UPPSC RO/ARO 2021 Question Paper in Hindi PDF Download

UPPSC RO/ARO 2021 Question Paper

UPPSC RO ARO Question Paper 2021 in Hindi : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UK PSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2021 का हल प्रश्न पत्र यहां दिया जा रहा है। ​जो 1 अगस्त, 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ था। पेपर में पूछे कुल प्रश्न 150 को हल का समय 120 मिनट रखा गया था। यहां पर सामान्य ज्ञान और हिंदी के प्रश्नों को दिया है। अगर आप पूरे प्रश्नों का उत्तर व्याख्या सहित देखना चाहते है तो नीचे दिये PDF बटन पर क्लिक करें और इसे Offline पर भी आसानी से पढ़ ले।

1. मुगल एवं चंद वंश के संबंधों के बारे में किस पुस्तक में वर्णन मिलता है?
(A) जहांगीरनामा
(B) बाबरनामा
(C) अकबरनामा
(D) नुस्खा-ए-दिलकुशा

2. निम्न में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
नाम – कार्यक्षेत्र
(A) बिशनी देवी – स्वतंत्रता सेनानी
(B) दीपा देवी – सामाजिक कार्यकर्ता
(C) गौरा देवी – पर्यावरण हितैशी
(D) तुलसी देवी – राजनीतिक कर्मी

3. निम्नलिखित में से किसने गोरखों से कुमाऊं की सत्ता प्राप्त की?
(A) हैनरी रैमसे
(B) ई. गार्डनर
(C) ट्रेल
(D) लुशिंग्टन

4. निम्नलिखित में कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
वन्यजीव विहार – जनपद
(A) गोविंद उत्तरकाशी
(B) अस्कोट पिथौरागढ़
(C) बिनसर अल्मोड़ा
(D) सोना चमोली

5. 'अल्मोड़ा अखबार' का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1870
(B) 1871
(C) 1878
(D) 1879

6. भारतीय सैन्य अकादमी किस वर्ष देहरादून में स्थापित की गई थी?
(A) 1919
(B) 1925
(C) 1932
(D) 1948

7. उत्तराखंड के चंपावत जनपद में निम्न में से कौन-सी झील अवस्थित है?
(A) श्यामलाताल
(B) तड़ागताल
(C) चोराबाड़ी ताल
(D) डोडीताल

8. उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रारंभ की गई 'वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना' संबंधित है–
(A) पर्यटन से
(B) चिकित्सा से
(C) प्राथमिक शिक्षा से
(D) प्रति प्रवास से

9. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी के उद्गम क्षेत्र में सर्वाधिक हिमानियां अवस्थित हैं?
(A) यमुना
(B) भागीरथी
(C) अलकनंदा
(D) पिंडर

10. कत्यूरी वंश का संस्थापक कौन था?
(A) सोमचंद
(B) वासुदेव
(C) थोरचंद
(D) जयदेव

11. 'टिहरी राज्य प्रजामंडल' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1935
(B) 1937
(C) 1939
(D) 1941

12. लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स की छावनी किस वर्ष स्थापित की गई थी?
(A) 1858
(B) 1869
(C) 1877
(D) 1887

13. गढ़वाल क्षेत्र के किस स्थान पर वर्ष 1843 में चाय की फैक्टरी लगाई गई थी?
(A) हबलबाग
(B) लोहबा
(C) गडोली
(D) इनमें से कोई नहीं

14. ब्रिटिश गढ़वाल में जिला प्रशासन किसके अधीन था?
(A) जिलाधीश
(B) कलेक्टर
(C) कमिश्नर
(D) डिप्टी कमिश्नर

15. निम्न में से कौन-सा उत्तराखंड का कृषि उपकरण नहीं है?
(A) कुटला
(B) हल
(C) माया
(D) करबोजा

16. कुमाऊं परिषद की स्थापना कब की गई थी?
(A) वर्ष 1908
(B) वर्ष 1912
(C) वर्ष 1916
(D) वर्ष 1920

