A) नदी
(B) तरंग
(C) चूना-पत्थर (लाइमस्टोन)
(D) पवन

84. उष्णकटिबन्धीय वर्षा वनों के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. उष्णकटिबन्धीय वर्षा वनों की मृदा पूर्णतया अनुर्वर होती है।
2. वनस्पति सदापर्णी है, जिसके कारण प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया वर्ष-भर चलती रहती है।
3. उन्हें 'वृक्षों द्वारा आच्छादित मरुस्थल' के रूप में वर्णित किया गया है।
4. वे अत्यधिक उत्पादक भूमि-आधारित पारिस्थितिक तन्त्र है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 2 और 4
(B) 1, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4

85. निम्नलिखित में से किस मृदा में, लवण की मात्रा इतनी अधिक होती है कि कुछ क्षेत्रों में लवण जल को वाष्पित करके साधारण नमक प्राप्त किया जाता है?
(A) पीटमय मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) लैटेराइट मृदा
(D) शुष्क मृदा

86. अकबर के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?
1. 1560 के दशक में, अकबर ने आगरा का किला बनवाया।
2. 1570 के दशक में, अकबर ने फतेहपुर सीकरी में नई राजधानी बनाने का निर्णय लिया।
3. अकबर ने सीकरी में शेख सलीम चिश्ती के सफेद संगमरमर के मकबरे का निर्माण भी प्रारम्भ किया।
4. 1585 में, अकबर ने वापस आगरा में राजधानी स्थानान्तरित करने का निर्णय लिया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) 3 और 4

87. विजयनगर के अमरनायकों के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?
1. अमरनायक सैनिक कमाण्डर थे जिन्हें राय शासकों द्वारा शासन करने के लिए राज्य-क्षेत्र दिए गए थे।
2. उनकी सेवा के बदले में और उनके सैन्यदल के रख-रखाव के लिए भी उन्हें नकद भुगतान किया जाता था।
3. वे निर्धारित सैन्यदल और हाथी रखते थे।
4. वे राजा को वार्षिक रूप से कर भेजते थे और अपनी स्वामीभक्ति दर्शाने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपहारों के साथ राजदरबार में उपस्थित होते थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 2 और 30
(B) 1, 3 और 4
(C) 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

88. निम्नलिखित में से कौन-सा/से युग्म सही रूप से सुमेलित है/हैं? ।
1. स्थायी बन्दोबस्त : लॉर्ड कॉर्नवालिस
2. रैयतवाड़ी बन्दोबस्त : थॉमस मुनरो
3. महालवाड़ी बन्दोबस्त : होल्ट मैकेंजी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

89. इनमें से किसने हैदराबाद में स्वयं को स्वतन्त्र शासक के रूप में स्थापित करके निजाम-उल-मुल्क आसफजाह की उपाधि धारण की?
(A) करतलब खान
(B) बहादुर शाह
(C) अलीवर्दी खान
(D) चिन किलीच खान

90. किसी व्यक्ति को निम्नलिखित मूल अधिकारों में से कौन-सा प्रदान नहीं किया गया है?
(A) एक ही अपराध के लिए एक से अधिक बार अभियोजन और दण्ड के विरुद्ध संरक्षण
(B) अपने विरुद्ध अभियोजन के समर्थन के साक्ष्य के रूप में अपने हस्त-लेख का नमूना देने से इंकार करना
(C) स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी के रूप में कार्य करना
(D) किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध नहीं ठहराए जाने का अधिकार, जब तक कि उसने ऐसा कोई कार्य करने के समय, जो अपराध के रूप में आरोपित है, किसी प्रवृत्त विधि का अतिक्रमण नहीं किया है।

91. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किस निकाय (बॉडी) के लिए प्रत्येक राज्य में नगरपालिका का गठन करने का प्रावधान नहीं है?
(A) नगर पंचायत
(B) नगरपालिका परिषद्
(C) नगर निगम
(D) शहरी पंचायत