17. राजा प्रद्युम्न शाह द्वारा ब्रिटिश सहायता से गोरखाओं को किस वर्ष युद्ध में हराया गया था?
(A) 1803
(B) 1815
(C) 1822
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (*) प्रश्न के अनुसार, राजा प्रद्युम्न शाह द्वारा ब्रिटिश सहायता से गोरखाओं को वर्ष 1803 में युद्ध में हराया गया था। परंतु 1803 में गढ़वाल पर द्वितीय गोरखा युद्ध बाणहट (उत्तरकाशी) में हुआ जिसमें गढ़वाल पर गोरखाओं का अधिकार हो गया, इसके पश्चात् मई, 1804 में खुडबुडा के मैदान (देहरादून) में गोरखा सेना तथा राजा प्रद्युम्न शाह के बीच भीषण युद्ध हुआ जिसमें गढ़वाल शासक प्रद्युम्न शाह वीरगति को प्राप्त हो गया तथा इस युद्ध के पश्चात् संपूर्ण गढ़वाल व कुमाऊं पर गोरखा शासन स्थापित हो गया।

18. 'बिखौती मेला' उत्तराखंड में किस हिंदी माह में मनाया जाता है?
(A) बैसाख
(B) आषाढ़
(C) मार्गशीर्ष
(D) फाल्गुन

19. उत्तराखंड में उच्च शिखरीय पादप शोध-संस्थान निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है?
(A) श्रीनगर
(B) पौड़ी
(C) तुंगनाथ
(D) हल्द्वानी

20. प्राचीन समय में उत्तराखंड के असिंचित भूमि को कहा जाता था–
(A) इजर
(B) तलाऊं
(C) उपराऊं
(D) इनमें से कोई नहीं

21. ऑन्कोलॉजी अध्ययन है–
(A) पक्षियों का
(B) कैंसर का
(C) स्तनधारियों का
(D) मृदा का

22. डॉल्फिन किस वर्ग का उदाहरण है?
(A) एम्फिबिया
(B) पिसीज (मत्स्य)
(C) एबीज (पक्षी)
(D) स्तनधारी

23. पीत ज्वर का संचारण होता है–
(A) एडीस द्वारा
(B) क्यूलेक्स द्वारा
(C) नर एनाफिलीज द्वारा
(D) मादा एनाफिलीज द्वारा

24. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी उड़ान रहित नहीं है?
(A) कीवी
(B) एमू
(C) शुतुरमुर्ग
(D) सारस-क्रेन

25. ट्राइनाइट्रो टोलूइन (TNT) है–
(A) रोगाणुनाशक
(B) कीटाणुनाशक
(C) विस्फोटक
(D) सड़ननाशक

26. भारत का प्रथम सफलतापूर्वक परिप्रोक्षित उपग्रह है–
(A) आर्यभट्ट
(B) भाष्कर-I
(C) इनसेट-1 A
(D) IRS-I E

27. दात्र कोशिका अरक्तता रोग है–
(A) क्षाररंजियों का
(B) रक्ताणुओं का (लाल रुधिर/रक्त कोशिकाओं)
(C) पट्टिकाणुओं का
(D) लसीकाणुओं का

28. भारतवर्ष की स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जेबी कृपलानी
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू

29. निम्नलिखित में किसे 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक' कहा जाता है?
(A) चार्ल्स वेबेज
(B) ली डी फोरेस्ट
(C) जॉन मैककार्थी
(D) जेपी इकर्ट

30. DNA अंगुलिछापन के आविष्कारक थे–
(A) जॉर्ज स्टार्क
(B) सर एलिक जेफरीज
(C) एडवर्ड सदर्न
(D) केरी म्यूलिस

31. कोरोनोवायरस को अपना नाम कहां से प्राप्त हुआ?
(A) ताज जैसे आकार के कारण
(B) पत्ते जैसे आकार के कारण
(C) आनुवंशिक पदार्थ के आकार के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

32. सुदर्शन झील का निर्माण किसने कराया था?
(A) तुषास्फ
(B) पर्णदत्त
(C) पुष्यगुप्त वैश्य
(D) चक्रपालित

33. अशोक के सारनाथ स्तंभ पर कौन-सा पशु चित्र अंकित नहीं है?
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) शेर
(D) गैंडा

34. तृतीय बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में आयोजित की गई थी?
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु

35. मार्टिमर ह्वीलर और स्टुअर्ट पिगट के अनुसार सिंधु सभ्यता की तिथि थी–
(A) 2350 ई.पू. – 1700 ई.पू.
(B) 2500 ई.पू. – 1500 ई.पू.
(C) 2500 ई.पू. – 1750 ई.पू.
(D) 2800 ई.पू. – 2500 ई.पू.

36. 'प्रबंध चिंतामणि' के लेखक थे–
(A) संध्याकर नंदी
(B) नयचंद्र सूरी
(C) भवभूति
(D) मेरुतुंग

37. 'पेरिप्लस ऑफ द एरिथ्रिअन सी' किस भाषा में लिखी गई थी?
(A) यूनानी
(B) फ्रेंच
(C) जर्मन
(D) अंग्रेजी

38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड रिपन

39. गदर पार्टी का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1911
(B) 1914
(C) 1913
(D) 1916

40. किस वर्ष वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट पारित किया गया?
(A) 1878
(B) 1875
(C) 1879
(D) 1881

41. गांधी-इरविन समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1935

42. संगम साहित्य किस भाषा में लिखा गया है?
(A) तमिल
(B) संस्कृत
(C) मराठी
(D) इनमें से कोई नहीं

43. वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग का गठन किस स्थान पर किया गया था?
(A) मुल्तान
(B) ढाका
(C) देवबन्द
(D) पेशावर

44. महान विद्वान अश्वघोष किस शासक का समकालीन था?
(A) चंद्रगुप्त-I
(B) स्कंदप्त
(C) कनिष्क
(D) हर्षवर्धन

45. 'मैं मुसलमानों का गोखले बनना चाहता हूं' किसने कहा था?
(A) मौलाना मोहम्मद अली
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) सर सैयद अहमद खाँ
(D) खान अब्दुल गफ्फार खां

46. दिल्ली के किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी?
(A) सिकंदर लोदी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) फीरोज शाह तुगलक

47. श्यामजी कृष्ण वर्मा ने लंदन में 'इंडिया हाउस' की स्थापना कब की थी?
(A) वर्ष 1901
(B) वर्ष 1903
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1907

48. उत्तराखंड के कितने सदस्य लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 11

49. मंत्रिपरिषद में फेरबदल करने का अधिकार है–
(A) राष्ट्रपति को
(B) मंत्रिमंडल को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) स्पीकर को



50. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-280 किससे संबंधित है?
(A) वित्त आयोग
(B) निर्वाचन आयोग
(C) लोक सेवा आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग

51. भारत के उप-राष्ट्रपति को हटाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है–
(A) केवल लोकसभा द्वारा
(B) संसद के लिए सभी सदन द्वारा
(C) संसद के संयुक्त बैठक द्वारा
(D) केवल राज्यसभा द्वारा

52. भारत का संविधान अंगीकृत किया गया था–
(A) 15 अगस्त, 1947 को
(B) 9 दिसंबर, 1946 को
(C) 26 नवंबर, 1949 को
(D) 26 जनवरी, 1950 को

53. राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवादों पर निर्णय दिया जाता है–
(A) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) लोकसभा द्वारा
(D) चुनाव आयुक्त द्वारा

54. पूना समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए थे?
(A) 23 अक्टूबर, 1930
(B) 24 सितंबर, 1931
(C) 24 सितंबर, 1932
(D) 24 नवंबर, 1933

55. असहयोग आंदोलन कब वापस लिया गया था?
(A) 1920
(B) 1922
(C) 1931
(D) 1727

56. पानीपत का तृतीय युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(A) 1757
(B) 1761
(C) 1764
(D) 1769

57. भारत के संविधान की प्रस्तावना में 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्दों को जोड़ा गया है–
(A) 39वें संशोधन द्वारा
(B) 41वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा
(D) 44वें संशोधन द्वारा