92. निम्नलिखित उद्धरण पर विचार कीजिए : "26 जनवरी, 1950 को हम अन्तर्विरोधों से ग्रसित जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं। राजनीति में हमारे पास समानता होगी तथा सामाजिक और आर्थिक जीवन में हमारे
पास असमानता होगी।” यह उद्धरण इनमें से किस नेता का है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) बीआर अम्बेडकर
(D) सोमनाथ लाहिड़ी

93. भारत के राष्ट्रपति को निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी प्रदान नहीं की गई?
(A) प्रधानमन्त्री की नियुक्ति
(B) संसद के किसी सदस्य की निरर्हता से सम्बन्धित किसी प्रश्न पर अपने विवेक से निर्णय लेना
(C) किसी ऐसे व्यक्ति को क्षमा-दान देना जिसे सेना-न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया है
(D) उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाना

94. मेनका गाँधी बनाम भारत संघ केस, 1978 के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) यह निर्णय दिया गया कि अनुच्छेद-19 और अनुच्छेद-21 अपरिवर्तनीय (वॉटर-टाइट कम्पार्टमेण्ट) नहीं है।
(B) यह निर्णय दिया गया कि अनुच्छेद-21 में अन्तर्विष्ट कोई विधि, अनुच्छेद-19 की अपेक्षाओं को सन्तुष्ट नहीं करती है।
(C) निष्पक्ष विचारण से विचारणाधीन अभियुक्त के विरुद्ध पक्षपात नहीं होता है।
(D) अनुच्छेद-21 के अन्तर्गत प्राण (जीवन) के अधिकार में, मृत्यु का अधिकार शामिल नहीं है।

95. एक दुकानदार अपनी वस्तुओं पर क्रमश: 10% और 5% की दो क्रमिक छूट देता है। इसके बाद वह अपनी वस्तुओं की कीमत में 20% GST जोड़ता है। यदि किसी वस्तु का अंकित मूल्य ₹ 2000 है, तो
ग्राहक को वस्तु की वास्तविक कीमत से कितनी अधिक या कम कीमत चुकानी होगी?
(A) 2.6% कम
(B) 2.6% अधिक
(C) बराबर कीमत
(D) 5.2% अधिक

96. किसी धनराशि पर 2 वर्ष के लिए 5% की वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच में ₹ 250 का अन्तर है। वह धनराशि क्या है?
(A) ₹ 100000
(B) ₹ 80000
(C) ₹ 40000
(D) ₹ 120000

97. 75 मिली एल्कोहॉल में कितना जल मिलाया जाना चाहिए ताकि मिश्रण में एल्कोहॉल की मात्रा 25% हो जाए?
(A) 100 मिली
(B) 225 मिली
(C) 250 मिली
(D) 125 मिली

98. यदि किसी संख्या का 35%, उसी संख्या के 27% से 416 अधिक है, तो वह संख्या है
(A) 5200
(B) 2600
(C) 3900
(D) 3328

99. भारत में, कार्डमम पहाड़ियों को निम्नलिखित में से किसकी श्रृंखला के रूप में माना जाता है?
(A) पूर्वी घाट
(B) मिजो पहाड़ियाँ
(C) नागा पहाड़ियाँ
(D) पश्चिमी घाट

100. सुमेलित कीजिए
सूची-I (सहायक नदी)
A. सतलुज
B. कोसी
C. तीस्ता
D. चम्बल
सूची-II (नदी)
1. यमुना
2. ब्रह्मपुत्र
3. गंगा
4. सिन्धु कूट
A B C D
(A) 1 3 2 4
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 4 2 3 1

101. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र नदी पत्तन है?
(A) मुरगाँव (मोरमुगाँव)
(B) दीनदयाल
(C) कोलकाता
(D) पारादीप

102. निम्नलिखित में से कौन-सी मरुस्थल नदी नहीं है?
(A) बराक
(B) रूपेण
(C) बनास
(D) मच्छु