58. भारत में हरित राजमार्ग नीति शुरू की गई थी–
(A) वर्ष 2015 में
(B) वर्ष 2017 में
(C) वर्ष 2019 में
(D) वर्ष 2020 में

59. भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) राकेश रमण
(B) रमेश चंद
(C) उर्जित पटेल
(D) एनके सिंह

60. 'व्यवसाय करने में आसानी' पर विश्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2020 के अनुसार भारत की रैंक है–
(A) 77वीं
(B) 72वीं
(C) 68वीं
(D) 63वीं

61. यह धारणा कि आर्थिक वृद्धि सभी क्षेत्रों में नीचे तक पहुंचेगी, को जाना जाता है–
(A) पंप प्राइमिंग
(B) ट्रिकल डाउन
(C) प्रसार सिद्धांत
(D) इनमें से कोई नहीं

62. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(A) मीथेन
(B) ओजोन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रस ऑक्साइड

63. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-2021 के अनुसार, 2020-2021 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की कृषि का हिस्सा क्या है?
(A) 17.8%
(B) 19.9%
(C) 16.8%
(D) 17.2%

64. 'स्मार्ट सिटीज मिशन' किस वर्ष में आरम्भ किया गया था?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018

65. भारत के केंद्रीय बजट 2021-22 में राजकोषीय घाटा लक्षित है–
(A) GDP का 3.0%
(B) GDP का 4.5%
(C) GDP का 5.5%
(D) GDP का 6.8%

66. राष्ट्रपति द्वारा अपना त्याग-पत्र संबोधित किया जाता है–
(A) उप-राष्ट्रपति को
(B) लोकसभा अध्यक्ष को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

67. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्ति प्राप्त करते हैं?
(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 65 वर्ष

68. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 15

69. निम्न में से किस देश का भूमध्य सागर के साथ तट नहीं है?
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) लीबिया
(D) जर्मनी

70. निम्न में से कौन-सा पर्वतीय दर्रा उत्तराखंड राज्य में स्थित नहीं है?
(A) लिपुलेख पास
(B) शिपकी ला पास
(C) माना पास
(D) नोमा पास

71. निम्न में से किस भारतीय राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं लगती है?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मेघालय

72. निम्न में से किस राज्य में से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश

73. 'लेपचा' व 'हो' जनजातियां सामान्यतः भारत के किस भाग में पाई जाती हैं?
(A) मध्य भारत
(B) उत्तर-पूर्वी भारत
(C) दक्षिण भारत
(D) पश्चिम भारत

74. निम्न में से किस भारतीय राज्य में उच्च सड़क सघनता है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

75. निम्न में कौन-सा खनिज 'कोडुराइट' अंतर्वेधी चट्टान से संबंधित है?
(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) कॉपर
(D) काओलिन

76. हीराकुंड परियोजना किस नदी का जल उपयोग करती है?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) सोन
(D) महानदी

77. इंदिरा गांधी नहर परियोजना निम्न में से किस नदी से पानी लाती है?
(A) रावी
(B) ब्यास
(C) सतलुज
(D) ये सभी

78. राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्था स्थित है–
(A) गुरुग्राम में
(B) लुधियाना में
(C) नई दिल्ली में
(D) मथुरा में

79. निम्नलिखित में से कौन भारत का वर्तमान में से सबसे बड़ा वस्तु निर्यात साझीदार है?
(A) चीन
(B) UAE
(C) हांगकांग
(D) USA

80. निम्न में से कौन-सी शीत (ठंडी) धारा नहीं है?
(A) कैलिफॉर्निया धारा
(B) बैंग्उएला धारा
(C) ओया सिवो धारा
(D) नार्वेजियाई धारा

81. भारत की किस कंपनी ने 'कोवोवैक्स' का उत्पादन किया है?
(A) फाइजर
(B) भारत बायोटैक
(C) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया
(D) कैडिला

82. 29वां 'सरस्वती सम्मान' पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) पद्मा सचदेव
(B) वासदेव मोही
(C) निर्मल अनजान
(D) विक्रम सेठ

83. दो देश जो ‘मैत्री सेतु पुल' से जुड़े हुए–
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और श्रीलंका
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) भारत और म्यांमार

84. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कौन है?
(A) क्रिस्टलीना जॉर्जीवा
(B) थॉमसन कैरी
(C) लेस्ली बॉन
(D) हैन्कल जॉय

85. वर्ष 2025 तक ओलंपिक कमेटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) थॉमस बाख
(B) ऑलिबर मार्टिन
(C) जोफ सैंडर्स
(D) मोहम्मद अटा

86. IPL 2020 को किसने जीता है?
(A) मुंबई इंडियंस
(B) राजस्थान रॉयल्स
(C) चेन्नई सुपर किंग्स
(D) कोलकाता नाइट राइडर्स

87. वर्ष 2020 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले लुइस ग्लूक किस देश से हैं?
(A) जर्मनी
(B) कनाडा
(C) फ्रांस
(D) USA

88. वर्ष 2020 में भारत का 'CAG' किसको नियुक्त किया गया?
(A) नरेश अग्रवाल
(B) राकेश शर्मा
(C) जीजी मुर्मू
(D) अमृत नाहटा

89. भारत के किस मंत्री ने विवादित कृषि कानून पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद से त्याग-पत्र दे दिया?
(A) हरसिमरत कौर बादल
(B) रामविलास पासवान
(C) संजीव बालियान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

90. कौन-सा देश 'क्वाड' का हिस्सा नहीं है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड

सामान्य हिंदी

1. कौन-सा शब्द 'कमल' का पर्याय नहीं है?
(A) पुष्कार
(B) तामरस
(C) तारकेश
(D) नीरज

2. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी गलत है?
(A) सहस्त्र
(B) अहल्या
(C) अधीन
(D) अन्तर्धान
उत्तर : (*) दिए गए विकल्पों में सभी शब्दों की वर्तनी शुद्ध है-'सहस्त्र' हजार, 'अहल्या'-गौतम ऋषि की पत्नी, 'अधीन', 'अंतर्धान'-लोप हो जाने के अर्थ में प्रयुक्त होने वाले शब्द हैं। अतः प्रश्न त्रुटिपूर्ण है।

3. निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?
(A) ऊषा
(B) संन्यासी
(C) अनुग्रहीत
(D) व्यवसायिक

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विशेष्य-विशेषण का उदाहरण नहीं है?
(A) संग्रहीत
(B) संयत
(C) क्षम्य
(D) कोचवान

5. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य गलत है?
(A) आंखों से आंसू बहने लगा।
(B) मैं प्रात: काल टहलता हूँ।
(C) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।
(D) उसके प्राण उड़ गए।

6. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?
(A) दही बहुत खट्टी है।
(B) मेरी कोट खूटी पर टॅगी है।
(C) मैं अभिभावक पर श्रद्धा रखता हूँ।
(D) मैंने बाजार अवश्य जाना है।

7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'घोड़े' का पर्यायवाची नहीं है?
(A) हय
(B) बाजी
(C) सैन्धव
(D) गयन्द

8. 'चमत्कार' विशेष्य से बनने वाला विशेषण शब्द होगा।
(A) चमत्कारपूर्ण
(B) चमत्कारिक
(C) चमत्कारपन
(D) चामत्कारिक
उत्तर: (*) 'चमत्कार' विशेष्य से बनने वाला विशेषण 'चमत्कारी' होगा। अत: प्रश्न में दिए गए विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।

9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(A) धूम्र
(B) जुन्हाई
(C) कान्हा
(D) रात

10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विशेष्य-विशेषण का सटीक उदाहरण होगा?
(A) कुम्भ-कुम्भार
(B) स्वर्ण-स्वर्णिम
(C) भला-भलाई
(D) घर-घराना

11. 'प्रागैतिहासिक' के सटीक भाव को व्यक्त करने वाला सही वाक्य होगा–
(A) इतिहास के बाद का
(B) प्राचीन इतिहास विषयक
(C) इतिहास से पूर्व का
(D) पुरातात्विक इतिहास से संबंधित