103. नदी परिवहन में नदी संस्तर के साथ-साथ लुढ़क कर चलने वाली सर्वाधिक भारी चट्टानें, किस प्रकार के भार के अन्तर्गत आती हैं?
(A) विलयन भार (सॉल्यूशन लोड)
(B) निलम्बन भार (सस्पेंशन लोड)
(C) वल्गन भार (साल्टेशन लोड)
(D) कर्षण भार (ट्रैक्शन लोड)

104. प्रवाल की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से किन घटकों की आवश्यकता होती है?
1. अलवण जल
2. निर्मल छिछला लवण जल
3. प्रकाश-संश्लेषण के लिए प्रचुर सूर्य-प्रकाश 4. 23° C और 25° C तापमान के बीच का कोष्ण जल (वॉर्म वॉटर) नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1 और 2
(D) 1, 2, 3 और 4

105. विवर्तनिक प्लेटों का संचलन करने वाली संवहन धाराएँ, पृथ्वी की किस परत में पाई जाती हैं?
(A) भू-पृष्ठ
(B) मैण्टल
(C) बाह्य क्रोड
(D) आन्तरिक क्रोड

106. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राष्ट्रीय आन्दोलन में समाजवादी प्रवृत्तियों के उभार के कारण आचार्य नरेन्द्रदेव और जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में 1934 में काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की नींव पड़ी।
2. 1936 में, जवाहरलाल नेहरू ने काँग्रेस से समाजवाद को अपने लक्ष्य के रूप में स्वीकार करने तथा किसानों और श्रमिक वर्ग से जुड़ने का आग्रह किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) ना तो 1, न ही 2

107. आरम्भ में, भारत में उपनिवेश काल के दौरान पहाड़ी स्थानों को (हिल स्टेशन) स्थापित करने का प्रयोजन क्या था?
(A) अंग्रेजों के लिए शीतकालीन राजधानी के रूप में काम आना
(B) ब्रिटिश सेना की आवश्यकताओं को पूरा करना
(C) जंगलों से इमारती लकड़ी प्राप्त करना
(D) आरोग्य निवास (सैनेटॉरियम) स्थापित करना

108, इनमें से कौन धर्म सभा के संस्थापक थे?
(A) कृष्णमोहन बनर्जी
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) राधाकान्त देव
(D) अक्षय कुमार दत्त

109, 17वीं और आरम्भिक 18वीं शताब्दी के निम्नलिखित जाट किसान नेताओं के बारे में विचार कीजिए :
1. बदन सिंह 2. राजा राम जाट
3. गोकला जाट 4. चूड़ामन जाट
निम्नलिखित में से उपरोक्त नेताओं का सही कालक्रम कौन-सा है?
(A) 3-2-4-1
(B) 1-2-3-4
(C) 3-4-1-2
(D) 2-3-1-4

110. निम्नलिखित भक्ति सन्तों में से कौन निर्गुण भक्ति शाखा से सम्बद्ध नहीं हैं?
(A) कबीर
(B) नानक
(C) दादू
(D) चैतन्य

111. माउण्ट मेरापी ज्वालामुखी कहाँ स्थित है, जो जनवरी, 2021 में फूटा था?
(A) थाईलैण्ड
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) मालदीव

112. जून, 2021 में, पुणे में शुरू की गई E-100 प्रायोगिक परियोजना (पायलट प्रोजेक्ट), निम्नलिखित में से किसके उत्पादन और वितरण से सम्बन्धित है?
(A) कोविड वैक्सीन
(B) एथनॉल
(C) विद्युत-वाहन
(D) एथेन

113. विश्व पर्यावरण दिवस, 2021 के अवसर पर, निम्नलिखित में से किसे भारत में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है?
(A) रायमोना
(B) ऑरंग
(C) डिब्रू-सैखोवा
(D) नामेरी