12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'अल्प' का विलोम है?
(A) स्वल्प
(B) बहु
(C) सम
(D) न्यून

13. 'प्रवत्स्यपतिका' निम्नलिखित में से किस वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द है?
(A) जिसका पति परदेश चला गया हो।
(B) जिसका पति परदेश से लौटने वाला हो।
(C) जिसका पति परदेश जाने वाला हो।
(D) जिसका पति परदेश जाकर लौट आया हो।

14. निम्नलिखित विलोमार्थी युग्म में कौन-सा शुद्ध है?
(A) दयालु-अदयालु
(B) सशंक-निशंक
(D) सम-विसम
(D) सम्पन्न-विपन्न

15. 'सव्यसाची' का अर्थ प्रकट करने वाला वाक्यांश कौन-सा है?
(A) आंखें मूंद कर तीर चला सकने वाला।
(B) दाएं हाथ से तीर चलाने वाला।
(C) बाएं हाथ से तीर का संधान करने वाला।
(D) दोनों हाथ से तीर चला सकने वाला।

16. 'सानुनासिक' का सही विलोम है–
(A) अनुनासिक
(B) निरनुनासिक
(C) निरानुनासीक
(D) निरनुनासिक्य

17. निम्नांकित में से 'उर्वर' शब्द का विलोम है–
(A) बंधया
(B) सुफला
(C) ऊसर
(D) अनुर्वर

18. निम्न में से कौन-सा शब्द शुद्ध वर्तनी वाला है?
(A) अभ्यारण्य
(B) अतिश्योक्ति
(C) अहोरात्र
(D) अधोपतन

19. 'मूर्ख व्यक्ति प्राय: बहुत बोलते हैं।' में विशेष्य-विशेषण है–
(A) मूर्ख
(B) व्यक्ति
(C) प्रायः
(D) बहुत

20. 'दियासलाई' का तत्सम रूप क्या होगा?
(A) दीपशिखा
(B) दीपश्लाका
(C) दीपमालिका
(D) दीपोज्वला

21. 'प्रतीप' का सही पर्याय है–
(A) विरुद्ध
(B) प्रकाशित
(C) उज्ज्वल
(D) प्रतिशोध

22. निम्नलिखित तत्सम तद्भव युग्म में से कौन-सा अशुद्ध है?
(A) हरिद्रा-हल्दी
(B) श्रावण-सावन
(C) राणी-रानी
(D) सूचिका-सूई

23. 'कलभ' का सही अर्थ देने वाल वाक्य कौन-सा होगा?
(A) सिंह-शावक
(B) अश्व का बच्चा
(C) हिरन का बच्चा
(D) हाथी का बच्चा

24. निम्न में से कौन-सा शब्द 'अरण्य' का पर्यायवाची नहीं है?
(A) विपिन
(B) पांतर
(C) कांतार
(D) अटवी

25. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए 'अशक्य' शब्द प्रयुक्त होता है–
(A) जो कार्य सरलता से नहीं किया जा सकता।
(B) जो कार्य शक्तिपूर्वक नहीं किया जा सकता।
(C) जो कार्य नहीं किया जा सकता।
(D) जो कार्य आंशिक रूप से किया जा सकता है।

26. 'अशीति' निम्नलिखित में से किस शब्द का तत्सम है?
(A) उनासी
(B) उनहत्तर
(C) इक्यासी
(D) अस्सी

27. 'उपाध्याय' शब्द किस शब्द का तत्सम है?
(A) ओझा
(B) उपाधि
(C) ओजा
(D) ओझल

28. 'आहूत' का सही विलोम है–
(A) हूत
(B) अनाहूत
(C) अनहूत
(D) अहूत

29. 'कौन-सा मुंह लेकर जाऊं?' वाक्य में कौन-सा विशेषण है?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) प्रविशेषण

30. निम्नलिखित में से कौन-सा 'चांद' (चंद्रमा) का पर्यायवाची नहीं है?
(A) द्विजराज
(B) पूषा
(C) तारकेश्वर
(D) अमतृनिधान

Post a Comment

0 Comments