114, जनसंचार माध्यम की बाध्यता (मीडिया ऑब्लिगेशन) से सम्बन्धित विवाद के बाद फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेण्ट, 2021 के दूसरे दौर से इनमें से कौन हट गई है?
(A) कोको गॉफ
(B) सेरेना विलियम्स
(C) एना बोगडान
(D) नाओमी ओसाका

115. भारतीय सेना द्वारा अपनी निगरानी सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए सेवा में सम्मिलित किए गए हेरॉन ड्रोन किस देश से प्राप्त किए गए हैं?
(A) USA
(B) रूस
(C) इजरायल
(D) जापान

116. किस देश द्वारा चक्रवात 'तौकते (Tauktae) को नामकरण किया गया था?
(A) मालदीव
(B) म्यांमार
(C) ओमान
(D) ईरान

117. सुमेलित कीजिए।
सूची-I (कोविड-19 का वैरिएंट)
A. अल्फा
B. बीटा
C. गामा
D. डेल्टा
सूची-II (जहाँ पहली बार पहचाना गया)
1. भारत
2. ब्राजील
3. ब्रिटेन
4. दक्षिण अफ्रीका
कूट
A B C D
(A) 3 4 2 1
(B) 1 2 4 3
(C) 1 4 2 3
(D) 3 2 4 1

118. भारतीय तटरक्षक अपतट गश्ती जहाज ‘सजग' का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया, जिसका जलावतरण मई, 2021 को हुआ?
(A) मेसर्स भारती शिपयार्ड लिमिटेड
(B) मेसर्स कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(C) मेसर्स हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(D) मेसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

119, इनमें से कौन भारत में परिवर्ती पूँजी (वैरिएबल कैपिटल) कम्पनी पर गठित विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष थे, जिस समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है?
(A) केपी कृष्णन
(B) केतन दलाल
(C) जे. रंगनायकुलु
(D) बॉबी पारिख

120. निम्नलिखित में से किस राज्य को नीति (NITI) आयोग द्वारा जारी संधारणीय विकास लक्ष्य इण्डिया इण्डेक्स, 2020-21 में प्रथम स्थान मिला है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) गोवा

121. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व महासागर दिवस, 2021 का विषय (थीम) है?
(A) संधारणीय महासागर के लिए नवप्रवर्तन
(B) महासागर : जीवन और आजीविका
(C) जेण्डर और महासागर
(D) हमारे महासागरों की सफाई

122 नवीनतम चांडलर (Chandler) गुड गवर्नमेण्ट इण्डेक्स (CGGI) में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है, जो सरकारी सामर्थ्य और परिणामों के सन्दर्भ में 104 देशों को वर्गीकृत करता है?
(A) 49वाँ
(B) 59वाँ
(C) 69वाँ
(D) 79वाँ

123. हाल ही में, CSIR-NCL पुणे के वैज्ञानिकों ने भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की जल प्रौद्योगिकी पहल के सहयोग से, सुरक्षित और स्वास्थ्यकर पेयजल प्राप्त करने के लिए एक अभिनव हाइब्रिड प्रौद्योगिकी विकसित की है। इस हाइब्रिड प्रौद्योगिकी का नाम क्या है?
(A) सेफवाटर
(B) स्वास्तिक
(C) आर्सिरॉन निलोगॉन
(D) फ्लुओराइड निलोगॉन

124. निम्नलिखित में से किस फिल्म को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (समारोह), 2021 में पर्यावरण संरक्षण श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार मिला?
(A) जोनाकि पोरुआ
(B) वाइल्ड कर्नाटक
(C) वाटर बेरिअल
(D) रोनुवा-हू नेवर सरेंडर

125. निम्नलिखित पुस्तकों में से किसे 2021 अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया?
(A) ऐट नाइट ऑल ब्लड इज ब्लैक
(B) द डेंजर्स ऑफ स्मोकिंग इन बेड
(C) वेन वी सीज टू अण्डरस्टैंड द वर्ल्ड
(D) द वॉर ऑफ द पूअर

CAPF Assistant Commandants Question Paper 2021 in Hindi

Post a Comment

0 Comments